सूचना

इस सहायता केंद्र में, Merchant Center Next से जुड़े लेख दिखते हैं. अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

ठीक करने का तरीका: वेबसाइट पर कोई प्रॉडक्ट नहीं है

अपनी वेबसाइट का यूआरएल, उस यूआरएल पर अपडेट करें जिस पर आपके प्रॉडक्ट दिखते हैं. इसके बाद, समीक्षा का अनुरोध करें

यह नीति, व्यापारी/कंपनी/कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोर फ़्रंट वाले शॉपिंग विज्ञापनों और स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों पर लागू होती है

आपने वेबसाइट के यूआरएल के लिए जो डोमेन सबमिट किया है उसे पार्क किया जाएगा. पक्का करें कि आपकी साइट, खरीदारों को लैंडिंग पेज के डोमेन पर खास और काम का कॉन्टेंट उपलब्ध कराए. ऐसा न हो कि उसमें सिर्फ़ विज्ञापन और लिंक दिखाए जा रहे हों.

आपको अपनी वेबसाइट के यूआरएल और डोमेन को सेट अप करना होगा, ताकि Google को सबमिट किए गए प्रॉडक्ट लिंक (ऐसे लिंक जो खरीदारों को दिखते हैं) पर क्लिक करके, खरीदार सीधा प्रॉडक्ट तक पहुंच सकें. अगर कोई खरीदार किसी विज्ञापन या लिस्टिंग के ज़रिए आपकी वेबसाइट के यूआरएल पर क्लिक करके किसी ऐसे पेज पर पहुंचता है जहां कोई प्रॉडक्ट न दिख रहा हो, तो उसे भ्रम हो सकता है. ऐसे में, वह आपका प्रॉडक्ट खरीद भी नहीं पाता. इस वजह से, आपका खाता निलंबित कर दिया गया है.

खरीदारों के लिए मौजूद लिंक उन्हें प्रॉडक्ट तक ले जाते हैं या नहीं, यह पक्का करने के बाद, खाते की समीक्षा फिर से करने का अनुरोध सबमिट करें.

निर्देश

पहला चरण: अपने डोमेन की होस्टिंग की जांच करना

  1. पक्का करें कि आपके डोमेन पर वह सर्वर दिख रहा हो जिस पर आपके प्रॉडक्ट पेज होस्ट किए जाते हैं. आपकी वेबसाइट पर खरीदारों के लिए, खास और काम का कॉन्टेंट मौजूद होना चाहिए. उसपर विज्ञापनों और लिंक की भरमार नहीं होनी चाहिए.
  2. अगर आपके डोमेन की समयसीमा खत्म हो गई है, तो उस कंपनी से संपर्क करें जिस पर आपने डोमेन रजिस्टर किया है.
  3. अगर आपकी साइट कुछ समय के लिए ठीक से काम नहीं कर रही थी, तो पक्का करें कि वह अब ठीक से काम कर रही हो.

दूसरा चरण: अपने डोमेन की जानकारी अपडेट करना

  1. अपने डोमेन के सर्वर की सेटिंग की जांच करें और उसे अपडेट करें.
  2. पक्का करें कि अपडेट किए गए यूआरएल की पुष्टि हो चुकी है और उसके लिए दावा किया जा चुका है. यह भी पक्का करें कि आपका फ़ीड हाल ही में Merchant Center में अपलोड किया गया है.

तीसरा चरण: समीक्षा का अनुरोध करना

अगर आपके प्रॉडक्ट या खाते को अस्वीकार कर दिया जाता है, तो समस्या को ठीक करके समीक्षा का अनुरोध किया जा सकता है. आपके पास समस्या से सहमत न होने पर भी समीक्षा का अनुरोध करने का विकल्प है. इसके लिए, आपको कुछ दूसरे चरण भी पूरे करने पड़ सकते हैं. जैसे, समस्या के हिसाब से, पुष्टि के विकल्पों को पूरा करना.

समीक्षा का नतीजा आपके हक में आने पर, समस्या हटा दी जाएगी. कुछ मामलों में, समीक्षा का अनुरोध करने की संख्या सीमित होती है. इस सीमा के बारे में जानकारी दे दी जाएगी.

अगर इसके बाद भी आपके खाते या किसी प्रॉडक्ट के ऑफ़र को स्वीकार नहीं किया जाता है और आपको नहीं पता कि आगे क्या करना है, तो सहायता के लिए हमसे संपर्क करें.

ध्यान दें: अगर आपने प्रॉडक्ट को लिस्ट करने के लिए किसी तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया है, तो उसके ऐप्लिकेशन पर जाकर समीक्षा का अनुरोध किया जा सकता है.
तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने पर, ऐसा हो सकता है कि इनमें से कुछ निर्देश आप पर लागू न हों. समस्या हल करने और समीक्षा का अनुरोध करने के निर्देशों के बारे में जानने के लिए, तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म से संपर्क करें. Google के अलावा किसी अन्य प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने पर सहायता पाने का तरीका जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3857957028001779812
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false