सूचना

इस सहायता केंद्र में, Merchant Center Next से जुड़े लेख दिखते हैं. अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में टारगेट किए जाने वाले और देश जोड़ना

कई देशों में अपने प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में टारगेट किए जाने वाले और देश जोड़े जा सकते हैं. इस विकल्प का इस्तेमाल तब करें, जब आपको लगे कि कई देशों के लिए आपके प्रॉडक्ट एक जैसे ही रहेंगे और आपको अलग प्रॉडक्ट डेटा सोर्स नहीं बनाना पड़ेगा.

“डेटा सोर्स” टैब में जाकर, प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में टारगेट किए गए देशों को देखा और उनमें बदलाव किया जा सकता है. “डेटा सोर्स” टैब को देखने के लिए, Merchant Center के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद सेटिंग और टूल आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर जाएं. इसके अलावा, इसे "सभी प्रॉडक्ट" टैब में "डेटा सोर्स देखें" लिंक के ज़रिए भी देखा जा सकता है.

टारगेट किए गए और देश जोड़ने के लिए, आपको अलग-अलग तरीके अपनाने पड़ सकते हैं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने डेटा सोर्स किस तरह बनाया था:


वेबसाइट क्रॉल या फ़ाइल अपलोड करके बनाए गए डेटा सोर्स के लिए

Step 1 अपने Merchant Center खाते में जाकर, सेटिंग और टूल आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें.

Step 2 डेटा सोर्स को चुनें.

Step 3 “प्रॉडक्ट के सोर्स” टैब में जाकर प्रॉडक्ट का कोई सोर्स चुनें.

Step 4 इसके बाद, जो विंडो खुलेगी उसमें आपका सेटअप टैब को चुनें.

Step 5 जिस देश में आपको प्रॉडक्ट डेटा दिखाना है उसे चुनने के लिए पेंसिल आइकॉन Edit पर क्लिक करें.

Step 5 सेव करें पर क्लिक करें.


Merchant Center में, मैन्युअल तरीके से या Content API का इस्तेमाल करके प्रॉडक्ट जोड़ने के लिए

Step 1 अपने Merchant Center खाते में जाकर, सेटिंग और टूल आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें.

Step 2 डेटा सोर्स को चुनें.

Step 3 “प्रॉडक्ट के सोर्स” टैब में जाकर, किसी प्रॉडक्ट के सोर्स को चुनें.

Step 4 तीन बिंदुओं वाले मेन्यू आइकॉन 3 dot icon पर जाकर, देश बदलें को चुनें.

Step 5 “और देश जोड़ें” बॉक्स में जाकर, टारगेट करने के लिए अन्य देश चुनें.

Step 5 सेव करें पर क्लिक करें.

किसी देश को हटाने के लिए, “और देश जोड़ें” बॉक्स में जाकर उस देश से सही का निशान हटाएं. इसके बाद, सेव करें पर क्लिक करें. अगर आपको प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में किसी खास प्रॉडक्ट से कोई देश हटाना है, तो शॉपिंग विज्ञापनों के लिए शामिल नहीं किए गए देश [shopping_ads_excluded_country] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.


इसी विषय से जुड़ा लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
991889736547524193
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false