सूचना

इस सहायता केंद्र में, Merchant Center Next से जुड़े लेख दिखते हैं. अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

कैसे ठीक करें: प्रॉडक्ट डेटा सोर्स की लाइन में गड़बड़ी

यह समस्या क्यों हो रही है

हम इस टैब-डीलिमिटेड डेटा सोर्स की लाइन में मौजूद एट्रिब्यूट का मिलान, सही हेडर एट्रिब्यूट के साथ नहीं कर पाए. इस तरह की गड़बड़ी मिलने की कुछ आम वजहें हो सकती हैं:

कोट किए गए फ़ील्ड का इस्तेमाल

अगर एट्रिब्यूट, कोटेशन मार्क के अंदर नहीं रखे जाते हैं, तो अपने प्रॉडक्ट डेटा सोर्स के लिए, "कोट किए गए फ़ील्ड इस्तेमाल नहीं किए जा रहे हैं" विकल्प ज़रूर चुनें.

कैसे ठीक करें

सेटिंग बदलें:

  1. अपने Merchant Center खाते में जाकर, सेटिंग और टूल आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें.
  2. डेटा सोर्स को चुनें.
  3. “प्रॉडक्ट के सोर्स” टैब में जाकर, वह प्रॉडक्ट सोर्स चुनें जिसे आपको अपडेट करना है.
  4. लोड होने वाले पेज पर, आपका सेटअप टैब को चुनें. इसके बाद, “कोट किए गए फ़ील्ड” विकल्प पर मौजूद पेंसिल आइकॉन Edit पर क्लिक करें.
  5. कोट किए गए फ़ील्ड इस्तेमाल नहीं किए जा रहे हैं को चुनें.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.

आपके प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में, नेस्ट किए गए कोटेशन मार्क मौजूद हैं

अगर सभी एट्रिब्यूट, कोटेशन मार्क के अंदर रखे जाते हैं (जैसे, "सामान का नाम"), तो एट्रिब्यूट में नेस्ट किए हुए कोटेशन मार्क इस्तेमाल न करें. उदाहरण के लिए, नीचे दिया गया ब्यौरा [description] एट्रिब्यूट, एक गड़बड़ी दिखाएगा: "इस सामान को "सामान X" कहा जाता है".

कैसे ठीक करें

इस गड़बड़ी को ठीक करने के लिए, या तो [सामान X] के आस-पास से कोटेशन मार्क के अंदर वाला सेट हटा दें या दो कोटेशन मार्क का इस्तेमाल करने के लिए ब्यौरा बदलें ("इस सामान को ""सामान X"" कहा जाता है").


आपके प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में शून्य वर्ण मौजूद है

आपको यह गड़बड़ी तब भी मिल सकती है, जब आपने अपने प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में कोई शून्य वर्ण (\0) शामिल किया हो.

कैसे ठीक करें

कृपया इस वर्ण को हटा दें, ताकि सिस्टम आपके प्रॉडक्ट डेटा सोर्स को सही तरीके से प्रोसेस कर पाए.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2156061200499223824
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false