वाहन के विज्ञापन

वाहन के विज्ञापनों वाले फ़ॉर्मैट का मकसद बेहतर परफ़ॉर्मेंस देना और निचले फ़नल को टारगेट करना होता है. इस फ़ॉर्मैट की मदद से, वाहन के विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google पर वाहनों की अपनी पूरी इन्वेंट्री पर विज्ञापन दिखा पाती हैं. इस फ़ॉर्मैट में, वाहनों की खरीदारी में दिलचस्पी रखने वाले खरीदारों को टारगेट किया जाता है. इस फ़ॉर्मैट में ग्राहकों को वाहन की एक इमेज और उसकी अहम जानकारी दिखाई जाती है. जैसे, ब्रैंड, मॉडल, कीमत, माइलेज, और विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी का नाम. उपलब्ध वाहनों की इन्वेंट्री दिखाने से ग्राहक को खरीदारी का बेहतर अनुभव मिलता है. साथ ही, वाहनों के विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को ज़्यादा संभावित ग्राहक मिलते हैं.

शुरू करना

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
8376043241055502852
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
71525
false
false