Merchant Center का इस्तेमाल करके अपने प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाना

विज्ञापन कैंपेन की मदद से, Google के अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर खरीदारों तक पहुंचा जा सकता है और बिक्री बढ़ाई जा सकती है. आपके विज्ञापन, प्रॉडक्ट की उस जानकारी का इस्तेमाल करते हैं जो आपके खाते में मौजूद है. जैसे, इमेज, कीमतें, और स्टोर के नाम. ये विज्ञापन उन लोगों को दिखाए जाते हैं जो ऐसे प्रॉडक्ट खोज रहे हैं जिनका विज्ञापन आपने किया है. ये विज्ञापन, Google Ads के चैनलों पर दिखाए जाते हैं, जैसे कि YouTube, Search Network, और डिस्कवर.

इस पेज पर मौजूद जानकारी


शुरू करने से पहले

Merchant Center में कैंपेन बनाने से पहले, आपको कुछ चरण पूरे करने होंगे.

Merchant Center के लिए साइन अप करते समय आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि आपको प्रॉडक्ट के लिए, पैसे देकर दिखाए जाने वाले विज्ञापन चलाने हैं या नहीं. साइन अप करने के बाद भी विज्ञापन सेट अप किए जा सकते हैं. इसके लिए, बाईं ओर दिए गए नेविगेशन मेन्यू में "मार्केटिंग" में जाकर, विज्ञापन कैंपेन चुनें.

विज्ञापन सेटअप करने की प्रक्रिया को किसी भी समय रोका और फिर से चालू किया जा सकता है. सेटअप शुरू करने के बाद, "खास जानकारी" पेज के बाकी बचे कामों की लिस्ट में विज्ञापन कैंपेन अपने-आप जुड़ जाएंगे.

  1. Merchant Center में ज़रूरी जानकारी सेट अप करें:
    • अपने कारोबार की जानकारी जोड़ें.
    • अपनी वेबसाइट की पुष्टि करके उस पर दावा करें, ताकि यह पक्का हो सके कि वह वेबसाइट आपकी है.
    • शिपिंग की सेटिंग सेट अप करें.
    • Merchant Center में, अपने प्रॉडक्ट की जानकारी जोड़ें.
इसका सुझाव दिया जाता है: अपने प्रॉडक्ट के लिए, प्रमोशन की जानकारी जोड़ना बेहतर होता है. हालांकि, ऐसा करना ज़रूरी नहीं है. प्रमोशन, खास ऑफ़र होते हैं. जैसे, “15% की छूट” या “मुफ़्त शिपिंग”. इनसे खरीदारों की दिलचस्पी बढ़ाने में मदद मिलती है. अपने विज्ञापन कैंपेन में, प्रमोशन को हाइलाइट किया जा सकता है.
  1. Google Ads खाते को Merchant Center से जोड़ें या नया Google Ads खाता सेट अप करें. अगर आपके पास Google Ads खाते का ऐक्सेस नहीं है, तो जिसके पास उस खाते का स्टैंडर्ड या एडमिन ऐक्सेस है उसे खाता जोड़ने के अनुरोध को मंज़ूरी देनी होगी.
  2. Google Ads खाते में, पेमेंट का तरीका सेट अप करें. इससे आपको कैंपेन शुरू होने पर, अपने विज्ञापनों के लिए पैसे चुकाने में मदद मिलेगी.
  3. जब आप Merchant Center में कैंपेन बनाने के लिए तैयार हों, तब “मार्केटिंग” में बाईं ओर मौजूद नेविगेशन मेन्यू में विज्ञापन कैंपेन चुनकर, कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस का डेटा देखा जा सकता है या उसमें बदलाव किया जा सकता है.
    1. अपने कैंपेन को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, कीवर्ड थीम, जगह की जानकारी की सेटिंग, और बजट को बेहतर बनाएं. अपनी विज्ञापन कॉपी और वेबसाइट के अनुभव की समीक्षा करें, ताकि यह पक्का किया जा सके कि वे आपके कैंपेन के लक्ष्यों के मुताबिक हैं.
ध्यान दें: पक्का करें कि आपके प्रॉडक्ट और विज्ञापन, शॉपिंग विज्ञापनों और Google Ads की नीतियों के मुताबिक हों.

Merchant Center में, Google Ads कैंपेन कैसे काम करते हैं

  • सबसे पहले, आपको Google Ads खाते को Merchant Center से लिंक करना होता है. इसके बाद, आपको अपने प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने के लिए कैंपेन बनाना होता है.
  • Merchant Center में मौजूद आपके प्रॉडक्ट डेटा का इस्तेमाल करके, हम यह तय करते हैं कि आपके विज्ञापनों को कैसे और कहां दिखाया जाए.
  • Merchant Center से जो प्रॉडक्ट डेटा सबमिट किया जाता है उसमें, आपके बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट की जानकारी मौजूद होती है. इस जानकारी का इस्तेमाल, किसी व्यक्ति को उसकी खोज के हिसाब से सबसे सही प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने के लिए किया जाता है. Merchant Center में उपलब्ध सभी प्रॉडक्ट के विज्ञापन, आपके कैंपेन में डिफ़ॉल्ट रूप से दिखाए जाएंगे.
  • संभावित ग्राहकों को Google के चैनलों पर आपके प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखेंगे. उदाहरण के लिए, जब वे YouTube पर किसी वीडियो को खोज रहे होंगे. आपके फ़ीड में दी गई जानकारी के मुताबिक, ग्राहकों को विज्ञापन में प्रॉडक्ट की फ़ोटो, टाइटल, कीमत, स्टोर का नाम, और दूसरी अहम जानकारी दिखेगी.
  • खरीदारी करने से पहले आपके प्रॉडक्ट के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, खरीदार आपके विज्ञापनों पर क्लिक करते हैं. आपको पैसे सिर्फ़ तब चुकाने होते हैं, जब कोई व्यक्ति आपके विज्ञापन पर गतिविधि करता है. उदाहरण के लिए, क्लिक या यूज़र की कोई अन्य गतिविधि.

Merchant Center, Google Ads के किस तरह के कैंपेन का इस्तेमाल करता है

Merchant Center में जो भी कैंपेन बनाया जाता है वह बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन होता है. परफ़ॉर्मेंस मैक्स, परफ़ॉर्मेंस के आधार पर बनाया जाने वाला कैंपेन होता है. इससे आपको ज़्यादा खरीदार पाने और अपने लक्ष्यों को हासिल करने में मदद मिलती है. इसके लिए, परफ़ॉर्मेंस मैक्स आपके बजट और प्रॉडक्ट फ़ीड जैसे कैंपेन इनपुट को ध्यान में रखता है. इसके बाद, वह कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को इन इनपुट के हिसाब से ऑप्टिमाइज़ करता है.

Merchant Center में, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाते समय, आपको उसके नाम और बजट की जानकारी देनी होती है. अगर आपको कैंपेन पर ज़्यादा कंट्रोल चाहिए, जैसे कि बिडिंग के विकल्प, तो Google Ads का इस्तेमाल करके, विज्ञापन में बदलाव करें. Google Ads में परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
9696479457985821516
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
71525
false
false
true
false