सूचना

इस सहायता केंद्र में, Merchant Center Next से जुड़े लेख दिखते हैं. अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

टैक्स सेटिंग सेट अप करना (सिर्फ़ यूएस के लिए)

आपको उन सभी टैक्स की जानकारी सबमिट करनी होगी जो आप ग्राहकाें से लेते हैं. इससे उपयोगकर्ता प्रॉडक्ट की सही कीमत समझ सकेंगे. इस लेख से आपको अपने टैक्स की सेटिंग को ठीक से सेट करने का तरीका जानने में मदद मिलेगी. इस बारे में ज़्यादा जानें कि टैक्स की सेटिंग कैसे काम करती हैं और इन्हें कब इस्तेमाल करना चाहिए.

शुरू करने से पहले (सिर्फ़ अमेरिका के लिए)

ध्यान रखें कि आपको अमेरिका के हर उस राज्य के लिए टैक्स की दरें सेट अप करनी होंगी जहां टैक्स लिया जाता है. आम तौर पर, ये वे राज्य हैं जहां आपके कारोबार के स्टोर मौजूद हैं. अगर आपके प्रॉडक्ट अमेरिका को टारगेट करते हैं, लेकिन अमेरिका में टैक्स नहीं लिए जाते हैं, तब भी आपको इसकी जानकारी अपनी टैक्स सेटिंग में देनी चाहिए.

हर राज्य के टैक्स को तय करने के लिए, यहां दिए गए विकल्पों में से चुनें. अपने लिए टैक्स के बेहतर विकल्प चुनने के लिए, टैक्स सलाहकार से बात करें.

  • अगर सभी ग्राहकों से एक जैसा टैक्स लिया जाता है और उनकी जगह के हिसाब से टैक्स की दर में बदलाव नहीं किया जाता है, तो एक जैसी दर डालने के लिए, ज़रूरत के हिसाब से टैक्स दर वाले विकल्प का इस्तेमाल करें.
  • अगर ग्राहकों से जगह के हिसाब से टैक्स लिया जाता है, तो Google को टैक्स तय करने की अनुमति दें.
  • अगर ऐसे राज्य में प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं जिसमें टैक्स की दर, सेल्स टैक्स की मानक दरों से अलग है, तो टैक्स कैटगरी [tax_category] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि कुछ राज्यों में खाने की चीज़ाें या कपड़ों पर टैक्स न लिया जाए या दूसरे प्रॉडक्ट से कम टैक्स लिया जाए. टैक्स कैटगरी के बारे में ज़्यादा जानें
  • अगर किसी प्रॉडक्ट पर मानक दर के हिसाब से टैक्स नहीं लिया जाता है या किसी प्रॉडक्ट पर टैक्स की छूट है, तो टैक्स कैटगरी [tax_category] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

निर्देश (सिर्फ़ अमेरिका के लिए)

मानक टैक्स दरों के लिए खाते की सेटिंग का इस्तेमाल करें

टैक्स सेट अप करने के लिए, आपको हर उस राज्य के लिए टैक्स सेट करना होगा जहां यह लिया जाता है:

  1. अपने Merchant Center खाते में जाकर, कारोबार की जानकारी पर क्लिक करें.
  2. सेल्स टैक्स टैब पर क्लिक करें.
  3. बदलाव करें पर क्लिक करने से, आपको सभी राज्यों की सूची दिखेगी.

    जिन राज्यों में आपको अपने प्रॉडक्ट पर सेल्स टैक्स लेना है, उन सभी राज्यों के लिए यह निर्देश अपनाएं:

    • राज्य चुनने के लिए, टॉगल करें पर क्लिक करें.
    • “सेल्स टैक्स के सेटअप” के लिए, इनमें से किसी एक विकल्प को चुनें:
      1. “खरीदार की जगह के आधार पर, Google की चुनी हुई टैक्स दर अपने-आप लागू होगी” को चुनें, ताकि Google, खरीदार की जगह के मुताबिक टैक्स की दर का हिसाब लगा सके.
      2. “मैन्युअल” को चुनें, ताकि पूरे राज्य में टैक्स इकट्ठा करने के लिए, एक खास दर डाली जा सके.
    • अगर आपके प्रॉडक्ट की शिपिंग पर टैक्स लगता है, तो शिपिंग पर टैक्स लगेगा को चुनें.
  4. चुने गए हर राज्य के लिए टैक्स कॉन्फ़िगर करने के बाद, पेज पर सबसे नीचे मौजूद, सेव करें पर क्लिक करें.

टैक्स कैटगरी मैनेज करना

  1. अपने Merchant Center खाते में जाकर, कारोबार की जानकारी पर क्लिक करें.
  2. सेल्स टैक्स टैब पर क्लिक करें.
  3. बदलाव करें पर क्लिक करने से, आपको सभी राज्यों की सूची दिखेगी.
  4. कोई नई टैक्स कैटगरी जोड़ने के लिए, टैक्स कैटगरी मैनेज करें पर क्लिक करें. ध्यान दें कि जिन राज्यों में टैक्स लिया जाता है उनके नाम तय करने के बाद ही, टैक्स कैटगरी जोड़ी जा सकती है.
  5. टैक्स कैटगरी का नाम डालें. इसके अलावा, अगर पहले से ही फ़ीड के टैक्स कैटगरी [tax_category] एट्रिब्यूट में वैल्यू डाल दी गई हैं, तो वैल्यू पहले से ही अपने-आप भरी होंगी. ध्यान दें कि ज़्यादा से ज़्यादा 100 कैटगरी जोड़ी जा सकती हैं.
  6. अपने टैक्स की सेटिंग में हर राज्य के लिए, कैटगरी कॉलम के तहत टैक्स की सही दर डालें. अगर कोई पसंद के मुताबिक दर की ज़रूरत नहीं है, तो इस फ़ील्ड को खाली छोड़ दें.

गैर-मानक टैक्स दरों के लिए किसी एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करना

मान लें कि आपके पास कोई ऐसा प्रॉडक्ट है जिसके लिए टैक्स की दर अलग है या उस पर टैक्स की छूट है. साथ ही, आपसे ज़रूरत के हिसाब से टैक्स की दर या Google की चुनी हुई दरों की मदद से, दरें कॉन्फ़िगर नहीं हो पा रही हैं. ऐसे में, उस प्रॉडक्ट के लिए टैक्स [tax] एट्रिब्यूट सबमिट करें. ऐसा करना तब भी बेहतर है, जब टैक्स कैटगरी या खुद के नियम बनाने वाली जगह (शहर/काउंटी) की सेटिंग से, टैक्स की दरें कॉन्फ़िगर न की जा रही हों. टैक्स[tax]एट्रिब्यूट में जो वैल्यू सबमिट की जाएगी वह उस प्रॉडक्ट के लिए, खाते की किसी भी टैक्स सेटिंग को बदल देगी.

ध्यान दें: सेटिंग अपडेट करने से पहले, यह समझना ज़रूरी है कि जिस दूसरे सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है कहीं वह आपके Merchant Center खाते के साथ सिंक तो नहीं हो रहा है. अगर एपीआई या किसी तीसरे पक्ष के सिंक (उदाहरण के लिए: पार्टनर के साथ खाते के लिंक) का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो आपकी सेटिंग ओवरराइट हो सकती है.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5944273164328558183
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false