सूचना

इस सहायता केंद्र में, Merchant Center Next से जुड़े लेख दिखते हैं. अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

अपने एट्रिब्यूट नियमाें की जांच करना और उनके असर की झलक देखना

अपने एट्रिब्यूट के नियमों के असर की झलक देखने के लिए, Merchant Center में मौजूद नियमों की जांच करने की सुविधा इस्तेमाल करें. नियमों की जांच करने की सुविधा से, आपको ड्राफ़्ट किए गए नियमों को लागू करने से पहले ही इस बात की जानकारी मिल सकती है कि इन नियमों का आपके प्रॉडक्ट डेटा पर कैसा असर होगा और उसमें क्या बदलाव आएगा.

शुरू करने से पहले

नियमों के असर की जांच करने से पहले, आपको अपने नियमों का एक ड्राफ़्ट बनाना होगा. ड्राफ़्ट बनाने के लिए:

Step 1 अपने Merchant Center खाते में जाकर, सेटिंग और टूल आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें.

Step 2 डेटा सोर्स को चुनें.

Step 3 “प्रॉडक्ट के सोर्स” टैब में जाकर, किसी प्रॉडक्ट के सोर्स को चुनें.

Step 4 आपके एट्रिब्यूट के नियम वाले टैब पर क्लिक करें.

  • अगर इस डेटा सोर्स में एक से ज़्यादा फ़ीड लेबल जुड़े हुए हैं, तो पक्का करें कि आपने उसी फ़ीड का लेबल चुना हो जिस पर नियम लागू करना है.

Step 5 अगर आपने उस एट्रिब्यूट के लिए फ़ीड के नियम नहीं बनाए हैं जिसमें बदलाव करना है, तो एट्रिब्यूट के नियम जोड़ें पर क्लिक करें. इसके बाद, ड्रॉप-डाउन सूची से वह एट्रिब्यूट चुनें जिसमें बदलाव करना है.

Step 5 अगर आपको एट्रिब्यूट के मौजूदा नियमों में कोई बदलाव करना है, तो खोज बार का इस्तेमाल करके एट्रिब्यूट खोजें. इसके बाद, उस एट्रिब्यूट पर क्लिक करें जिसमें आपको बदलाव करना है.

Step 5 अपने "डेटा सोर्स" को कॉन्फ़िगर करें.

Step 5 "बदलाव" जोड़ें (ज़रूरी नहीं है).

Step 5 ड्राफ़्ट के रूप में सेव करें पर क्लिक करें.

  • नियम बनाने के बाद, एट्रिब्यूट की वैल्यू में हुए बदलावों की झलक तुरंत देख सकते हैं. इसके लिए, झलक दिखाएं के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अगर आपके पास एक ही एट्रिब्यूट पर लागू होने वाले कई नियम हैं, तो झलक दिखाने वाले पैनल में, हर नियम के मुताबिक हुए बदलाव दिखेंगे. प्रॉडक्ट के एट्रिब्यूट में हुए बदलाव की झलक देखने के लिए, आपके पास डेटा सोर्स में दिखने वाले प्रॉडक्ट पर जाने या प्रॉडक्ट का आईडी खोजने का विकल्प है.
  • अगर आपके नियमों की वजह से, सामान से जुड़ी कोई समस्या होगी, तो उसकी जानकारी स्क्रीन पर सबसे नीचे दिखेगी. अगर हमें लगता है कि इस एट्रिब्यूट पर लागू होने वाले आपके नियमों की वजह से, सामान से जुड़ी कोई समस्या नहीं होगी, तो आपको "सब ठीक है" दिखेगा.

Step 10 'नियम' वाले मुख्य टैब पर वापस जाएं. अब आपको यह बताने वाला बॉक्स दिखेगा कि आपके पास एक ड्राफ़्ट है.

अपने नियमों की जांच करना

नियमों का ड्राफ़्ट बनाने के बाद, ड्राफ़्ट की जांच शुरू की जा सकती है. इससे अपने प्रॉडक्ट डेटा पर होने वाले असर की झलक देखी जा सकती है. अपने नियमों की जांच करने के लिए:

Step 1 आपके एट्रिब्यूट के नियम टैब पर क्लिक करें.

Step 2 नियमों की जांच करें पर क्लिक करें.

Step 3 रिपोर्ट जनरेट होने तक इंतज़ार करें. इस जांच में 10 से 20 मिनट लग सकते हैं.

Step 4 जांच के नतीजे देखें पर क्लिक करें और पुष्टि करें कि नए नियम आपकी ज़रूरत के हिसाब से काम कर रहे हैं.

Step 5 अगर नियम आपके हिसाब से काम नहीं कर रहे हैं, तो जिन नियमाें में बदलाव करने की ज़रूरत है उन्हें अपडेट करें.

Step 5 बदलावों की जांच करें पर क्लिक करके, नए अपडेट के ज़रिए फिर से जांच करें.

  • अगर आपको ड्राफ़्ट किए गए उन ही नियमों और अपडेट किए गए प्रॉडक्ट डेटा का इस्तेमाल करके नई जांच करनी हो, तो फिर से जांच करें पर क्लिक करें.

Step 5 जब आप अपने नियमों से संतुष्ट हो जाएं, तो बदलाव लागू करें पर क्लिक करें. आपके ड्राफ़्ट किए गए नियम लाइव हो जाएंगे और उन्हें आपके प्रॉडक्ट डेटा पर लागू कर दिया जाएगा.

स्थिति की खास जानकारी

इस सेक्शन में दी गई जानकारी से यह पता चलता है कि नए या अपडेट किए गए नियमों से, आपके प्रॉडक्ट की स्थिति पर किस तरह का असर पड़ेगा.

इस टेबल में, आपके लगाए गए मौजूदा नियमों के हिसाब से, आपकी डेस्टिनेशन के लिए "स्वीकार किए गए", "अस्वीकार किए गए", और "शामिल नहीं किए गए", सभी तरह के प्रॉडक्ट की कुल संख्या की जानकारी दी गई है. इस टेबल से, यह भी जाना जा सकता हैं कि ड्राफ़्ट किए गए नियम लागू करने पर इन संख्याओं में क्या बदलाव होगा. अगर उपयोगकर्ता शॉपिंग विज्ञापन और स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन जैसी कई डेस्टिनेशन के लिए प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करते हैं, तो वे यह चुन सकते हैं वे किस डेस्टिनेशन से जुड़ा प्रॉडक्ट डेटा देखना चाहते हैं.

स्थिति मतलब
स्वीकार किए गए इस स्थिति में वे सामान शामिल होते हैं जो इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है टैब में "चालू", "मंज़ूरी बाकी" या "समय-सीमा खत्म होने वाली है" के तौर पर दिखेंगे.
अस्वीकार किए गए

अगर कोई सामान "अस्वीकार किया गया" है, तो इसका मतलब है कि उसे आपकी चुनी गई डेस्टिनेशन पर नहीं दिखाया जा सकता.

इसमें अस्वीकार किए जाने की सभी वजहें शामिल होती हैं. इन वजहों को, Merchant Center खाते के इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है टैब पर देखा जा सकता है.

शामिल नहीं किए गए ये वे सामान हैं जिन्हें आपने डेस्टिनेशन में शामिल न करने के लिए चुना है. आपके सामान शामिल किए गए हैं या नहीं, यह मैनेज करने के लिए, शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन [excluded_destination] और शामिल किए गए डेस्टिनेशन [included_destination] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही, आपके फ़ीड की सेटिंग का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. "शामिल नहीं किए गए" और "अस्वीकार किए गए" का मतलब अलग-अलग है. हो सकता है कि शामिल नहीं किए गए सामान स्वीकार हो जाएं, लेकिन वे आपकी डेस्टिनेशन में नहीं दिखेंगे.

स्थिति की खास जानकारी वाली टेबल के नीचे, आपको ये चीज़ें भी दिखेंगी:

  • प्रॉडक्ट के ऐसे ग्रुप जिनकी स्थिति, नए या अपडेट किए गए नियमों की वजह से बदल जाएगी.
  • हर ग्रुप के लिए, प्रॉडक्ट की स्थिति में क्या बदलाव होगा, जैसे कि 'स्वीकार किए गए' से 'अस्वीकार किए गए' में बदलाव की जानकारी.
  • हर ग्रुप के लिए, ऐसे प्रॉडक्ट की संख्या जिनकी स्थिति बदल जाएगी.
  • हर ग्रुप के लिए, नए नियम लागू होने के बाद बदलने वाले प्रॉडक्ट और बदलाव के असर से जुड़े ज़्यादा से ज़्यादा पांच उदाहरण.
ध्यान दें: अपनी इन्वेंट्री का कोई हिस्सा गलती से ऑफ़लाइन हो जाने से बचाने के लिए, अपने ड्राफ़्ट नियम लागू करने से पहले स्थिति में बदलाव के सभी मैसेज देख लें.

एट्रिब्यूट में बदलाव की खास जानकारी

इस सेक्शन में आपको ये चीज़ें दिखेंगी:

  • वे एट्रिब्यूट जिन पर नए या अपडेट किए गए नियमों का असर होगा.
  • हर एट्रिब्यूट के लिए, ऐसे प्रॉडक्ट की संख्या जिनमें उस एट्रिब्यूट में बदलाव होगा.
  • हर एट्रिब्यूट के लिए, नियम लागू होने के बाद एट्रिब्यूट में किस तरह का बदलाव होगा, इससे जुड़े ज़्यादा से ज़्यादा पांच उदाहरण.

समस्या के बारे में खास जानकारी

इस सेक्शन में, आप यह जान पाएंगे कि आपके नियमों के नतीजे के तौर पर सामान की कौनसी मौजूदा समस्याएं हल हो जाएंगी, किन नई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, और कौनसी मौजूदा समस्याएं बनी रहेंगी. हर समस्या के लिए, आपको ये चीज़ें भी दिखेंगी:

  • उन प्रॉडक्ट की संख्या जिन पर समस्या का असर हुआ है.
  • ऐसे सामान के ज़्यादा से ज़्यादा पांच उदाहरण, जिन पर समस्या की वजह से असर पड़ा है. साथ ही, अगर लागू हो, तो समस्या से जुड़े एट्रिब्यूट के मौजूदा और नए मान.

कुछ मामलों में, आपको समस्या के बारे में खास जानकारी के अलग-अलग सेक्शन में एक जैसी समस्या दिख सकती है. ऐसा तब हो सकता है, जब आपने डेटा सोर्स में मौजूद प्रॉडक्ट के एक सेट के लिए समस्या को हल कर लिया हो, लेकिन प्रॉडक्ट के किसी दूसरे सेट के लिए उसी समस्या को हल न किया हो.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4555146514448006524
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false