खाते के लेबल का इस्तेमाल करके, सीएसएस (कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस) डाेमेन या व्यापारी खातों का सही ग्रुप बनाएं और उनकी कैटगरी सेट करें. उदाहरण के लिए, किसी खाते के कारोबार के बारे में बताने के लिए, आप अपनी पसंद के मुताबिक लेबल बना सकते हैं. आप चाहें, तो व्यापारी खातों के लिए, अलग-अलग कैटगरी भी सेट अप कर सकते हैं. खाते के लेबल जोड़ने के बाद, आप खातों को क्रम से लगाने या फ़िल्टर करने के लिए, इन लेबल का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अपनी पसंद के मुताबिक लेबल बनाने और उन्हें इस्तेमाल करने के अलावा, अपने-आप बनने वाले लेबल भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये वे लेबल होते हैं जो आपके खातों पर अपने-आप लागू हो जाते हैं. ध्यान रखें कि लेबल सिर्फ़ आपकी मदद के लिए हैं. इन्हें Merchant Center पर नहीं दिखाया जाता है.
आपके लेबल
आप कैटगरी, परफ़ॉर्मेंस, साइज़ या अन्य चीज़ों के आधार पर व्यापारियों या कंपनियों का ग्रुप बनाने के लिए लेबल बना सकते हैं और उन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं.
आप इस तरह के लेबल बना सकते हैं:
- सबसे अच्छी रणनीति बनाने वाले 5 व्यापारी/कंपनी
- सबसे ज़्यादा कमाई कराने वाले 3 व्यापारी या कंपनी
- साल 2019 में जोड़े गए व्यापारी या कंपनी
- जॉन स्मिथ के खाते
- फ़ैशन उद्योग से जुड़े खाते
- खुद प्रबंधित किए जाने वाले खाते
अपने-आप बनने वाले लेबल
आपसे जुड़े व्यापारी खातों को प्रबंधित करने में आपकी मदद करने के लिए, Google, डाइनैमिक रूप से आपके खाते में, अपने-आप बनने वाले लेबल जोड़ देता है. इन लेबल की मदद से, आप सबसे अहम खातों तक आसानी से पहुंच सकते हैं. साथ ही, आप CSS Center में व्यू को फ़िल्टर करने के लिए भी इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने-आप बनने वाले लेबल, सीएसएस (कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस) डाेमेन के स्तर पर लागू होते हैं.
अपने-आप बनने वाले, ये लेबल उपलब्ध हैं:
मुख्य 10 खाते: ऐसे 10 मुख्य खाते जिन्हें पिछले 30 दिनों में सबसे ज़्यादा पेड क्लिक मिले हैं. इनमें स्टैंडअलोन और एमसीए (एक से ज़्यादा क्लाइंट वाला खाता) उप-खाता या मार्केटप्लेस शामिल हैं.
कुल क्लिक का 80% हिस्सा पाने वाले खाते: ऐसे खाते जिन्हें पिछले 30 दिनों में, सीएसएस डाेमेन पर मिले कुल पेड क्लिक का 80% हिस्सा मिला है.
ऐसे खाते जिन्हें कोई क्लिक नहीं मिला है: ऐसे खाते जिन्हें पिछले 30 दिनों में कोई पेड क्लिक नहीं मिला है.