सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

खत्म होने की तारीख [expiration_date]

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए पसंद का आइकॉन.

किसी खास तारीख को प्रॉडक्ट दिखाना बंद करने के लिए, खत्म होने की तारीख [expiration_date] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल, सीमित स्टॉक या मौसम के हिसाब से उपलब्ध होने वाले प्रॉडक्ट के लिए किया जा सकता है.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है

कब इस्तेमाल करें

Optional हर प्रॉडक्ट के लिए, इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल ज़रूरी नहीं है

रीफ़्रेश करने के 30 दिनों के बाद, आपके Merchant Center खाते में मौजूद सभी प्रॉडक्ट दिखना बंद हो जाते हैं. Merchant Center में सीधे तौर पर जोड़े गए प्रॉडक्ट का दिखना अपने-आप बंद नहीं होता. सीधे तौर पर Merchant Center में प्रॉडक्ट को तुरंत जोड़ने या अपडेट करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें. फ़ीड को फिर से सबमिट करके या नियमित तौर पर फ़ीड अपलोड करके, प्रॉडक्ट रीफ़्रेश किए जा सकते हैं. अगर प्रॉडक्ट डेटा की पुष्टि की जा सकती है, तो Google नियमित तौर पर आपकी वेबसाइट की जांच करेगा और आपके प्रॉडक्ट अपने-आप रीफ़्रेश करेगा. उदाहरण के लिए, आपके प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेजों पर, schema.org स्ट्रक्चर्ड डेटा को क्रॉल करके.

अगर आपको प्रॉडक्ट दिखाना बंद करने के लिए कोई तारीख तय करनी है, तो वह तारीख सबमिट करने के लिए खत्म होने की तारीख [expiration_date] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. आपका प्रॉडक्ट तय की गई तारीख या रीफ़्रेश करने के 30 दिन बाद, दोनों में से जो भी तारीख पहले की होगी उस दिन दिखना बंद हो जाएगा.

फ़ॉर्मैट

फ़ॉर्मैट इस्तेमाल करने के इन दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके.

इस बारे में जानें कि प्रॉडक्ट डेटा को अंग्रेज़ी में कब और कैसे सबमिट करें

टाइप

ISO 8601 के नियमों के हिसाब से तारीख, समय, और टाइम ज़ोन

(YYYY-MM-DDThh:mm[±hhmm] या YYYY-MM-DDThh:mmZ)

सीमाएं 25 वर्ण
दोहराया गया फ़ील्ड नहीं
 
फ़ाइल फ़ॉर्मैट वैल्यू का उदाहरण
टेक्स्ट फ़ीड 2016-02-24T00:30-0800
एक्सएमएल फ़ीड <g:expiration_date>2016-02-24T00:30-0800</g:expiration_date>

अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.

ध्यान दें: अपने डेटा फ़ीड की फ़ाइल को इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. इससे हमारा सिस्टम इस प्रॉडक्ट डेटा एट्रिब्यूट की पहचान सही तरीके से कर पाएगा.

ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

  • अगले एक साल की कोई भी तारीख दी जा सकती है.
  • ध्यान दें: इस एट्रिब्यूट का मकसद, आपके प्रॉडक्ट को ठीक उस समय पर दिखने से रोकना है जो आपने समबिट किया है, लेकिन इस बदलाव को लागू होने में कुछ घंटे लग सकते हैं.

सबसे सही तरीके

अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन तरीकों से, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.

  • तारीख के साथ-साथ, समय और टाइम ज़ोन भी बताएं. ऐसा न करने पर, समयसीमा खत्म होने का डिफ़ॉल्ट समय, यूटीसी टाइम ज़ोन में रात 12 बजे का होगा.
  • वह तारीख तय करें जब आपका प्रॉडक्ट दिखना बंद हो जाए. अगर कोई प्रॉडक्ट कुछ दिनों तक ही बेचा जाना है, तो तय दिन पर प्रॉडक्ट को दिखने से रोकने के लिए, इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

उदाहरण

रिलीज़ होने की तारीख की जानकारी के साथ, प्रॉडक्ट पहले से ऑर्डर करने के लिए उपलब्ध है

An example ad showing how you can select different sizes for a product

भूरे लेडरहोज़ेन (चमड़े वाली हाफ़ पेंट) के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] लेडरहोज़ेन - भूरा - L
खत्म होने की तारीख [expiration_date] 2016-12-25T00:01-0800

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8953534744068917465
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false