सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

Google प्रॉडक्ट कैटगरी [Google_product_category]

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए पसंद का आइकॉन.

Google की लगातार बेहतर हो रही, प्रॉडक्ट की अलग-अलग कैटगरी वाली सुविधा की मदद से, सभी प्रॉडक्ट अपने-आप एक प्रॉडक्ट कैटगरी में डाल दिए जाते हैं. विषय के हिसाब से अच्छी क्वालिटी के टाइटल और ब्यौरे देने के साथ, कीमत, ब्रैंड, और GTIN की सटीक जानकारी देने से, प्रॉडक्ट की सही कैटगरी तय करने में मदद मिलती है.

कुछ खास मामलों में, अपने-आप कैटगरी तय करने की Google की सेटिंग को बदलने के लिए, Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है


कब इस्तेमाल करें

Optional हर प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं है

Google, प्रॉडक्ट की कैटगरी सिर्फ़ इन मामलों में बदलेगा:

  1. अमेरिकी टैक्स का हिसाब करने के लिए. अमेरिका में बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट के लिए, Google की अपने-आप कैटगरी तय करने की सेटिंग को बदला जा सकता है. ऐसा करके यह पक्का किया जा सकता है कि आपके प्रॉडक्ट पर अमेरिकी टैक्स की सही दर लागू की गई है.
  2. कैटगरी के हिसाब से विशेषता तय करने के मामले में. कुछ प्रॉडक्ट कैटगरी (जैसे कि पोशाक और ऐक्सेसरी, मोबाइल फ़ोन या सॉफ़्टवेयर) के लिए अतिरिक्त ज़रूरी फ़ील्ड चाहिए होते हैं. अगर Google आपके प्रॉडक्ट को इनमें से किसी एक कैटगरी में गलती से डाल देता है, तो कैटगरी बदलने और कैटगरी की ज़रूरी शर्तें हटाने के लिए इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.
  3. Google Ads कैंपेन में टारगेट करते समय. अगर आपने कोई विज्ञापन कैंपेन, Google की प्रॉडक्ट कैटगरी के आधार पर बनाया है, तो इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, अपने कैंपेन में शामिल प्रॉडक्ट की कैटगरी को बदला जा सकता है.
  4. अल्कोहल. अल्कोहल मिलाकर तैयार की गई पीने की चीज़ों को सही कैटगरी में रखा जाना चाहिए. अगर आपके प्रॉडक्ट की कैटगरी को सही ढंग से असाइन नहीं किया गया है, तो इसे बदलने के लिए Google के प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे यह भी पक्का किया जा सकता है कि आपका प्रॉडक्ट, नियमों का पालन करता रहे. अल्कोहल वाली पीने की चीज़ों की हमारी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़ॉर्मैट

फ़ॉर्मैट के इन दिशा-निर्देशों को अपनाएं, ताकि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके.

एट्रिब्यूट और एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करने का तरीका जानें

इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू
  • पहले से तय Google प्रॉडक्ट कैटगरी: आईडी या प्रॉडक्ट कैटगरी का पूरा पाथ. आपके पास आईडी या पूरा पाथ सबमिट करने का विकल्प होता है, लेकिन दोनों को एक साथ सबमिट नहीं किया जा सकता.
  • सभी Google प्रॉडक्ट कैटगरी की सूची डाउनलोड करें:

.txt वर्शन को खराब टेक्स्ट से बचाने के लिए: ब्राउज़र के 'कोड में बदलने के तरीके' को यूनिकोड UTF-8 में बदलें.

  • इस सूची को दूसरी भाषा में डाउनलोड करने के लिए, इस पेज के सबसे नीचे दिए गए मेन्यू से उस भाषा को चुनें.
सीमा हर प्रॉडक्ट के लिए एक कैटगरी
दोहराया गया फ़ील्ड नहीं
फ़ाइल फ़ॉर्मैट एंट्री का उदाहरण
टेक्स्ट फ़ीड

2271
या
Apparel & Accessories > Clothing > Dresses

एक्सएमएल फ़ीड <g:google_product_category>2271</g:google_product_category>
या
<g:google_product_category>Apparel &amp; Accessories &gt; Apparel &gt; Dresses</g:google_product_category>

अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.

ध्यान दें: अपने डेटा फ़ीड की फ़ाइल को इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. इससे हमारा सिस्टम इस प्रॉडक्ट डेटा एट्रिब्यूट की पहचान सही तरीके से कर पाएगा.

 

ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

  • सिर्फ़ पहले से तय Google प्रॉडक्ट कैटगरी का इस्तेमाल करें. आप प्रॉडक्ट कैटगरी के पूरे पाथ या आईडी में से किसी एक को ही सबमिट कर सकते हैं. अगर प्रॉडक्ट किसी भी कैटगरी से मेल नहीं खाता या आपको अपनी कोई प्रॉडक्ट कैटगरी सबमिट करनी है, तो कैटगरी वाले एट्रिब्यूट के बजाय, प्रॉडक्ट टाइप [product_type] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें
  • अगर प्रॉडक्ट कोड की अलग-अलग कैटगरी, आपकी भाषा में उपलब्ध नहीं हैं, तो अंग्रेज़ी में वैल्यू डालें या अंकों वाले आईडी का इस्तेमाल करें.

सबसे सही तरीके

अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन तरीकों से, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.

  • ऐसी कैटगरी इस्तेमाल करें जो आपके प्रॉडक्ट के लिए सबसे सही हो. अपने प्रॉडक्ट के मुख्य फ़ंक्शन के आधार पर कैटगरी चुनें. उदाहरण के लिए, किसी MP3 प्लेयर में घड़ी या ऐसे ही दूसरे फ़ंक्शन हो सकते हैं, लेकिन तब भी उसका मुख्य फ़ंक्शन एक MP3 प्लेयर ही होता है. इसलिए, आपको 'MP3 प्लेयर' कैटगरी का इस्तेमाल करना होगा: इलेक्ट्रॉनिक्स > ऑडियो > ऑडियो प्लेयर और रिकॉर्डर > MP3 प्लेयर (आईडी: 233).
  • सबसे सटीक कैटगरी का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, किसी MP3 प्लेयर के चार्जर के लिए, 'MP3 प्लेयर ऐक्सेसरी' कैटगरी का इस्तेमाल करें: Electronics > Audio > Audio Accessories > MP3 Player Accessories (आईडी: 232). सिर्फ़ इसका इस्तेमाल न करें: Electronics (आईडी: 222)
  • सबसे नई कैटगरी का इस्तेमाल करें. Google Ads में, शॉपिंग कैंपेन पर बिडिंग सबसे नई कैटगरी के हिसाब से होती है. हालांकि, अगस्त 2011 के बाद पब्लिश हुई कैटगरी का कोई भी वर्शन सबमिट किया जा सकता है. हम इन्हें सबसे नए वर्शन में बदल देंगे. पुरानी कैटगरी इस्तेमाल करने पर, ऐसा हो सकता है कि सबमिट की गई कैटगरी आपको दिखने वाली कैटगरी से अलग हो.

अन्य दिशा-निर्देश

हर सेक्शन में दी गई जानकारी को ठीक से पढ़ें. इससे यह पता चलेगा कि ज़रूरी शर्तें आपके देश या प्रॉडक्ट पर लागू होती हैं या नहीं. ज़रूरी शर्तें पूरी न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपको Merchant Center खाते में दी जाएगी.

Google पर बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट
अमेरिका में, Google आपके फ़ीड में दिए गए किसी भी Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category] एट्रिब्यूट की वैल्यू का इस्तेमाल करेगा. ऐसा करके, Google उन प्रॉडक्ट के लिए टैक्स की दर तय कर सकता है जो मार्केटप्लेस फैसिलिटेटर टैक्स लागू करने वाले राज्यों में, सीधे Google पर बेचे जाते हैं.
शॉपिंग विज्ञापनों के लिए कैंपेन

ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, फ़्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड्स, नॉर्वे, स्वीडन, तुर्किये, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका में अपने शॉपिंग विज्ञापन कैंपेन में प्रॉडक्ट के ग्रुप को व्यवस्थित करने के लिए, Google प्रॉडक्ट कैटगरी (“कैटगरी” के रूप में दिखाया गया) का इस्तेमाल किया जा सकता है. दूसरे सभी देशों के लिए, सिर्फ़ प्रॉडक्ट टाइप [product_type] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, अपने प्रॉडक्ट के ग्रुप को शॉपिंग कैंपेन में बिडिंग के लिए व्यवस्थित किया जा सकता है.

अल्कोहल वाली पीने की चीज़ें
  • पक्का करें कि आपका प्रॉडक्ट अल्कोहल मिलाकर तैयार की गई पीने की चीज़ों से जुड़ी नीति के मुताबिक हो.
  • अल्कोहल वाले प्रॉडक्ट को सबमिट करते समय, इन Google प्रॉडक्ट कैटगरी का इस्तेमाल करें:
    • Food, Beverages & Tobacco > Beverages > Alcoholic Beverages (आईडी: 499676) या इसकी कोई सब-कैटगरी
    • Arts & Entertainment > Hobbies & Creative Arts > Homebrewing & Winemaking Supplies (आईडी: 3577) या इसकी कोई सब-कैटगरी
व्यापारी/कंपनी के तय किए गए बंडल
  • उस Google प्रॉडक्ट कैटगरी का इस्तेमाल करें जो आपके अलग-अलग प्रॉडक्ट के बंडल के लिए सबसे सही हो. अगर बंडल में कोई मुख्य प्रॉडक्ट है, तो मुख्य प्रॉडक्ट की कैटगरी का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, अगर किसी बंडल में डिजिटल कैमरे के साथ बैग शामिल है, तो इस प्रॉडक्ट कैटगरी का इस्तेमाल करें: Cameras & Optics > Cameras > Digital Cameras (आईडी: 152)
अनुबंध या किस्तों में पैसे चुकाने की योजनाओं के साथ मिलने वाले मोबाइल फ़ोन या टैबलेट
  • अगर किसी अनुबंध या किस्तों में पैसे चुकाने की योजना के साथ मिलने वाले मोबाइल फ़ोन या टैबलेट की जानकारी सबमिट की जा रही है, तो हमें इस बारे में बताने के लिए इन Google प्रॉडक्ट कैटगरी का इस्तेमाल करें:
    • Electronics > Communications > Telephony > Mobile Phones (आईडी: 267)
    • Electronics > Computers > Tablet Computers (आईडी: 4745)
  • अनुबंध के साथ बेचे गए मोबाइल फ़ोन के लिए, कीमत [price] एट्रिब्यूट को 0 पर सेट किया जा सकता है. अगर आप कीमत में 0 सबमिट करते हैं, तो आपको Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category] एट्रिब्यूट को इस पर सेट करना होगा: Electronics > Communications > Telephony > Mobile Phones (आईडी: 267).
उपहार कार्ड
  • जब आप उपहार कार्ड सबमिट कर रहे हों, तब हमें इसकी जानकारी देने के लिए इस Google प्रॉडक्ट कैटगरी का इस्तेमाल करें:
    • Arts & Entertainment > Party & Celebration > Gift Giving > Gift Cards & Certificates (आईडी: 53)
सॉफ़्टवेयर की सदस्यताएं
  • जब सॉफ़्टवेयर की सदस्यता सबमिट की जा रही हो, तब हमें इसकी जानकारी देने के लिए सॉफ़्टवेयर > कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर (आईडी: 313) कैटगरी का इस्तेमाल करें. इसकी सब-कैटगरी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. जैसे:
    • Software > Computer Software > Antivirus & Security Software (आईडी: 5299)

उदाहरण

कपड़े

An illustration of a woman wearing a black dress

ब्लैक स्केटर ड्रेस के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू

टाइटल[title]

स्केटर ड्रेस - ब्लैक

Google प्रॉडक्ट कैटगरी

[google_product_category]

Clothing & Accessories > Clothing > Dresses

Google Malibu Sunglasses

भूरे रंग के Google मेलिबू सनग्लास के जोड़े के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल[title] Google मेलिबू सनग्लास - भूरा

Google प्रॉडक्ट कैटगरी

[google_product_category]

178
कोट और जैकेट

इस इलस्ट्रेशन में पुरुषों के लिए बनाई गई, Google ब्रैंड की ज़िप-अप जैकेट दिखाई गई है.

पुरुषों के लिए बनी Google की ज़िप-अप जैकेट के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल[title] पुरुषों के लिए बनी Google की फ़ुल ज़िप वाली काली परफ़ॉर्मेंस जैकेट

Google प्रॉडक्ट कैटगरी

[google_product_category]

Clothing & Accessories > Clothing > Outerwear > Coats & Jackets

इस इलस्ट्रेशन में, Google ब्रैंड की परफ़ॉर्मेंस पुलओवर जैकेट दिखाई गई है.

Google के परफ़ॉर्मेंस पुलओवर के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल[title] पुरुषों के लिए बना Google का 1/4 ज़िप वाला हेदर/काला परफ़ॉर्मेंस पुलओवर

Google प्रॉडक्ट कैटगरी

[google_product_category]

Clothing & Accessories > Clothing > Outerwear

इस इलस्ट्रेशन में, Google ब्रैंड की हुडी जैकेट दिखाई गई है.

Google की हूडी के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल[title] Google की ट्राई-ब्लेंड स्लेटी हूडी

Google प्रॉडक्ट कैटगरी

[google_product_category]

Clothing & Accessories > Clothing
अंगूठियां और गहने

इस इलस्ट्रेशन में शादी की अंगूठी (बैंड) दिखाई गई है, जो सोने की है.

व्हाइट गोल्ड से बनी, शादी की अंगूठी के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल[title] व्हाइट गोल्ड से बनी, शादी की अंगूठी - 14 कैरेट - 3 मिलीमीटर

Google प्रॉडक्ट कैटगरी

[google_product_category]

Clothing & Accessories> Jewelry > Rings
रंग [color] व्हाइट गोल्ड
सामग्री [material] व्हाइट गोल्ड

इस इलस्ट्रेशन में सगाई की अंगूठी दिखाई गई है, जो प्लैटिनम-प्लेटेड है.

सगाई की प्लैटिनम-प्लेटेड अंगूठी के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल[title] सगाई की प्लैटिनम-प्लेटेड क्लासिक राउंड अंगूठी

Google प्रॉडक्ट कैटगरी

[google_product_category]

Clothing & Accessories > Jewelry
रंग [color] सिल्वर
सामग्री [material] प्लैटिनम

इस इलस्ट्रेशन में दो उंगलियों में एक साथ पहनी जाने वाली ऐसी अंगूठी दिखाई गई है जिसमें क्वार्ट्ज़ लगा है.

एक से ज़्यादा उंगलियों में पहनी जाने वाली क्वार्ट्ज़ की अंगूठी के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल[title] एक से ज़्यादा उंगलियों में पहनी जाने वाली सिल्वर क्वार्ट्ज़ की अंगूठी

Google प्रॉडक्ट कैटगरी

[google_product_category]

Clothing & Accessories
रंग [color] सिल्वर
सामग्री [material] सिल्वर/क्वार्ट्ज़
मोबाइल फ़ोन

An illustration with 3 different colors of one mobile phone

Google Pixel 3 के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल[title] Google Pixel 3 - 32 जीबी - मिड नाइट ब्लू - अनुबंध के साथ

Google प्रॉडक्ट कैटगरी

[google_product_category]

Electronics > Communications > Telephony > Mobile Phones
GTIN [gtin] 00723755006386
ब्रैंड [brand] Google
सॉफ़्टवेयर की सदस्यता

Google के सुरक्षा सॉफ़्टवेयर के बेसिक वर्शन के बारे में बताने वाला इलस्ट्रेशन.

Google के सुरक्षा सॉफ़्टवेयर के बेसिक वर्शन के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल[title] Google के सुरक्षा सॉफ़्टवेयर का बेसिक वर्शन (एक साल की सदस्यता)
कीमत [price] 2,990.00 रुपये

Google प्रॉडक्ट कैटगरी

[google_product_category]

Software > Computer Software > Antivirus & Security Software
ब्रैंड [brand] Google
GTIN [gtin] 1234567890123
शिपिंग [shipping] 0 रुपये
इमेज का लिंक [image_link] https://www.example.com/logo.jpg

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
3251288490485263354
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false