प्रॉडक्ट की समीक्षाओं वाले फ़ीड में गड़बड़ी की जानकारी, Merchant Center में मौजूद एक सेक्शन है. इससे आपकी प्रॉडक्ट रेटिंग के डेटा सोर्स के बारे में अहम जानकारी मिलती है. जब Merchant Center में सीधे डेटा सोर्स अपलोड किया जाता है, तो प्रॉडक्ट की समीक्षाओं वाले फ़ीड में गड़बड़ी की जानकारी की सुविधा आपकी समीक्षाओं के बारे में जानकारी दिखाती है, जिनमें यह जानकारी शामिल है:
- डेटा सोर्स अपलोड हो गया या नहीं.
- अमान्य या ऐसे डेटा के लिए गड़बड़ियां और चेतावनियां जो मौजूद नहीं है.
- डेटा सोर्स में सुरक्षित, यूनीक आइडेंटिफ़ायर मौजूद हैं या नहीं, इसकी जानकारी.
आपकी समीक्षाओं की स्थिति
डेटा सोर्स अपलोड किए जाने पर, उसमें शामिल समीक्षाओं को इनमें से किसी एक कैटगरी में रखा जाएगा:
- अस्वीकार की गईं: इन्हें हटाया या सही किया जाना चाहिए. डेटा सोर्स में गड़बड़ियों की वजह से ये समीक्षाएं पूरी तरह प्रोसेस नहीं हुईं. पुष्टि करें कि समीक्षाओं का फ़ॉर्मैट ठीक है और उन्हें एक एक्सएमएल वैलिडेटर टूल से जांचें. डेटा सोर्स में गड़बड़ियों को पहचानने और उन्हें सही करने के लिए, 'प्रॉडक्ट की समीक्षाओं वाले फ़ीड में गड़बड़ी की जानकारी' सुविधा में, "समीक्षाएं" सेक्शन का इस्तेमाल करें.
- समीक्षा की ज़रूरत है: इन समीक्षाओं को प्रोसेस कर दिया गया है, लेकिन हो सकता है कि उनमें कोई वैल्यू या सुझाए गए यूनीक आइडेंटिफ़ायर न हों. यूनीक आइडेंटिफ़ायर मौजूद होने से, Shopping के नतीजों में आपकी समीक्षाएं दिखने की संभावना ज़्यादा होती है. प्रॉडक्ट की समीक्षाओं वाले फ़ीड में मौजूद गड़बड़ी की जानकारी दिखाने वाली सुविधा की मदद से, डेटा की समस्याओं को ठीक करें. इससे आपको अपने डेटा सोर्स की क्वालिटी बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. यूनीक आइडेंटिफ़ायर के बारे में जानें
- दिखाए जाने के लिए तैयार: इन समीक्षाओं को प्रोसेस कर दिया गया है. इनमें सभी सुझाए गए आइडेंटिफ़ायर शामिल हैं. आपको कुछ भी नहीं करना है.
गड़बड़ियां, चेतावनियां, और सूचनाएं
Merchant Center में प्रॉडक्ट की समीक्षाओं वाले फ़ीड में गड़बड़ी की जानकारी की सुविधा में वे समस्याएं दिखेंगी जो आपके अपलोड किए गए डेटा सोर्स में मौजूद हैं. डेटा सोर्स की समस्याओं को ठीक करने का तरीका जानने के लिए, गड़बड़ी की जानकारी सुविधा में "ज़्यादा जानें" लिंक का इस्तेमाल करें. इसके बाद, डेटा सोर्स को फिर से अपलोड करें. अपने डेटा सोर्स को सही तरीके से फ़ॉर्मैट करने के तरीकों की खास जानकारी के लिए, प्रॉडक्ट की समीक्षाओं के डेटा सोर्स वाली गाइड देखें.
गड़बड़ी: इससे, ऐसी समीक्षाओं के बारे में पता चलता है जो प्रोसेस नहीं हुई हैं और जिनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. पुष्टि करें कि समीक्षा का फ़ॉर्मैट, प्रॉडक्ट रेटिंग के डेटा सोर्स की खास बातों के हिसाब से सही हो. साथ ही, इसमें सभी सुझाए गए आइडेंटिफ़ायर शामिल हों.
चेतावनी: इससे, उन समस्याओं के बारे में पता चलता है जो किसी समीक्षा को दिखने से रोक सकती हैं. समीक्षा की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए, पुष्टि करें कि समीक्षा का फ़ॉर्मैट सही है और इसमें सभी सुझाए गए आइडेंटिफ़ायर शामिल हैं.
सूचना: इससे, उन समीक्षाओं के बारे में पता चलता है जिन्हें दिखाने की मंज़ूरी नहीं मिली है. आपकी तरफ़ से किसी कार्रवाई की ज़रूरत नहीं है. हमारा सुझाव है कि आप अपने डेटा सोर्स को सेट करते समय हमारी कार्यक्रम की नीतियां देख लें.
गड़बड़ियां
दस्तावेज़ खाली हैडेटा सोर्स में कोई डेटा नहीं है! डेटा सोर्स का उदाहरण और प्रॉडक्ट रेटिंग के डेटा सोर्स को फ़ॉर्मैट करने की गाइड देखने के लिए, डेटा सोर्स वाली गाइड देखें.
क्लोज़ टैग के बाहर डेटा मौजूद है. अपने डेटा सोर्स की जांच करने के लिए, एक्सएमएल स्कीमा वैलिडेटर का इस्तेमाल करें. एक्सएमएल स्कीमा वैलिडेटर के बारे में ज़्यादा जानकारी, हमारे सहायता पेज पर मिल सकती है.
सिस्टम, डेटा सोर्स से फ़ाइल नहीं निकाल पाया. अपने डेटा सोर्स को दोबारा अपलोड करके देखें.
टाइमस्टैंप का फ़ॉर्मैट गलत है. टाइमस्टैंप से यह पता चलना चाहिए कि समीक्षा कब लिखी गई थी और इनमें तारीख, समय, और टाइमज़ोन की जानकारी शामिल हो सकती है. इसके उदाहरण नीचे दिए गए हैं,
21-04-2014T11:07:07-06:00
21-04-2014T18:00:00+01:00
21-04-2014T00:00:00Z
उदाहरण वाले डेटा सोर्स में <review_timestamp
> को कैसे लागू किया जाता है, यह जानने के लिए डेटा सोर्स की गाइड देखें. टाइमस्टैंप को सही तरीके से फ़ॉर्मैट करने के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, इस पेज पर मौजूद, स्टैंडर्ड टाइमस्टैंप को भी देखा जा सकता है.
आपके डेटा सोर्स में प्रोसेस करने का ऐसा निर्देश है जिसमें सही सिंटैक्स का इस्तेमाल नहीं हुआ है. कृपया इसे ठीक करें और डेटा सोर्स को एक्सएमएल वैलिडेटर से जांचें.
आपके डेटा सोर्स में एक अमान्य एक्सएमएल वर्ण है. पक्का करें कि आपके डेटा सोर्स में स्ट्रिंग और वर्ण सही तरीके से डाले गए हैं.
आपके डेटा सोर्स में एक्सएमएल का शुरुआती टैग गलत है. अपनी प्रॉडक्ट रेटिंग के डेटा सोर्स के लिए सही शुरुआती टैग की लिस्ट देखने के लिए, डेटा सोर्स वाली गाइड देखें.
डेटा सोर्स में एक अमान्य एक्सएमएल वैल्यू मिली. एक्सएमएल स्कीमा वैलिडेटर की मदद से, अपने डेटा सोर्स की जांच करने की कोशिश करें. इसके बाद, डेटा सोर्स को फिर से सबमिट करें.
समीक्षा टेक्स्ट में कॉन्टेंट मौजूद नहीं है. Google ऐसी समीक्षाओं का इस्तेमाल नहीं करता जिनमें उनसे जुड़ा टेक्स्ट नहीं होता. अगर यह जानकारी शामिल नहीं की गई है, तो कृपया डेटा सोर्स में समीक्षा टेक्स्ट जोड़ें. इस जानकारी को फ़ॉर्मैट करने के बारे में जानने के लिए, डेटा सोर्स की गाइड में <review
> देखें.
समीक्षा में रेटिंग की कुल वैल्यू मौजूद नहीं है. इस एलिमेंट को फ़ॉर्मैट करने के बारे में जानने के लिए, डेटा सोर्स की गाइड में <ratings
> देखें.
समीक्षा में, समीक्षा आईडी मौजूद नहीं है. समीक्षा आईडी, प्रॉडक्ट की किसी समीक्षा के लिए उपलब्ध एक यूनीक आइडेंटिफ़ायर होता है. यह हमेशा के लिए मौजूद होता है. समीक्षा की अलग पहचान करने के लिए यह आईडी ज़रूरी होता है. यह आईडी, खरीदारों को नहीं दिखाया जाएगा. हालांकि, आपको अपनी समीक्षाएं देखने के लिए यह आईडी इस्तेमाल करने का विकल्प मिलेगा. अपनी सभी समीक्षाओं के लिए <review_id
> एट्रिब्यूट की यूनीक वैल्यू शामिल करें. इसके लिए, समीक्षा वाला अपना डेटा सोर्स अपडेट करें. हमारे डेटा सोर्स की गाइड में देखें कि डेटा सोर्स में <review_id
> को कैसे लागू किया जाना चाहिए.
आपके डेटा सोर्स में सेमीकॉलन (;) मौजूद नहीं है, जिसके बाद अक्सर "$" और "&" जैसी एंटिटी का एलान किया जाता है. एक्सएमएल स्कीमा वैलिडेटर से अपने डेटा सोर्स की जांच करने के बाद, उसे अपलोड करें.
फ़ीड में टाइमस्टैंप मौजूद नहीं है. टाइमस्टैंप से यह पता चलना चाहिए कि समीक्षा कब लिखी गई थी और इनमें तारीख, समय, और टाइमज़ोन की जानकारी शामिल हो सकती है. इसके उदाहरण नीचे दिए गए हैं,
21-04-2014T11:07:07-06:00
21-04-2014T18:00:00+01:00
2014-04-21T00:00:00Z
उदाहरण वाले डेटा सोर्स में <review_timestamp
> को कैसे लागू किया जाता है, यह जानने के लिए डेटा सोर्स की गाइड देखें. एक्सएमएल स्कीमा वैलिडेटर की मदद से, अपने डेटा सोर्स की जांच करने की कोशिश करें. इसके बाद, डेटा सोर्स को फिर से सबमिट करें. एक्सएमएल स्कीमा की वैधता की जांच के बारे में ज़्यादा जानकारी, हमारे सहायता पेज पर मिल सकती है.
आपके डेटा सोर्स के किसी एक टैग में, क्लोज़ ऐंगल ब्रैकेट '>' नहीं है. डेटा सोर्स अपलोड करने से पहले, एक्सएमएल स्कीमा वैलिडेटर से उसकी जांच करें.
डेटा सोर्स में एक्सएमएल एलान मौजूद नहीं है. उदाहरण के लिए, '<?xml version="1.0" encoding="UTF-8"?
>'. कृपया इसे अपने डेटा सोर्स की पहली लाइन के तौर पर जोड़ें और डेटा सोर्स को फिर से अपलोड करें.
डेटा सोर्स में ऐसे ओपन और क्लोज़ एक्सएमएल टैग का एक जोड़ा है जो मेल नहीं खाता. अपनी प्रॉडक्ट रेटिंग के डेटा सोर्स के लिए सही, ओपन और क्लोज़ टैग की लिस्ट देखने के लिए, डेटा सोर्स की गाइड देखें.
डेटा सोर्स पार्स नहीं हो सका और कोई समीक्षा नहीं मिली. एक्सएमएल स्कीमा वैलिडेटर की मदद से, अपने डेटा सोर्स की जांच करने की कोशिश करें. इसके बाद, डेटा सोर्स को फिर से सबमिट करें. एक्सएमएल स्कीमा वैलिडेटर के बारे में ज़्यादा जानकारी, हमारे सहायता पेज पर मिल सकती है.
डेटा सोर्स में एक या उससे ज़्यादा एंटिटी, किसी ऐसी एंटिटी का रेफ़रंस कर रही हैं जिसे पहचाना नहीं जा सकता. कृपया इसे सही करें. एक्सएमएल स्कीमा वैलिडेटर में डेटा सोर्स की जांच करें और इसे फिर से अपलोड करें.
कलेक्शन का यह तरीका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. <collection_method
> एक वैकल्पिक फ़ील्ड है, जिसकी वैल्यू "unsolicited
" या "post_fulfillment
" की सही वैल्यू से मेल नहीं खाती. इनमें क्या शामिल हैं, इसके बारे में जानकारी पाने के लिए डेटा सोर्स की गाइड देखें.
समीक्षा में दी गई रेटिंग की वैल्यू, फ़ीड पर काम नहीं करती. इस बात की बहुत ज़्यादा संभावना है कि दी गई वैल्यू, कम से कम और ज़्यादा से ज़्यादा वैल्यू वाली रेंज से कम या ज़्यादा हो. 'प्रॉडक्ट की समीक्षाओं वाले फ़ीड में गड़बड़ी की जानकारी' में इस समस्या के लिए गड़बड़ी के मैसेज में, आपके डेटा सोर्स में मौजूद कम से कम और ज़्यादा से ज़्यादा वैल्यू दिखेंगी. ऐसा तब होगा, जब उन्हें शामिल किया गया हो. <ratings
> एलिमेंट में <overall
> एलिमेंट शामिल होता है. साथ ही, इसमें "कम से कम" और "ज़्यादा से ज़्यादा" वैल्यू भी शामिल होती हैं. इस एलिमेंट को फ़ॉर्मैट करने के निर्देशों के लिए, डेटा सोर्स की गाइड ज़रूर देखें.
समीक्षा में ऐसे टैग हैं जो इस फ़ीड पर काम नहीं करते. जैसे कि बार-बार इस्तेमाल किए गए विराम चिह्न. बार-बार समस्या आने की वजह से हम इस समीक्षा को प्रोसेस नहीं कर पाए. कृपया समीक्षा से ऐसे सिंबल हटा दें जिनकी ज़रूरत नहीं है और उदाहरण वाला डेटा सोर्स देखने के लिए डेटा सोर्स की गाइड देखें.
समीक्षा का टाइटल इस्तेमाल नहीं किया जा सकता और आपको nonEmptyStringType
की मदद से <title
> में बदलाव करना होगा. डेटा सोर्स में <title
> और <review
> जैसे अन्य एलिमेंट कैसे जोड़े जा सकते हैं, यह जानने के लिए डेटा सोर्स की गाइड देखें.
टॉप-लेवल <feed
> एलिमेंट में, सिर्फ़ प्रॉडक्ट रेटिंग वाले डेटा सोर्स की खास बातों में बताए गए टैग शामिल होने चाहिए. पुष्टि करें कि आपके डेटा सोर्स में सही टैग हों.
डेटा सोर्स को पार्स करते समय एक्सएमएल में कोई गड़बड़ी हुई. ऐसा हो सकता है कि कोई समीक्षा न मिली हो. डेटा सोर्स वाली फ़ाइल में गड़बड़ी कहां है, यह जानने के लिए आपको गड़बड़ी का रेफ़रंस देखना होगा. किसी खास गड़बड़ी को ढूंढने और उसे ठीक करने में मदद के लिए, कृपया एक्सएमएल स्कीमा वैलिडेटर का इस्तेमाल करें. एक्सएमएल स्कीमा वैलिडेशन के बारे में ज़्यादा जानकारी हमारे सहायता पेज पर मिल सकती है.
"एक्सएमएल DOCTYPE" एलान में सिस्टम या यूआरएल मौजूद नहीं है. अपना डेटा सोर्स फिर से अपलोड करने से पहले, कृपया इस समस्या को हल करें.
आपके डेटा सोर्स में एक गलत क्लोज़िंग टैग है. अपने डेटा सोर्स में क्लोज़िंग टैग इस्तेमाल करने का तरीका जानने के लिए, डेटा सोर्स की गाइड देखें.
चेतावनियां
टिप्पणी में यूआरएल मौजूद हैसमीक्षा में कोई यूआरएल मौजूद है. समीक्षा के कॉन्टेंट में दूसरी वेबसाइटों के लिंक शामिल न करें. इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया हमारी कार्यक्रम की नीतियां देखें.
दिया गया यूआरएल का फ़ॉर्मैट सही नहीं है. डेटा सोर्स में, <review_url
> और <product_url
> एलिमेंट का होना ज़रूरी है. <review_url
>, httpUrlType
का एक एक्सटेंशन है और इसमें समीक्षा के लैंडिंग पेज का लिंक शामिल होता है. <product_url
> प्रॉडक्ट का यूआरएल है, जिसकी वैल्यू <review_url
> एलिमेंट के वैल्यू जैसी हो सकती है. ऐसा तब ही होगा, जब समीक्षा यूआरएल और प्रॉडक्ट यूआरएल एक जैसे होंगे. इन एलिमेंट को फ़ॉर्मैट करने के तरीके के बारे में जानने के लिए, डेटा सोर्स की गाइड में <review_url
> और <product_url
> देखें.
Google दुनिया भर में लागू होने वाले यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर के आधार पर समीक्षाओं को प्रॉडक्ट से मिलाकर देखता है. प्रॉडक्ट आईडी मौजूद नहीं है. समीक्षाओं को प्रॉडक्ट से मिलाकर देखने के लिए दुनिया भर में सुझाए गए आइडेंटिफ़ायर, जीटीआईएन हैं. यूनीक आइडेंटिफ़ायर के बारे में ज़्यादा जानकारी, हमारे सहायता केंद्र पर मिल सकती है. हर समीक्षा में, कम से कम एक सुझाया गया आइडेंटिफ़ायर, प्रॉडक्ट डेटा में जोड़ा जाना चाहिए. ऐसा करके समीक्षाओं को प्रॉडक्ट से सबसे अच्छी तरह मिलाकर देखा जा सकता है. GTIN जोड़ने के निर्देश डेटा सोर्स की गाइड में मिल सकते हैं. अगर दुनिया भर में इस्तेमाल किए जाने वाले यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर देना मुश्किल है, तो Google किसी समीक्षा को अन्य मेटाडेटा जानकारी, जैसे कि एसकेयू और प्रॉडक्ट यूआरएल के आधार पर मिलाकर देखने की कोशिश करेगा. हालांकि, प्रॉडक्ट और समीक्षाओं को मिलाकर देखने की समस्या बनी रह सकती है.
समीक्षा में <product_ids
> एलिमेंट मौजूद नहीं है, जो समीक्षाओं का प्रॉडक्ट से मिलान करने के लिए ज़रूरी है. <product_ids
> के साथ कौन-कौनसे एलिमेंट इस्तेमाल किए जा सकते हैं, यह जानने के लिए हमारे डेटा सोर्स की गाइड देखें. यूनीक आइडेंटिफ़ायर सबसे खास प्रॉडक्ट आईडी होता है, जैसे कि GTIN. यूनीक आइडेंटिफ़ायर के बारे में ज़्यादा जानकारी, हमारे सहायता केंद्र पर मिल सकती है.
<Product_id> टाइप की जानकारी मौजूद नहीं है. हमारी डेटा सोर्स गाइड में मौजूद सैंपल डेटा सोर्स देखें. इससे आपको पता चलेगा कि डेटा सोर्स में यह एलिमेंट कैसे लागू किया जाना चाहिए.
<product_url
>
मौजूद नहीं है. हमारी डेटा सोर्स गाइड में मौजूद सैंपल डेटा सोर्स देखें. इससे आपको पता चलेगा कि डेटा सोर्स में यह एलिमेंट कैसे लागू किया जाना चाहिए.
समीक्षक का नाम मौजूद नहीं है. <name
> एलिमेंट, nonEmptyStringType का एक्सटेंशन है और इसमें समीक्षक का नाम या उपनाम शामिल होता है. अगर समीक्षक ने अपनी पहचान छिपाई है, तो "is_anonymous
" एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके यह जानकारी दी जा सकती है. <reviewer
> <name
> एलिमेंट को कैसे फ़ॉर्मैट किया जाता है, इसकी जानकारी आपको हमारे डेटा सोर्स की गाइड में मिल सकती है.
<review_url
> मौजूद नहीं है. हमारे डेटा सोर्स की गाइड में मौजूद सैंपल डेटा सोर्स देखें. इससे आपको पता चलेगा कि डेटा सोर्स में यह एलिमेंट कैसे लागू किया जाना चाहिए.
डेटा सोर्स में इस्तेमाल की गई भाषा, Merchant Center में इस्तेमाल नहीं की जा सकती. Merchant Center में जो भाषाएं इस्तेमाल की जा सकती हैं उनके बारे में जानने के लिए, यह पेज देखें.
इस समीक्षा में ऐसे टैग मौजूद हैं जिन्हें बेवजह लगाया गया है. जैसे, बार-बार इस्तेमाल किए गए विराम चिह्न. कृपया समीक्षा से ऐसे टैग हटा दें जिनकी ज़रूरत नहीं है और उदाहरण वाला डेटा सोर्स देखने के लिए डेटा सोर्स की गाइड देखें.
समीक्षा वाली टिप्पणी में मौजूद वर्ण (" "), इस्तेमाल नहीं किए जा सकते. बदले जाने वाले वर्णों का इस्तेमाल, ऐसे वर्णों की जगह किया जाता है जिनके बारे में जानकारी नहीं है, जिनकी पहचान नहीं हो पा रही है या जिन्हें दिखाया नहीं जा सकता. कृपया समीक्षा से बदले जाने वाले वर्णों को हटा दें और उदाहरण वाले डेटा सोर्स के लिए डेटा सोर्स की गाइड देखें.
<product_id>
टाइप इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. इस टैग के लिए जो वैल्यू इस्तेमाल की जा सकती हैं उनमें GTIN जैसे यूनीक आइडेंटिफ़ायर शामिल हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, डेटा सोर्स की गाइड देखें. यूनीक आइडेंटिफ़ायर के बारे में ज़्यादा जानकारी, हमारे सहायता केंद्र पर मिल सकती है.
ऐसा लगता है कि आपने समीक्षक का जो नाम दिया है वह मान्य नहीं है. नामों की ऐसी वैल्यू जो दिखाई नहीं जा सकती, जैसे कि पूरे नाम, ईमेल पते, फ़ोन नंबर, और दूसरी निजी जानकारी.
- अगर आपके डेटा में पूरे नाम या दूसरी निजी जानकारी है, तो काल्पनिक नाम का इस्तेमाल करें या नाम को छोटा करें. उदाहरण के लिए: नीता अग्रवाल को नीता अग्र. करके छोटा करें.
- अगर आपको निजी जानकारी हटाने में समस्या आ रही है, तो
is_anonymous
एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए:<name is_anonymous="true">Anonymous</name>.
अनुमति नहीं है | उदाहरण | सुझाव |
---|---|---|
पूरे नाम | नीता अग्रवाल | नीता अग्र., नीता, नी.अ., |
ईमेल पते | neeta.agarwal@example.com | पहचान छिपाने वाले के तौर पर मार्क करें |
पूरे नाम या दूसरी निजी जानकारी वाले हैंडल | neetaagarwalshopper | पहचान छिपाने वाले के तौर पर मार्क करें |
डेटा सोर्स में दिया गया समीक्षा यूआरएल काम नहीं करता. <review_url
> की वैल्यू "सिंगलटन" या "ग्रुप" होनी चाहिए. इन एलिमेंट से कौनसी जानकारी मिलती है, यह जानने के लिए, डेटा सोर्स की गाइड देखें.
सूचनाएं
खराब क्वालिटी की समीक्षासमीक्षा की क्वालिटी की जांच से पता चला है कि यह क्वालिटी के थ्रेशोल्ड के हिसाब से सही नहीं है. जांच में पाया गया है कि समीक्षा की क्वालिटी खराब है जिस वजह से इसे दिखाया नहीं जा सकता.
इस समीक्षा को <is_spam
> एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, स्पैम के रूप में मार्क किया गया है और इसे दिखाया नहीं जाएगा. <is_spam
> एट्रिब्यूट के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, डेटा सोर्स वाली गाइड देखें.