वाहन के विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के लिए इंटिग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें

इस लेख में, वाहन के विज्ञापन देने वाले नए लोगों या कंपनियों के लिए इंटिग्रेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें और सुझाव बताए गए हैं.

इस पेज पर मौजूद जानकारी


डीलरशिप की जगहें

वाहन के विज्ञापनों में, किसी वाहन के दिए गए ऑफ़र से जुड़ी डीलरशिप के आधार पर जगह के हिसाब से ऑफ़र की अपने-आप टारगेटिंग की सुविधा मिलती है. वाहन, आपके डेटा सोर्स में store_code एट्रिब्यूट के ज़रिए डीलरशिप से जुड़े होते हैं. इसके बाद, इन्हें Google Business Profile में मौजूद, लिंक की गई आपकी प्रोफ़ाइल या किसी स्टोर के डेटा सोर्स से मिलने वाली डीलरशिप की जगह की जानकारी के डेटा के साथ मैच किया जाता है.

विज्ञापन देने वाले ज़्यादातर लोगों या कंपनियों के पास अपनी डीलरशिप के लिए, Google Business Profile में मौजूद प्रोफ़ाइल और उससे जुड़े स्टोर पेज मौजूद होते हैं. साथ ही, इस बिज़नेस प्रोफ़ाइल को अपने Merchant Center खाते से जोड़ा जा सकता है, ताकि वाहन के विज्ञापनों के लिए डीलरशिप की जगह तय की जा सके.

वाहन के विज्ञापन देने वाले ऐसे लोग या कंपनियां जिनके पास डीलरशिप की जगह से जुड़ी हुई, Google Business Profile में मौजूद प्रोफ़ाइल या स्टोर पेज उपलब्ध नहीं हैं, जैसे: एग्रीगेटर और ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफ़ैक्चरर (OEM), उन्हें स्टोर के ऐसे डेटा सोर्स का इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें डीलरशिप का पता और अन्य जानकारी मौजूद हो. स्टोर डेटा सोर्स में मौजूद, डीलरशिप का पता, फ़ोन नंबर, और अन्य जानकारी, Google Business Profile में मौजूद उससे जुड़ी प्रोफ़ाइल की डीलरशिप की वैल्यू से मेल खानी चाहिए.

अहम जानकारी: स्टोर डेटा सोर्स या Business Profile में मौजूद प्रोफ़ाइल आपके लिए डीलरशिप के सबसे अच्छे सोर्स हैं. इसके बाद भी यह ज़रूरी है कि Google Business Profile में मौजूद आपका खाता, आपके Merchant Center खाते से लिंक हो, ताकि वाहन के विज्ञापन वाले ऐड-ऑन को चालू किया जा सके.

ऐडवांस खाते (एक से ज़्यादा क्लाइंट वाले खाते)

अगर एक से ज़्यादा डीलरशिप मैनेज करने या अलग-अलग देशों में विज्ञापन टारगेट करने के लिए, एक ही होम पेज का इस्तेमाल किया जाता है, तो वाहन के विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को Merchant Center में, ऐडवांस खाता इस्तेमाल करना चाहिए. हर देश और राज्य या प्रांत के हिसाब से विज्ञापन टारगेट करने के लिए, एक अलग Merchant Center खाता होना ज़रूरी है.

अगर हर डीलरशिप या डीलरशिप के ग्रुप के लिए, उप-खातों के साथ एक ऐडवांस खाते का इस्तेमाल किया जाता है, तो हर उप-खाते को स्टोर के इस्तेमाल किए जाने वाले पते की जानकारी वाले Google Business Profile में मौजूद खाते के साथ लिंक करना होगा. इसके अलावा, स्टोर का डेटा सोर्स भी दिया जा सकता है. इसके बारे में पहले बताया गया है.


वाहन के विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के लिए, इंटिग्रेशन के तरीकों के उदाहरण

वाहन के हिसाब से, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों का टाइप

जगह की जानकारी का सोर्स Merchant Center खाते का स्ट्रक्चर
व्यक्तिगत डीलरशिप Google Business Profile में मौजूद प्रोफ़ाइल अलग से मौजूद खाता
डीलरशिप का ग्रुप Google Business Profile में मौजूद प्रोफ़ाइल एमसीए और उप-खाते
ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफ़ैक्चरर (OEM) स्टोर फ़ीड एमसीए और उप-खाते
एग्रीगेटर स्टोर फ़ीड अलग से मौजूद खाता
वाहन का फ़ीड तैयार करने या उसे मैनेज करने की सेवा देने वाला Google Business Profile में मौजूद प्रोफ़ाइल एमसीए और उप-खाते
  • व्यक्तिगत डीलरशिप: जब किसी एक ही शहर या देश की एक से पांच अलग-अलग जगहों के लिए, एक ही वेबसाइट के ज़रिए कार्रवाइयां मैनेज की जाती हैं.
  • डीलरशिप ग्रुप: जब पांच या उससे ज़्यादा जगहों के लिए, एक ही देश/इलाके से कार्रवाइयां मैनेज की जाती हों.
  • ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफ़ैक्चरर (OEM): एक से ज़्यादा देशों में वाहनों का कारोबार करने वाली मैन्युफ़ैक्चरर कंपनी.
  • एग्रीगेटर: अलग-अलग या उन डीलरशिप की इन्वेंट्री दिखाने वाला ऑनलाइन मार्केटप्लेस जो इससे संबंधित नहीं हैं.
  • वाहन का फ़ीड तैयार करने या उसे मैनेज करने की सेवा देने वाला: क्लाइंट डीलरशिप के लिए, वाहन का फ़ीड तैयार करने और कैंपेन मैनेज करने में मदद करने वाली डिजिटल मार्केटिंग सेवाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
291032235046872100
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false
false
false