ईईए और यूनाइटेड किंगडम में वाहन के विज्ञापन दिखाने के लिए ज़रूरी शर्तें

इस लेख में ईईए और यूनाइटेड किंगडम में किसी Merchant Center खाते के लिए, वाहन के विज्ञापन दिखाने से जुड़े प्रोग्राम में शामिल होने की ज़रूरी शर्तों के बारे में बताया गया है.

ध्यान दें: वाहन के विज्ञापन, सीएसएस प्रोग्राम का हिस्सा नहीं हैं. वाहन के विज्ञापन दिखाने के लिए बने Merchant Center खाते का इस्तेमाल करना ज़रूरी है. अगर Merchant Center खाते में वाहन के विज्ञापन के साथ-साथ मार्केटिंग के अन्य तरीके (जैसे, शॉपिंग विज्ञापन या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग) चालू हैं, तो हम मार्केटिंग के इन अन्य तरीकों को अपने-आप बंद कर देंगे.

ज़रूरी शर्तें

वाहन के विज्ञापन दिखाने के लिए, आपके Merchant Center खाते को ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी:

  • कारोबार की जानकारी में शामिल किया गया देश, वाहन के विज्ञापन दिखाने के लिए टारगेट किए गए देश से मेल खाना चाहिए. उदाहरण के लिए, अगर वाहन के विज्ञापन दिखाने के लिए आपका टारगेट किया गया देश यूनाइटेड किंगडम है, तो यूनाइटेड किंगडम में आपके कारोबार का मान्य पता होना ज़रूरी है.
  • अनुमति वाली सूची में शामिल होने की प्रोसेस के दौरान, यह ज़रूरी है कि आपके खाते में कोई डेटा सोर्स (उदाहरण के लिए, फ़ीड) मौजूद न हो.
  • वाहन के विज्ञापन दिखाने वाले Merchant Center खाते में मार्केटिंग के अन्य तरीके चालू नहीं होने चाहिए. जैसे, शॉपिंग विज्ञापन या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग. अगर Merchant Center खाते में मार्केटिंग के अन्य तरीके चालू हैं, तो हो सकता है कि अनुमति वाली सूची में शामिल होने की प्रोसेस के दौरान Google उन्हें बंद कर दे.
  • अनुमति वाली सूची में शामिल होने की प्रोसेस के दौरान Merchant Center खाते, किसी Google Ads खाते से लिंक नहीं होने चाहिए.
  • अगर आपका Merchant Center खाता किसी ऐडवांस खाते का उप-खाता है, तो ऐडवांस खाते और उसके अन्य उप-खातों को भी ऊपर दी गई ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा.
    • उदाहरण के लिए, ईईए और यूनाइटेड किंगडम के अलावा, अन्य देशों में वाहन के विज्ञापन दिखाने वाले किसी मौजूदा ऐडवांस खाते का कोई उप-खाता नहीं हो सकता. इसके अलावा, उसका कोई ऐसा उप-खाता भी नहीं हो सकता है जिसमें मार्केटिंग के अन्य तरीके चालू हों. अगर ऐडवांस खाते वाला फ़ॉर्मैट ज़रूरी है, तो ईईए और यूनाइटेड किंगडम में वाहन के विज्ञापन दिखाने वाले उप-खाते के लिए, एक नया ऐडवांस खाता बनाना चाहिए.

अगर किसी ऐसे देश को टारगेट किया जा रहा है जहां बीटा वर्शन सबके लिए उपलब्ध है, जैसे कि यूनाइटेड किंगडम, तो वाहन के विज्ञापन दिखाने से जुड़े प्रोग्राम में शामिल होने की अपनी दिलचस्पी के बारे में बताने के लिए, यह फ़ॉर्म भरें.

  • अगर आप वाहन के विज्ञापन दिखाने वाले लोगों या कंपनियों में से एक हैं और आपको Google पर वाहन के विज्ञापन (VAs) दिखाने की सुविधा इस्तेमाल करनी है, तो ज़रूरी शर्तें देखें. शर्तें पूरी करने के बाद, हमसे संपर्क करें फ़ॉर्म सबमिट करें. यह विकल्प यूनाइटेड किंगडम (ऐसा देश जहां बीटा वर्शन सबके लिए उपलब्ध है) में रहने वाले लोगों के लिए है.
  • अगर आप वाहन के विज्ञापन दिखाने वाले लोगों या कंपनियों में से एक हैं और आपको Google पर वाहन के विज्ञापन (VAs) दिखाने की सुविधा इस्तेमाल करनी है, तो ज़रूरी शर्तें देखें. अगर शर्तें पूरी की गई हैं, तो अपने Google सेल्स रेप्रज़ेंटेटिव से संपर्क करें. यह विकल्प ऐसे ईईए देशों में रहने वाले लोगों के लिए है जहां बीटा वर्शन चुनिंदा लोगों के लिए उपलब्ध है. जैसे, जर्मनी, फ़्रांस, इटली, स्पेन, नीदरलैंड्स, और जापान.

जिस Merchant Center खाते से अनुरोध किया गया है, अगर वह ऊपर दी गई किसी एक भी शर्त को पूरा नहीं करता है, तो हो सकता है कि अनुमति वाली सूची में शामिल करने की प्रोसेस में देरी हो. इसके अलावा, एक नया Merchant Center खाता बनाने की ज़रूरत भी पड़ सकती है.

Merchant Center खाते को वाहन के विज्ञापन दिखाने की अनुमति मिलने के बाद, डेटा सोर्स सेट अप किए जा सकते हैं. साथ ही, खाते को किसी Google Ads खाते से लिंक किया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
8159299757881626924
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false
false
false