सूचना

इस सहायता केंद्र में, Merchant Center Next से जुड़े लेख दिखते हैं. अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

ठीक करने का तरीका: सिंगल-कलर वाली इमेज का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता

ऐसी इमेज इस्तेमाल करें जो प्रॉडक्ट को बेहतर तरीके से दिखाती हो. सिंगल-कलर इमेज का इस्तेमाल, सिर्फ़ खास तरह के प्रॉडक्ट के लिए किया जा सकता है.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है

यह समस्या क्यों हो रही है

आपके एक या इससे ज़्यादा प्रॉडक्ट में, एक ही रंग की इमेज का इस्तेमाल किया गया है. इसका मतलब है कि उस इमेज में सिर्फ़ एक ही रंग मौजूद है.

इमेज में, वह प्रॉडक्ट दिखना ज़रूरी है जिसके लिए विज्ञापन दिया जा रहा है. हालांकि, ऐसा करना तब ज़रूरी नहीं है, जब वह प्रॉडक्ट यहां दी गई किसी एक Google प्रॉडक्ट कैटगरी में आता हो:

  • गाड़ी का पेंट (आईडी: 3812)
  • क्राफ़्ट पेंट, इंक और ग्लेज़ (आईडी: 505378)
  • पेंटिंग कंज़्यूमेबल (आईडी: 503740)

ऊपर दी गई प्रॉडक्ट कैटगरी में, सिंगल-कलर इमेज का इस्तेमाल किया जा सकता है.

इस समस्या को ठीक करने का तरीका

आपको एक मुख्य इमेज देनी होगी. इसमें वह मुख्य प्रॉडक्ट साफ़ तौर पर दिखना चाहिए जिसका विज्ञापन दिया गया है. इसके लिए, इमेज का लिंक [image_link] एट्रिब्यूट इस्तेमाल करें.

An example of an ad with a pattern for an image

एक ही रंग की इमेज वाले प्रॉडक्ट को तब तक दिखाया और स्वीकार नहीं किया जाता, जब तक इनकी इमेज अपडेट नहीं की जाती या कोई ऐसी Google प्रॉडक्ट कैटगरी की वैल्यू सबमिट नहीं की जाती जिसमें एक ही रंग की इमेज इस्तेमाल करने की अनुमति होती है.

अपने प्रॉडक्ट की इमेज सबमिट करना के बारे में ज़्यादा जानें

सीधे तौर पर Merchant Center में जाकर, हर प्रॉडक्ट की समस्या को एक-एक करके ठीक करना

Step 1Merchant Center में प्रॉडक्ट पर जाएं. इसके बाद, इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है टैब को चुनें.

Step 2टेबल के ऊपर मौजूद फ़िल्टर आइकॉन का इस्तेमाल करके, वे सभी प्रॉडक्ट ढूंढें जिनमें यह समस्या आ रही है.

Step 3उस प्रॉडक्ट के टाइटल पर क्लिक करें जिसे आपको ठीक करना है. इसके बाद, प्रॉडक्ट में बदलाव करें पर क्लिक करें.

Step 4इमेज का लिंक [image_link] एट्रिब्यूट को अपडेट करें या Google प्रॉडक्ट कैटगरी को, किसी ऐसी कैटगरी से बदलें जो एक ही रंग की इमेज इस्तेमाल करने की अनुमति देती है.

Step 5सेव करें को चुनें.

इस समस्या को कई प्रॉडक्ट के लिए एक साथ ठीक करना

Step 1Merchant Center में प्रॉडक्ट पर जाएं. इसके बाद, इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है टैब को चुनें.

Step 2टेबल के ऊपर मौजूद फ़िल्टर आइकॉन का इस्तेमाल करके, वे सभी प्रॉडक्ट ढूंढें जिनमें यह समस्या आ रही है.

Step 3किसी भी समस्या वाले या सिर्फ़ इस समस्या वाले सभी प्रॉडक्ट की लिस्ट को .csv फ़ॉर्मैट में डाउनलोड करने के लिए, 'डाउनलोड करें' आइकॉन को चुनें.

Step 4प्रॉडक्ट की डाउनलोड की गई लिस्ट को, अपलोड किए गए प्रॉडक्ट डेटा के साथ क्रॉस रेफ़रंस करें. इमेज का लिंक [image_link] एट्रिब्यूट को अपडेट करें या Google प्रॉडक्ट कैटगरी को, किसी ऐसी कैटगरी से बदलें जो एक ही रंग की इमेज इस्तेमाल करने की अनुमति देती है.

Step 5अपलोड करने के लिए चुने गए तरीके का इस्तेमाल करके, सही किए गए प्रॉडक्ट डेटा को Merchant Center में फिर से अपलोड करें.

अगले चरण

अनुरोध किए गए बदलाव करने के बाद, देख लें कि आपने इस समस्या को ठीक कर दिया है. इसके लिए, “इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है” पेज पर जाकर, पक्का करें कि यह समस्या वहां अब भी न दिख रही हो.

ध्यान रखें: आपने जो बदलाव किया है उसे “इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है” पेज पर दिखने में कुछ समय लग सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4019292737648889068
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false