सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link]

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए पसंद का आइकॉन.

इमेज का लिंक [image_link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके प्रॉडक्ट की मुख्य इमेज सबमिट करें. इसके अलावा, अन्य सभी इमेज को सबमिट करने के लिए, दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. आपके प्रॉडक्ट की दूसरी इमेज, संभावित ग्राहकों को दिख सकती हैं. आम तौर पर, इनका इस्तेमाल, प्रॉडक्ट के अलग-अलग हिस्सों को दिखाने या प्रॉडक्ट का इस्तेमाल होते हुए दिखाने के लिए किया जाता है.
Example ad that shows where additional images can appear with your product

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है

कब इस्तेमाल करें

Optional हर प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं है

फ़ॉर्मैट

फ़ॉर्मैट के इन दिशा-निर्देशों को अपनाएं, ताकि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके. इस बारे में जानें कि प्रॉडक्ट डेटा को अंग्रेज़ी में कब और कैसे सबमिट करें

टाइप यूआरएल (जिसमें http या https शामिल हो). इसमें सिर्फ़ ASCII वर्ण मौजूद हों और यह आरएफ़सी 3986 के मुताबिक हो
सीमाएं 0–2,000 वर्ण
इन फ़ॉर्मैट वाली फ़ाइलों का इस्तेमाल किया जा सकता है

JPEG (.jpg/.jpeg), WebP (.webp), PNG (.png), GIF (.gif), BMP (.bmp), और TIFF (.tif/.tiff)

इन इमेज के फ़ाइल एक्सटेंशन, इनके फ़ॉर्मैट के मुताबिक होने चाहिए.

दोहराया गया फ़ील्ड (यह क्या है?) ज़्यादा से ज़्यादा 10 और इमेज शामिल करें
फ़ाइल फ़ॉर्मैट वैल्यू का उदाहरण
टेक्स्ट फ़ीड

एक इमेज सबमिट करने के लिए, (कोड में बदला गया) यूआरएल सबमिट करें:

https://www.example.com/image2.jpg

एक से ज़्यादा इमेज (ज़्यादा से ज़्यादा 10) सबमिट करने के लिए, हर यूआरएल को कॉमा ( , ) लगाकर अलग करें:

https://www.example.com/image2.jpg,https://www.example.com/image3.jpg

यूआरएल में मौजूद किसी भी कॉमा को (%2C के तौर पर) कोड में ज़रूर बदलें, लेकिन हर एक इमेज यूआरएल को अलग करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कॉमा को कोड में न बदलें:

https://www.example.com/image2%2C3.jpg,https://www.example.com/image2%2C4.jpg

एक वैल्यू के तौर पर एक से ज़्यादा इमेज के यूआरएल सबमिट करने के लिए, कॉमा लगाकर अलग किए गए यूआरएल के साथ कोटेशन मार्क (“”) का इस्तेमाल करें:

“https://www.example.com/image2.jpg,https://www.example.com/image3.jpg”

ध्यान दें कि कोट की गई वैल्यू को एक ही वैल्यू माना जाता है. इसका मतलब है कि कोट में शामिल की गई वैल्यू, अलग-अलग वैल्यू नहीं मानी जाएंगी. कोटेशन मार्क के अंदर रखे गए एट्रिब्यूट के बारे में ज़्यादा जानें.

एक्सएमएल फ़ीड

<g:additional_image_link>https://www.example.com/image2.jpg </g:additional_image_link> <g:additional_image_link>https://www.example.com/image3.jpg </g:additional_image_link>

अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें. Content API में, दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link] एट्रिब्यूट के बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: अपने डेटा फ़ीड की फ़ाइल को इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. इससे हमारा सिस्टम इस प्रॉडक्ट डेटा एट्रिब्यूट की पहचान सही तरीके से कर पाएगा.

ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

हरे रंग का सही का निशान इमेज का लिंक [image_link] एट्रिब्यूट की ज़रूरी शर्तें पूरी करें. अन्य इमेज में ये भी सबमिट हो सकता है:
  • प्रॉडक्ट स्टेजिंग को शामिल करें या प्रॉडक्ट का इस्तेमाल होते हुए दिखाएं.
  • पूरे प्रॉडक्ट को दिखाए बिना प्रॉडक्ट के हिस्सों को हाइलाइट करना.
  • सभी प्रॉडक्ट को बंडल में दिखाने के बजाय, बंडल के कुछ हिस्सों को दिखाना. प्रॉडक्ट के हिसाब से बनाया गया बंडल सबमिट करते समय, बंडल [is_bundle] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.
  • पूरा मल्टीपैक दिखाना. प्रॉडक्ट के हिसाब से बनाया गया मल्टीपैक सबमिट करते समय, मल्टीपैक [multipack] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.
Red X

जनरेटिव एआई का इस्तेमाल करके बनाई गई सभी इमेज में ऐसा मेटाडेटा होना चाहिए जिससे पता चले कि इमेज को एआई से बनाया गया है. उदाहरण के लिए, IPTC DigitalSourceTypeTrainedAlgorithmicMedia मेटाडेटा टैग). जनरेटिव एआई के टूल का इस्तेमाल करके बनाई गई इमेज से, IPTC DigitalSourceType प्रॉपर्टी जैसे एम्बेड किए गए मेटाडेटा टैग न हटाएं. उदाहरण के लिए, Project Studio. यहां दिए गए IPTC NewsCodes से यह तय होता है कि इमेज बनाने के लिए किस तरह का डिजिटल सोर्स इस्तेमाल किया गया था और इसे सुरक्षित रखा जाना चाहिए:

  • TrainedAlgorithmicMedia: इमेज को, सैंपल किए गए कॉन्टेंट से मिले मॉडल का इस्तेमाल करके बनाया गया था.
  • CompositeSynthetic: यह एक ऐसी कंपोज़िट इमेज है जिसमें सिंथेटिक एलिमेंट शामिल हैं.
  • AlgorithmicMedia: इमेज पूरी तरह से एक एल्गोरिदम से बनाई गई है. यह एल्गोरिदम, किसी भी सैंपल किए गए ट्रेनिंग डेटा पर आधारित नहीं है. उदाहरण के लिए, ऐसी इमेज जिसे सॉफ़्टवेयर की मदद से, गणित के किसी फ़ॉर्मूले का इस्तेमाल करके बनाया गया हो.

सबसे सही तरीके

अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन तरीकों से, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.

  • इमेज का लिंक [image_link] एट्रिब्यूट के लिए सबसे सही तरीकों का पालन करें.
    जैसे, इनमें ये सबमिट न करें:
    • सिर्फ़-ब्रैंड या लोगो की इमेज
    • धुंधली या गलत इमेज
    • वॉटरमार्क वाली इमेज या ऐसा टेक्स्ट जो इमेज के बारे में नहीं है, जैसे कि ट्रेडमार्क या स्टोर की जानकारी
  • ऐसी इमेज सबमिट करें जो साइज़ की शर्तों को पूरा करती हों. अगर ऐसी इमेज को शामिल किया जाता है जो साइज़ की ज़रूरी शर्तों को पूरा नहीं करती हैं, तो आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार नहीं किया जाएगा. हालांकि, आपके प्रॉडक्ट की इमेज नहीं दिखाई जाएंगी.
  • प्रॉडक्ट के अलग-अलग हिस्सों को दिखाने या प्रॉडक्ट का इस्तेमाल होते हुए दिखाने के लिए, दूसरी इमेज इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, अगर मुख्य इमेज में प्रॉडक्ट की पैकेजिंग दिख रही है, तो दूसरी इमेज में बॉक्स के अंदर के सामान की इमेज शामिल करें. इससे खरीदार, बेहतर तरीके से समझ पाएंगे कि वे क्या खरीद रहे हैं.
  • लाइफ़स्टाइल इमेज का इस्तेमाल करें. लाइफ़स्टाइल इमेज का लिंक [lifestyle_image_link] एट्रिब्यूट के साथ सबमिट की गई लाइफ़स्टाइल इमेज की मदद से, यह दिखाया जाता है कि आपके प्रॉडक्ट असल में इस्तेमाल किए जाने पर कैसे दिखेंगे. उदाहरण के लिए, किसी मॉडल के पहने हुए कपड़े, कमरे में सजा फ़र्नीचर, एक पूरे सेट के तौर पर दिखाए गए कई प्रॉडक्ट या रंग-बिरंगे बैकग्राउंड में या दिलचस्प तरीके से दिखाए गए प्रॉडक्ट. लाइफ़स्टाइल इमेज के बारे में ज़्यादा पढ़ें.

उदाहरण

वह प्रॉडक्ट जिसके लिए एक और इमेज मौजूद हो

एट्रिब्यूट

वैल्यू

प्रॉडक्ट की अन्य जानकारी

इमेज का लिंक [image_link]

https://example.com/image1.jpg

सफ़ेद बैकग्राउंड में मौजूद सोफ़ा

दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link]

https://example.com/image2.jpg

लिविंग रूम में सोफ़े के साथ रखे दो तकिए

प्रॉडक्ट, जिसके लिए तीन और इमेज मौजूद हों

एट्रिब्यूट

वैल्यू

प्रॉडक्ट की अन्य जानकारी

इमेज का लिंक [image_link]

https://example.com/ring1.jpg

सफ़ेद बैकग्राउंड में रखी हुई अंगूठी

दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link]

https://example.com/ring2.jpg

सफ़ेद बैकग्राउंड में रखी हुई अंगूठी का दूसरा हिस्सा

दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link]

https://example.com/ring3.jpg

अंगूठी और इससे मिलती-जुलती ड्रेस पहने हुए कोई मॉडल

दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link]

https://example.com/ring4.jpg

गिफ़्ट बॉक्स में रखी हुई अंगूठी

इस उदाहरण में आप देख सकते हैं कि मुख्य इमेज के साथ-साथ अतिरिक्त इमेज किस तरह दिख सकती हैं

एट्रिब्यूट

वैल्यू

प्रॉडक्ट की अन्य जानकारी

इमेज का लिंक [image_link]

https://example.com/image1.jpg

सफ़ेद बैकग्राउंड में रखा हुआ पाई पैन

दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link]

https://example.com/image2.jpg

तैयार प्रॉडक्ट - प्लेट में रखी पाई की एक स्लाइस

दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link]

https://example.com/image3.jpg

तैयार हो चुकी पाई को पैन में पकड़े हुए एक बेकर

दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link]

https://example.com/image4.jpg

तैयार हो चुकी पाई को पैन में रखकर नज़दीक से ली गई फ़ोटो

बंडल

एट्रिब्यूट

वैल्यू

प्रॉडक्ट की अन्य जानकारी

बंडल [is_bundle]

yes

 

इमेज का लिंक [image_link]

https://example.com/camerabundle1.jpg

बंडल में मौजूद सभी प्रॉडक्ट सफ़ेद बैकग्राउंड में

दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link]

https://example.com/camerabundle2.jpg

सफ़ेद बैकग्राउंड में रखा हुआ कैमरा

मल्टीपैक

एट्रिब्यूट

वैल्यू

प्रॉडक्ट की अन्य जानकारी

मल्टीपैक [multipack]

3

 

इमेज का लिंक [image_link]

https://example.com/soap1.jpg

सफ़ेद बैकग्राउंड में रखा हुआ सिर्फ़ एक साबुन

दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link]

https://example.com/soap2.jpg

सफ़ेद बैकग्राउंड में रखे हुए तीन साबुन

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
16560732283805505981
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false