सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

सामग्री [material]

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए पसंद का आइकॉन.

आपका प्रॉडक्ट, मुख्य तौर पर जिस कपड़े या सामग्री से बना है उसके बारे में बताने के लिए, सामग्री [material] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. इस जानकारी से, सटीक फ़िल्टर बनाने में मदद मिलती है. इनसे खरीदार अपने काम के खोज नतीजे देख पाते हैं. अगर आपके प्रॉडक्ट के एक से ज़्यादा वैरिएंट हैं जो अलग-अलग सामग्री से बने हैं, तो इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके वह जानकारी दें.

An illustration showing filtering furniture options by material

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है


कब इस्तेमाल करें

Required ऐसे सभी प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है जो अलग-अलग सामग्री से बने हैं

Optional ऐसे किसी भी प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं है जिसमें सामग्री एक अहम और खास फ़ीचर हो

अगर आपके प्रॉडक्ट के लिए सामग्री एक अहम फ़ीचर है, तो यह एट्रिब्यूट सबमिट करें. खास तौर पर, हम सामग्री [material] एट्रिब्यूट सबमिट करने का सुझाव देते हैं. इससे आपको तब मदद मिलती है, जब खरीदार आपके प्रॉडक्ट, सामग्री के हिसाब से खोजते हैं या वे उसके हिसाब से खरीदारी करते हैं.

फ़ॉर्मैट

फ़ॉर्मैट तय करते समय इन दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके. इस बारे में जानें कि प्रॉडक्ट डेटा को अंग्रेज़ी में कब और कैसे सबमिट करें

टाइप यूनिकोड वर्ण (सुझाए गए: सिर्फ़ ASCII), केस संवेदनशील नहीं हैं
सीमाएं 0–200 वर्ण
दोहराया गया फ़ील्ड नहीं
schema.org की प्रॉपर्टी
(यह क्या है?)
Product.material, टाइप: Text
 
फ़ाइल फ़ॉर्मैट एंट्री का उदाहरण
टेक्स्ट (TSV) Leather
एक्सएमएल (फ़ीड) <g:material>Leather</g:material>

 

अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.

ध्यान दें: अपने डेटा फ़ीड की फ़ाइल को इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. इससे हमारा सिस्टम इस प्रॉडक्ट डेटा एट्रिब्यूट की पहचान सही तरीके से कर पाएगा.

ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

  • उस मुख्य कपड़े या सामग्री को शामिल करें जिससे आपका प्रॉडक्ट बनाया गया है. किसी दूसरे एट्रिब्यूट की वैल्यू शामिल न करें. जैसे, रंग [color], साइज़ [size] या पैटर्न [pattern].
  • यह एट्रिब्यूट, उन सभी प्रॉडक्ट के लिए सबमिट करें जो सामग्री के हिसाब से अलग-अलग होते हैं. इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल तब करें, जब आपके प्रॉडक्ट के वैरिएंट अलग-अलग सामग्री के हों. जैसे, स्वेड वाले काले जूते और चमड़े के काले जूते. साथ ही, हर वैरिएंट के लिए सामान के ग्रुप का आईडी[item_group_id] एट्रिब्यूट की एक जैसी वैल्यू सबमिट करें.
  • सिर्फ़ एक वैल्यू सबमिट करें. सामग्री [material] एट्रिब्यूट में सिर्फ़ एक वैल्यू को स्वीकार किया जाएगा. अगर आपको कई तरह की सामग्री से मिलकर बने प्रॉडक्ट को सबमिट करना है, तो एक मुख्य सामग्री के बाद, ज़्यादा से ज़्यादा दो और सामग्री को एक ही फ़ील्ड में स्लैश (/) से अलग करके बताया जा सकता है.

सबसे सही तरीके

अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन तरीकों से, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.

  • जब भी ज़रूरी हो सामग्री की जानकारी सबमिट करें. यह जानकारी सिर्फ़ कपड़ों की कैटगरी के लिए नहीं है. अगर खरीदार यह जानना चाहते हैं कि आपका प्रॉडक्ट किस सामग्री से बना है, तो इस एट्रिब्यूट की मदद से वह जानकारी शामिल करें. उदाहरण के लिए, फ़र्नीचर, पर्दे, और हार्डवेयर के लिए सामग्री की जानकारी सबमिट की जा सकती है.
  • कीमती धातुओं के लिए, रंग और सामग्री की जानकारी सबमिट करें. अगर आपका प्रॉडक्ट किसी कीमती धातु (उदाहरण के लिए, सोने या चांदी) से बना है, तो इस जानकारी को सामग्री [material] और रंग [color] एट्रिब्यूट की वैल्यू के साथ सबमिट करें.
  • ज़्यादा से ज़्यादा तीन सामग्रियां शामिल करें. अगर आपका प्रॉडक्ट कई तरह की सामग्री से मिलकर बना है, तो किसी एक मुख्य सामग्री के बाद, ज़्यादा से ज़्यादा दो और सामग्री को स्लैश (/) से अलग करके बताया जा सकता है. उदाहरण के लिए: कॉटन/पॉलिएस्टर/इलास्टेन.
  • ऐसी वैल्यू का इस्तेमाल करें जिसे ग्राहक समझ सकें. आपकी सबमिट की गई वैल्यू, ग्राहकों को दिखाई जा सकती है. इसलिए, शब्दों के छोटे रूपों या सिर्फ़ कंपनी में इस्तेमाल होने वाले शब्दों से बचें. उदाहरण के लिए, अगर आपका मतलब “बछड़े के चमड़े” से है, तो “बछड़ा” नाम सबमिट न करें और अगर आपका मतलब “चमड़े” से है, तो उसके लिए “lthr” सबमिट न करें.
  • ऐसी वैल्यू का इस्तेमाल करने से बचें जिनमें सामग्री के बारे में न बताया गया हो. यह एट्रिब्यूट ज़रूरी नहीं है. इसलिए, अगर यह आपके प्रॉडक्ट के लिए काम का नहीं है, तो इसका इस्तेमाल न करें. उदाहरण के लिए, “लागू नहीं”, “कोई भी नहीं”, “कई” या “अन्य” जैसी वैल्यू सबमिट न करें.

उदाहरण

वैरिएंट

अगर आपके प्रॉडक्ट के वैरिएंट अलग-अलग सामग्री से बने हैं, तो हर वैरिएंट के लिए सामग्री की जानकारी सबमिट करें.

महिलाओं के लिए, चमड़े से बने 6.5 साइज़ वाले पंप शूज़ के जोड़े के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
सामग्री [material] चमड़ा
साइज़ [size] 6.5
सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] 12345

 

महिलाओं के लिए, पेटेंट लेदर से बने 6.5 साइज़ वाले काले रंग के पंप शूज़ के जोड़े के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
सामग्री [material] पेटेंट लेदर
रंग [color] काला
साइज़ [size] 6.5
सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] 12345
कई तरह की सामग्री से मिलकर बने प्रॉडक्ट

अगर आपका प्रॉडक्ट कई तरह की सामग्री से मिलकर बना है, तो किसी एक मुख्य सामग्री के बाद, ज़्यादा से ज़्यादा दो और सामग्री को स्लैश ( / ) से अलग करके बताया जा सकता है

महिलाओं के लिए, मिली-जुली सामग्री से बनी इस ड्रेस के लिए प्रॉडक्ट डेटा स्केटर ड्रेस
एट्रिब्यूट वैल्यू
सामग्री [material] कॉटन/पॉलिएस्टर/इलास्टेन
कपड़े वाले प्रॉडक्ट

कपड़े वाले प्रॉडक्ट की खरीदारी करते समय ग्राहक, सामग्री के हिसाब से खरीदारी करने का फ़ैसला कर सकते हैं.

महिलाओं की रेऑन स्केटर ड्रेस के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
सामग्री [material] 100% रेऑन

 

महिलाओं के लिए, चमड़े से बने पंप शूज़ के जोड़े के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
सामग्री [material] चमड़ा
गहने
व्हाइट गोल्ड से बनी, 14K की शादी की अंगूठी के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
सामग्री [material] व्हाइट गोल्ड

 

सगाई की क्लासिक राउंड प्लैटिनम-प्लेटेड अंगूठी के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
रंग [color] सिल्वर
सामग्री [material] प्लैटिनम
फ़र्नीचर
मिली-जुली सामग्री से बने मिड-सेंचुरी मॉर्डन सोफ़े के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
सामग्री [material] वॉलनट/70% पॉलिएस्टर/30% एक्रेलिक

An illustration of a couch with product staging


 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10147124022045868163
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false