खरीदारों को यह दिखाने के लिए कि आस-पास के स्टोर में कौनसे स्थानीय प्रॉडक्ट मिल सकते हैं, Google अलग-अलग स्रोतों के डेटा का मिलान करता है. इन स्रोतों में, Business Profiles, Merchant Center में मौजूद प्राइमरी फ़ीड और स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड शामिल हैं.
डेटा का मिलान करने के बारे में जानकारी
आपके सबमिट किए गए डेटा को आपस में जोड़ने के लिए, प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर और स्टोर कोड की मदद ली जाती है. इसलिए, ये एट्रिब्यूट आपके सभी डेटा सोर्स में एक जैसे होने चाहिए.
शुरुआत के तौर पर, हम किसी ऐसे प्रॉडक्ट का यूनीक आईडी लेते हैं जो किसी खरीदार की खोज क्वेरी से मेल खाता हो.
प्रॉडक्ट आईडी का इस्तेमाल करके, हम प्राइमरी फ़ीड में मौजूद प्रॉडक्ट की जानकारी का मिलान, स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड में मौजूद इन्वेंट्री की जानकारी से करते हैं. इसके बाद, हम स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड में मौजूद स्टोर का कोड [store code]
एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करते हैं. इसका मिलान हम लिंक किए गए, कारोबार की जगहों के ग्रुप की Business Profiles से करते हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि उस स्टोर के बारे में पता लगाया जा सके जहां वह प्रॉडक्ट बेचा जाता है.
डेटा सोर्स 1... |
...डेटा सोर्स 2 से कनेक्ट होता है... |
...के ज़रिए... |
...नीचे दी गई कार्रवाई के लिए... |
---|---|---|---|
प्राइमरी फ़ीड |
स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड |
आईडी |
इससे पता चलता है कि आपके हर स्टोर में कौनसे प्रॉडक्ट उपलब्ध हैं |
स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड |
लिंक किए गए, कारोबार की जगहों के ग्रुप में मौजूद Business Profiles |
स्टोर का कोड |
उस स्टोर के बारे में जानकारी मिलती है जहां प्रॉडक्ट उपलब्ध है. जैसे, स्टोर के खुले होने का समय और उसकी जगह की जानकारी |