सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

शामिल होने का गाइड

Google Merchant Center के लिए साइन अप करना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

If you’re looking for information about signing up for Merchant Center Next, click here.

Google Merchant Center की मदद से लाखों लोग, आपके प्रॉडक्ट खोज सकते हैं, उनके बारे में ज़्यादा जानकारी पा सकते हैं, और उन्हें खरीद सकते हैं. Google Merchant Center की शानदार सुविधाएं और बेहतरीन रिपोर्टिंग टूल, आपको कई तरीकों से अपने प्रॉडक्ट उन खरीदारों तक पहुंचाने में मदद करते हैं जो आपके प्रॉडक्ट खोज रहे हैं.

शुरू करने से पहले

Merchant Center पर साइन अप करने के लिए, आपको Gmail खाते जैसे किसी Google खाते की ज़रूरत होगी. अगर आपके पास कोई Google खाता नहीं है, तो accounts.google.com पर जाएं और खाता बनाएं पर क्लिक करें.

खाता बनने के बाद, Merchant Center में जाएं और अपने Google खाते से साइन इन करके, Merchant Center में शामिल होने की यह प्रोसेस शुरू करें.

Merchant Center पर जाएं

Drive sales and reach more customers with Google Merchant Center

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


शुरुआत करना

आपके खाते के हिसाब से, Merchant Center में शामिल होने के आपके अनुभव को बेहतर बनाया जाता है. Merchant Center आपको बताएगा कि आगे क्या करना है. वह आपको वे टास्क भी दिखाएगा जिन्हें पूरा कर लिया गया है.

किसी भी समय “खास जानकारी” टैब पर जाकर, अपने बाकी बचे टास्क ऐक्सेस किए जा सकते हैं. Merchant Center में एक सेक्शन से दूसरे सेक्शन पर जाने के बारे में ज़्यादा जानें.

Merchant Center में शामिल होने की प्रोसेस को एक ही बार में पूरा करना ज़रूरी नहीं है. आपके पास थोड़ी देर के लिए यह प्रोसेस रोककर आराम करने की सुविधा होती है. बाद में, किसी भी समय "खास जानकारी" टैब पर वापस आकर, वहीं से काम शुरू करें जहां आपने छोड़ा था.

अपनी जानकारी जोड़ना

Step 1 अपने कारोबार की जानकारी डालना

हमें अपने कारोबार के बारे में बताएं.

आपके कारोबार की जानकारी, उन सभी अलग-अलग सुविधाओं और टूल में जोड़ दी जाती है जिन्हें आपने Merchant Center में इस्तेमाल किया है. आपको यह जानकारी सिर्फ़ एक बार डालनी होगी. आपके पास बाद में इस जानकारी में बदलाव करने की सुविधा होती है.

  • “कारोबार का पता” के तौर पर, उस देश या इलाके का नाम जोड़ें जहां आपने अपने कारोबार को रजिस्टर किया है.
    • “कारोबार का पता” के तौर पर जो देश या इलाका चुना जाता है उसके आधार पर, Merchant Center में टाइम ज़ोन की जानकारी अपने-आप भर जाती है. खाता सेट अप करने के दौरान चुना गया देश, खाता बनाने के बाद बदला नहीं जा सकता. हालांकि, Merchant Center की सेटिंग में जाकर, टाइम ज़ोन बदला जा सकता है.
  • अपने कारोबार का नाम जोड़ें.
    • कारोबार के नाम के तौर पर अपने स्टोर का नाम, वेबसाइट का नाम या कारोबार का नाम इस्तेमाल किया जा सकता है.
    • आपने कारोबार का जो नाम डाला है उसे आपके Merchant Center खाते के नाम के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. खरीदारों को यह नाम Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर दिखता है. कारोबार के नाम के बारे में हमारी नीतियां देखें.
  • कोई फ़ोन नंबर जोड़ें और उसकी पुष्टि करें.
    • Merchant Center में शामिल होने की प्रोसेस पूरी करने से पहले, आपको एक फ़ोन नंबर जोड़ना होगा और उसकी पुष्टि करनी होगी.
  • अपनी सोशल प्रोफ़ाइल की जानकारी जोड़ें.
  • खरीदार को सहायता उपलब्ध कराने का तरीका जोड़ें.
    • इसके लिए, खरीदारों को सहायता उपलब्ध कराने वाली अपनी वेबसाइट का यूआरएल, ईमेल पता, और फ़ोन नंबर जोड़ा जा सकता है. सहायता से जुड़ी जानकारी से, लोगों को कई कामों में मदद मिलती है. जैसे, इससे लोग आपके कारोबार पर भरोसा कर पाते हैं, वे खरीदारी से जुड़े फ़ैसले सोच-समझकर ले पाते हैं, और उन्हें समस्याओं को हल करने और सहायता पाने में मदद मिलती है.
  • सेलर का लोगो जोड़ें.
    • अपने कारोबार को सही तरीके से दिखाने के लिए, ब्रैंडिंग की जानकारी अपलोड की जा सकती है.
जानकारी: टाइम ज़ोन बदलने से, आपकी परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक का हिसाब लगाने और उनकी रिपोर्ट बनाने का तरीका बदल जाएगा. टाइम ज़ोन बदलने पर, वह बदलाव उस डेटा पर लागू नहीं होगा जो बदलाव करने से पहले जोड़ा गया था.

Step 2 वह प्लैटफ़ॉर्म चुनना जिसकी मदद से खरीदार चेक आउट कर सकते हैं

हमें बताएं कि आपका चेकआउट प्लैटफ़ॉर्म कैसा दिखना चाहिए.

आपके कारोबार पर लागू होने वाले चेकआउट विकल्पों को चुनें. आपके पास एक से ज़्यादा विकल्प चुनने की सुविधा होती है. ज़रूरत पड़ने पर, बाद में इन विकल्पों को अपने Merchant Center खाते में जाकर बदला सकता है.

Sign up for merchant center | On your website [icon]

आपकी वेबसाइट पर

खरीदार, Google पर आपकी प्रॉडक्ट लिस्टिंग देखते हैं और प्रॉडक्ट खरीदने के लिए आपकी वेबसाइट पर जाते हैं.

Sign up for merchant center | On Google [icon]

Google पर

खरीदार, Google पर आपकी प्रॉडक्ट लिस्टिंग देखते हैं और Google पर ही प्रॉडक्ट खरीदते हैं. आपकी प्रॉडक्ट लिस्टिंग के लिए Google पर चेकआउट की सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद, खरीदार आपकी वेबसाइट पर जाकर चेकआउट कर सकते हैं.

Sign up for merchant center | At your local store [icon]

आपके लोकल स्टोर में

खरीदार, Google पर आपकी प्रॉडक्ट लिस्टिंग देखते हैं और आपके लोकल स्टोर पर जाकर खरीदारी करते हैं.

Merchant Center के चेकआउट विकल्पों के बारे में ज़्यादा जानें.

Step 3 तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म चुनना

हमें बताएं कि आप किन टूल का इस्तेमाल करते/करती हैं.

Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर अपने प्रॉडक्ट को दिखाने, उन्हें प्रमोट करने या बेचने के लिए, किसी तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म के साथ काम किया जा सकता है. खाते को लिंक करने पर, आपका Merchant Center खाता, तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म पर मैनेज किए जाने वाले आपके खाते से जुड़ जाएगा. इससे हम आपको और आपके लिंक किए गए प्लैटफ़ॉर्म को बेहतर सेवाएं दे पाते हैं. आपके पास किसी भी समय ज़्यादा टूल और इंटिग्रेशन जोड़ने का विकल्प होता है.

अपने Merchant Center खाते को तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म से लिंक करने का तरीका जानें.

Step 4 अपने लिए ईमेल की सेटिंग चुनना

बताएं कि हम आपसे कैसे संपर्क कर सकते हैं.

सलाह और सबसे सही तरीकों से जुड़े अपडेट या नई सुविधाएं आज़माने के न्योते वाले ईमेल पाने के लिए ऑप्ट इन करें. आपके पास किसी भी समय ईमेल पाने की सुविधा से ऑप्ट आउट करने का विकल्प होता है. ईमेल की सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

सेवा की शर्तें पढ़कर, उन्हें स्वीकार कर लेने के बाद, आपका Merchant Center खाता इस अगले चरण के लिए तैयार हो जाएगा: अपने Merchant Center खाते के लिए सुविधाएं चुनना.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16918143037824904323
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false