सूचना

आरसीएस की मदद से मैसेज सेवा का बेहतर अनुभव पाएं. आरसीएस चैट की सुविधाएं चालू करने का तरीका जानें.

मैसेज के स्टोरेज और ऐक्सेस को कंट्रोल करना

आपकी अनुमति मिलने पर, Google और तीसरे पक्ष के कुछ ऐप्लिकेशन आपके मैसेज ऐक्सेस कर सकते हैं. इससे जब आप किसी नए फ़ोन या ऐप्लिकेशन पर मैसेज वापस लाते हैं या अपने होम डिवाइस, स्मार्ट वॉच या गाड़ी पर मैसेज की सूचनाएं भेजते हैं, तो आपको बेहतर अनुभव मिलते हैं.

जब आपको पूरी तरह सुरक्षित (E2EE) मैसेज मिलते हैं, तो वे Android बैक अप में भी शामिल हो जाते हैं. उन मैसेज को ऐसे ऐप्लिकेशन से भी ऐक्सेस किया जा सकता है जिन्हें आपने मैसेज (एसएमएस) या सूचनाओं की अनुमति दी है. आप यह प्रबंधित कर सकते हैं कि कौनसे ऐप्लिकेशन आपके मैसेज ऐक्सेस कर पाएंगे. आप ऐप्लिकेशन को दी गई इस अनुमति में जब चाहें बदलाव कर सकते हैं.  

अपने मैसेज का ऐक्सेस प्रबंधित और कंट्रोल करना 

डाउनलोड किए गए ऐप्लिकेशन पर मैसेज (एसएमएस) की अनुमतियां देखना या बंद करना 

अपने Android फ़ोन पर ऐप्लिकेशन के लिए अनुमतियां बदलने का तरीका जानें.

Google Pixel डिवाइस के लिए:

  1. अपने फ़ोन की सेटिंग खोलें.
  2. ऐप्लिकेशन और सूचनाएं इसके बाद बेहतर इसके बाद अनुमति प्रबंधक इसके बाद मैसेज (एसएमएस) पर टैप करें.
    1. अगर आपने ऐप्लिकेशन के लिए कोई अनुमति दी है या किसी अनुमति को अस्वीकार किया है, तो आप उसकी जानकारी यहां देख सकते हैं.
  3. अगर आप किसी ऐप्लिकेशन के लिए अनुमतियां बदलना चाहते हैं, तो उस पर टैप करें इसके बाद अनुमति दें या अस्वीकार करें.
  4. सभी ऐप्लिकेशन के लिए ये कदम दोहराएं.  
डाउनलोड किए गए ऐप्लिकेशन पर सूचना का ऐक्सेस देखना और बंद करना  

अपने Android फ़ोन पर सूचना का ऐक्सेस कंट्रोल करने का तरीका जानें.

Google Pixel डिवाइस के लिए:

  1. अपने फ़ोन की सेटिंग  खोलें.
  2. ऐप्लिकेशन और सूचनाएं इसके बाद बेहतर इसके बाद ऐप्लिकेशन के लिए खास ऐक्सेस इसके बाद सूचना का ऐक्सेस टैप करें.

अगर आपने ऐप्लिकेशन के लिए, किसी सूचना के ऐक्सेस की अनुमति दी है या उसे अस्वीकार किया है, तो आप उसकी जानकारी यहां देख सकते हैं.

  1. अगर आप किसी ऐप्लिकेशन के लिए सूचना का ऐक्सेस बदलना चाहते हैं, तो उस पर टैप करें.
  2. सूचना के ऐक्सेस को अनुमति दें को चालू या बंद करें.
  3. हर ऐप्लिकेशन के लिए यह तरीका दोहराएं.  
Android बैक अप देखना या बंद करना  

बैक अप की सुविधा चालू होने पर, आपके मैसेज अपने-आप स्टोर हो जाते हैं.

  1. अपने फ़ोन की सेटिंग खोलें.
  2. सिस्टम इसके बाद बैक अप पर टैप करें. 
    1. अगर आपने ऐप्लिकेशन के लिए कोई अनुमति दी है या किसी अनुमति को अस्वीकार किया है, तो आप उसकी जानकारी यहां देख सकते हैं.
  3. अगर आप किसी ऐप्लिकेशन के लिए अनुमतियां बदलना चाहते हैं, तो उस पर टैप करें इसके बाद अनुमति दें या अस्वीकार करें.
  4. सभी ऐप्लिकेशन के लिए ये कदम दोहराएं. 
सलाह: अगर आप मैसेज (एसएमएस) की अनुमतियों या सूचनाओं के लिए ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस हटाते हैं, तो हो सकता है कि आप कुछ सुविधाओं का इस्तेमाल न कर पाएं. इसमें एक बार इस्तेमाल होने वाले पासवर्ड के लिए, Google की अपने-आप डेटा भरने की सुविधा शामिल हो सकती है. हो सकता है कि जब आप स्मार्ट वॉच, होम डिवाइस या गाड़ी से मैसेज भेजें और पाएं, तो उनकी सूचना भी आपको न मिले.  

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9267027667389386873
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
97587
false
false