प्रमोशन बनाने के बाद, उसे अपने खाते के सभी प्रॉडक्ट या खास प्रॉडक्ट पर लागू किया जा सकता है. इस लेख में आपके डेटा सोर्स में अलग-अलग प्रॉडक्ट पर प्रमोशन लागू करने और उन्हें मैप करने का तरीका बताया गया है.
इस पेज पर मौजूद जानकारी
- सभी प्रॉडक्ट
- खास प्रॉडक्ट
- प्रमोशन बिल्डर टूल के ज़रिए खास प्रॉडक्ट के लिए प्रमोशन कैसे बनाएं
- प्रॉडक्ट डेटा सोर्स के ज़रिए खास प्रॉडक्ट के लिए प्रमोशन कैसे बनाएं
- मैप करने से जुड़ी समस्याओं की वजह से अस्वीकार किए गए प्रमोशन को दोबारा सबमिट कैसे करें
सभी प्रॉडक्ट
अगर बेचे जा रहे सभी प्रॉडक्ट पर आपका प्रमोशन लागू होता है, तो प्रमोशन बिल्डर टूल के ज़रिए प्रमोशन में बदलाव करके, इसकी जानकारी दी जा सकती है. सभी प्रॉडक्ट पर प्रमोशन लागू करने के लिए, उस प्रमोशन को चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है. इसके बाद, “सभी प्रॉडक्ट” के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.
अगर आपको इसके बजाय अपने प्रमोशन सोर्स के ज़रिए सभी प्रॉडक्ट पर प्रमोशन लागू करने हैं, तो प्रमोशन के लिए योग्य प्रॉडक्ट [product_applicability]
एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर, all_products
का इस्तेमाल करें. all_products
वैल्यू के ज़रिए सभी प्रॉडक्ट पर लागू होने वाले किसी प्रमोशन के लिए, आपको प्रमोशन आईडी [promotion_id]
एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर सिर्फ़ एक आईडी उपलब्ध कराना होगा. जैसे, पूरे सेट के लिए एक एंट्री होनी चाहिए.
खास प्रॉडक्ट
जब बेचे जा रहे खास प्रॉडक्ट पर कई प्रमोशन लागू होते हैं, तब प्रमोशन बनाने के लिए ये काम किए जा सकते हैं:
- खास प्रॉडक्ट पर प्रमोशन लागू करने के लिए, कस्टम फ़िल्टर बनाएं.
- अपने डेटा सोर्स में कस्टम फ़िल्टर को प्रॉडक्ट के प्रमोशन आईडी
[promotion_id]
एट्रिब्यूट की वैल्यू से मैप करें. इसके लिए, टेक्स्ट या Content API का इस्तेमाल करें. - अपने प्रमोशन के सोर्स में, प्रमोशन के लिए योग्य प्रॉडक्ट
[product_applicability]
एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर परspecific_products
का इस्तेमाल करें.
[promotion_id]
एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया जाता है.प्रमोशन बिल्डर टूल के ज़रिए खास प्रॉडक्ट के लिए प्रमोशन कैसे बनाएं
प्रॉडक्ट डेटा सोर्स से चुनिंदा कलेक्शन या ऑफ़र चुने जा सकते हैं, ताकि इन्हें अपने प्रमोशन से हटाया या शामिल किया जा सके. प्रमोशन बिल्डर टूल के ज़रिए अपने प्रमोशन में बदलाव करते समय, इस प्रमोशन को खास प्रॉडक्ट पर लागू करने के लिए फ़िल्टर बनाएं को चुनें. इसके बाद, उन प्रॉडक्ट के बारे में बताएं जिनका प्रमोशन इन एट्रिब्यूट के ज़रिए करना है:
- आईडी
[id]
या आइटम आईडी[item_id]
- प्रॉडक्ट टाइप
[product_type]
- ब्रैंड
[brand]
- सामान के ग्रुप का आईडी
[item_group_id]
इसके अलावा, प्रमोशन के हिसाब से अपने डेटा सोर्स में खास प्रॉडक्ट से प्रमोशन को मैप करने के लिए, इस प्रमोशन को, प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में शामिल सिर्फ़ उन प्रॉडक्ट पर लागू करें जिनका प्रमोशन आईडी दिया गया है को चुना जा सकता है. ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट के लिए, प्रमोशन आईडी [promotion_id]
एट्रिब्यूट को मैप करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें. इसके लिए, अगले सेक्शन पर जाएं.
प्रॉडक्ट डेटा सोर्स के ज़रिए खास प्रॉडक्ट के लिए प्रमोशन कैसे बनाएं
खास प्रॉडक्ट के लिए प्रमोशन बनाए जा सकते हैं. इसके लिए, अपने प्रॉडक्ट डेटा सोर्स को मैन्युअल तरीके से अपडेट करें. इसके अलावा, इसे एक्सएमएल फ़ाइल या Content API के ज़रिए अपलोड करके भी ऐसा किया जा सकता है. प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले सभी प्रॉडक्ट को प्रमोशन आईडी [promotion_id]
एट्रिब्यूट की वैल्यू से मैप करने के लिए, अपने सेटअप के मुताबिक यहां दिया गया तरीका अपनाएं.
टेक्स्ट (स्प्रैडशीट) या टेबल में व्यवस्थित डेटा वाली फ़ाइल
- अपने प्रमोशन के सोर्स में, प्रमोशन के प्रमोशन आईडी
[promotion_id]
एट्रिब्यूट को ढूंढें. - अपने प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में, नए कॉलम के तौर पर प्रमोशन आईडी
[promotion_id]
एट्रिब्यूट को जोड़ें. - जिस भी प्रॉडक्ट पर प्रमोशन लागू होता है उसके लिए, अपने प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में प्रमोशन आईडी
[promotion_id]
एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर प्रमोशन का आईडी जोड़ें.- सेल में हर प्रमोशन आईडी
[promotion_id]
एट्रिब्यूट को कॉमा से अलग करके, किसी प्रॉडक्ट से कई प्रमोशन मैप किए जा सकते हैं.
- सेल में हर प्रमोशन आईडी
- Merchant Center में अपने प्रॉडक्ट डेटा सोर्स को अपलोड करें.
सिर्फ़ उन प्रॉडक्ट के लिए प्रमोशन आईडी [promotion_id]
एट्रिब्यूट को जोड़ें जिन्हें प्रमोशन में शामिल किया जाएगा. अगर आपका प्रमोशन उस प्रॉडक्ट पर लागू होता है जिसे प्रमोशन से हटा दिया गया है, तो Google सभी प्रमोशन को अस्वीकार कर देता है.
डेटा सोर्स के तौर पर Google Sheets का इस्तेमाल करने या टेबल में व्यवस्थित डेटा सोर्स का कोई उदाहरण देखने के बारे में ज़्यादा जानें.
एक्सएमएल फ़ाइलें या एपीआई
डेटा सोर्स का टाइप | निर्देश | सामग्री |
---|---|---|
एक्सएमएल | किसी प्रॉडक्ट की एंट्री में दाईं ओर कॉन्टेंट जोड़ें. किसी प्रॉडक्ट में कई प्रमोशन आईडी [promotion_id] एट्रिब्यूट जोड़ने के लिए, एक से ज़्यादा लाइनें डालें. promotion_id को, प्रमोशन आईडी [promotion_id] एट्रिब्यूट की असल वैल्यू से बदलें. |
<g:promotion_id>PROMOTION_ID</g:promotion_id> |
एपीआई | किसी प्रॉडक्ट की एंट्री में दाईं ओर कॉन्टेंट जोड़ें. किसी प्रॉडक्ट में कई प्रमोशन आईडी [promotion_id] एट्रिब्यूट जोड़ने के लिए, एक से ज़्यादा लाइनें डालें. promotion_id को, प्रमोशन आईडी [promotion_id] एट्रिब्यूट की असल वैल्यू से बदलें. |
<sc:attribute name="promotion_id">PROMOTION_ID</sc:attribute> |
Content API की सुविधा, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, फ़्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, नीदरलैंड्स, दक्षिण कोरिया, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका में उपलब्ध है.
मैप करने से जुड़ी समस्याओं की वजह से अस्वीकार किए गए प्रमोशन को दोबारा सबमिट कैसे करें
अगर आपके प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में किसी प्रॉडक्ट को प्रमोशन आईडी [promotion_id]
एट्रिब्यूट की वैल्यू से मैप नहीं किया गया है, तो Google आपके प्रमोशन को अस्वीकार कर देता है. प्रॉडक्ट को प्रमोशन आईडी [promotion_id]
एट्रिब्यूट की वैल्यू से मैप और अपने प्रॉडक्ट डेटा सोर्स को दोबारा अपलोड करने के बाद, Merchant Center में प्रमोशन को फिर से सबमिट करें.
अपने प्रमोशन को फिर से सबमिट करने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं:
- अपने Merchant Center खाते में जाकर, नेविगेशन मेन्यू में मौजूद प्रमोशन को चुनें.
- प्रमोशन पेज पर, प्रमोशन जोड़ें पर क्लिक करें.
- हमारी नीति और एसकेयू की ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के लिए, नया प्रमोशन बनाएं और प्रमोशन से जुड़े नियम या सेटिंग अपडेट करें.
- अपडेट पूरा होने के बाद, सेव करें पर क्लिक करें.