इस लेख में, local feeds partnership program की ज़रूरी शर्तों के बारे में जानकारी दी गई है.
Local feeds partnership program की मदद से खुदरा दुकानदार, स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग में हिस्सा ले सकते हैं. ऐसा करने के लिए, उन्हें प्राइमरी और स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड बनाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. डेटा मुहैया कराने वाली भरोसेमंद कंपनियां, खुदरा दुकानदारों की ओर से Google को बिक्री और इन्वेंट्री का डेटा दे सकती हैं.
डेटा मुहैया कराने वाले मौजूदा पार्टनर
सेवा देने वाली कंपनी | वे देश जहां सेवा देने वाले पार्टनर उपलब्ध हैं |
BrandSlice | ग्लोबल |
Cayan | अमेरिका |
City Hive | अमेरिका |
dbaPlatform | ऑस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, स्विट्ज़रलैंड, जर्मनी, डेनमार्क, फ़्रांस, ग्रेट ब्रिटेन, भारत, जापान, नीदरलैंड्स, नॉर्वे, स्वीडन, अमेरिका |
Ecrebo | यूनाइटेड किंगडम |
Epicor | अमेरिका |
Fynd | संयुक्त अरब अमीरात, इंडोनेशिया, भारत, मलेशिया, फ़िलिपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, वेटिकन सिटी |
Gofind | ब्राज़ील |
MapAds | जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका |
Napp Solutions | मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग में मौजूद सभी देश |
NearSt | मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग में मौजूद सभी देश |
Shopify | मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग में मौजूद सभी देश |
stockinstore | ग्लोबल |
TakuLabs | कनाडा, अमेरिका |
VersaCommerce | जर्मनी |
Youbuyda |
ऑस्ट्रिया, स्विट्ज़रलैंड, जर्मनी, नीदरलैंड्स |
पीओएस या इन्वेंट्री का डेटा मुहैया कराने वाली कंपनी के तौर पर हिस्सा लेने के लिए ज़रूरी शर्तें
अगर आप बिक्री की जगह (पीओएस) या इन्वेंट्री का डेटा मुहैया कराने वाली कोई ऐसी कंपनी हैं जिसे अपने ग्राहकों से जुड़ा डेटा Google को सबमिट करना है, तो ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.
खुदरा दुकानदार के तौर पर हिस्सा लेने के लिए ज़रूरी शर्तें
ऐसा हो सकता है कि खुदरा दुकानदार हमारी किसी मौजूदा बिक्री की जगह (पीओएस) या इन्वेंट्री का डेटा मुहैया कराने वाली कंपनी का इस्तेमाल करते हों. ऐसे में, अगर उन्हें लगता है कि कंपनी को उनके लेन-देन का डेटा Google को सबमिट करना चाहिए, तो इसकी ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.