सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

ऊर्जा दक्षता श्रेणी [energy_efficiency_class], कम से कम ऊर्जा दक्षता श्रेणी [min_energy_efficiency_class], ज़्यादा से ज़्यादा ऊर्जा दक्षता श्रेणी [max_energy_efficiency_class]

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए पसंद का आइकॉन.

ऊर्जा दक्षता श्रेणी [energy_efficiency_class] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, खरीदारों को बताएं कि ऊर्जा दक्षता की दी गई रेंज पर आपके प्रॉडक्ट की रेटिंग कितनी है. इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करते समय, आपको कम से कम ऊर्जा दक्षता श्रेणी [min_energy_efficiency_class] एट्रिब्यूट और ज़्यादा से ज़्यादा ऊर्जा दक्षता श्रेणी [max_energy_efficiency_class] एट्रिब्यूट की वैल्यू भी सेट करनी होगी.

ध्यान दें: यह एट्रिब्यूट 1 सितंबर, 2024 को हटा दिया जाएगा. सर्टिफ़िकेट का ब्यौरा [certification] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में, ईयू की तय की गई ऊर्जा दक्षता श्रेणी की जानकारी दिखाएं: जैसे,
  • फ़्रिज और फ़्रीज़र
  • डिशवॉशर
  • टेलीविज़न और अन्य बाहरी मॉनिटर
  • घर में इस्तेमाल होने वाली वॉशिंग मशीन और वॉशर-ड्रायर
  • सीधे तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध रेफ़्रिजरेटर
  • रोशनी देने वाले उपकरण

सर्टिफ़िकेट का ब्यौरा [certification] एट्रिब्यूट के लिए दी गई वैल्यू का इस्तेमाल करके, Google आपके प्रॉडक्ट को ईयू के ईपीआरईएल डेटाबेस में खोजेगा. इसके बाद, शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में, ऊर्जा दक्षता श्रेणी की सटीक जानकारी दिखाएगा. यह सुविधा, ईयू में लागू होने वाले सभी प्रॉडक्ट के लिए काम करती है. साथ ही, ज़रूरत पड़ने पर आपके प्रॉडक्ट पर ईयू के ऊर्जा लेबल को टेक्स्ट या ग्राफ़िकल रेंडरिंग के तौर पर दिखाती है.

ईपीआरईएल कोड, प्रॉडक्ट पर मौजूद एनर्जी लेबल के क्यूआर कोड में आसानी से मिल जाएगा. ऐसा हो सकता है कि आपको कोड पता न चल पा रहा हो. हालांकि, आपके पास ऊर्जा दक्षता की वह जानकारी है जो मैन्युफ़ैक्चरर ने दी है. ऐसे में, ट्रांज़िशन की अवधि के दौरान तीनों ऊर्जा दक्षता श्रेणी [energy_efficiency_class] एट्रिब्यूट दिए जा सकते हैं. ट्रांज़िशन की अवधि 1 सितंबर, 2024 को खत्म हो रही है.

Product attribute: energy efficiency class example

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है


कब इस्तेमाल करें

Optionalहर प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं है

ऊर्जा दक्षता श्रेणी [energy_efficiency_class], कम से कम ऊर्जा दक्षता श्रेणी [min_energy_efficiency_class], और ज़्यादा से ज़्यादा ऊर्जा दक्षता श्रेणी [max_energy_efficiency_class] एट्रिब्यूट ज़रूरी नहीं हैं. हालांकि, आपको स्थानीय कानूनों या नियमों के हिसाब से, यह जानकारी देनी पड़ सकती है. उदाहरण के लिए, अगर आपके प्रॉडक्ट, ईयू में शामिल किसी देश या स्विट्ज़रलैंड को टारगेट कर रहे हैं, तो इस मामले में नैशनल इंप्लिमेंटेशन ऐक्ट्स ऑफ़ दि ईयू डायरेक्टिव 2017/1369 में बताई गई कानूनी समझौते की शर्तों पर ध्यान दें. साथ ही, लागू होने वाले दूसरे स्थानीय कानूनों का भी पालन करें.

हमारा सुझाव है कि आप उन प्रॉडक्ट के लिए, ऊर्जा दक्षता श्रेणी [energy_efficiency_class], कम से कम ऊर्जा दक्षता श्रेणी [min_energy_efficiency_class], और ज़्यादा से ज़्यादा ऊर्जा दक्षता श्रेणी [max_energy_efficiency_class] एट्रिब्यूट सबमिट करें जिनके लिए ये ज़रूरी हैं. आपको इस तरह के प्रॉडक्ट के लिए यह श्रेणी मुहैया करानी पड़ सकती है:

रेफ़्रिजरेटर फ़्रीज़र वॉशिंग मशीन टम्बल ड्रायर वॉशर और ड्रायर एक साथ
वाइन स्टोर करने वाले उपकरण डिशवॉशर अवन वॉटर हीटर गर्म पानी स्टोर करने वाले उपकरण
एयर-कंडिशनर इलेक्ट्रिकल लैम्प रोशनी देने वाले उपकरण टेलिविज़न  

फ़ॉर्मैट

फ़ॉर्मैट करने के इन दिशा-निर्देशों को अपनाएं, ताकि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके.

इस बारे में जानें कि प्रॉडक्ट डेटा को अंग्रेज़ी में कब और कैसे सबमिट करें

इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू

[ऊर्जा रेटिंग] A+++ [ऊर्जा रेटिंग] A++ [ऊर्जा रेटिंग] A+ [ऊर्जा रेटिंग] A++ [ऊर्जा रेटिंग] B
[ऊर्जा रेटिंग] C [ऊर्जा रेटिंग] B [ऊर्जा रेटिंग] E [ऊर्जा रेटिंग] F [ऊर्जा रेटिंग] G
 
Schema.org की प्रॉपर्टी
(यह क्या है?)

Product.hasEnergyConsumptionDetails,

टाइप: EnergyConsumptionDetails

दोहराया गया फ़ील्ड नहीं

'ऊर्जा दक्षता श्रेणी' एट्रिब्यूट के लिए फ़ॉर्मैट

फ़ाइल फ़ॉर्मैट एंट्री का उदाहरण
टेक्स्ट फ़ीड

A+

एक्सएमएल फ़ीड
<g:energy_efficiency_class>A+</g:energy_efficiency_class>

अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.

'कम से कम ऊर्जा दक्षता श्रेणी' एट्रिब्यूट के लिए फ़ॉर्मैट

फ़ाइल फ़ॉर्मैट एंट्री का उदाहरण
टेक्स्ट फ़ीड

A+

एक्सएमएल फ़ीड
<g:min_energy_efficiency_class>A</g:min_energy_efficiency_class>

अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.

'ज़्यादा से ज़्यादा ऊर्जा दक्षता श्रेणी' एट्रिब्यूट के लिए फ़ॉर्मैट

फ़ाइल फ़ॉर्मैट एंट्री का उदाहरण
टेक्स्ट फ़ीड

D

एक्सएमएल फ़ीड
<g:max_energy_efficiency_class>D</g:max_energy_efficiency_class>

अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.
ध्यान दें: अपने डेटा फ़ीड की फ़ाइल को इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. इससे हमारा सिस्टम इस प्रॉडक्ट डेटा एट्रिब्यूट की पहचान सही तरीके से कर पाएगा.

ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

  • 'कम से कम ऊर्जा दक्षता श्रेणी' एट्रिब्यूट की वैल्यू से यह जानकारी मिलती है कि ऊर्जा खपत के स्केल पर, आपके प्रॉडक्ट की कैटगरी की कम से कम (सबसे कम दक्षता) ऊर्जा दक्षता श्रेणी क्या है. वहीं, 'ज़्यादा से ज़्यादा ऊर्जा दक्षता श्रेणी' एट्रिब्यूट की वैल्यू से यह पता चलता है कि उसी स्केल पर उस प्रॉडक्ट कैटगरी की ज़्यादा से ज़्यादा (सबसे ज़्यादा दक्षता) ऊर्जा दक्षता श्रेणी क्या है.
    उदाहरण के लिए, "A+++" से "D" तक के स्केल पर, ऊर्जा दक्षता श्रेणी "C" वाले प्राॅडक्ट के लिए, ऊर्जा दक्षता श्रेणी energy_efficiency_class की वैल्यू C, ज़्यादा से ज़्यादा ऊर्जा दक्षता श्रेणी max_energy_efficiency_class की वैल्यू A+++, और कम से कम ऊर्जा दक्षता श्रेणी min_energy_efficiency_class की वैल्यू D सबमिट करें
  • 'ऊर्जा दक्षता श्रेणी' एट्रिब्यूट के लिए दी जाने वाली वैल्यू, 'कम से कम ऊर्जा दक्षता श्रेणी' एट्रिब्यूट और 'ज़्यादा से ज़्यादा ऊर्जा दक्षता श्रेणी' एट्रिब्यूट की वैल्यू के बीच की होनी चाहिए.
    उदाहरण के लिए, अगर दक्षता दिखाने की रेंज, "A" ('ज़्यादा से ज़्यादा ऊर्जा दक्षता श्रेणी' के लिए सबसे ज़्यादा दक्षता की वैल्यू) से लेकर नीचे "D" ('कम से कम ऊर्जा दक्षता श्रेणी' के लिए सबसे कम दक्षता की वैल्यू) तक है, तो ऊर्जा दक्षता श्रेणी [energy_efficiency_class] एट्रिब्यूट की वैल्यू "G" नहीं हो सकती.

सबसे सही तरीके

अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन तरीकों से, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.

  • इकाई कीमत तय करने की माप या ऊर्जा दक्षता श्रेणी एट्रिब्यूट में से किसी एक की वैल्यू सबमिट करें. दोनों एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट न करें. अगर दोनों एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट की गई है, तो सिर्फ़ 'ऊर्जा दक्षता श्रेणी' एट्रिब्यूट की वैल्यू दिखेगी.

उदाहरण

टंबल ड्रायर
टंबल ड्रायर के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] टंबल ड्रायर - नौ कि॰ग्रा॰ की कपैसिटी
ऊर्जा दक्षता श्रेणी [energy_efficiency_class] A+
कम से कम ऊर्जा दक्षता श्रेणी [min_energy_efficiency_class] D
ज़्यादा से ज़्यादा ऊर्जा दक्षता श्रेणी [max_energy_efficiency_class] A+++

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1641639150591079536
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false