यह ज़रूरी है कि यूआरएल के ज़रिए पास किए गए स्टोर पैरामीटर के आधार पर, आपकी वेबसाइट अलग-अलग स्टोर के हिसाब से प्रॉडक्ट पेज जनरेट करती हो. यह पैरामीटर, Google Business वाले स्टोर कोड से मेल खाना चाहिए.
इस पेज पर मौजूद जानकारी
- यह पेज कैसे काम करता है
- प्राइमरी डेटा सोर्स के लिए ज़रूरी शर्तें
- वेबसाइट की ज़रूरी शर्तें
- किसी खास स्टोर में मिलने वाले प्रॉडक्ट, स्टोर में उसकी उपलब्धता, और कीमत की जानकारी दिखाने वाले पेज के लिए ऑप्ट-इन करना
यह पेज कैसे काम करता है
किसी खास स्टोर में मिलने वाले प्रॉडक्ट, स्टोर में उसकी उपलब्धता, और कीमत की जानकारी दिखाने वाले पेजों का इस्तेमाल करें. इनसे खरीदारों को स्टोर के हिसाब से प्रॉडक्ट पेज पर रीडायरेक्ट करने में मदद मिलेगी. इसमें प्रॉडक्ट की पूरी जानकारी होती है.
इस प्रोसेस के काम करने के तरीके के बारे में यहां बताया गया है:
- सबसे पहले, कोई खरीदार किसी स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग पर क्लिक करता है.
- इसके बाद, लिंक टेंप्लेट
[link_template]
एट्रिब्यूट के ज़रिए उपलब्ध कराए गए यूआरएल में Google, Business Profile वाले स्टोर कोड को पास करता है. - अब वेबसाइट को, यूआरएल में उपलब्ध कराए गए कोड की पहचान करनी होगी. साथ ही, क्लिक किए गए प्रॉडक्ट के लिए लैंडिंग पेज जनरेट करना होगा. यह पेज, किसी स्टोर के हिसाब से बना होना चाहिए.
खरीदारों की जगह की जानकारी का पता खुद लगाया जा सकता है. हालांकि, जब कोई खरीदार आपके प्रॉडक्ट पर क्लिक करता है, तो Google आपके किसी स्टोर का यूआरएल जनरेट करता है. आपको खरीदारों को उसी यूआरएल वाले स्टोर पर भेजना होगा.
प्राइमरी डेटा के लिए ज़रूरी शर्तें
अपने प्राइमरी डेटा में लिंक टेंप्लेट [link_template]
एट्रिब्यूट की वैल्यू जोड़ें. आपको लिंक टेंप्लेट [link_template]
एट्रिब्यूट की वैल्यू में {store_code}
ValueTrack पैरामीटर शामिल करना होगा. इससे आपकी वेबसाइट अलग-अलग स्टोर के हिसाब से लैंडिंग पेजों को लोड कर पाएगी.
आपके पास अलग-अलग स्टोर के हिसाब से ऐसे प्रॉडक्ट पेज उपलब्ध कराने का भी विकल्प होता है जिन्हें मोबाइल या टैबलेट के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया हो. इसके अलावा, मोबाइल से मिले क्लिक ट्रैक किए जा सकते हैं. इसके लिए, मोबाइल लिंक टेंप्लेट [mobile_link_template]
एट्रिब्यूट की वैल्यू जोड़ें. हालांकि, ऐसा करना ज़रूरी नहीं है.
[ads_redirect]
एट्रिब्यूट की वैल्यू में यूआरएल ट्रैकिंग पैरामीटर शामिल करने ज़रूरी हैं. आपको विज्ञापन रीडायरेक्ट [ads_redirect]
और लिंक टेंप्लेट [link_template]
, दोनों एट्रिब्यूट की वैल्यू में स्टोर का कोड {store_code
}
ValueTrack पैरामीटर शामिल करना होगा.लिंक टेंप्लेट [link_template]
का डोमेन, उस डोमेन से मेल खाना चाहिए जिस पर आपने Merchant Center खाते में दावा किया है.
यूआरएल के स्ट्रक्चर, वेबसाइट के हिसाब से अलग-अलग होते हैं. स्टोर कोड, यूआरएल पैरामीटर हो सकते हैं या यूआरएल पाथ का हिस्सा हो सकते हैं. इन उदाहरणों को देखें:
उदाहरण: यूआरएल पैरामीटर के तौर पर स्टोर का कोड {store_code}
आइटम आईडी [id] |
टाइटल [title] |
कीमत [price] |
लिंक टेंप्लेट [link_template] |
विज्ञापन रीडायरेक्ट [ads_redirect] |
123 | दो लोगों के लिए कैंपिंग टेंट – एडवेंचर सीरीज़ | 24,999 रुपये | http://mikemart.com/123?store={store_code} |
http://mikemart.com/123?store= {store_code}&trackingParameter=value |
उदाहरण: यूआरएल पाथ के हिस्से के तौर पर {store_code}
आइटम आईडी [id] |
टाइटल [title] |
कीमत [price] |
लिंक टेंप्लेट [link_template] |
विज्ञापन रीडायरेक्ट [ads_redirect] |
abc | एलईडी टॉर्च और उसका केस | 1,999 रुपये |
http://acmestores.com/456/ store/{store_code} |
http://acmestores.com/456/ store/{store_code}?trackingParameter=value |
वेबसाइट की ज़रूरी शर्तें
लैंडिंग पेज की ज़रूरी शर्तें
किसी खास स्टोर में मिलने वाले प्रॉडक्ट, स्टोर में उसकी उपलब्धता, और कीमत की जानकारी दिखाने वाले लैंडिंग पेज को डेस्कटॉप, फ़ोन या टैबलेट के लिए तय की गई ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. लैंडिंग पेज पर यह जानकारी दिखनी चाहिए:
-
लैंडिंग पेज पर स्टोर का नाम, उसका पता, वहां प्रॉडक्ट की कीमत, और उसकी खरीदारी के लिए उपलब्धता की जानकारी दिखनी चाहिए.
-
पेज के खुलते ही उस पर स्टोर की जानकारी साफ़ तौर पर दिखनी चाहिए. इसके लिए, खरीदार को कोई इंटरैक्शन करने की ज़रूरत नहीं होनी चाहिए. यह जानकारी, पेज लोड होने पर दिखनी चाहिए. इसे देखने के लिए व्यक्ति को पेज पर स्क्रोल करने की ज़रूरत नहीं पड़नी चाहिए.
-
अगर आपके स्टोर का पूरा पता उपलब्ध नहीं है, तो स्टोर के पते के तौर पर उसका नाम और शहर की जानकारी दिखाई जा सकती है. इस मामले में, खरीदार को स्टोर का पूरा पता तब दिखना चाहिए, जब वह स्टोर का पूरा पता देखने के लिए क्लिक करे या किसी दूसरे स्टोर का पता चुने.
-
-
स्टोर में मौजूद प्रॉडक्ट की उपलब्धता उतनी ही प्रमुखता से दिखनी चाहिए जितनी प्रमुखता से प्रॉडक्ट को 'ऑनलाइन खरीदने' का विकल्प दिखाया जाता है.
-
किसी प्रॉडक्ट को स्टोर में उपलब्ध तब माना जाता है, जब खरीदार को ऑर्डर वाले दिन या उसके अगले दिन ही वह प्रॉडक्ट स्टोर में मिल जाए.
-
अपने स्टोर में मौजूद प्रॉडक्ट की कीमतें दिखाएं. अगर ऑनलाइन स्टोर में प्रॉडक्ट की कीमतें भी दिखाई जा रही हैं, तो पक्का करें कि स्टोर में मौजूद प्रॉडक्ट की कीमतें और ऑनलाइन कीमतें एक जैसी हों. चुने गए किसी स्टोर में आपके प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज पर दिखाई जाने वाली कीमत, आपके स्थानीय इन्वेंट्री डेटा और प्राइमरी डेटा सोर्स में सबमिट की गई कीमत से मेल खानी चाहिए.
-
किसी स्टोर के लिए आपके प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज पर दिखाई जाने वाली उपलब्धता, आपके स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री डेटा में सबमिट की गई प्रॉडक्ट की उपलब्धता से मेल खानी चाहिए.
-
लैंडिंग पेज पर Google Business Profile से मिले स्टोर कोड के आधार पर किसी स्टोर के हिसाब से प्रॉडक्ट पेज दिखाने की सुविधा होनी चाहिए. ऐसा इसलिए, ताकि प्रॉडक्ट की कीमत और खरीदारी के लिए उपलब्धता की जानकारी को स्टोर के हिसाब से दिखाया जा सके. साथ ही, खरीदारों को अपने अन्य स्टोर के लैंडिंग पेज पर जाने की सुविधा मिलनी चाहिए, ताकि वे वह प्रॉडक्ट देख सकें जिसे वे खोज रहे थे.
-
Google storebot उपयोगकर्ता एजेंट के पास इस पेज को क्रॉल करने की अनुमति होनी चाहिए. इससे Google को यह पक्का करने में मदद मिलती है कि आपके प्रॉडक्ट का लैंडिंग पेज, ज़रूरी शर्तों को पूरा करता है.
लैंडिंग पेज के बारे में सुझाव
लैंडिंग पेज की जो ज़रूरी शर्तें ऊपर बताई गई हैं उन्हें पूरा करने के साथ-साथ, आपको हम ये सुझाव भी देते हैं:
-
खरीदारी के अन्य विकल्पों के लिंक दें. उदाहरण के लिए, प्रॉडक्ट को ऑनलाइन खरीदने और स्टोर से पिक अप करने की सुविधा
-
अपने स्टोर की जानकारी दें. जैसे, फ़ोन नंबर, स्टोर तक पहुंचने के लिए निर्देश, और स्टोर के खुलने और बंद होने के समय की जानकारी
(ज़रूरी नहीं) स्ट्रक्चर्ड डेटा से जुड़ी ज़रूरी शर्तें
Google आपके अलग-अलग स्टोर के हिसाब से लैंडिंग पेजों को क्रॉल कर सकता है. ऐसा करके, वह यह पक्का करता है कि उन पेजों पर खरीदारों को दिखने वाली जानकारी और डेटा सोर्स में सबमिट की गई जानकारी एक जैसी हो.
इससे Google को, सीधे तौर पर आपकी वेबसाइट से आपके प्रॉडक्ट और ऑफ़र के बारे में अप-टू-डेट जानकारी मिल पाती है.
अलग-अलग स्टोर के हिसाब से प्रॉडक्ट की उपलब्धता के बारे में जानकारी देने वाले पेजों के लिए, स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप की वैकल्पिक शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.
किसी खास स्टोर में मिलने वाले प्रॉडक्ट, स्टोर में उसकी उपलब्धता, और कीमत की जानकारी दिखाने वाले पेज के लिए ऑप्ट-इन करना
मुमकिन है कि आपने मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग या स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन दिखाने की सुविधा का इस्तेमाल करना पहले ही शुरू कर दिया हो. ऐसे में, किसी खास स्टोर में मिलने वाले प्रॉडक्ट, स्टोर में उसकी उपलब्धता, और कीमत की जानकारी वाला पेज दिखाने की सुविधा चालू करने के लिए यहां दिया गया तरीका अपनाएं:
अपने Merchant Center खाते में जाकर, सेटिंग और टूल आइकॉन
पर क्लिक करें. इसके बाद, ऐड-ऑन को चुनें.
'आपके ऐड-ऑन' को चुनें.
"मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग" या “स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन” कार्ड में जाकर, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग पर जाएं या स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन पर जाएं पर क्लिक करें.
आपको जिस देश के लिए इसे सेट अप करना है उसके नाम के बगल में मौजूद, मुझे दिखाएं या सेटअप जारी रखें पर क्लिक करें.
“आपके प्रॉडक्ट पेज की परफ़ॉर्मेंस” को चुनें.
किसी खास स्टोर में मिलने वाले प्रॉडक्ट, स्टोर में उसकी उपलब्धता, और कीमत के बारे में जानकारी पाने के लिए, "किसी खास स्टोर में मिलने वाले प्रॉडक्ट, स्टोर में उसकी उपलब्धता, और कीमत की जानकारी" विकल्प को चुनें.
उदाहरण के तौर पर प्रॉडक्ट का कोई ऐसा यूआरएल जोड़ें जो अलग-अलग स्टोर के हिसाब से लैंडिंग पेज को दिखाए.
अगर आपने अब तक इस सुविधा के लिए ऑप्ट-इन नहीं किया है, तो लागू करने के लिए बनी गाइड देखें.
किसी खास स्टोर में मिलने वाले प्रॉडक्ट, स्टोर में उसकी उपलब्धता, और कीमत की जानकारी दिखाने वाले पेज की समीक्षा की स्थिति
"मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग" या “स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन” कार्ड में जाकर, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग पर जाएं या स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन पर जाएं पर क्लिक करें.
जिस देश के लिए इस सुविधा को सेट करना है उसके नाम के बगल में, मुझे दिखाएं पर क्लिक करें.
“आपके प्रॉडक्ट पेज की परफ़ॉर्मेंस” को चुनें.
उदाहरण के तौर पर उपलब्ध यूआरएल वाले फ़ील्ड के बगल में स्थिति देखें.
किसी खास स्टोर में मिलने वाले प्रॉडक्ट, स्टोर में उसकी उपलब्धता, और कीमत की जानकारी दिखाने वाले पेज की स्थिति इनमें से कोई एक हो सकती है:
- पुष्टि हो चुकी है: किसी और कार्रवाई की ज़रूरत नहीं है. सुविधा इस्तेमाल करने की अनुमति मिल गई है.
- समीक्षा में है: कुछ समय बाद फिर से देखें. वेब पेज के यूआरएल की समीक्षा जारी है. इस प्रोसेस में एक हफ़्ता लग सकता है.
- समीक्षा के लिए अनुरोध करें: Google ने समीक्षा में आपके यूआरएल को अस्वीकार कर दिया है. पक्का करें कि आपका यूआरएल और कारोबार, किसी खास स्टोर में मिलने वाले प्रॉडक्ट, स्टोर में उसकी उपलब्धता, और कीमत के लिए तय की गई ज़रूरी शर्तों के मुताबिक हो. साथ ही, सभी ज़रूरी बदलाव करें. इसके बाद, प्रॉडक्ट के यूआरएल का उदाहरण दोबारा सबमिट करें.
- कार्रवाई ज़रूरी है: कोई अमान्य यूआरएल सबमिट किया गया है. दिए गए लिंक की समीक्षा करके उसे अपडेट करें. इसके बाद, सेव करें पर क्लिक करें.