कुछ कंपनी या कारोबारी, शॉपिंग विज्ञापनों पर अपने प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने के लिए पार्टनर के साथ काम करते हैं और उन प्रॉडक्ट को बिना किसी शुल्क के Google पर लिस्ट करते हैं. अगर आपने भी पार्टनर की मदद से ये काम करने का फ़ैसला किया है, तो Google को पार्टनर यह बता सकता है कि वह आपकी तरफ़ से किन सेवाओं को मैनेज करता है. इसके लिए, वह आपके खाते को अपने खाते से लिंक करने के लिए अनुरोध भेजेगा. अनुरोध मिलने पर, उसे स्वीकार करें और पार्टनर के साथ अपने काराेबारी संबंधों की पुष्टि करें. अगर आपको लगता है कि यह गलती से भेजा गया है, तो इसे अस्वीकार कर दें.
अपना खाता लिंक करने से, आपका Merchant Center खाता उस पार्टनर के खाते से जुड़ जाएगा. इससे हमारी सहायता टीम, आपकाे और आपके पार्टनर को बेहतर सेवाएं दे पाएगी. जैसे, मर्चेंट इंटिग्रेशन में मदद करना. खाता लिंक करने से, पार्टनर को आपके Merchant Center खाते का ऐक्सेस नहीं मिलता.
इस लेख में, आपके Merchant Center खाते और भरोसेमंद पार्टनर के खाते को लिंक और अनलिंक करने का तरीका बताया गया है.
निर्देश
भरोसेमंद पार्टनर के साथ लिंक किए गए अपने खाते मैनेज करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
अपने Merchant Center खाते में जाकर, बाईं ओर दिए गए नेविगेशन मेन्यू में मौजूद, सेटिंग
पर क्लिक करें.
ऐक्सेस और सेवाएं को चुनें और ऐप्लिकेशन और सेवाएं टैब पर जाएं.
किसी लिंक को मंज़ूरी देने के लिए, “तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन” टैब में मौजूद “कार्रवाई” कॉलम में स्वीकार करें पर क्लिक करें.
किसी पार्टनर के खाते से अपना खाता अनलिंक करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
अपने Merchant Center खाते में जाकर, बाईं ओर दिए गए नेविगेशन मेन्यू में मौजूद, सेटिंग
पर क्लिक करें.
ऐक्सेस और सेवाएं को चुनें और ऐप्लिकेशन और सेवाएं टैब पर जाएं.
लिंक को हटाने के लिए, “तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन” टैब में मौजूद “कार्रवाई” कॉलम में मैनेज करें पर क्लिक करें.
अनलिंक करें पर क्लिक करें.