सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

कस्टम लेबल 0–4 [custom_label_0–4] (कलेक्शन)

 

कस्टम लेबल की मदद से आप अपने संग्रह के लिए खास फ़िल्टर बना सकते हैं. इन फ़िल्टर का इस्तेमाल, कलेक्शन के ग्रुप की रिपोर्टिंग करने और उन पर बोली लगाने के लिए करें. आप इस एट्रिब्यूट में जो भी जानकारी देंगे वह ग्राहकों को नहीं दिखाई जाएगी.

उदाहरण के लिए, आप कलेक्शन के ग्रुप को "रसोई", "स्नीकर्स" या "गर्मियों के लिए कलेक्शन" के तौर पर लेबल कर सकते हैं.

ध्यान दें कि कलेक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कस्टम लेबल 0-4 [custom_label_0-4] एट्रिब्यूट, शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग में इस्तेमाल होने वाले कस्टम लेबल 0-4[custom_label_0-4] एट्रिब्यूट से अलग है. हालांकि, ये एक जैसे तरीके से ही काम करते हैं.

कब इस्तेमाल करना चाहिए

अगर आप Google Ads में शॉपिंग कैंपेन के ज़रिए अपने संग्रह का विज्ञापन देते हैं, तो रिपोर्टिंग और बोली लगाने के लिए, संग्रह का ग्रुप बनाएं. इसके लिए, कस्टम लेबल का इस्तेमाल करें.

यहां कस्टम लेबल वाले एट्रिब्यूट को 0-4 की संख्या दी गई है:

  • कस्टम लेबल 0 [custom_label_0]
  • कस्टम लेबल 1 [custom_label_1]
  • कस्टम लेबल 2 [custom_label_2]
  • कस्टम लेबल 3 [custom_label_3]
  • कस्टम लेबल 4 [custom_label_4]

फ़ॉर्मैट

यह पक्का करने के लिए कि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके, फ़ॉर्मैट से जुड़े इन दिशा-निर्देशों का पालन करें.

अंग्रेज़ी में वैल्यू कब और कैसे सबमिट करें, यह जानने के लिए अपना प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करने के बारे में ज़्यादा जानें

टाइप स्ट्रिंग (यूनिकोड वर्ण. सुझाए गए : सिर्फ़ ASCII (एएससीआईआई), अंग्रेज़ी के छोटे-बड़े, दोनों तरह के अक्षरों में लिखा जा सकता है
सीमाएं 1-100 वर्ण, हर एक कस्टम लेबल एट्रिब्यूट के लिए ज़्यादा से ज़्यादा 1000 अलग-अलग वैल्यू, सभी खातों के लिए (ज़्यादा से ज़्यादा कुल 5,000 लेबल)
दोहराया गया फ़ील्ड नहीं, लेकिन आप [custom_label_0] से लेकर [custom_label_4] तक, ज़्यादा से ज़्यादा पांच कस्टम लेबल बना सकते हैं
फ़ाइल फ़ॉर्मैट उदाहरण
टेक्स्ट फ़ीड sofas
एक्सएमएल फ़ीड <g:custom_label_0>sofas</g:custom_label_0>

दिशा-निर्देश

यह पक्का करने के लिए कि आप अपने संग्रह के लिए अच्छी क्वालिटी का डेटा सबमिट कर रहे हैं, इन दिशा-निर्देशों का पालन करें.

ज़रूरी शर्तें

अपना संग्रह दिखाने के लिए, आपको इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. अगर आप इन शर्तों को पूरा नहीं करते, तो हम आपके संग्रह को अस्वीकार कर देंगे. साथ ही, आपके Merchant Center खाते के गड़बड़ी की जानकारी वाले पेज पर इसके बारे में बताएंगे.

  • हर कस्टम लेबल 0-4 [custom_label_0-4] एट्रिब्यूट के लिए, सिर्फ़ एक वैल्यू सबमिट करें.

  • अपने खाते में हर कस्टम लेबल 0-4 [custom_label_0-4] एट्रिब्यूट के लिए, 1,000 यूनीक लेबल तक बनाएं (कुल 5,000 लेबल तक, हर एट्रिब्यूट के लिए 1,000 वैल्यू). अगर आप सीमा पूरी हो जाने के बाद, कस्टम लेबल वाले कलेक्शन को सबमिट करते हैं, तो आपको उन दूसरे लेबल वाले कलेक्शन पर रिपोर्टिंग नहीं दिखेगी. आपको रिपोर्टिंग से जुड़ी दूसरी गड़बड़ियां भी दिख सकती हैं. समस्या को ठीक करने के लिए, खास लेबल की संख्या को कम करें. इसके बाद, अपने संग्रह डेटा को फिर से सबमिट करें.

सबसे सही तरीके

अपने उत्पाद की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, आप इन सबसे सही तरीकों की मदद से उत्पाद डेटा को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं. इन तरीकों से, आप ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम कर सकते हैं.

  • हर कलेक्शन के लिए ज़्यादा से ज़्यादा पांच कस्टम लेबल बनाएं: कस्टम लेबल 0 [custom_label_0] से लेकर कस्टम लेबल 4 [custom_label_4] तक
  • पांच कस्टम लेबल में से हर एक के लिए, अपने हिसाब से परिभाषा चुनें.

उदाहरण

कस्टम लेबल की परिभाषाएं

कस्टम लेबल के लिए अपनी खुद की परिभाषाएं सेट करें और हर एट्रिब्यूट में सिर्फ़ एक प्रकार का लेबल शामिल करें. यह परिभाषा ऐसी नहीं है जिसे आप Google Ads या Merchant Center में डालते हैं. हालांकि, इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि आपको किन वैल्यू को शामिल करना चाहिए.

कस्टम लेबल 0

एट्रिब्यूट कस्टम लेबल 0 [custom_label_0]
आपकी परिभाषा मौसम
मानाें के उदाहरण सर्दी, बसंत, गर्मी, पतझड़

कस्टम लेबल 1

एट्रिब्यूट कस्टम लेबल 1 [custom_label_1]
आपकी परिभाषा घर की फ़र्निशिंग का सामान
वैल्यू के उदाहरण पर्दे, कवर

कस्टम लेबल 2

एट्रिब्यूट कस्टम लेबल 2 [custom_label_2]
आपकी परिभाषा महिलाओं के कपड़े जाे दौड़ने के दौरान पहने जाते हैं
वैल्यू के उदाहरण लेगिंग, टी-शर्ट

कस्टम लेबल 3

एट्रिब्यूट कस्टम लेबल 3 [custom_label_3]
आपकी परिभाषा सर्दियों के लिए जूते
वैल्यू के उदाहरण बूट और स्की शूज़

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
10449166925798364861
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false