आपके प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में, मौजूदा एन्कोडिंग सेटिंग में एक गलत वर्ण मौजूद है. Google Merchant Center में किसी फ़ाइल की एन्कोडिंग सेटिंग बदलने के लिए:
- अपने Merchant Center खाते में जाकर, सेटिंग और टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
- डेटा सोर्स को चुनें.
- “प्रॉडक्ट के सोर्स” टैब में जाकर प्रॉडक्ट का कोई सोर्स चुनें.
- लोड होने वाले पेज पर, आपका सेटअप टैब को चुनें. इसके बाद, “एन्कोडिंग” विकल्प पर मौजूद पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें.
- एन्कोडिंग का सही विकल्प चुनें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: इस बदलाव को लागू करने के लिए आपको अपना प्रॉडक्ट डेटा सोर्स फिर से सबमिट करना होगा.