इस पेज पर मौजूद जानकारी
- फ़ायदे
- यह सुविधा कैसे काम करती है
- ज़रूरी शर्तें
- निर्देश
- प्रॉडक्ट के लिए, अपने-आप लागू होने वाली छूट की सुविधा चालू करना
- परफ़ॉर्मेंस की रिपोर्ट पाना
फ़ायदे
- असरदार कीमत: Google के एआई की बेहतरीन सुविधाओं का इस्तेमाल करें. इससे आपको अपने प्रॉडक्ट की सेल वाली सबसे सही कीमतों को लगातार ऑप्टिमाइज़ करने में आसानी होती है. साथ ही, आपको इन कीमतों को शॉपिंग विज्ञापनों और ऑनलाइन स्टोर में, प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज पर लगातार एक जैसा दिखाने में मदद मिलती है.
- बेहतर परफ़ॉर्मेंस: कुल मुनाफ़े, कन्वर्ज़न, और खरीदार के क्लिक में बढ़ोतरी करें. साथ ही, विज्ञापन पर खर्च करने से मिलने वाला आरओआई भी बढ़ाएं.
- इस्तेमाल में आसान: ऐसी सुविधा जो अपने-आप सभी जगहों के लिए एक जैसे तरीके से लगातार कीमतों को ऑप्टिमाइज़ करती है. इससे समय, मेहनत, और लागत की बचत होती है.
यह सुविधा कैसे काम करती है
अपने-आप लागू होने वाली छूट की सुविधा, एआई की मदद से काम करती है. यह आपको पूरी इन्वेंट्री से होने वाले कुल मुनाफ़े में बढ़ोतरी करने में, असरदार तरीके से आपकी मदद करती है.
Google, एआई एल्गोरिदम का इस्तेमाल करता है. इससे मार्केट के अलग-अलग सिग्नल के आधार पर प्रॉडक्ट की सेल वाली कीमतों को लगातार ऑप्टिमाइज़ करने में मदद मिलती है. जैसे:
- प्रॉडक्ट की मांग
- प्रॉडक्ट की मांग के हिसाब से कीमत में होने वाले बदलाव
- मार्केट के अन्य प्रॉडक्ट की तुलना में आपके प्रॉडक्ट की कीमत
- सीज़न के हिसाब से ट्रेंड
- डिलीवरी का अनुमानित दिन
- ब्रैंड वैल्यू
- शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क
सेल वाली कीमतों में किए गए बदलाव, शॉपिंग विज्ञापनों (चैनल के हिसाब से मिलने वाली छूट) में दिखेंगे. साथ ही, इन्हीं नई कीमतों को ऑनलाइन स्टोर में प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज पर दिखाने के लिए सुरक्षित तरीके से भेजा जाएगा.
ज़रूरी शर्तें
इस सुविधा के बीटा प्रोग्राम में शामिल होने से पहले, देख लें कि यह सुविधा आपके कारोबार के हिसाब से सही है या नहीं. इसके लिए, यहां दी गई शर्तों को ध्यान में रखें:
- कार्ट डेटा से कन्वर्ज़न ट्रैक करने की सुविधा सेट अप की गई हो. इसे सेट अप करने के बारे में ज़्यादा जानकारी यहां देखें.
- आपको अपने कुल इन्वेंट्री इंप्रेशन के कम से कम 20% हिस्से में शामिल प्रॉडक्ट के लिए, अपने-आप तय हुई कम से कम कीमत
[auto_pricing_min_price], बेचे गए सामान की लागत[cost_of_goods_sold], और प्रॉडक्ट डेटा वाले एट्रिब्यूट की वैल्यू देनी होगी. शुरू करने के लिए, इन एट्रिब्यूट की वैल्यू ऐसे सेट करें:- प्रॉडक्ट के लिए, अपने-आप तय हुई कम से कम कीमत
[auto_pricing_min_price]एट्रिब्यूट की वैल्यू, उपभोक्ताओं को दिखने वाली मौजूदा कीमत[price]या सेल में कीमत[sale_price]एट्रिब्यूट की वैल्यू और सामान की लागत[cost_of_goods]एट्रिब्यूट की वैल्यू का 95% या इससे कम होनी चाहिए. इसकी जानकारी यहां दी गई है. - सामान की लागत
[cost_of_goods]एट्रिब्यूट की वैल्यू, प्रॉडक्ट के लिए, अपने-आप तय हुई कम से कम कीमत[auto_pricing_min_price]एट्रिब्यूट की वैल्यू से कम होनी चाहिए. साथ ही, इसकी वैल्यू, उपभोक्ताओं को दिखने वाली कीमत[price]या सेल में कीमत[sale_price]एट्रिब्यूट की मौजूदा वैल्यू के 5% से 95% हिस्से के बीच होनी चाहिए.
- प्रॉडक्ट के लिए, अपने-आप तय हुई कम से कम कीमत
- यह ज़रूरी है कि आपकी वेबसाइट का इंटिग्रेशन, Google के जनरेट किए गए JSON वेब टोकन से Google की दी गई प्रॉडक्ट की कीमतों को स्वीकार कर पाए और वही कीमत दिखा पाए.
- आपने Google को यह अनुमति दी हो कि वह खरीदारों को ऑप्ट-इन किए गए प्रॉडक्ट दिखाए. इन प्रॉडक्ट को रणनीति की परफ़ॉर्मेंस के आधार पर, पहले तीन दिनों में 10% और फिर 90% लोगों को दिखाया जाता है.
- यह पक्का करना आपकी ज़िम्मेदारी है कि आप इस सुविधा का इस्तेमाल उन सभी स्थानीय नियमों और कानूनों के मुताबिक करें जो आप पर और आपके कारोबार पर लागू होते हैं.
निर्देश
छह चरणों में से पहला चरण: अपने-आप लागू होने वाली छूट की सुविधा सेट अप करना
Merchant Center खाते में, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन मेन्यू में मार्केटिंग पर क्लिक करें. इसके बाद, अपने-आप लागू होने वाली छूट को चुनें.
चुनें कि स्टोर बिल्डर का इस्तेमाल किया जा रहा है या नहीं. साथ ही, परफ़ॉर्मेंस रिपोर्टिंग के लिए अपनी पसंदीदा मुद्रा चुनें.
अगर आपने स्टोर बिल्डर (जैसे, Shopify, WooCommerce, Magento, PrestaShop) का इस्तेमाल किया है, तो स्टोर बिल्डर के लिए अपने-आप लागू होने वाली छूट की सुविधा सेट अप करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें
बुनियादी जानकारी सेव करने के बाद, सेटअप के अगले चरणों पर जाएं
छह में से दूसरा चरण: कार्ट डेटा की मदद से कन्वर्ज़न मेज़र करने की सुविधा (CwCD) सेट अप करना
- प्रॉडक्ट की कीमत: इस वैल्यू में छूट के बाद की वह कीमत शामिल होती है जिस पर टैक्स नहीं लगा है.
- बेचे गए सामान की लागत: कार्ट डेटा में शामिल किए जा सकने वाले सभी प्रॉडक्ट को, Merchant Center में अपने प्रॉडक्ट डेटा में अपलोड करना ज़रूरी है. इसमें बेचे गए सामान की लागत (सीओजीएस)
[cost_of_goods_sold]एट्रिब्यूट की वैल्यू देना भी ज़रूरी है. इससे यह पक्का किया जा सकेगा कि बास्केट के सभी प्रॉडक्ट, मुनाफ़े के हिसाब में शामिल किए जा सकते हैं. - छूट: पायलट प्रोग्राम के दौरान, इस फ़ील्ड का इस्तेमाल चेकआउट करते समय लगने वाले अन्य सभी शुल्क इकट्ठा करने के लिए किया जाता है. जैसे, शिपिंग और लेन-देन के वे शुल्क जो चेकआउट के दौरान नहीं दिखते हैं.
अपने ऑनलाइन स्टोर की कन्वर्ज़न ट्रैकिंग में कार्ट डेटा की वैल्यू जोड़ने के बाद, पुष्टि करें कि कन्वर्ज़न टैग वाले पैरामीटर सही तरीके से लागू किए गए हों. इसके लिए, आपको एक टेस्ट ऑर्डर पूरा करना होगा और यह तरीका अपनाना होगा:
अपने Google Chrome वेब ब्राउज़र के सबसे ऊपर दाएं कोने में, Chrome मेन्यू पर क्लिक करें. इसके बाद, Chrome डेवलपर टूल खोलें. फिर, “ज़्यादा टूल” को चुनें और डेवलपर टूल पर क्लिक करें.
"डेवलपर टूल" पैनल में जाकर "नेटवर्क" को चुनें.
Google Chrome वेब ब्राउज़र में अपना टेस्ट ऑर्डर सबमिट करें.
वह अनुरोध खोजें जिसमें आपका कन्वर्ज़न है (“/conversion” खोजें). क्वेरी स्ट्रिंग पैरामीटर में कार्ट पैरामीटर शामिल होने चाहिए, जैसा कि इस उदाहरण में दिखाया गया है:
- mid = aw_merchant_id
- fcntr = aw_feed_country
- flng = aw_feed_language
- dscnt = discount
- bttype = event type
- item = items (the array) mapping all items with (items.id * items.price * items.quantity)
छह में से तीसरा चरण: प्रॉडक्ट ऑप्ट-इन करने के लिए, प्रॉडक्ट एट्रिब्यूट सबमिट करना
[auto_pricing_min_pricing] एट्रिब्यूट की वैल्यू जोड़कर, प्रॉडक्ट ऑप्ट-इन किए जा सकते हैं. परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में सभी देशों/इलाकों का डेटा एक साथ दिखेगा. फ़िलहाल, किसी देश के हिसाब से डेटा फ़िल्टर करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है.प्रॉडक्ट ऑप्ट-इन करने का तरीका
प्रॉडक्ट ऑप्ट-इन करने के लिए, हर प्रॉडक्ट के लिए, अपने-आप तय हुई कम से कम कीमत [auto_pricing_min_price] और बेचे गए सामान की लागत (सीओजीएस) [cost_of_goods_sold] एट्रिब्यूट की मान्य वैल्यू सबमिट करें. ऐसा करके, अपनी इन्वेंट्री के कुल इंप्रेशन की संख्या का कम से कम 20% हिस्सा कवर किया जा सकता है. आपके पास Merchant Center में, डेटा के कई सोर्स या एपीआई के ज़रिए, इन एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करने की सुविधा होती है.
ध्यान रखें कि प्रॉडक्ट की ज़्यादा से ज़्यादा कीमत ही प्रॉडक्ट डेटा में दी गई सामान्य कीमत होती है. वहीं दूसरी ओर, प्रॉडक्ट की कम से कम कीमत वह होती है जिसे आपने अपने-आप तय हुई कम से कम कीमत [auto_pricing_min_price] एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर सबमिट किया है. Google, सेल वाली कीमत को इन दोनों सीमाओं के बीच ऑप्टिमाइज़ करेगा. साथ ही, ज़रूरत पड़ने पर आपकी इन्वेंट्री के सिर्फ़ उन प्रॉडक्ट की कीमत में बदलाव करेगा जिनसे आपकी पूरी इन्वेंट्री से होने वाले मुनाफ़े को बढ़ाने में मदद मिलेगी. इस प्रोसेस में, क्रॉस-सेल और नए प्रॉडक्ट की वजह से पुराने प्रॉडक्ट की बिक्री में गिरावट (कैनिबलाइज़ेशन) के असर को भी ध्यान में रखा जाता है.
| ज़रूरी एट्रिब्यूट | मान का प्रकार | ब्यौरा |
कम से कम कीमत [auto_pricing_min_price] |
स्ट्रिंग | यह सबसे कम कीमत है. वह कीमत डालें जिससे कम पर आपको छूट नहीं देनी है. कीमत [price] एट्रिब्यूट के लिए लागू किए गए फ़ॉर्मैट के नियमों के मुताबिक ही कार्रवाई करें. ध्यान दें: जब तक मैप (कम से कम विज्ञापन कीमत) की पाबंदियों जैसी कोई खास शर्त न हो, तब तक यह कीमत बेचे गए सामान की लागत (सीओजीएस) [cost_of_goods_sold] एट्रिब्यूट की वैल्यू के बराबर हो सकती है. |
बेचे गए सामान की लागत (सीओजीएस) [cost_of_goods_sold] |
स्ट्रिंग | यह बेचे गए सामान की लागत (सीओजीएस) है. अगर सटीक डेटा आसानी से उपलब्ध न हो, तो बेहतर रहेगा कि आप अनुमानित डेटा दें. |
कर
सीओजीएस में टैक्स शामिल नहीं होता है. हालांकि, अपने-आप तय की गई कम से कम कीमत [auto_pricing_min_price] एट्रिब्यूट की वैल्यू में टैक्स शामिल करना ज़रूरी है.
प्रॉडक्ट ऑप्ट-आउट करना (ज़रूरी नहीं)
आपके पास अपने-आप लागू होने वाली छूट की सुविधा से कुछ प्रॉडक्ट को ऑप्ट आउट करने का विकल्प होता है. यह विकल्प इस्तेमाल करने के लिए, हर प्रॉडक्ट के लिए अपने-आप तय हुई कम से कम कीमत [auto_pricing_min_price] एट्रिब्यूट की वैल्यू हटा दें या इसे अपने प्रॉडक्ट की कीमत के बराबर सेट करें.
[cost_of_goods_sold] एट्रिब्यूट की वैल्यू न हटाएं. अगर ये प्रॉडक्ट आपकी बास्केट में दिखते हैं, तो इसका मतलब है कि इस वैल्यू का इस्तेमाल कुल मुनाफ़े का हिसाब लगाने के लिए किया जाता है.छह में से चौथा चरण: यूआरएल इंटिग्रेशन की प्रोसेस पूरी करना
सेल वाली मौजूदा कीमत को यूआरएल में पास किया जाएगा.
ईईए के लिए: अगर शॉपिंग विज्ञापनों में प्रॉडक्ट की पुरानी कीमत दिखाई जाती है, तो उसे भी यूआरएल में पास कर दिया जाएगा. आपके पास अपने ऑनलाइन स्टोर पर, प्रॉडक्ट की पुरानी कीमत दिखाने का विकल्प होता है.
पुरानी कीमत से पता चलता है कि इन देशों में पिछले 30 दिनों में, Google पर उपयोगकर्ताओं को आपके प्रॉडक्ट की सबसे कम कीमत क्या दिखाई गई: क्रोएशिया, लातविया, नॉर्वे, पोलैंड, स्पेन.
ईईए के अन्य सभी देशों के लिए, पुरानी कीमत से पता चलता है कि पिछले 30 दिनों में, Google पर उपयोगकर्ताओं को आपके प्रॉडक्ट की सबसे कम कीमत क्या दिखाई गई. हालांकि, यह उन देशों में लागू नहीं होता जहां पिछले 60 दिनों में लगातार कीमत में कटौती की गई हो (उदाहरण के लिए, 10% की छूट, फिर 20% की छूट, और फिर 50% की छूट). ऐसे मामले में, पुरानी कीमत वह होगी जो कीमत में पहली बार कटौती करने से पहले लागू की गई थी.
उदाहरण: प्रॉडक्ट की कीमत में हुए बदलाव देखें. जैसे, पहले दिन: 10,000 रुपये, सातवें दिन: 9,000 रुपये, 14वें दिन: 8,000 रुपये, 21वें दिन: 7,000 रुपये. क्रोएशिया, लातविया, नॉर्वे, पोलैंड, और स्पेन के लिए 22वें दिन की पुरानी कीमत 8,000 रुपये होगी और ईईए के अन्य देशों के लिए 10,000 रुपये होगी
Merchant Center में जांच करने के लिए, उदाहरण के तौर पर दिए गए यूआरएल का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये यूआरएल, आपको Merchant Center के "अपने स्टोर की वेबसाइट अपडेट करें" पेज पर "मार्केटिंग" टैब के "अपने-आप लागू होने वाली छूट" टैब में मिलेंगे. अगर आपको जांच के लिए ज़्यादा यूआरएल की ज़रूरत है, तो यहां हमसे संपर्क करें.
कीमत वाला टोकन इस्तेमाल करने के लिए इन निर्देशों का पालन करें.
ध्यान दें:
- यूआरएल के इंटिग्रेशन में मदद पाने के लिए, टोकन स्ट्रक्चर में जाकर, Google के जनरेट किए गए JSON वेब टोकन स्ट्रक्चर और प्रॉडक्ट की कीमतों को इस्तेमाल करने की प्रोसेस के बारे में जानकारी देखी जा सकती है
- सार्वजनिक पासकोड (यहां देखें), अपने-आप लागू होने वाली छूट के सभी इंटिग्रेशन पर लागू होता है
टोकन का स्ट्रक्चर
JWT के टोकन में दो JSON ऑब्जेक्ट होते हैं: हेडर और पेलोड.
हेडर
{
"alg": "ES256",
"typ": "JWT"
}
Google के जनरेट किए गए टोकन हेडर में दो फ़ील्ड होते हैं:
- alg - इस्तेमाल किया गया एल्गोरिदम, इसकी वैल्यू हमेशा "ES256" होती है
- typ - मीडिया किस तरह का है, इसकी वैल्यू हमेशा "JWT" होती है
अगर टोकन हेडर में कोई दूसरा फ़ील्ड शामिल है या फ़ील्ड की वैल्यू, ऊपर दी गई वैल्यू से अलग हैं, तो टोकन को अस्वीकार कर दिया जाना चाहिए.
पेलोड
{
"exp": 1571673600,
"o": "tddy123uk",
"m": "140301646",
"p": 21.99,
"pp": 15.00,
"c": "USD"
}
पेलोड में ये फ़ील्ड शामिल हैं:
- exp - Unix समय के मुताबिक समयसीमा खत्म होने का समय. टोकन की समयसीमा खत्म होने पर, आपको उसे अस्वीकार करना होगा.
- o - ऑफ़र आईडी का इस्तेमाल यह देखने के लिए किया जाता है कि लैंडिंग पेज प्रॉडक्ट या उसके किसी मान्य वैरिएंट से मेल खाता है या नहीं. अगर लैंडिंग पेज, प्रॉडक्ट या किसी मान्य वैरिएंट से मेल नहीं खाता, तो उसे अस्वीकार कर देना चाहिए. मान्य वैरिएंट, एक जैसे जूतों का अलग साइज़ हो सकता है.
- m - मर्चेंट आईडी. मर्चेंट आईडी मेल न खाने पर, टोकन अस्वीकार कर देना चाहिए.
- p - Google की अपने-आप लागू होने वाली छूट (जीएडी) की कीमत
- pp - पुरानी कीमत*
*ईईए के लिए: अगर शॉपिंग विज्ञापनों में पुरानी कीमत दिखाई जाती है, तो उसे भी यूआरएल में पास कर दिया जाएगा. आपके पास अपने ऑनलाइन स्टोर पर, प्रॉडक्ट की पुरानी कीमत दिखाने का विकल्प होता है.
पुरानी कीमत से पता चलता है कि इन देशों में पिछले 30 दिनों में, Google पर उपयोगकर्ताओं को आपके प्रॉडक्ट की सबसे कम कीमत क्या दिखाई गई: क्रोएशिया, लातविया, नॉर्वे, पोलैंड, स्पेन.
ईईए के अन्य सभी देशों के लिए, पुरानी कीमत से पता चलता है कि पिछले 30 दिनों में, Google पर उपयोगकर्ताओं को आपके प्रॉडक्ट की सबसे कम कीमत क्या दिखाई गई. हालांकि, यह उन देशों में लागू नहीं होता जहां पिछले 60 दिनों में लगातार कीमत में कटौती की गई हो (उदाहरण के लिए, 10% की छूट, फिर 20% की छूट, और फिर 50% की छूट). इस मामले में, पुरानी कीमत वह होगी जो कीमत में पहली बार कटौती करने से पहले लागू की गई थी.
उदाहरण: प्रॉडक्ट की कीमत में हुए बदलाव देखें. जैसे, पहले दिन: 10,000 रुपये, सातवें दिन: 9,000 रुपये, 14वें दिन: 8,000 रुपये, 21वें दिन: 7,000 रुपये. क्रोएशिया, लातविया, नॉर्वे, पोलैंड, और स्पेन के लिए 22वें दिन की पुरानी कीमत 8,000 रुपये होगी और ईईए के अन्य देशों के लिए 10,000 रुपये होगी
- c - मुद्रा, अंग्रेज़ी के बड़े अक्षरों में
टोकन इस्तेमाल करना
टोकन के इस्तेमाल की सटीक जानकारी, इस्तेमाल की गई लाइब्रेरी पर निर्भर करती है. हालांकि, इसमें मुख्य तौर पर तीन चरण शामिल हैं: डिकोड करना और हस्ताक्षर की पुष्टि करना, फ़ील्ड की पुष्टि करना, और कीमत का इस्तेमाल करना.
डिकोड करने और हस्ताक्षर की पुष्टि करने की प्रोसेस: Base64URL के ज़रिए एन्कोड किए गए टोकन को, यूआरएल के pv2 वाले यूआरएल रिक्वेस्ट पैरामीटर में भेजा जाता है:
http://my.site.com/blacktee?pv2=eyJhbGciOiJFUzI1NiIsInR5cCI6IkpXVCJ9.eyJjIjoiVVNEIiwiZXhwIjoxNTcxNjczNjAwLCJtIjoiMTQwMzAxNjQ2IiwibyI6InRkZHkxMjN1ayIsInAiOjIxLjk5fQ.Qlyr1dQ0vLUJx-iQKwkYE2uLHfYCLVEVGZkAq4fwGTSpMDQCbtzDJr5uGHG8dNKaKV5OlYDxLpW40tQVVe2gkQज़्यादातर लाइब्रेरी, डिकोड करने और हस्ताक्षर की पुष्टि करने की प्रोसेस को एक ही फ़ंक्शन में शामिल करती हैं. इसमें इनपुट के तौर पर 'टोकन", "ES256" (एल्गोरिदम), और "सार्वजनिक पासकोड" का और आउटपुट के तौर पर "token_body" का इस्तेमाल किया जाता है:
token_body = decode(token, 'ES256', public_key)पुष्टि करने के लिए सार्वजनिक पासकोड:
यहां दिए गए पासकोड का इस्तेमाल, वे सभी लोग कर सकते हैं जो अपने-आप लागू होने वाली छूट की सुविधा का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही, इसकी समयसीमा कभी खत्म नहीं होती.
-----BEGIN PUBLIC KEY-----
MFkwEwYHKoZIzj0CAQYIKoZIzj0DAQcDQgAERUlUpxshr67EO66ZTX0Fpog0LEHc nUnlSsIrOfroxTLu2XnigBK/lfYRxzQWq9K6nqsSjjYeea0T12r+y3nvqg==
-----END PUBLIC KEY-----
फ़ील्ड की पुष्टि करना
यह मुमकिन है कि चुनी गई लाइब्रेरी पिछले चरण में कुंजी और एल्गोरिदम की जानकारी को स्वीकार करती हो और हेडर के विकल्पों के बावजूद उसका इस्तेमाल करती हो. ऐसे में, हेडर के लिए अतिरिक्त जांच की ज़रूरत नहीं होती. ऐसा नहीं होने पर, हेडर फ़ील्ड को ऊपर दिए गए दिशा-निर्देशों के मुताबिक जांचना होगा. ज़्यादा जानकारी के लिए, JSON वेब टोकन इस्तेमाल करने के मौजूदा सबसे सही तरीके देखें.
चाहे किसी भी लाइब्रेरी का इस्तेमाल किया गया हो, कारोबारी या कंपनी के डेटा के लिए, o, m, और p फ़ील्ड की पुष्टि होना ज़रूरी है. इन फ़ील्ड की जानकारी कारोबारी या कंपनी के डेटा से मेल न खाने पर, टोकन अस्वीकार कर दिया जाना चाहिए. यह इसलिए ज़रूरी है, ताकि खरीदार सभी प्रॉडक्ट और/या कारोबारियों या कंपनियों के लिए टोकन को कॉपी न कर सकें. कारोबारी या कंपनी, exp फ़ील्ड से देख सकती है कि क्या टोकन की समयसीमा खत्म हो चुकी है. समयसीमा खत्म होने पर उसे अस्वीकार किया जा सकता है. हालांकि, ऐसा करना ज़रूरी नहीं है.
कीमत का इस्तेमाल करना: सभी फ़ील्ड मान्य होने पर और टोकन की समयसीमा खत्म न होने पर, कारोबारी या कंपनी को p फ़ील्ड में दी गई कीमत इस्तेमाल करनी होगी.
कूपन की मौजूदा सुविधा का इस्तेमाल करके, कीमत में छूट दी जा सकती है. ऐसा तभी मुमकिन है, जब कीमत इस पेज पर दी गई ज़रूरी शर्तों के मुताबिक हो. खास तौर पर, लैंडिंग पेज पर दी गई कीमत, टोकन में दी गई कीमत से मेल खानी चाहिए. चेकआउट पेज पर सिर्फ़ छूट वाली कीमत जोड़ना ही काफ़ी नहीं है.
जांच करना: इंटिग्रेशन पूरा हो जाने के बाद, इसकी जांच तीन चरणों में की जाएगी:
- फ़ंक्शन की जांच (कारोबारी या कंपनी करेगी)
- कुंजी की पुष्टि (Google के दिए टोकन की मदद से, कारोबारी या कंपनी करेगी)
- शुरू से अंत तक के चरणों की पूरी जांच Google करेगा
फ़ंक्शन की जांच: डेवलपमेंट के दौरान और उसके बाद जांच करने का सबसे आसान तरीका, कुंजी का अस्थायी जोड़ा जनरेट करना है. इससे आपको टोकन पर पूरा कंट्रोल मिल पाता है. इस निर्देश के ज़रिए कुंजी का मान्य जोड़ा जनरेट किया जा सकता है:
openssl ecparam -genkey -name prime256v1 -noout -out privkey.pem openssl ec -in privkey.pem -pubout -out pubkey.pemES256 का इस्तेमाल किसी एल्गोरिदम के तौर पर करके, jwt.io या इसी तरह के टूल की मदद से टोकन जनरेट किए जा सकते हैं.
कुंजी की पुष्टि करना: प्रोडक्शन कुंजियों को सही तरीके से कॉन्फ़िगर किए जाने की पुष्टि करने के लिए, Merchant Center में हस्ताक्षर किए हुए टोकन उपलब्ध कराए जाते हैं. ये टोकन, इस सुविधा में ऑप्ट-इन (सैंपल यूआरएल) करने के दौरान उपलब्ध कराए जाते हैं.
छह में से पांचवां चरण: Google समीक्षा
छह में से छठा चरण: सेट अप पूरा करना और इस सुविधा का इस्तेमाल शुरू करना
प्रॉडक्ट के लिए, अपने-आप लागू होने वाली छूट की सुविधा चालू करना
Google समीक्षा पूरी हो जाने के बाद, अपने-आप लागू होने वाली छूट की सुविधा से ऑप्टिमाइज़ की गई सेल वाली कीमतें, आपके शॉपिंग विज्ञापनों में दिखने लगेंगी. ये कीमतें, ऑप्ट-इन किए गए प्रॉडक्ट के लिए 90% खरीदारों को दिखेंगी. ध्यान दें कि प्रॉडक्ट पर छूट सिर्फ़ तब मिलेगी, जब इनसे आपकी पूरी इन्वेंट्री के हिसाब से मुनाफ़ा बढ़ाने के लिए तय किए गए लक्ष्य को फ़ायदा मिलेगा.
अपने-आप लागू होने वाली छूट की सुविधा को रोकने या चालू करने के लिए, "रोकें" और "चालू करें" बटन का इस्तेमाल कभी भी किया जा सकता है.
परफ़ॉर्मेंस की रिपोर्ट पाना
सभी परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक को मॉनिटर करने के लिए, "मार्केटिंग" में, "अपने-आप लागू होने वाली छूट" टैब पर जाएं. चुनी गई समयावधि के लिए परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक का सेट आपके स्कोरकार्ड पर दिखेगा. इसमें कुल मुनाफ़े, रेवेन्यू, और क्लिक में हुई बढ़ोतरी की जानकारी शामिल है. ये मेट्रिक हर दिन अपडेट होती हैं. उपलब्ध मेट्रिक और Merchant Center में मौजूद अपने-आप लागू होने वाली छूट की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.