सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

साइज़ सिस्टम [size_system]

साइज़ सिस्टम [size_system] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, यह जानकारी दी जा सकती है कि आपका प्रॉडक्ट किस देश के साइज़ सिस्टम के हिसाब से बनाया गया है. इस जानकारी से, सटीक फ़िल्टर बनाने में मदद मिलती है. इनका इस्तेमाल करके, ग्राहक अपनी ज़रूरत के हिसाब से खोज के नतीजे पा सकते हैं. आपके सबमिट किए गए साइज़ सिस्टम से, प्रॉडक्ट खोजने और फ़िल्टर करने की प्रोसेस पर असर होता है. साथ ही, वैरिएंट किस तरह दिखेंगे, इस पर भी असर पड़ता है.
 

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है


कब इस्तेमाल करें

Optional हर प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं

अगर साइज़ [size] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके साइज़ सबमिट किया जाता है, तो साइज़ सिस्टम [size_system] एट्रिब्यूट की वैल्यू भी सबमिट करें. इससे प्रॉडक्ट के लिए इस्तेमाल होने वाले साइज़ सिस्टम की जानकारी दी जाती है.

फ़ॉर्मैट

फ़ॉर्मैट के इन दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके. इस बारे में जानें कि प्रॉडक्ट डेटा को अंग्रेज़ी में कब और कैसे सबमिट करें

इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू
  • AU
  • BR
  • CN
  • DE
  • EU
  • FR
  • IT
  • JP
  • MEX
  • यूके
  • US
दोहराई गई फ़ील्ड नहीं
schema.org की प्रॉपर्टी (यह क्या है?)

Product.size, Type: SizeSpecification

sizeSystem प्रॉपर्टी के लिए, WearableSizeSystemEnumeration टाइप की एक वैल्यू सबमिट करें.

इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू:

फ़ाइल फ़ॉर्मैट एंट्री का उदाहरण
टेक्स्ट (TSV)

US

एक्सएमएल (फ़ीड) <g:size_system>US</g:size_system>

 

अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.

ध्यान दें: अपने डेटा फ़ीड की फ़ाइल को इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. इससे हमारा सिस्टम इस प्रॉडक्ट डेटा एट्रिब्यूट की पहचान सही तरीके से कर पाएगा.

ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

  • इस एट्रिब्यूट के लिए कोई ज़रूरी शर्त तय नहीं की गई है. याद रखें कि आपको अब भी फ़ॉर्मैट से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा, नहीं तो आपकी सबमिट की गई जानकारी का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.

सबसे सही तरीके

अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन तरीकों से, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.

  • कपड़ों के लिए यह एट्रिब्यूट सबमिट करें. अपने प्रॉडक्ट का साइज़ सिस्टम सबमिट करके, आप यह पक्का कर सकते हैं कि आपके प्रॉडक्ट का साइज़ सही तरीके से दिखाया जाएगा.
  • हर प्रॉडक्ट के लिए सही साइज़ सबमिट करें. अगर आपके पास अलग-अलग साइज़ सिस्टम वाले कई प्रॉडक्ट हैं, तो उनके लिए सही साइज़ सिस्टम सबमिट करें. अगर आप साइज़ सिस्टम सबमिट नहीं करते हैं, तो Google आपके टारगेट किए गए देश के लिए, स्टैंडर्ड साइज़ सिस्टम का इस्तेमाल करेगा, जो शायद आपके प्रॉडक्ट के लिए सही न हो.
  • साइज़ सबमिट करें. साइज़ सिस्टम के साथ-साथ, अपने प्राॅडक्ट का सही साइज़ ज़रूर सबमिट करें. इसके लिए, साइज़ [size] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.
  • अगर ज़रूरी हो, तो साइज़ टाइप सबमिट करें. अगर आपके प्रॉडक्ट के लिए साइज़ टाइप उपलब्ध है, तो साइज़ टाइप [size_type] एट्रिब्यूट सबमिट करें.
  • अगर ज़रूरी हो, तो लिंग एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करें. अपने प्रॉडक्ट को खोज के सही नतीजों में दिखाने के लिए, लिंग [gender] एट्रिब्यूट की वैल्यू भी सबमिट करें.

उदाहरण

छोटी कद-काठी की महिला के लिए बनाई गई, साइज़ 10 वाली काली पोल्का डॉट स्केटर ड्रेस के लिए प्रॉडक्ट डेटा
(टारगेट किया गया देश: यूनाइटेड किंगडम)

एट्रिब्यूट वैल्यू
शीर्षक [title] साइज़ 10 वाली काली पोल्का डॉट स्केटर ड्रेस
साइज़ सिस्टम [size_system] UK
साइज़ टाइप [size_type] petite
साइज़ [size] 10
लिंग [gender] female

 

पुरुषों के लिए बने, साइज़ 8.5 वाले टेनिस के सफ़ेद जूतों के जोड़े के लिए प्रॉडक्ट डेटा
(टारगेट किया गया देश: अमेरिका)

एट्रिब्यूट वैल्यू
शीर्षक [title] टेनिस के साइज़ 8.5 वाले सफ़ेद जूते
साइज़ सिस्टम [size_system] US
साइज़ टाइप [size_type] male
साइज़ [size] 8.5

 


 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13719925817450646626
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false