सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

Google, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग कहां दिखाता है

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की मदद से ग्राहक, Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर आपके स्टोर के प्रॉडक्ट देख पाते हैं. अगर आपके प्रॉडक्ट, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में दिखने की ज़रूरी शर्तों को पूरा करते हैं, तो वे अलग-अलग Google प्लैटफ़ॉर्म पर दिख सकते हैं.

Shopping टैब (shopping.google.com)

Shopping टैब पर मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में, आपके प्रॉडक्ट दिखाए जा सकते हैं. आपके प्रॉडक्ट से मिलते-जुलते प्रॉडक्ट खोजने वाले ग्राहकों को इनके विज़ुअल दिखाए जा सकते हैं. परचेज़ फ़्लो पूरा करने के लिए, ग्राहकों को सीधे आपकी साइट पर भेज दिया जाता है.

ध्यान दें: Shopping टैब google.com/shopping पर मौजूद है. शॉपिंग विज्ञापन, Shopping टैब पर मौजूद विज्ञापन स्लॉट में दिखते रहेंगे.
  • यह सुविधा मोबाइल और डेस्कटॉप पर, उन सभी देशों में उपलब्ध है जहां Shopping टैब पर मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग लाइव हैं.
  • स्टोर में मौजूद आपके प्रॉडक्ट, Shopping टैब पर मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग में दिख सकते हैं, बशर्ते आपने इस सुविधा के लिए ऑप्ट-इन किया हो. मुफ़्त में दिखाई जाने वाली इन स्थानीय लिस्टिंग से, ग्राहकों को यह पता चलता है कि जिस प्रॉडक्ट को वे खोज रहे हैं वह उनके आस-पास के खुदरा स्टोर पर मौजूद है. मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग में और जानकारी भी दिख सकती है. जैसे, स्टोर खुले रहने का समय, स्टोर तक पहुंचने के निर्देश, फ़ोन नंबर, प्रॉडक्ट की कीमत, प्रॉडक्ट की उपलब्धता, और ग्राहक की जगह से स्टोर की अनुमानित दूरी. यह सुविधा ऐसे ज़्यादातर देशों में उपलब्ध है जहां Shopping टैब लाइव है.

Google Shopping पर Google फ़ोन के लिए मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग का उदाहरण.

Google Search (google.com)

ज़्यादा बेहतर नतीजे

ज़्यादा बेहतर नतीजे, खोज के नतीजों के साथ दिख सकते हैं. ऐसा तब होता है, जब ग्राहक Google Search पर प्रॉडक्ट, खुदरा दुकानदारों, और ब्रैंड के बारे में जानकारी ढूंढते हैं. इन नतीजों में, कुछ लाइनों में प्रॉडक्ट की जानकारी दी जाती है. जैसे- प्रॉडक्ट की कीमत, खरीदारी के लिए उपलब्धता, और प्रॉडक्ट की समीक्षाएं. इसका मकसद ग्राहकों को काम की ज़्यादा जानकारी देना है.

  • यह सुविधा, दुनिया भर में मोबाइल और डेस्कटॉप पर उपलब्ध है

मोबाइल और डेस्कटॉप पर वेब नतीजों में दिखने वाले रिच स्निपेट के विज्ञापन का उदाहरण.

लोकप्रिय प्रॉडक्ट (कपड़े और ऐक्सेसरी)

जब ग्राहक कपड़े और ऐक्सेसरी खरीदने के लिए Google Search का इस्तेमाल करते हैं, तो वे अक्सर ऐसे नतीजे देखना चाहते हैं जिनमें प्रॉडक्ट के विज़ुअल मौजूद हों. कपड़े और ऐक्सेसरी कैटगरी के आपके लोकप्रिय प्रॉडक्ट, ज़्यादा विज़ुअल वाली लिस्टिंग में दिखाए जा सकते हैं. जैसे, प्रॉडक्ट की लिस्ट वाला ऐसा कैरसेल जो इस कैटगरी और उपयोगकर्ता की क्वेरी के हिसाब से सही हो. ग्राहक कई ब्रैंड और खुदरा दुकानदारों के प्रॉडक्ट देख सकते हैं. साथ ही, उन्हें खुदरा दुकानदारों और ब्रैंड की साइटों के लिंक भी मिलते हैं. इसकी मदद से, ग्राहक उनके प्रॉडक्ट के बारे में ज़्यादा जान सकते हैं.

  • यह सुविधा, सिर्फ़ अमेरिका में मोबाइल पर उपलब्ध है

लोकप्रिय प्रॉडक्ट सेक्शन में, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के तौर पर बेसबॉल हैट का एक उदाहरण.

Shopping नॉलेज पैनल

Shopping का नॉलेज पैनल एक खोज बॉक्स होता है. इस पैनल में किसी खास प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी दी जाती है. इसमें प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी, प्रॉडक्ट बेचने वाले खुदरा दुकानदारों के ऑफ़र, और प्रॉडक्ट की समीक्षाएं शामिल हैं. अगर खोजा जा रहा प्रॉडक्ट, आपके प्रॉडक्ट डेटा फ़ीड में मौजूद है, तो नॉलेज पैनल में आपका प्रॉडक्ट दिख सकता है.

  • यह सुविधा अमेरिका, ब्राज़ील, जापान, मेक्सिको, कनाडा, कोलंबिया, अर्जेंटीना, भारत, चिली, ऑस्ट्रेलिया, और दक्षिण अफ़्रीका में, मोबाइल और डेस्कटॉप पर उपलब्ध है
ध्यान दें: बेहतर प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर (GTIN, एमपीएन+ब्रैंड) सबमिट करें, ताकि नॉलेज पैनल में आपके प्रॉडक्ट सही तरह से जोड़े जाएं.

Shopping नॉलेज पैनल पर, टी केटल के लिए मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग को दिखाने वाला ऐनिमेट किया गया GIF.

Google Images (images.google.com)

जब ग्राहक Google Images पर प्रॉडक्ट और ब्रैंड की जानकारी खोजते हैं, तो उन्हें “प्रॉडक्ट” के लेबल वाली इमेज दिख सकती हैं. इससे यह पता चलता है कि इमेज में दिए गए प्रॉडक्ट को खरीदा जा सकता है. इमेज से इंटरैक्शन होने पर, ग्राहकों को उसके नीचे प्रॉडक्ट के रिच स्निपेट दिखेंगे. इन स्निपेट में प्रॉडक्ट की कीमत, उपलब्धता, रेटिंग, और ब्रैंड की जानकारी शामिल होगी.

  • यह सुविधा, दुनिया भर में मोबाइल और डेस्कटॉप पर उपलब्ध है

Google Images पर Nest थर्मोस्टैट की मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग का उदाहरण.

  • Google Lens की सुविधा: प्रॉडक्ट की इमेज के साथ दिख रहे लेंस आइकॉन पर टैप करके, ग्राहक उससे मिलते-जुलते प्रॉडक्ट की लिस्ट देख सकते हैं. प्रॉडक्ट के इन नतीजों में “प्रॉडक्ट” का लेबल भी दिख सकता है. इससे पता चलता है कि प्रॉडक्ट को खरीदा जा सकता है. नतीजों में प्रॉडक्ट के रिच स्निपेट भी मौजूद हो सकते हैं. जैसे, प्रॉडक्ट की उपलब्धता की जानकारी वाला रिच स्निपेट. यह सुविधा, दुनिया भर में मोबाइल और डेस्कटॉप पर उपलब्ध है.

Google Images पर मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए, Google Lens की सुविधा को दिखाने वाली प्रॉडक्ट इमेज का उदाहरण.

YouTube (youtube.com)

जब ग्राहक YouTube पर कोई वीडियो देखते हैं, तो उन्हें उन प्रॉडक्ट की सूची दिख सकती है जिन्हें वीडियो के बगल से सीधे खरीदा जा सकता है. साथ ही, जब ग्राहक YouTube पर कोई खास खुदरा प्रॉडक्ट खोजता है, तो उसे खोज के नतीजों में उससे मिलते-जुलते प्रॉडक्ट दिख सकते हैं. अगर आपके प्रॉडक्ट डेटा में, देखा या खोजा जा रहा प्रॉडक्ट शामिल है, तो आपके प्रॉडक्ट इन फ़ॉर्मैट में दिखाए जा सकते हैं. YouTube पर Shopping के बारे में ज़्यादा जानें

  • यह सुविधा, सीमित देशों में मोबाइल और डेस्कटॉप पर, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के तौर पर उपलब्ध है. साथ ही, यह काफ़ी भरोसेमंद है

YouTube पर दिखाए गए Google फ़ोन के लिए, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग का उदाहरण.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
5143967990727613392
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false