सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

अपना प्रॉडक्ट डेटा तैयार करने के लिए ऑटोमेटेड फ़ीड इस्तेमाल करना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

Merchant Center Next पर, अपने ऑनलाइन स्टोर में प्रॉडक्ट जोड़ने के बारे में जानकारी पाने के लिए, यहां क्लिक करें.

ऑटोमेटेड फ़ीड का इस्तेमाल करके, Google को प्रॉडक्ट डेटा आसानी से भेजा जा सकता है. इस डेटा की मदद से खरीदार, Google के कई प्लैटफ़ॉर्म पर आपके प्रॉडक्ट की जानकारी ढूंढ पाते हैं. इससे आपको दुनिया भर में मौजूद नए खरीदारों तक पहुंचने में मदद मिलती है.

इस लेख में आपको यह जानकारी मिलेगी कि Merchant Center में ऑटोमेटेड फ़ीड का इस्तेमाल करके, प्रॉडक्ट डेटा को कैसे सबमिट और मैनेज किया जाता है.

इस पेज पर मौजूद जानकारी


यह सुविधा कैसे काम करती है

ऑटोमेटेड फ़ीड में वेबसाइट क्रॉल नाम की सुविधा इस्तेमाल की जाती है. यह सुविधा, स्ट्रक्चर्ड डेटा और साइटमैप की जानकारी का इस्तेमाल करके, आपकी वेबसाइट में मौजूद काम के प्रॉडक्ट के बारे में सबसे अप-टू-डेट जानकारी हासिल करती है.

आपको अपनी वेबसाइट पर मौजूद प्रॉडक्ट के सभी लैंडिंग पेजों पर, schema.org का स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप जोड़ना होगा. ऐसा करने पर ही वेबसाइट क्रॉल करने से मिला डेटा, ऑटोमेटेड फ़ीड में इस्तेमाल किया जा सकेगा. Merchant Center के लिए स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप के बारे में ज़्यादा जानें.

ऑटोमेटेड फ़ीड का इस्तेमाल करने के लिए, इन एट्रिब्यूट की ज़रूरत होती है:

अगर आपको अपनी वेबसाइट के उस डेटा काे बेहतर बनाना है जिसे Google खोजता है, तो पूरक फ़ीड भी अपलाेड किया जा सकता है. इसके अलावा, स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप की मदद से, ज़्यादा जानकारी दी जा सकती है. उदाहरण के लिए:

आपकी वेबसाइट काे अच्छी तरह क्रॉल करने के लिए, Google उसके साइटमैप भी देखता है. साइटमैप के बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: हम अपने प्रॉडक्ट को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम करते रहते हैं. इसमें Merchant Center में वेबसाइट क्रॉल वाले फ़ीड को मैनेज करने के अलग-अलग तरीकों की परफ़ॉर्मेंस की जांच भी शामिल है. इसलिए, कुछ व्यापारियों/कंपनियों/कारोबारियों को, वेबसाइट क्रॉल वाले फ़ीड को मैनेज करने का अन्य तरीका दिख सकता है.

मानक तरीका

ऑटोमेटेड फ़ीड कॉन्फ़िगर करना

अपनी साइट पर स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप जोड़ने के बाद, नया प्राइमरी फ़ीड बनाने पर, फ़ीड इनपुट के तरीके के तौर पर "वेबसाइट क्रॉल" आपके Merchant Center खाते में उपलब्ध हो जाएगा. फ़ीड अपलोड करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

  1. अपने Merchant Center खाते में जाकर, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन पैनल में, प्रॉडक्ट ड्रॉप डाउन मेन्यू पर क्लिक करें.
  2. फ़ीड पर क्लिक करें.
  3. पेज पर सबसे ऊपर मौजूद, प्रॉडक्ट फ़ीड टैब पर क्लिक करें.
  4. नया प्राइमरी फ़ीड बनाने के लिए क्लिक करें.
  5. फ़ीड को कॉन्फ़िगर करें और इनपुट के तरीके के तौर पर “वेबसाइट क्रॉल” को चुनें.

अगर आपको Merchant Center खाते में, इनपुट के तरीके के तौर पर "वेबसाइट क्रॉल" न दिखे, तो पक्का करें कि:

  • सभी ज़रूरी एट्रिब्यूट के लिए, आपका स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप सही तरह से लागू किया गया है.
  • आपने अपने खाते से फ़ीड हटा दिया है या फ़िलहाल उसमें कोई फ़ीड नहीं है.
  • आपका खाता निलंबित नहीं है.
  • robots.txt की सेटिंग सही हैं और Googlebot को ब्लॉक नहीं किया गया है. कैसे ठीक करें: robots.txt की वजह से डेस्कटॉप पेज को क्रॉल नहीं किया जा सकता वाली प्रोसेस के बारे में ज़्यादा जानें.

मुमकिन है कि आपके Merchant Center खाते में कोई और फ़ीड हो, लेकिन अब तक आपका कोई भी कैंपेन चालू न हुआ हो. यानी कि पिछले 30 दिन में आपको कोई इंप्रेशन न मिला हो. ऐसे में, आपके पास ऑटोमेटेड फ़ीड इस्तेमाल करने का भी विकल्प होगा.

सलाह: अगर आपको शॉपिंग विज्ञापनाें में अपने प्रॉडक्ट दिखाने हैं, तो आपको ये काम भी करने होंगे:

अपने-आप जोड़ा गया प्रॉडक्ट डेटा कैसे मैनेज करें

ऑटोमेटेड फ़ीड चालू करने और इनपुट के तरीके के तौर पर "वेबसाइट क्रॉल" का इस्तेमाल करने के बाद, Merchant Center के "सभी प्रॉडक्ट" पेज पर मौजूद प्रॉडक्ट डेटा की निगरानी की जा सकती है. "गड़बड़ी की जानकारी" पेज पर जाकर भी डेटा क्वालिटी की समस्याएं ठीक की जा सकती हैं. इसके अलावा, आपके पास "ऑपर्च्यूनिटी" पेज पर जाकर, डेटा क्वालिटी को बेहतर बनाने के सुझाव देखने का विकल्प भी होता है. Google से आपकी वेबसाइट को मिलने वाले ट्रैफ़िक के आधार पर, आपका डेटा समय-समय पर रीफ़्रेश किया जाएगा.

पूरक फ़ीड का इस्तेमाल करके भी Merchant Center में अपना प्रॉडक्ट डेटा अपडेट किया जा सकता है. ऐसा आप जितनी बार चाहें, उतनी बार किया जा सकता है. पूरक फ़ीड, आपके फ़ीड में अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध कराते हैं. साथ ही, इन पूरक फ़ीड को कई बार रीफ़्रेश किया जा सकता है. इसके अलावा, इनकी मदद से, ऐसी जानकारी भी भेजी जा सकती है जो आपके प्राइमरी फ़ीड का हिस्सा न हो. फ़ीड बनाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: अगर आपके प्रॉडक्ट या सेवा के ऑफ़र की कीमतों में अक्सर बदलाव करना ज़रूरी होता है, तो हम आपको Content API इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं.

हमारा सुझाव है कि आप प्रॉडक्ट डेटा में बड़े बदलाव करने के लिए, फ़ीड के नियमों का इस्तेमाल करें. फ़ीड के नियम सेट अप करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.


ऑटोमेटेड फ़ीड से किसी प्रॉडक्ट को हटाने का तरीका:

  • किसी प्रॉडक्ट को Merchant Center से पूरी तरह से हटाने और क्रॉल के दौरान दिखने से रोकने के लिए, स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप का इस्तेमाल करें. साथ ही, इसकी मदद से, प्रॉडक्ट की उपलब्धता को “इस प्रॉडक्ट के निर्माण या इस सेवा को बंद कर दिया गया है” के तौर पर टैग करें.
  • अगर आपकी इच्छा है कि Google अब आपके प्रॉडक्ट को इंंडेक्स करना बंद कर दे, तो प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज पर "noindex" मेटाटैग जोड़ें. ऐसा करने से, इस पेज को वेब खोज के साथ-साथ, Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म से हटा दिया जाएगा.

पूरक फ़ीड में, शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन [excluded_destination] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, यह भी कंट्रोल किया जा सकता है कि प्रॉडक्ट कहां दिखाया जाए.


अन्य तरीका

यहां दिया गया तरीका, कुछ व्यापारियों/कंपनियों/कारोबारियों के लिए ही उपलब्ध है.

ऑटोमेटेड फ़ीड कॉन्फ़िगर करना

अपनी वेबसाइट के सभी प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेजों पर schema.org का स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप जोड़ने और अपनी वेबसाइट के यूआरएल की पुष्टि करने और उस पर दावा करने के बाद, आपका प्रॉडक्ट डेटा अपने-आप Merchant Center में जुड़ जाएगा. फ़ीड टैब की मदद से, यह मैनेज किया जा सकता है कि कौनसा डेटा जोड़ा जाए. Merchant Center के लिए स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप के बारे में ज़्यादा जानें.

  1. अपने Merchant Center खाते में जाकर, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन पैनल में, प्रॉडक्ट ड्रॉप डाउन मेन्यू पर क्लिक करें.
  2. फ़ीड पर क्लिक करें.
  3. पेज पर सबसे ऊपर मौजूद, प्रॉडक्ट फ़ीड टैब पर क्लिक करें.
  4. “प्रॉडक्ट फ़ीड” टैब के सबसे ऊपर, “वेबसाइट” फ़ीड मौजूद होती है.
  5. “वेबसाइट” फ़ीड को चालू या बंद किया जा सकता है:
    • चालू है: आपकी वेबसाइट पर मिले प्रॉडक्ट, आपके Merchant Center खाते में जोड़ दिए जाएंगे.
    • बंद है: आपकी वेबसाइट पर मिले प्रॉडक्ट, आपके Merchant Center खाते में अपने-आप नहीं जोड़े जाएंगे. इसके अलावा, अगर क्रॉल किए गए प्रॉडक्ट पहले ही जोड़े जा चुके हैं, तो उन्हें हटा दिया जाएगा.

Merchant Center से “वेबसाइट” फ़ीड में प्रॉडक्ट जोड़ने या हटाने की प्रोसेस पूरी होने में, चार से आठ घंटे लग सकते हैं.

अगर आपके पास Merchant Center में अन्य डेटा सोर्स (उदाहरण के लिए, फ़ाइल पर आधारित डेटा फ़ीड) मौजूद हैं, तो “वेबसाइट” फ़ीड में डुप्लीकेट प्रॉडक्ट नहीं जोड़े जाएंगे. साथ ही, इसमें आपकी वेबसाइट से मिले अतिरिक्त प्रॉडक्ट ही दिखेंगे.

ध्यान दें: अगर आपके पास Merchant Center में अन्य डेटा सोर्स (उदाहरण के लिए, फ़ाइल पर आधारित डेटा फ़ीड) मौजूद हैं, तो “वेबसाइट” फ़ीड में डुप्लीकेट प्रॉडक्ट नहीं जोड़े जाएंगे. साथ ही, इसमें आपकी वेबसाइट से मिले अतिरिक्त प्रॉडक्ट ही दिखेंगे.

अपने-आप जोड़ा गया प्रॉडक्ट डेटा कैसे मैनेज करें

“वेबसाइट” फ़ीड के ज़रिए प्रॉडक्ट अपने-आप जुड़ने के बाद, Merchant Center खाते के "सभी प्रॉडक्ट" पेज पर मौजूद प्रॉडक्ट डेटा की निगरानी की जा सकती है. साथ ही, "गड़बड़ी की जानकारी" पेज पर जाकर, डेटा क्वालिटी की समस्याएं ठीक की जा सकती हैं. इसके अलावा, आपके पास "ऑपर्च्यूनिटी" पेज पर जाकर, डेटा क्वालिटी को बेहतर बनाने के सुझाव देखने का विकल्प भी होता है. Google से आपकी वेबसाइट को मिलने वाले ट्रैफ़िक के आधार पर, आपका डेटा समय-समय पर रीफ़्रेश किया जाएगा.

“वेबसाइट” फ़ीड के ज़रिए, Merchant Center में जोड़ी गई प्रॉडक्ट की जानकारी को बेहतर बनाने के लिए, पूरक फ़ीड का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. पूरक फ़ीड, आपके फ़ीड में अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध कराते हैं. साथ ही, इन पूरक फ़ीड को कई बार रीफ़्रेश किया जा सकता है. इसके अलावा, इनकी मदद से प्रॉडक्ट के बारे में ऐसी अतिरिक्त जानकारी भी भेजी जा सकती है जिसे आपके “वेबसाइट” फ़ीड के ज़रिए न जोड़ा गया हो. पूरक फ़ीड बनाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़िलहाल, अपने-आप काम करने वाले अन्य तरीके में मौजूद “वेबसाइट” फ़ीड के लिए, फ़ीड के नियम उपलब्ध नहीं हैं.


इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
707891193455470690
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false