सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

Business Profiles और Merchant Center को लिंक करना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

If you’re looking for information about how to link stores in Merchant Center Next, click here.

इस लेख में, Business Profile में मौजूद प्रोफ़ाइलों की जानकारी को आपके Merchant Center खाते से लिंक करने का तरीका बताया गया है. ऐसा स्थानीय प्रॉडक्ट के लिए किया जा सकता है.

विज्ञापनों या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में आपके स्थानीय प्रॉडक्ट दिखाए जा सकते हैं. इसके लिए, यह ज़रूरी है कि Business Profile में मौजूद आपकी प्रोफ़ाइलें उस Merchant Center खाते से लिंक की गई हों जिस पर आपके स्थानीय फ़ीड होस्ट किए जाते हैं. अगर आपके स्थानीय फ़ीड, Merchant Center के किसी उप-खाते में होस्ट किए गए हैं, तो आपको Business Profile में मौजूद अपनी प्रोफ़ाइलों को सीधे तौर पर उस उप-खाते से लिंक करना होगा. Business Profiles को अपने पैरंट Merchant Center खाते से लिंक करने पर, ये आपके उप-खातों से अपने-आप लिंक नहीं होंगी.

ध्यान दें: सिर्फ़ उन देशों के Business Profiles लिंक करें जिन्हें आपको विज्ञापनों या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की मदद से टारगेट करना है.

अपने-आप लिंक होने की सुविधा

अपने-आप लिंक होने की सुविधा को डिफ़ॉल्ट रूप से अनुमति मिलती है. अपने-आप लिंक होने की सुविधा काम करे, इसके लिए ज़रूरी है कि Business Profile में मौजूद प्रोफ़ाइल का मालिक या मैनेजर, Merchant Center खाते का एडमिन या स्टैंडर्ड यूज़र हो. साथ ही, उसने Merchant Center में लॉग इन किया हो. अगर Merchant Center में पहले से Business Profiles को लिंक नहीं किया गया है, तो:

  1. अपने Merchant Center खाते में जाकर, टूल और सेटिंग आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें.
  2. "सेटिंग" में जाकर, "लिंक किए गए खाते" चुनें.
  3. Business Profiles टैब पर क्लिक करें.
  4. अगर आपका ईमेल पता "Business Profile में मौजूद प्रोफ़ाइल का मालिक और मैनेजर" में दिख रहा है, तो लिंक करें पर क्लिक करें. इसके बाद, आपका काम हो जाएगा.
  5. अगर आपका ईमेल पता नहीं दिख रहा है, तो "Business Profile में मौजूद प्रोफ़ाइल का मालिक और मैनेजर" में जाकर, प्लस बटन plus पर क्लिक करें.
  6. वह ईमेल पता डालें जिससे आपने Merchant Center में लॉग इन किया है और जिसे Business Profile में मौजूद आपकी प्रोफ़ाइलों से लिंक किया गया है.
  7. कुछ कारोबारी, Merchant Center खाते के एडमिन या स्टैंडर्ड यूज़र होने के साथ-साथ, Business Profile में मौजूद प्रोफ़ाइलों के मैनेजर या मालिक भी होते हैं. ऐसे कारोबारियों के लिए Merchant Center, Business Profile में मौजूद प्रोफ़ाइलों को लिंक करने का अनुरोध करके, उस अनुरोध को अपने-आप ही स्वीकार करेगा.
  8. लिंक करने का अनुरोध अपने-आप स्वीकार हो गया है या नहीं, इसकी पुष्टि करने के लिए शायद आपको पेज रीफ़्रेश करना पड़े.

मैन्युअल तरीके से लिंक करने की सुविधा

पहला चरण: खाते को लिंक करने का अनुरोध भेजना

खाते को लिंक करने का अनुरोध भेजने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. अपने Merchant Center खाते में जाकर, टूल और सेटिंग आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें.
  2. "सेटिंग" में जाकर, "लिंक किए गए खाते" चुनें.
  3. Business Profiles टैब पर क्लिक करें.
  4. "Business Profile में मौजूद प्रोफ़ाइल का मालिक और मैनेजर" में दिए गए, प्लस बटन plus पर क्लिक करें.
  5. Business Profile में मौजूद प्रोफ़ाइल के मालिक या मैनेजर का ईमेल पता डालें.
  6. अनुरोध भेजें पर क्लिक करें.

दूसरा चरण: खाते को लिंक करने का अनुरोध स्वीकार करना

आपका अनुरोध मिलने के बाद, Business Profile में मौजूद प्रोफ़ाइल के मालिक या मैनेजर को उसे स्वीकार करना होता है. इसके लिए, मालिक या मैनेजर को Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड में साइन इन करना होगा.

Merchant Center खाते के Business Profiles टैब में जाकर, खाते को लिंक करने के अनुरोध की स्थिति देखी जा सकती है. नीचे दी गई अलग-अलग तरह की स्थितियां देखें:

  • लिंक किया गया: अनुरोध स्वीकार कर लिया गया है. अब कारोबार की जगहों का ग्रुप जोड़ा जा सकता है.
  • अब तक स्वीकार नहीं किया गया है: अनुरोध को अब तक स्वीकार नहीं किया गया है. अनुरोध को स्वीकार करने के लिए, Business Profile मैनेज करने का डैशबोर्ड इस्तेमाल करें. इसके अलावा, Business Profile में मौजूद प्रोफ़ाइल के मालिक या मैनेजर से संपर्क करके भी अनुरोध स्वीकार किया जा सकता है.
  • अस्वीकार किया गया: अनुरोध स्वीकार नहीं किया गया. Business Profile में मौजूद प्रोफ़ाइलें जोड़ने से पहले, आपको Business Profile में मौजूद प्रोफ़ाइल के मालिक या मैनेजर को लिंक करना होगा.
  • लिंक नहीं किया गया: अगर आपका ईमेल पता पहले से दिख रहा है, तो लिंक करें पर क्लिक करें.

कारोबार की जगहों के ग्रुप जोड़ना

लिंक की गई Business Profile में मौजूद सभी प्रोफ़ाइलों में, अगर कारोबार की जगहों का सिर्फ़ एक ग्रुप उपलब्ध है, तो उसे अपने-आप चुन लिया जाएगा.

अपने Merchant Center खाते के लिए, कारोबार की जगहों के किसी ग्रुप को मैन्युअल तरीके से चुनने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. अपने Merchant Center खाते में जाकर, टूल और सेटिंग आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें.
  2. "सेटिंग" में जाकर, "लिंक किए गए खाते" चुनें.
  3. Business Profiles टैब पर क्लिक करें.
  4. "कारोबार की जगहों के ग्रुप" में, कारोबार की जगहों का ग्रुप जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. कारोबार की जगहों का कोई ग्रुप चुनें.
  6. ग्रुप जोड़ें पर क्लिक करें.

अपने कारोबार की जगहों के ग्रुप को किसी भी समय रद्द किया जा सकता है. "कारोबार की जगहों के ग्रुप" में, "कार्रवाई" में जाकर, हटाएं पर क्लिक करें. ऐसा करने पर, कारोबार की जगहों के चुने गए ग्रुप को हटा दिया जाता है. अगर विज्ञापनों या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में आपके स्थानीय प्रॉडक्ट दिखाए जाते हैं, तो उन्हें तब तक नहीं दिखाया जाएगा, जब तक Merchant Center खाते में, कारोबार की जगहों का कोई ग्रुप नहीं जोड़ दिया जाता.

Business Profile में मौजूद प्रोफ़ाइलों के स्टोर के कोड, स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड में मौजूद स्टोर के कोड से पूरी तरह मेल खाने चाहिए. इनमें कैपिटल लेटर और खाली जगहों का इस्तेमाल भी शामिल है. इसके अलावा, आपके स्टोर के लिए ऐसा स्टोरफ़्रंट होना ज़रूरी है जहां खरीदार जा सकें. इसलिए, Business Profile में मौजूद प्रोफ़ाइल में कोई पता ज़रूर मौजूद होना चाहिए. Business Profiles में पता जोड़ने का तरीका जानें

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सभी को बड़ा करें सभी को छोटा करें

क्या Business Profile में मौजूद प्रोफ़ाइल के एक से ज़्यादा मालिक या मैनेजर, एक ही Merchant Center खाते से लिंक किए जा सकते हैं?
हां. Business Profile में मौजूद प्रोफ़ाइल के एक से ज़्यादा मालिक या मैनेजर, एक ही Merchant Center खाते से लिंक किए जा सकते हैं. हालांकि, Business Profile में मौजूद प्रोफ़ाइल के लिंक किए गए किसी मालिक या मैनेजर के साथ, कारोबार की जगहों का सिर्फ़ एक ग्रुप जोड़ा जा सकता है.
क्या Business Profile में मौजूद प्रोफ़ाइल के एक ही मालिक या मैनेजर को लिंक करके, एक से ज़्यादा Merchant Center खातों में इस्तेमाल किया जा सकता है?
हां. Business Profile में मौजूद प्रोफ़ाइल के किसी एक मालिक या मैनेजर को, एक से ज़्यादा Merchant Center खातों से लिंक किया जा सकता है.
क्या कारोबार की जगहों के एक से ज़्यादा ग्रुप जोड़े जा सकते हैं? मेरे पास एक से ज़्यादा खातों के लिए, एक से ज़्यादा Business Profile हैं और मुझे इन्हें लिंक करना है.
नहीं. कारोबार की जगहों का सिर्फ़ एक ऐसा ग्रुप जोड़ा जा सकता है जो Business Profile में मौजूद किसी प्रोफ़ाइल के मालिक या मैनेजर से जुड़ा हुआ हो. अगर आपको Business Profile में मौजूद प्रोफ़ाइलों का कोई खास सेट जोड़ना है, तो उन सभी को कारोबार की जगहों के एक ही ग्रुप में शामिल करें.
Business Profile में मौजूद प्रोफ़ाइलों का सेट कैसे जोड़ा जा सकता है?
कारोबार की जगहों का कोई ग्रुप जोड़ने से पहले, आपको Merchant Center खाते से Business Profile में मौजूद प्रोफ़ाइल के मालिक या मैनेजर को लिंक करना होगा. Business Profile में मौजूद प्रोफ़ाइल के मालिक या मैनेजर को लिंक करने की अनुमति मिलने के बाद, कारोबार की जगहों के उस ग्रुप को चुना जा सकता है जिसमें मौजूद Business Profile की प्रोफ़ाइलों को Merchant Center खाते से जोड़ना है. अगर Business Profile में मौजूद आपकी सभी प्रोफ़ाइलें, आपके चुने गए कारोबार की जगहों के ग्रुप में शामिल नहीं हैं, तो Business Profile पर मौजूद प्रोफ़ाइलों को कारोबार की जगहों के सही ग्रुप में ट्रांसफ़र करें.
मेरे Merchant Center खाते से, Business Profile में मौजूद प्रोफ़ाइल के किसी मालिक या मैनेजर को लिंक नहीं किया गया है. हालांकि, इसमें कारोबार की जगहों का एक ग्रुप जुड़ा है. ऐसे में, Business Profile में मौजूद प्रोफ़ाइलों के मालिकों या मैनेजर को लिंक करने का अनुरोध करने पर, क्या ऐसी प्रोफ़ाइलें हटा दी जाएंगी जो अभी जुड़ी हुई हैं?
अगर आपने साल 2018 से पहले कारोबार की जगहों का कोई ग्रुप सेट अप किया है, तो हो सकता है कि आपको साफ़ तौर पर, Business Profile में मौजूद प्रोफ़ाइल के उस मालिक या मैनेजर का नाम न दिखे जिसे Merchant Center से लिंक किया गया है. हमारा सुझाव है कि आप कारोबार की जगहों के ग्रुप के मालिक या मैनेजर को, खाता लिंक करने का अनुरोध भेजें. ऐसा करने पर, आपको कारोबार की जगहों के ग्रुप को फिर से नहीं जोड़ना पड़ेगा.
Merchant Center खाता इस्तेमाल करने वाले अन्य लोग, Business Profile में मौजूद आपकी प्रोफ़ाइल की जानकारी देख सकते हैं और उसे मैनेज कर सकते हैं. हालांकि, ऐसा तभी होगा, जब Business Profile में मौजूद प्रोफ़ाइल के मालिक या मैनेजर को अपने Merchant Center खाते से लिंक किया गया हो.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5005997627067588756
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false