Comparison Shopping Service Center में मौजूद खातों के लिए लेबल इस्तेमाल करना

खाते के लेबल का इस्तेमाल करके, सीएसएस (कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस) डाेमेन या व्यापारी खातों का सही ग्रुप बनाएं और उनकी कैटगरी सेट करें. उदाहरण के लिए, किसी खाते के कारोबार के बारे में बताने के लिए, आप अपनी पसंद के मुताबिक लेबल बना सकते हैं. आप चाहें, तो व्यापारी खातों के लिए, अलग-अलग कैटगरी भी सेट अप कर सकते हैं. खाते के लेबल जोड़ने के बाद, आप खातों को क्रम से लगाने या फ़िल्टर करने के लिए, इन लेबल का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अपनी पसंद के मुताबिक लेबल बनाने और उन्हें इस्तेमाल करने के अलावा, अपने-आप बनने वाले लेबल भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये वे लेबल होते हैं जो आपके खातों पर अपने-आप लागू हो जाते हैं. ध्यान रखें कि लेबल सिर्फ़ आपकी मदद के लिए हैं. इन्हें Merchant Center पर नहीं दिखाया जाता है.

आपके लेबल

आप कैटगरी, परफ़ॉर्मेंस, साइज़ या अन्य चीज़ों के आधार पर व्यापारियों या कंपनियों का ग्रुप बनाने के लिए लेबल बना सकते हैं और उन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं.

आप इस तरह के लेबल बना सकते हैं:

  • सबसे अच्छी रणनीति बनाने वाले 5 व्यापारी/कंपनी
  • सबसे ज़्यादा कमाई कराने वाले 3 व्यापारी या कंपनी
  • साल 2019 में जोड़े गए व्यापारी या कंपनी
  • जॉन स्मिथ के खाते
  • फ़ैशन उद्योग से जुड़े खाते
  • खुद प्रबंधित किए जाने वाले खाते

अपने-आप बनने वाले लेबल

आपसे जुड़े व्यापारी खातों को प्रबंधित करने में आपकी मदद करने के लिए, Google, डाइनैमिक रूप से आपके खाते में, अपने-आप बनने वाले लेबल जोड़ देता है. इन लेबल की मदद से, आप सबसे अहम खातों तक आसानी से पहुंच सकते हैं. साथ ही, आप CSS Center में व्यू को फ़िल्टर करने के लिए भी इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने-आप बनने वाले लेबल, सीएसएस (कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस) डाेमेन के स्तर पर लागू होते हैं.

अपने-आप बनने वाले, ये लेबल उपलब्ध हैं:

मुख्य 10 खाते: ऐसे 10 मुख्य खाते जिन्हें पिछले 30 दिनों में सबसे ज़्यादा पेड क्लिक मिले हैं. इनमें स्टैंडअलोन और एमसीए (एक से ज़्यादा क्लाइंट वाला खाता) उप-खाता या मार्केटप्लेस शामिल हैं.

कुल क्लिक का 80% हिस्सा पाने वाले खाते: ऐसे खाते जिन्हें पिछले 30 दिनों में, सीएसएस डाेमेन पर मिले कुल पेड क्लिक का 80% हिस्सा मिला है.

ऐसे खाते जिन्हें कोई क्लिक नहीं मिला है: ऐसे खाते जिन्हें पिछले 30 दिनों में कोई पेड क्लिक नहीं मिला है.

निर्देश

सीएसएस डाेमेन में नया लेबल जोड़ने का तरीका

Add a new label to a merchant account in the CSS Center

वह सीएसएस डाेमेन चुनें जिसमें आप लेबल जोड़ना चाहते हैं. इसके बाद:

  1. किसी लेबल को जोड़ने या उसमें बदलाव करने के लिए, “लेबल” कॉलम में, पेंसिल आइकॉन पेंसिल आइकॉन / बदलाव करने वाले टूल का आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. नया लेबल पर क्लिक करें.
  3. लेबल का नाम डालें. साथ ही, लेबल के बारे में जानकारी डालें (ऐसा करना ज़रूरी नहीं है).
  4. लेबल के नाम के आगे मौजूद सर्कल पर क्लिक करें. अपने लेबल की पहचान करने के लिए, कोई रंग चुनें (ऐसा करना ज़रूरी नहीं है).
  5. बनाएं पर क्लिक करें.
  6. नए लेबल को डोमेन पर लागू करने के लिए, उसके बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  7. लागू करें पर क्लिक करें.

व्यापारी खाते में नया लेबल जोड़ने का तरीका

Add a new label to a merchant account in the CSS Center

वह व्यापारी खाता चुनें जिसमें आप लेबल जोड़ना चाहते हैं. इसके बाद:

  1. किसी लेबल को जोड़ने या उसमें बदलाव करने के लिए, “लेबल” कॉलम में, पेंसिल आइकॉन पेंसिल आइकॉन / बदलाव करने वाले टूल का आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. नया लेबल पर क्लिक करें.
  3. लेबल का नाम डालें. साथ ही, लेबल के बारे में जानकारी डालें (ऐसा करना ज़रूरी नहीं है).
  4. लेबल के आगे मौजूद सर्कल पर क्लिक करें. अपने लेबल की पहचान करने के लिए, कोई रंग चुनें.
  5. बनाएं पर क्लिक करें.
  6. नए लेबल को व्यापारी खाते पर लागू करने के लिए, उसके बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  7. लागू करें पर क्लिक करें.

डोमेन या खाते पर, अपने किसी लेबल को लागू करने का तरीका

Apply an existing label to a domain or account in the CSS Center

उस डोमेन या व्यापारी खाते का पता लगाएं जिसमें आप लेबल जोड़ना चाहते हैं. इसके बाद:

  1. “लेबल” कॉलम में, पेंसिल आइकॉन पेंसिल आइकॉन / बदलाव करने वाले टूल का आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. खोज बार में, उस लेबल का नाम डालें जिसे आप लागू करना चाहते हैं.
  3. लेबल के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.
  4. लागू करें पर क्लिक करें.

डोमेन या खाते से जुड़े, अपने किसी लेबल को हटाने का तरीका

To remove a label from a domain or account in the CSS Center

उस डोमेन या खाते को ढूंढें जिसमें लेबल जोड़ा गया है. इसके बाद:

  1. “लेबल” कॉलम में, पेंसिल आइकॉन पेंसिल आइकॉन / बदलाव करने वाले टूल का आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. किसी डोमेन या खाते से लेबल हटाने के लिए, उस लेबल के बगल में मौजूद बॉक्स से सही का निशान हटाएं.
  3. लागू करें पर क्लिक करें.

लेबल के आधार पर, डोमेन या खातों को फ़िल्टर करने का तरीका

Filter domains or accounts by label in the CSS Center

उस डोमेन या व्यापारी खाते को ढूंढें जिसके हिसाब से आप फ़िल्टर लगाना चाहते हैं. इसके बाद:

  1. फ़िल्टर आइकॉन Filter icon पर क्लिक करें.
  2. लेबल पर क्लिक करें. इसके बाद, अपने-आप बनने वाले लेबल या मेरे लेबल में से किसी एक को चुनें.
  3. जिन लेबल के हिसाब से आप व्यू को फ़िल्टर करना चाहते हैं उन लेबल के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  4. लागू करें पर क्लिक करें.

फ़िल्टर लागू होने के बाद, आपको सिर्फ़ वही डोमेन या व्यापारी खाते दिखेंगे जिन पर लेबल लगाया गया है.

लेबल को मिटाने का तरीका

to delete a label in the CSS Center

उस डोमेन या खाते को ढूंढें जिसमें लेबल जोड़ा गया है. इसके बाद:

  1. “लेबल” कॉलम में, पेंसिल आइकॉन पेंसिल आइकॉन / बदलाव करने वाले टूल का आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. उस लाइन पर जाएं जिसमें सभी लेबल मौजूद हैं. इसके बाद, आप जिस लेबल को हटाना चाहते हैं उसके आगे मौजूद पेंसिल आइकॉन पेंसिल आइकॉन / बदलाव करने वाले टूल का आइकॉन पर क्लिक करें.
  3. बॉक्स में सबसे नीचे दिए गए, 'मिटाएं' आइकॉन Delete icon पर क्लिक करें.
  4. पॉप-अप बॉक्स में, मिटाएं पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2089921914955888069
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5172632
false
false