सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

टाइटल [title] और स्ट्रक्चर्ड टाइटल [structured_title]

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए पसंद का आइकॉन.

 

बेचे जा रहे प्रॉडक्ट के बारे में साफ़ तौर पर बताने के लिए, टाइटल [title] या स्ट्रक्चर्ड टाइटल [structured_title] एट्रिब्यूट में से किसी एक का इस्तेमाल करें. टाइटल, आपके विज्ञापन या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के सबसे अहम हिस्सों में से एक है. खास और सटीक टाइटल की मदद से, हम आपका प्रॉडक्ट सही खरीदारों को दिखा पाएंगे.

An example ad showing where you might see the title in an ad


इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है


कब इस्तेमाल करें

Required हर प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है

जनरेटिव एआई का इस्तेमाल करके बनाए गए टाइटल के लिए, स्ट्रक्चर्ड टाइटल [structured_title] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. इसके अलावा, टाइटल [title] एट्रिब्यूट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

टाइटल [title] एट्रिब्यूट, एक स्टैंडर्ड टेक्स्ट एट्रिब्यूट है. इसमें सब-एट्रिब्यूट नहीं होते.

स्ट्रक्चर्ड टाइटल [structured_title] एट्रिब्यूट में, दो सब-एट्रिब्यूट इस्तेमाल किए जाते हैं:

कॉन्टेंट [content] (ज़रूरी है): टाइटल का टेक्स्ट.

  • डिजिटल सोर्स टाइप [digital_source_type] (ज़रूरी नहीं): दो वैल्यू इस्तेमाल की जा सकती हैं:
    • डिफ़ॉल्ट [default]: इससे पता चलता है कि कॉन्टेंट [content] सब-एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके दिया गया टाइटल, जनरेटिव एआई की मदद से नहीं बनाया गया है.
    • ट्रेन किए गए एल्गोरिदम से बनाया गया मीडिया [trained_algorithmic_media]: इससे पता चलता है कि कॉन्टेंट [content] सब-एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके दिया गया टाइटल, जनरेटिव एआई की मदद से बनाया गया है.

अगर कोई वैल्यू तय नहीं की गई है, तो डिफ़ॉल्ट [default] वैल्यू का इस्तेमाल किया जाता है.

  • कॉन्टेंट [content] (ज़रूरी है): टाइटल का टेक्स्ट.

फ़ॉर्मैट

फ़ॉर्मैट करने के इन दिशा-निर्देशों को अपनाएं, ताकि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके.

इस बारे में जानें कि प्रॉडक्ट डेटा को अंग्रेज़ी में कब और कैसे सबमिट करें

टाइप

स्ट्रिंग (यूनिकोड वर्ण. हमारा सुझाव: सिर्फ़ ASCII)

सीमाएं

टाइटल [title]: 1 से 150 वर्ण

स्ट्रक्चर्ड टाइटल [structured_title] एट्रिब्यूट का कॉन्टेंट [content] सब-एट्रिब्यूट: 1 से 150 वर्ण

दोहराया गया फ़ील्ड

नहीं

Schema.org की प्रॉपर्टी

(यह क्या है?)

टाइटल [title]: Product.name, टाइप: टेक्स्ट

स्ट्रक्चर्ड टाइटल [structured_title]: फ़िलहाल, Schema.org के साथ काम नहीं करता

 टाइटल का फ़ॉर्मैट

फ़ाइल फ़ॉर्मैट एंट्री का उदाहरण
टेक्स्ट फ़ीड Google Organic Cotton Men's T-Shirt - Blue - M
एक्सएमएल फ़ीड <g:title>Google Organic Cotton Men's T-Shirt - Blue - M</g:title>

Structured_title का फ़ॉर्मैट

फ़ाइल फ़ॉर्मैट एंट्री का उदाहरण
टेक्स्ट फ़ीड

जनरेटिव एआई का इस्तेमाल करके बनाया गया उदाहरण:
trained_algorithmic_media:"Stride & Conquer: Original Google Men's Blue & Orange Power Shoes (Size 8)"

जनरेटिव एआई का इस्तेमाल किए बिना बनाया गया उदाहरण:
:Google Organic Cotton Men's T-Shirt - Blue - M

वैल्यू को फ़ॉर्मैट करने के लिए, डिजिटल सोर्स टाइप [digital_source_type] और कॉन्टेंट [content] सब-एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करें. इन वैल्यू को कोलन ( : ) लगाकर अलग करें.

अगर कोई कोलन, कॉन्टेंट [content] सब-एट्रिब्यूट का हिस्सा है, तो पूरे सब-एट्रिब्यूट को डबल कोट (") के अंदर रखें. अगर डबल कोट, कॉन्टेंट [content] सब-एट्रिब्यूट का हिस्सा है, तो इसे दूसरे डबल कोट के साथ जोड़ें. उदाहरण के लिए, 12" फ़्राइंग पैन:टेफ़्लॉन की जगह, "12"" फ़्राइंग पैन:टेफ़्लॉन" वैल्यू दें.

एक्सएमएल फ़ीड <g:structured_title>
  <g:digital_source_type>
    trained_algorithmic_media
  </g:digital_source_type>
  <g:content>
    Stride &amp; Conquer: Original Google Men's Blue & Orange Power Shoes (Size 8)
  </g:content>
</g:structured_title>

अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.

ध्यान दें: अपने डेटा फ़ीड की फ़ाइल को इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. इससे हमारा सिस्टम इस प्रॉडक्ट डेटा एट्रिब्यूट की पहचान सही तरीके से कर पाएगा.

ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. इन शर्तों को पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

ध्यान दें: अगर आपका टाइटल, तय की गई वर्ण सीमा के अंदर फ़िट नहीं होता, तो Google इसे फ़िट करने के लिए छोटा कर देगा. यह बताने के लिए आपको एक चेतावनी मिलेगी कि टाइटल छोटा कर दिया गया है.
  • प्रॉडक्ट के लिए एक ऐसे टाइटल का इस्तेमाल करें जो उसके बारे में साफ़ तौर पर बताता हो.
  • अपने लैंडिंग पेज पर दिखाए गए प्रॉडक्ट के बारे में बताएं. देख लें कि टाइटल उस प्रॉडक्ट के बारे में बताता हो जिससे उसे जोड़ा जा रहा है. यह ज़रूरी नहीं है कि प्रॉडक्ट डेटा में मौजूद, प्रॉडक्ट के लिए आपने जो टाइटल दिए हैं वे हमेशा आपके लैंडिंग पेजों पर मौजूद कॉन्टेंट के जैसे हों. टाइटल ऐसे होने चाहिए जो उसी प्रॉडक्ट के बारे में बताते हों.
  • अलग-अलग वैरिएंट के शीर्षकों के बीच अंतर रखें.
    • हर वैरिएंट के टाइटल में जानकारी इस तरह दें कि अलग-अलग वैरिएंट में अंतर किया जा सके. उदाहरण के लिए, Google टी-शर्ट, लाल. ज़रूरी एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, वैरिएंट की पूरी जानकारी ज़रूर सबमिट करें. इन एट्रिब्यूट में, रंग [color], साइज़ [size], या उम्र समूह [age_group] शामिल हैं. प्रॉडक्ट की जिस जानकारी को किसी एट्रिब्यूट की मदद से बताना मुमकिन न हो उसे टाइटल में जोड़ें. जैसे, "फ़्लेवर".
    • सटीक जानकारी दें. आपका टाइटल जितना सटीक होगा उतनी ही आसानी से खरीदार, आपके लैंडिंग पेज पर सही प्रॉडक्ट और उसके किसी भी संभावित वैरिएंट को पहचान पाएंगे. उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि कोई व्यापारी पर्दे बेच रहा है और उसके लैंडिंग पेज पर सात अलग-अलग पर्दों की जानकारी दी गई है. ऐसे में, वह इन पर्दों के बीच का अंतर बताने के लिए, अलग-अलग साइज़ और रंगों का इस्तेमाल कर सकता है. आपको खरीदारों को एक आसान तरीका उपलब्ध कराना होगा, ताकि वे जिस प्रॉडक्ट को खोज रहे हैं वह उन्हें शुरुआत में ही तुरंत दिख जाए. इसमें एक सटीक टाइटल उनके लिए मददगार हो सकता है.
  • व्याकरण के हिसाब से सही और पेशेवर भाषा का इस्तेमाल करें. सही व्याकरण में लिखी भाषा को समझना आसान होता है और इससे आपकी छवि ज़्यादा पेशेवर नज़र आती है. इससे आपकाे ज़्यादा क्लिक मिल सकते हैं. ध्यान खींचने के बनावटी तरीकों से बचें. जैसे, सभी बड़े अक्षर, सिंबल, एचटीएमएल टैग, और प्रमोशन वाले टेक्स्ट का इस्तेमाल करना. एडिटोरियल और पेशेवर ज़रूरतों के बारे में ज़्यादा जानें
  • विदेशी भाषाओं के शब्दों का इस्तेमाल सिर्फ़ तब करें, जब वे अच्छी तरह से समझ में आते हों. जैसे, विदेशी नाम या टाइटल वाला प्रॉडक्ट.
    • उदाहरण के लिए, "सूशी" ऐसा शब्द है जिसे जापान के बाहर भी लोग अच्छे से समझते हैं.
    • अपनी टारगेट भाषा की वर्णमाला का इस्तेमाल करके विदेशी शब्द लिखें. उदाहरण के लिए, अमेरिका को टारगेट करते समय जापानी वर्णों के इस्तेमाल से बचें. खास उच्चारण वाले अक्षरों, जैसे कि “Les Clés" का इस्तेमाल किया जा सकता है.
    • सिर्फ़ लोगों का ध्यान खींचने के मकसद से बाहरी वर्णों का इस्तेमाल न करें. यह तकनीक, स्पैम और गैर-भरोसेमंद विज्ञापनों में आम तौर पर इस्तेमाल होती है. उदाहरण के लिए: (ಠ_ಠ).
  • बात पर ज़ोर देने के लिए, बड़े अक्षरों का इस्तेमाल न करें. आम तौर पर, अंग्रेज़ी के बड़े अक्षरों वाला टेक्स्ट, स्पैम और गैर-भरोसेमंद विज्ञापनों में इस्तेमाल होता है. हालांकि, ज़रूरत होने पर आपको अंग्रेज़ी के बड़े (कैपिटल) अक्षरों का इस्तेमाल करना चाहिए. जैसे, शब्दों के छोटे रूप (एब्रिवेएशन), फ़ोन नंबर, देशों, और मुद्रा के लिए. उदाहरण के लिए, "ADHD", "UNICEF", "1-555-CALL-NOW", "UK", और "USD".
  • प्रमोशन वाला टेक्स्ट शामिल न करें. कीमत, सेल में कीमत, सेल की तारीखें, शिपिंग, डिलीवरी की तारीख, समय से जुड़ी दूसरी जानकारी या अपनी कंपनी का नाम जैसी जानकारी न जोड़ें. इस जानकारी को सेल में कीमत या शिपिंग जैसे दूसरे एट्रिब्यूट के साथ शामिल करें.
  • शब्दों के बीच ज़्यादा खाली जगह न छोड़ें. इसके बजाय, उन वर्णों का इस्तेमाल करके अपने प्रॉडक्ट के बारे में ज़्यादा असरदार तरीके से बताएं.
  • जनरेटिव एआई की मदद से बनाए गए सभी टाइटल के लिए, टाइटल [title] एट्रिब्यूट के बजाय स्ट्रक्चर्ड टाइटल [structured_title] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करना ज़रूरी है.
    • स्ट्रक्चर्ड टाइटल [structured_title] एट्रिब्यूट के डिजिटल सोर्स टाइप [digital_source_type] सब-एट्रिब्यूट की वैल्यू में “trained_algorithmic_media” वैल्यू देना ज़रूरी है. इससे पता चलता है कि इमेज, जनरेटिव एआई का इस्तेमाल करके बनाई गई है.
    • स्ट्रक्चर्ड टाइटल [structured_title] एट्रिब्यूट के कॉन्टेंट [content] सब-एट्रिब्यूट में, एआई से बनाया गया टाइटल शामिल होना चाहिए.
  • अगर आपने स्ट्रक्चर्ड टाइटल [structured_title] और टाइटल [title], दोनों एट्रिब्यूट की वैल्यू दी है, तो हम सिर्फ़ टाइटल [title] एट्रिब्यूट की वैल्यू का इस्तेमाल करेंगे.

सबसे सही तरीके

अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन तरीकों को अपनाकर, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.

  • पूरे 150 वर्णों का इस्तेमाल करें. आपके टाइटल का इस्तेमाल, खरीदार की खोज से आपके प्रॉडक्ट का मिलान करने के लिए किया जाएगा. अपने प्रॉडक्ट के बारे में बताने वाली अहम जानकारी शामिल करें.
  • सबसे अहम जानकारी को पहले रखें. आपकी स्क्रीन के आधार पर, लोगों को आपके टाइटल के पहले 70 या इससे कम वर्ण दिखेंगे.
  • कीवर्ड का इस्तेमाल करें. कीवर्ड से, आपके प्रॉडक्ट को किसी व्यक्ति की खोज से कनेक्ट करने में मदद मिलेगी. साथ ही, वह यह जान पाएगा कि आप क्या बेच रहे/रही हैं. आपके कीवर्ड में, प्रॉडक्ट के बारे में इस तरह की जानकारी शामिल हो सकती है:
    • प्रॉडक्ट का नाम
    • ब्रैंड
  • प्रॉडक्ट की खासियत के बारे में जानकारी दें. जैसे, कपड़ों के लिए “गर्भवती महिलाओं के लिए खास” या मस्कारा के लिए “वॉटरप्रूफ़”

अन्य दिशा-निर्देश

हर सेक्शन में दी गई जानकारी को ठीक से पढ़ें. इससे यह पता चलेगा कि ज़रूरी शर्तें आपके देश या प्रॉडक्ट पर लागू होती हैं या नहीं. ज़रूरी शर्तें पूरी न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपको Merchant Center खाते में दी जाएगी.

एआई से बनाए गए टाइटल

एआई से बनाए गए टाइटल के लिए, टाइटल [title] एट्रिब्यूट के बजाय स्ट्रक्चर्ड टाइटल [structured_title] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. कॉन्टेंट [content] सब-एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर एआई से बनाए गए टाइटल का टेक्स्ट दें. साथ ही, डिजिटल सोर्स टाइप [digital_source_type] सब-एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर “trained_algorithmic_media” को सेट करें.
ऑप्टिमाइज़ किए गए टाइटल

खरीदारों को बेहतर अनुभव देने के लिए, आपके प्रॉडक्ट के टाइटल के आगे, Google आपके मुख्य प्रॉडक्ट एट्रिब्यूट का प्रमोशन कर सकता है. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि आपका ऑफ़र, खरीदार की खोज के साथ मेल खा सके. अगर टाइटल का पहला शब्द, ब्रैंड का नाम हो, तो उस नाम के बाद दूसरे प्रॉडक्ट एट्रिब्यूट जोड़ दिए जाएंगे. टाइटल आसानी से पढ़ें जा सकें, इसके लिए डैश ("-") जैसे सेपरेटर को जोड़ा जा सकता है.

उदाहरण

किंग साइज़ मैट्रेस

  • खोज क्वेरी: "किंग साइज़ मैट्रेस"
  • व्यापारी या कंपनी का दिया गया टाइटल*: "मेमोरी फ़ोम वाला मीडियम फ़र्म मैट्रेस किंग..."
  • डाइनैमिक टाइटल: "किंग - मेमोरी फ़ोम वाला मीडियम फ़र्म..."

XYZ ब्रैंड का किंग साइज़ का मेमोरी फ़ोम वाला मैट्रेस

  • खोज क्वेरी: "XYZ का किंग मेमोरी फ़ोम वाला मैट्रेस"
  • व्यापारी या कंपनी का दिया गया टाइटल*: "मेमोरी फ़ोम वाला मीडियम फ़र्म मैट्रेस किंग..."
  • डाइनैमिक शीर्षक: "XYZ - किंग - मेमोरी फ़ोम वाला किंग साइज़..."

*कारोबारी या कंपनी का दिया गया टाइटल वह वैल्यू है जिसे टाइटल [title] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, किसी प्रॉडक्ट के लिए सबमिट किया जाता है. कुछ मामलों में टाइटल, खरीदार की खोज क्वेरी के हिसाब से, पहले से ही सही होते हैं. ऐसे मामलों में, कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे.

सिर्फ़ रूस के लिए

जानकारी देने वाले प्रॉडक्ट के टाइटल की शुरुआत में ही, उम्र के हिसाब से रेटिंग जोड़ें. इन प्रॉडक्ट में किताबें, प्रिंट मीडिया, और डिजिटल मीडिया के साथ-साथ, ऐसे प्रॉडक्ट भी शामिल हैं जिनके इस्तेमाल पर उम्र की पाबंदी होती है. इन आयु रेटिंग में से किसी एक का इस्तेमाल करें:

  • 18+
  • 16+
  • 12+
  • 6+
  • 0+

उम्र के हिसाब से रेटिंग जोड़ते समय इस फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करें: “(उम्र के हिसाब से रेटिंग)” + “आपके प्रॉडक्ट का टाइटल"
उदाहरण के लिए: (18+) Братья Карамазовы

कॉन्ट्रैक्ट (समझौते) के साथ आने वाला मोबाइल फ़ोन या टैबलेट

टाइटल में बताएं कि आपका प्रॉडक्ट, एक खास अवधि वाले समझौते के तहत मिलता है. उदाहरण के लिए, कुछ इस तरह लिखें:

  • 12 महीने में पैसे चुकाने के समझौते के साथ आता है
  • 24 महीने में पैसे चुकाने के प्लान के साथ आता है
  • 18 महीने में पैसे चुकाने की सदस्यता के साथ आता है

प्रिंटर कार्ट्रिज

सबमिट किया जाने वाला टाइटल, बेचे जा रहे प्रिंटर कार्ट्रिज के टाइप, उसकी स्थिति, और मैन्युफ़ैक्चरर पर निर्भर करता है.
प्रिंटर कार्ट्रिज से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें

किसी प्रॉडक्ट के साथ काम करने वाले या नए जैसे किए गए, तीसरे पक्ष के प्रॉडक्ट


सबमिट किया जाने वाला टाइटल, बेचे जा रहे तीसरे पक्ष के प्रॉडक्ट के टाइप, उसकी स्थिति, और मैन्युफ़ैक्चरर पर निर्भर करता है. किसी प्रॉडक्ट के साथ काम करने वाले या नए जैसे किए गए, तीसरे पक्ष के प्रॉडक्ट की ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें

सिर्फ़ अमेरिका में - किस्त वाले प्लान के साथ बेचे जाने वाले मोबाइल फ़ोन या टैबलेट

अपने टाइटल में बताएं कि आपके प्रॉडक्ट के लिए, एक खास अवधि तक किस्तों में पैसे चुकाने का प्लान लेना ज़रूरी है. उदाहरण के लिए, कुछ इस तरह लिखें:

  • "12 महीने की किस्तों में पैसे चुकाने की सुविधा के साथ"
  • "10 महीने की किस्तों के साथ"
पसंद के मुताबिक बनाए गए प्रॉडक्ट

किसी प्रॉडक्ट को पसंद के मुताबिक बनाए जाने की जानकारी शामिल करें. उदाहरण के लिए, अगर किसी प्रॉडक्ट पर शब्द उकेरे जा सकते हैं, तो टाइटल में इस बात की जानकारी दें. कस्टमर के मुताबिक ढाले जा सकने वाले प्रॉडक्ट की ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें

प्रॉडक्ट के सैंपल
यह मुमकिन है कि आपको जिस प्रॉडक्ट को दिखाना है उसे सिर्फ़ थोक में बेचा जाता हो. हालांकि, उस प्रॉडक्ट के सैंपल को खुदरा में भी खरीदा जा सकता हो. ऐसे में, थोक के बंडल में मौजूद किसी प्रॉडक्ट की संख्या के बजाय, उसका सैंपल दिखाया जा सकता है. ऐसा करने के लिए, फ़ीड में सैंपल की कीमत सबमिट करें और "सैंपल" लिखकर टाइटल शुरू करें.
व्यापारी या कंपनी के तय किए गए बंडल और मल्टीपैक

पूरे प्रॉडक्ट बंडल या मल्टीपैक के बारे में बताएं. जैसे, एक बंडल के लिए मुख्य प्रॉडक्ट के साथ बेची जाने वाली सभी चीज़ों का ब्यौरा शामिल किया जा सकता है. मल्टीपैक के लिए, इस बारे में जानकारी शामिल की जा सकती है कि कितने प्रॉडक्ट एक साथ बेचे जाते हैं.

सॉफ़्टवेयर की सदस्यताएं

सॉफ़्टवेयर की सदस्यताओं के लिए, टाइटल में "सदस्यता" शब्द और सदस्यता की अवधि शामिल करें. उदाहरण के लिए, एक साल की सदस्यता वाले अपने प्रॉडक्ट के लिए, इस तरह का टाइटल सबमिट किया जा सकता है: Google Chrome (एक साल की सदस्यता के साथ). सॉफ़्टवेयर की सदस्यता की ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें

उदाहरण

काम की जानकारी देने वाला टाइटल

पक्का करें कि शीर्षक, आपके लैंडिंग पेज पर मौजूद प्रॉडक्ट के बारे में बताता हो.

Blue and orange shoe

Google के, पुरुषों के लिए साइज़ 8 वाले नीले और नारंगी रंग के जूतों के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] पुरुषों के लिए साइज़ 8 वाले, नीले और नारंगी रंग में Google के ओरिजनल जूते

जनरेटिव एआई का इस्तेमाल करके बनाया गया टाइटल

पक्का करें कि आपने एआई से बनाए गए टाइटल के लिए, टाइटल [title] एट्रिब्यूट के बजाय स्ट्रक्चर्ड टाइटल [structured_title] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया हो.

 Blue and orange shoe

Google के, पुरुषों के लिए साइज़ 8 वाले नीले और नारंगी रंग के जूतों के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
स्ट्रक्चर्ड टाइटल [structured_title] Train_algorithmic_media:"दौड़ें और जीतें: पुरुषों के लिए बने, नीले और नारंगी रंग में Google के ओरिजनल जूते (साइज़ 8)"
मोबाइल फ़ोन

Nexus phones

64 जीबी के मिड नाइट ब्लू रंग वाले, अनलॉक किए हुए Google Pixel 3 के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] Google Pixel 3, 64 जीबी - मिड नाइट ब्लू - अनलॉक किया हुआ

 

64 जीबी के मिड नाइट ब्लू रंग वाले, Google Pixel 4 के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] Google Pixel 4, 64 जीबी - मिड नाइट ब्लू
ऐसे प्रॉडक्ट जिनके वैरिएंट उपलब्ध नहीं हैं
ऑर्गैनिक कॉटन के 15” वाले Android Squishable के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] ऑर्गैनिक कॉटन का 15" वाला Android Squishable
ऐसा प्रॉडक्ट जिसके वैरिएंट हैं

Skater dress

 

छोटे साइज़ और बिना आस्तीन की, पोल्का डॉट वाली काली स्केटर ड्रेस के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
साइज़ [size] S
रंग [color] काला
टाइटल [title] छोटे साइज़ और बिना आस्तीन की, पोल्का डॉट वाली काली स्केटर ड्रेस

 

छोटे साइज़ और बिना आस्तीन की, पोल्का डॉट वाली हरी स्केटर ड्रेस के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
साइज़ [size] S
रंग [color] हरा
टाइटल [title] छोटे साइज़ और बिना आस्तीन की, पोल्का डॉट वाली हरी स्केटर ड्रेस

 

मीडियम साइज़ और बिना आस्तीन की, पोल्का डॉट वाली काली स्केटर ड्रेस के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
साइज़ [size] M
रंग [color] काला
टाइटल [title] मीडियम साइज़ और बिना आस्तीन की, पोल्का डॉट वाली काली स्केटर ड्रेस

 

मीडियम साइज़ और बिना आस्तीन की, पोल्का डॉट वाली हरी स्केटर ड्रेस के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
साइज़ [size] M
रंग [color] हरा
टाइटल [title] मीडियम साइज़ और बिना आस्तीन की, पोल्का डॉट वाली हरी स्केटर ड्रेस

 

बड़े साइज़ और बिना आस्तीन की, पोल्का डॉट वाली काली स्केटर ड्रेस के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
साइज़ [size] L
रंग [color] काला
टाइटल [title] बड़े साइज़ और बिना आस्तीन की, पोल्का डॉट वाली काली स्केटर ड्रेस

 

बड़े साइज़ और बिना आस्तीन की, पोल्का डॉट वाली हरी स्केटर ड्रेस के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
साइज़ [size] L
रंग [color] हरा
टाइटल [title]

बड़े साइज़ और बिना आस्तीन की, पोल्का डॉट वाली हरी स्केटर ड्रेस

ऐसे प्रॉडक्ट जिनके वैरिएंट इस्तेमाल नहीं किए जा सकते

कभी-कभी किसी प्रॉडक्ट के वैरिएंट की ऐसी खासियत को, मौजूदा एट्रिब्यूट के ज़रिए बताना ज़रूरी नहीं होता जो उसे दूसरों से अलग करती है. आपके पास टाइटल में, उन वर्शन के बारे में जानकारी जोड़ने की सुविधा अब भी होती है. उदाहरण के लिए, फ़्लेवर के लिए कोई एट्रिब्यूट नहीं है. इसके बावजूद, टाइटल में यह जानकारी जोड़ी जा सकती है.

ऑर्गैनिक मिल्क चॉकलेट के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] ऑर्गैनिक मिल्क चॉकलेट

 

ऑर्गैनिक डार्क चॉकलेट के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] ऑर्गैनिक डार्क चॉकलेट
सॉफ़्टवेयर की सदस्यता

सॉफ़्टवेयर की सदस्यताओं के लिए, टाइटल [title] एट्रिब्यूट में "सदस्यता" शब्द और सदस्यता की अवधि ज़रूर शामिल करें.

Google के एक साल की सदस्यता वाले सॉफ़्टवेयर के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] Google का सॉफ़्टवेयर - एक साल की सदस्यता
Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category] Software > Computer Software
बंडल

Camera bundle

व्यापारी या कंपनी की ओर से कैमरे, लेंस, और बैग के तय किए गए बंडल के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] कैमरा - ब्लैक + 18-55mm लेंस और चार्जर
बंडल [is_bundle] yes

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8526283607898178273
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false