रीफ़्रेश करने के 30 दिनों के बाद, आपके Merchant Center खाते में मौजूद सभी प्रॉडक्ट दिखना बंद हो जाते हैं. प्रॉडक्ट डेटा सोर्स को फिर से सबमिट करके या नियमित तौर पर डेटा सोर्स अपलोड करके, प्रॉडक्ट रीफ़्रेश किए जा सकते हैं. अगर प्रॉडक्ट डेटा की पुष्टि की जा सकती है, तो Google नियमित तौर पर आपकी वेबसाइट की जांच करेगा और आपके प्रॉडक्ट अपने-आप रीफ़्रेश करेगा. उदाहरण के लिए, आपके प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेजों पर, schema.org स्ट्रक्चर्ड डेटा को क्रॉल करके.
आपके पास Merchant Center से प्रॉडक्ट डेटा या किसी प्रॉडक्ट को कभी भी हटाने का विकल्प है.
प्रॉडक्ट डेटा सोर्स से किसी प्रॉडक्ट को हटाना
Merchant Center से हमेशा के लिए अपने किसी प्रॉडक्ट को हटाने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं. अगर डेटा सोर्स से प्रॉडक्ट नहीं हटाया जाता है, तो अगली बार Merchant Center में डेटा सोर्स अपलोड करने से प्रॉडक्ट दोबारा जोड़ दिया जाएगा.
अपने Merchant Center खाते में, सेटिंग और टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
डेटा सोर्स को चुनें.
“प्रॉडक्ट सोर्स” टैब में जाकर, वह प्रॉडक्ट सोर्स चुनें जिसमें मौजूद सामान आपको हटाना हो.
डेटा सोर्स खोलें और उस प्रॉडक्ट को मिटाएं जिसे आपको हटाना था.
Merchant Center में फिर से डेटा सोर्स अपलोड करें.
किसी खास तारीख को प्रॉडक्ट दिखाना बंद करना
किसी खास तारीख को प्रॉडक्ट दिखाना बंद करने के लिए, खत्म होने की तारीख [expiration_date]
एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, सीमित स्टॉक या मौसम के हिसाब से उपलब्ध होने वाले प्रॉडक्ट दिखाने बंद करने के लिए, इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया जा सकता है. खत्म होने की तारीख [expiration_date]
एट्रिब्यूट के बारे में ज़्यादा जानें.