सूचना

इस सहायता केंद्र में, Merchant Center Next से जुड़े लेख दिखते हैं. अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

Merchant Center में, मार्केटप्लेस से जुड़ी परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट के बारे में जानकारी

इस पेज पर मौजूद जानकारी


फ़ायदे

Merchant Center में ऐसे कई अलग-अलग तरीके मौजूद हैं जिनकी मदद से, विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग की परफ़ॉर्मेंस के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है. इस अहम डेटा से खुदरा दुकानदारों को यह तय करने में मदद मिलती है कि कौनसी रणनीति अपनाकर, वे सही खरीदारों को अपने प्रॉडक्ट दिखा सकते हैं. इस लेख में बताया गया है कि मार्केटप्लेस किस तरह अपने कारोबारी या कंपनियों के परफ़ॉर्मेंस डेटा की पूरी जानकारी को ऐक्सेस कर सकते हैं.


इस टैब में क्या-क्या जानकारी उपलब्ध होती है?

विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग से जुड़ा ट्रैकिंग डेटा

Merchant Center को विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग से जुड़े ट्रैकिंग डेटा की ज़रूरत पड़ती है, ताकि मार्केटप्लेस के लिए, प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट तैयार की जा सके.
Google Ads खाते का इस्तेमाल करके या चुने गए एट्रिब्यूट को Merchant Center के फ़ीड में जोड़कर ऐसा किया जा सकता है. प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस को ट्रैक करने के बारे में ज़्यादा जानें

मार्केटप्लेस का परफ़ॉर्मेंस डेटा

डेटा की पूरी जानकारी देखने के लिए, नेविगेशन मेन्यू के बाईं ओर मौजूद Analytics सेक्शन में जाकर, प्रॉडक्ट पर क्लिक करें. सभी प्रोग्राम में परफ़ॉर्मेंस डेटा देखने के लिए, डैशबोर्ड के ऊपर मौजूद टैब का इस्तेमाल करें.


अलग-अलग तरह की परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक के बारे में जानकारी

इस सेक्शन में विज्ञापनों, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग, और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग की मेट्रिक के बारे में जानकारी दी गई है.

क्लिक

हम उन क्लिक को रिपोर्ट में शामिल करते हैं जो लोगों को आपकी वेबसाइट (डेस्कटॉप लैंडिंग पेज, मोबाइल लैंडिंग पेज या ऐप्लिकेशन) पर लाते हैं. मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग के लिए, हम व्यापारी के या Google के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट पर आने वाले क्लिक की भी गिनती करते हैं. ये क्लिक, प्रॉडक्ट डेटा फ़ीड में मौजूद प्रॉडक्ट के लिंक पर किए गए क्लिक होते हैं.

इंप्रेशन

इंप्रेशन की गिनती इस आधार पर होती है कि प्रॉडक्ट कितनी बार दिखाए गए हैं. जब भी कोई शॉपिंग विज्ञापन, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग दिखाई जाती है, तब उसे इंप्रेशन के तौर पर गिना जाता है. हम सिर्फ़ उन इंप्रेशन की गिनती करते हैं जिन पर क्लिक करके ग्राहक किसी साइट पर गए.
अगर प्रॉडक्ट पर इंप्रेशन नहीं दिखते हैं, तो कारोबारी या कंपनी को इस बात की पुष्टि करनी चाहिए कि प्रॉडक्ट स्वीकार किया गया है या नहीं. इसके बाद, उन्हें इंप्रेशन के दिखने का, कुछ दिन इंतज़ार करना होगा. अगर इंप्रेशन, तय किए गए थ्रेशोल्ड से भी कम हैं, तो हो सकता है कि वे न दिखें.

क्लिक मिलने की दर (सीटीआर)

क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) से यह पता चलता है कि शॉपिंग विज्ञापन, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग देखने वाले लोग, कितनी बार इन पर क्लिक करते हैं.

  • क्लिक मिलने की दर (सीटीआर), किसी लिस्टिंग को मिलने वाले क्लिक की संख्या को आपके विज्ञापन दिखाए जाने की संख्या से भाग देने पर मिलने वाली संख्या होती है: क्लिक ÷ इंप्रेशन = सीटीआर.
    • उदाहरण के लिए, अगर आपको 5 क्लिक और 100 इंप्रेशन मिले, तो क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) 5% होगी.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17242211940129622638
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false