सूचना

इस सहायता केंद्र में, Merchant Center Next से जुड़े लेख दिखते हैं. अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

कैसे ठीक करें: लिंक किया गया खाता निलंबित होना

आपके लिंक किए गए खाते में एक समस्या मिली है, जिसे Merchant Center की समीक्षा का अनुरोध करने से पहले हल करना होगा

Google को यह जानकारी मिली है कि एक निलंबित किए गए Google Ads खाते को आपके Merchant Center खाते से लिंक कर दिया गया है. यह ज़रूरी है कि Google Ads खाते के निलंबन की समस्या को, Merchant Center खाते के निलंबन की समीक्षा का अनुरोध करने से पहले हल किया जाए.

ध्यान दें: निलंबित किए गए Google Ads खाते को Merchant Center खाते से हटाने या अनलिंक करने के बाद भी, खाता निलंबित ही रहेगा. इसके अलावा, Merchant Center खाते में मौजूद समस्या भी हल नहीं होगी. अगर निलंबित किया गया Google Ads खाता आपके Merchant Center खाते से लिंक है, तो Merchant Center खाते की समस्या की समीक्षा कराने से पहले, Google Ads खाते के निलंबन की समस्या को हल करना होगा.

निर्देश

  1. Google Ads खाते की समस्या हल करने के लिए, Google Ads खाते के निलंबन के ख़िलाफ़ अपील फ़ॉर्म भरें. खाते की स्थिति के बारे में बताने के लिए, हमारी सहायता टीम पांच कामकाजी दिन के अंदर आपसे संपर्क करेगी.
  2. Google Ads खाते का निलंबन हटने पर, अपने Merchant Center खाते में लॉग इन करें.
  3. खाते की समीक्षा का अनुरोध करें:

    अगर आपके प्रॉडक्ट या खाते को अस्वीकार कर दिया जाता है, तो समस्या को ठीक करके समीक्षा का अनुरोध किया जा सकता है. आपके पास समस्या से सहमत न होने पर भी समीक्षा का अनुरोध करने का विकल्प है. इसके लिए, आपको कुछ दूसरे चरण भी पूरे करने पड़ सकते हैं. जैसे, समस्या के हिसाब से, पुष्टि के विकल्पों को पूरा करना.

    समीक्षा का नतीजा आपके हक में आने पर, समस्या हटा दी जाएगी. कुछ मामलों में, समीक्षा का अनुरोध करने की संख्या सीमित होती है. इस सीमा के बारे में जानकारी दे दी जाएगी.

    अगर इसके बाद भी आपके खाते या किसी प्रॉडक्ट के ऑफ़र को स्वीकार नहीं किया जाता है और आपको नहीं पता कि आगे क्या करना है, तो सहायता के लिए हमसे संपर्क करें.

    ध्यान दें: अगर आपने प्रॉडक्ट को लिस्ट करने के लिए किसी तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया है, तो उसके ऐप्लिकेशन पर जाकर समीक्षा का अनुरोध किया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10124935081538018277
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false