सूचना

Duo और Meet को नए Meet ऐप्लिकेशन में इंटिग्रेट कर दिया गया है. Meet (ओरिजनल) का इस्तेमाल करने वाले लोग नए ऐप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं.

मीटिंग में शामिल होना

अहम जानकारी: Meet के नए ऐप्लिकेशन Meet ऐप्लिकेशनसे मीटिंग में शामिल होने का तरीका जानें.

आपके पास Google Meet, Google Calendar, Gmail वगैरह से वीडियो मीटिंग में शामिल होने का विकल्प है. इसके अलावा, फ़ोन या मीटिंग रूम से भी मीटिंग में डायल इन किया जा सकता है. Google खाते के बिना भी Google Meet का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

जानें कि आपके पास किन मीटिंग में शामिल होने की अनुमति है

निजी खाते से साइन इन करने वाले लोग

निजी खाते से साइन इन करने वाले लोगों के पास इन मीटिंग में शामिल होने की अनुमति होती है:

  • वे सभी मीटिंग जिनका न्योता आपको निजी खाते का इस्तेमाल करने वाले लोगों, Workspace Individual, और Google One के सदस्यों से मिला हो.
  • कुछ मीटिंग जिनका न्योता आपको Google Workspace के अन्य वर्शन के खाते का इस्तेमाल करने वाले लोगों से मिला हो.
    • ध्यान दें: Workspace के कुछ खातों के एडमिन, आपको मीटिंग में शामिल होने की अनुमति न दें.
Google One के सदस्य

Google One के सदस्य के तौर पर, आपके पास इन मीटिंग शामिल होने की अनुमति है:

  • वे सभी मीटिंग जिनका न्योता आपको निजी खाते का इस्तेमाल करने वाले लोगों, Workspace Individual, और Google One के सदस्यों से मिला हो.
  • कुछ मीटिंग जिनका न्योता आपको Google Workspace के अन्य वर्शन के खाते का इस्तेमाल करने वाले लोगों से मिला हो.
    • ध्यान दें: Workspace के कुछ खातों के एडमिन, आपको मीटिंग में शामिल होने की अनुमति न दें.
Google Workspace Individual के सदस्य

Workspace Individual के सदस्य के तौर पर, आपके पास इन मीटिंग शामिल होने की अनुमति है:

  • वे सभी मीटिंग जिनका न्योता आपको निजी खाते का इस्तेमाल करने वाले लोगों, Workspace Individual, और Google One के सदस्यों से मिला हो.
  • कुछ मीटिंग जिनका न्योता आपको Google Workspace के अन्य वर्शन के खाते का इस्तेमाल करने वाले लोगों से मिला हो.
    • ध्यान दें: Workspace के कुछ खातों के एडमिन, आपको मीटिंग में शामिल होने की अनुमति न दें.
Google Workspace for Education के उपयोगकर्ता

Google Workspace for Education के उपयोगकर्ता के तौर पर, आपका Google Workspace एडमिन यह तय करता है कि आपको किन मीटिंग में शामिल होने की अनुमति मिले. डिफ़ॉल्ट रूप से, आपके पास Google Workspace के किसी भी ऐसे उपयोगकर्ता के खाते से आयोजित मीटिंग में शामिल होने की अनुमति होती है जो Workspace Individual का सदस्य नहीं है. हालांकि, आपका एडमिन यह तय कर सकता है कि आपको सिर्फ़ ऐसी मीटिंग में शामिल होने की अनुमति मिले जिसका आयोजन:

  • आपके संगठन के किसी व्यक्ति ने किया हो.
  • किसी भी व्यक्ति ने किया हो.
Workspace के उपयोगकर्ता

Google Workspace उपयोगकर्ता के तौर पर, आपका Google Workspace एडमिन यह तय करता है कि आपको किन मीटिंग में शामिल होने की अनुमति मिले. डिफ़ॉल्ट रूप से, आपके पास किसी भी Google Workspace उपयोगकर्ता, निजी खाते का इस्तेमाल करने वाले लोग, Workspace Individual या Google One के सदस्य के खाते से आयोजित मीटिंग में शामिल होने की अनुमति होती है. हालांकि, आपका एडमिन यह तय कर सकता है कि आपको सिर्फ़ ऐसी मीटिंग में शामिल होने की अनुमति मिले जिसका आयोजन:

  • आपके संगठन के किसी व्यक्ति ने किया हो.
  • Google Workspace के उपयोगकर्ताओं ने किया हो.
    • ध्यान दें: इसमें Workspace Individual के सदस्य शामिल नहीं हैं.

जानें कि आपकी मीटिंग में कौन शामिल हो सकता है

निजी खाते से साइन इन करने वाले लोग

निजी खाते वाले ये लोग आपकी मीटिंग शामिल हो सकते हैं:

  • निजी, Google One या Workspace Individual खाते से साइन इन वाले लोग.
  • ऐसे चैट रूम के सदस्य जहां मीटिंग का लिंक बनाया गया था.
  • Google Workspace का इस्तेमाल करने वाले किसी ऐसे संगठन के सदस्य जिनके एडमिन ने शामिल होने की अनुमति दी है.
    • ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि Workspace के कुछ खातों के एडमिन, अपने उपयोगकर्ताओं को आपकी मीटिंग में शामिल होने की अनुमति न दें.
  • Google खाते में साइन इन न करने वाले लोग.
    • ध्यान दें: उन्हें मीटिंग में शामिल होने के लिए, अनुरोध करना होगा.
Google One के सदस्य

Google One के ये सदस्य आपकी मीटिंग में शामिल हो सकते हैं:

  • निजी, Google One या Workspace Individual खाते से साइन इन वाले लोग.
  • ऐसे चैट रूम के सदस्य जहां मीटिंग का लिंक बनाया गया था.
  • Google Workspace का इस्तेमाल करने वाले किसी ऐसे संगठन के सदस्य जिनके एडमिन ने शामिल होने की अनुमति दी है.
    • ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि Workspace के कुछ खातों के एडमिन, अपने उपयोगकर्ताओं को आपकी मीटिंग में शामिल होने की अनुमति न दें.
  • Google खाते में साइन इन न करने वाले लोग.
    • ध्यान दें: उन्हें मीटिंग में शामिल होने के लिए, अनुरोध करना होगा.
Google Workspace Individual के सदस्य

Workspace Individual के सदस्य के तौर पर, कोई भी आपकी मीटिंग में शामिल हो सकता है. इसमें वे लोग शामिल हैं:

  • निजी, Google One या Workspace Individual खाते से साइन इन वाले लोग.
  • ऐसे चैट रूम के सदस्य जहां मीटिंग का लिंक बनाया गया था.
  • फ़ोन से डायल इन करने वाले लोग.
  • Google Workspace का इस्तेमाल करने वाले किसी ऐसे संगठन के सदस्य जिनके एडमिन ने शामिल होने की अनुमति दी है.
    • ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि Workspace के कुछ खातों के एडमिन, अपने उपयोगकर्ताओं को आपकी मीटिंग में शामिल होने की अनुमति न दें.
  • Google खाते में साइन इन न करने वाले लोग.
    • ध्यान दें: उन्हें मीटिंग में शामिल होने के लिए, अनुरोध करना होगा.
Google Workspace for Education के उपयोगकर्ता

अहम जानकारी: डिफ़ॉल्ट रूप से, आपके संगठन के या फ़ोन से डायल इन करने वाले लोग ही आपकी मीटिंग में शामिल हो सकते हैं.

आपका Google Workspace एडमिन, यह तय कर सकता है कि आपकी मीटिंग में इनमें से कौन शामिल हो सकता है:

  • [डिफ़ॉल्ट तौर पर] सिर्फ़ आपके संगठन के या फ़ोन से डायल इन करने वाले लोग.
  • जिन्होंने किसी Google खाते में साइन इन किया हो या फ़ोन से डायल इन किया हो.
  • सभी लोग, यहां तक कि वे लोग भी जिन्होंने Google खाते में साइन इन न किया हो.
Workspace के उपयोगकर्ता

अहम जानकारी: डिफ़ॉल्ट रूप से सभी लोग आपकी मीटिंग में शामिल हो सकते हैं. इनमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने Google खाते में साइन इन नहीं किया है.

आपका Google Workspace एडमिन, यह तय कर सकता है कि आपकी मीटिंग में इनमें से कौन शामिल हो सकता है:

  • सिर्फ़ आपके संगठन के सदस्य या फ़ोन से डायल इन करने वाले लोग.
  • जिन्होंने किसी Google खाते में साइन इन किया हो या फ़ोन से डायल इन किया हो.
  • [डिफ़ॉल्ट तौर पर] सभी लोग, यहां तक कि वे लोग भी जिन्होंने Google खाते में साइन इन न किया हो.
Google Calendar इवेंट से वीडियो मीटिंग में शामिल होना
  1. Google Calendar में, उस इवेंट पर क्लिक करें जिसमें शामिल होना है.
  2. Google Meet से शामिल हों पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद खुलने वाली विंडो में, अभी शामिल हों पर क्लिक करें. 
अगर आपका Google Workspace एडमिन अनुमति देता है, तो आप दूसरे वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग सिस्टम से भी मीटिंग में शामिल हो सकते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, इंटरऑपरेबिलिटी (दूसरे सिस्टम के साथ काम करना) सेट अप करना देखें.
Meet से वीडियो मीटिंग में शामिल होना
Meet में, आप शेड्यूल किया गया इवेंट चुन सकते हैं. अगर चाहें, तो मीटिंग कोड या निकनेम भी डाल सकते हैं.

शेड्यूल किया गया इवेंट चुनना

  1. वेब ब्राउज़र में, https://meet.google.com/ डालें.
  2. शेड्यूल किए गए इवेंट की सूची में जाकर, उस मीटिंग को चुनें जिसमें शामिल होना है. सिर्फ़ Google Calendar से शेड्यूल की गई मीटिंग, Google Meet पर दिखती हैं.
  3. अभी शामिल हों पर क्लिक करें.

सलाह: पहले पांच लोगों के मीटिंग में शामिल होने पर घंटी की आवाज़ आती है. इसके बाद, लोगों के मीटिंग में शामिल होने पर बिना आवाज़ की सूचना आती है.

मीटिंग कोड या निकनेम डालना

  1. किसी वेब ब्राउज़र में, https://meet.google.com डालें.
  2. कोड या लिंक डालें पर क्लिक करें > शामिल हों पर क्लिक करें.
  3. मीटिंग कोड या कोई दूसरा नाम डालें.
    • मीटिंग कोड अक्षरों की एक स्ट्रिंग होती है, जो मीटिंग के लिंक के आखिरी में मौजूद होती है. आपको हाइफ़न डालने की ज़रूरत नहीं है.
    • आप सिर्फ़ अपने संगठन के लोगों के साथ मीटिंग के निकनेम का इस्तेमाल कर सकते हैं. फ़िलहाल, यह सुविधा सिर्फ़ Google Workspace उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है.
    • अगर आपके संगठन ने कोई Meet हार्डवेयर डिवाइस खरीदा और इंस्टॉल किया है, तो आप उस डिवाइस पर मीटिंग कोड या कोई दूसरा नाम भी लिख सकते हैं.

    • नए कोड के साथ नई मीटिंग शुरू करने के लिए फ़ील्ड खाली छोड़ दें. 

  4. जारी रखें पर क्लिक करें. इसके बाद, अभी शामिल हों पर क्लिक करें.
Gmail से वीडियो मीटिंग में शामिल होना मीटिंग लिंक के यूआरएल से वीडियो मीटिंग में शामिल होना
कभी-कभी मीटिंग शेड्यूल करने और कमरा बुक करने के लिए ज़्यादा समय नहीं होता है. Meet ऐप्लिकेशन की मदद से, आप अचानक शेड्यूल की गई किसी वीडियो मीटिंग में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए, आपको मैसेज या ईमेल से भेजे गए मीटिंग के लिंक के यूआरएल पर क्लिक करना होगा.
  1. चैट मैसेज या ईमेल में आपको भेजे गए मीटिंग लिंक पर क्लिक करें.
  2. मीटिंग में शामिल होने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

ध्यान दें: सिर्फ़ वही लोग अनुरोध भेजे बिना मीटिंग में हिस्सा ले सकते हैं जिन्हें इसमें शामिल होने का न्योता मिला हो. जिन लोगों को मीटिंग का न्योता नहीं मिला है उन्हें इसमें शामिल होने के लिए अनुरोध भेजना होगा. मीटिंग के आयोजक के अनुरोध स्वीकार करने पर ही वे मीटिंग में हिस्सा ले पाएंगे. 

फ़ोन से मीटिंग में डायल इन करना
अहम जानकारी: आप फ़ोन से डायल इन करके मीटिंग में सिर्फ़ तब शामिल हो सकते हैं, जब किसी Google Workspace उपयोगकर्ता ने मीटिंग शेड्यूल की हो.

किसी फ़ोन नंबर को वीडियो मीटिंग में तभी जोड़ा जाता है, जब एडमिन ने डायल इन की सुविधा चालू की हो.

अगर आपका Google Workspace एडमिन अनुमति देता है, तो आप Meet वीडियो मीटिंग में सिर्फ़ ऑडियो ऐक्सेस के साथ डायल इन कर सकते हैं. आप मीटिंग शुरू होने के 15 मिनट पहले से लेकर आखिर तक मीटिंग में रह सकते हैं. अगर मीटिंग में पहले से मौजूद व्यक्ति आपका अनुरोध स्वीकार कर लेता है, तो आप मीटिंग में जल्दी शामिल हो सकते हैं.

आप किसी दूसरे संगठन के सदस्य हो सकते हैं या आपके पास इवेंट शेड्यूल करने वाले व्यक्ति से अलग Google Workspace वर्शन हो सकता है. अगर आप मीटिंग शेड्यूल करने वाले व्यक्ति की कॉर्पोरेट डायरेक्ट्री में शामिल हैं, तो मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोग मीटिंग में आपका नाम देख पाएंगे. ऐसा न होने पर, उन्हें आपके फ़ोन नंबर की कुछ संख्याएं ही दिखेंगी.

  • मीटिंग में शामिल दूसरे लोगों को हमेशा इस बात की पुष्टि करनी चाहिए कि सही व्यक्ति ने डायल इन किया है या नहीं.
  • डायल इन करने वाले व्यक्ति को भी मीटिंग में हिस्सा लेने वाले सदस्यों में गिना जाता है.
  • कॉल के लिए आम तौर पर लगने वाले शुल्क लागू होते हैं.

फ़ोन नंबर का इस्तेमाल करके मीटिंग में शामिल होना

सलाह:  अगर आप मीटिंग शुरू होने से पहले डायल इन करने की कोशिश करते हैं, तो आपको गड़बड़ी की यह सूचना दिखेगी कि आपने जो पिन डाला है वह सही नहीं है.

मीटिंग के शेड्यूल किए गए समय के दौरान डायल इन कर किया जा सकता है. इसके लिए इन तरीकों में से किसी एक का इस्तेमाल करें:

  • Google Calendar के इवेंट या मीटिंग के न्योते में दिया गया फ़ोन नंबर डालें.
    फिर, पिन और # डालें.
  • Meet या Calendar ऐप्लिकेशन से, फ़ोन नंबर पर टैप करें.
    पिन अपने-आप डाल दिया जाता है.

Google Workspace के सभी वर्शन में अमेरिका का एक फ़ोन नंबर शामिल होता है. G Suite Basic, G Suite Business, Google Workspace Essentials, Enterprise, और Education Plus के वर्शन में, अंतरराष्ट्रीय नंबर का इस्तेमाल करके भी Meet वीडियो मीटिंग में शामिल हुआ जा सकता है. 

Meet ग्लोबल डायलिंग की सदस्यता लेने पर, तो आपके संगठन के पास ज़्यादा देशों में अंतरराष्ट्रीय कॉल करने का विकल्प होता है. आपको मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी, लंबी दूरी वाले कॉल पर और इसमें इस्तेमाल होने वाले डेटा पर शुल्क लगा सकती है. 

अपने फ़ोन को म्यूट या अनम्यूट करना

अगर मीटिंग में हिस्सा लेने वाला कोई दूसरा व्यक्ति आपको म्यूट करता है, तो आप म्यूट हो जाते हैं. इसके अलावा, आप खुद को भी म्यूट कर सकते हैं. इसके लिए, नीचे बताए गए तरीके अपनाएं:
  • *6 दबाएं.
  • अपने फ़ोन की आवाज़ सबसे कम लेवल पर रखें.
  • मीटिंग में हिस्सा लेने वाले पांचवें व्यक्ति के बाद शामिल हो.
अनम्यूट करने के लिए, *6 को फिर से दबाएं या आवाज़ बढ़ाएं.

उन देशों की सूची जहां मीटिंग में डायल इन करने की सुविधा उपलब्ध है

डायल इन की सुविधा देने वाले देशों की पूरी सूची देखने के लिए, वे देश जिनमें डायल इन करने की सुविधा उपलब्ध है पढ़ें.

Google के मीटिंग रूम से वीडियो मीटिंग में शामिल होना
  • Google मीटिंग रूम हार्डवेयर के रिमोट से, शेड्यूल किए गए इवेंट की सूची में से किसी मीटिंग को चुनें.
  • Google मीटिंग रूम हार्डवेयर डिवाइस में मीटिंग का कोड या निकनेम डालें.
किसी तीसरे पक्ष के सिस्टम से वीडियो मीटिंग में शामिल होना

अगर आपका संगठन अनुमति देता है, तो तीसरे पक्ष के डिवाइसों से मीटिंग में शामिल हुआ जा सकता है.

एडमिन की ओर से किए जाने वाले सेट अप का तरीका जानने के लिए, तीसरे पक्ष के डिवाइसों को Meet कॉल में शामिल होने की अनुमति दें पर जाएं.

Zoom Rooms डिवाइसों के लिए

किसी Zoom Rooms डिवाइस से Google Meet कॉल में शामिल होने के लिए, कोई एक विकल्प चुनें:

  • पहले से शेड्यूल की गई मीटिंग में शामिल होने के लिए, अपने डिवाइस के कैलेंडर पर जाएं और उस मीटिंग पर टैप करें.
  • Google Meet के आइकॉन पर टैप करें और मीटिंग कोड डालें.

Cisco Webex डिवाइसों के लिए

किसी Cisco Webex डिवाइस से Google Meet कॉल में शामिल होने के लिए, कोई एक विकल्प चुनें:

  • पहले से शेड्यूल की गई मीटिंग में शामिल होने के लिए, अपने डिवाइस के कैलेंडर पर जाएं और उस मीटिंग पर टैप करें.
  • Google Meet के आइकॉन पर टैप करें और मीटिंग कोड डालें.

Pexip का इस्तेमाल करने वाले तीसरे पक्ष के अन्य कॉन्फ़्रेंसिंग सिस्टम के लिए

  1. Google Calendar में, उस इवेंट पर क्लिक करें जिसमें आप शामिल होना चाहते हैं.
  2. शामिल होने के ज़्यादा विकल्प को चुनें.
  3. तीसरे पक्ष के सिस्टम चुनें.
  4. अपने सिस्टम से जुड़ने के लिए, निर्देशों का पालन करें.

आप क्या नहीं कर सकते

अगर आप किसी तीसरे पक्ष के सिस्टम से मीटिंग में शामिल होते हैं, तो आप फ़ंक्शन कंट्रोल करने के लिए Meet का इस्तेमाल नहीं कर सकते. जैसे: आपके कैमरे या माइक्रोफ़ोन के फ़ंक्शन. इसके बजाय, तीसरे पक्ष के कंट्रोल का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, आप अपने तीसरे पक्ष के सिस्टम से ये काम नहीं कर सकते:
  • मीटिंग के दौरान चैट देखना या उसमें लिखना.
  • Meet रिकॉर्डिंग शुरू या बंद करना.
  • मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोगों को अनुमति देना या उन्हें ब्लॉक करना.
  • मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोगों को म्यूट या अनम्यूट करना.
मीटिंग में शामिल दूसरे लोग, आपके चैट रूम को म्यूट नहीं कर सकते.
Google खाते के बिना वीडियो मीटिंग में शामिल होना
अहम जानकारी: यह जानकारी उन मीटिंग के लिए है जिन्हें Google Workspace उपयोगकर्ताओं ने शेड्यूल किया है.
Meet की वीडियो मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए, आपके पास Google खाता होना ज़रूरी नहीं है. हालांकि, Google खाता न होने पर, मीटिंग के आयोजक या संगठन के किसी व्यक्ति को आपको मीटिंग में शामिल होने की अनुमति देनी होगी.
सलाह: अगर आपने Google या Gmail खाते में साइन इन नहीं किया है, तो आप अपने मोबाइल डिवाइस से मीटिंग में शामिल नहीं हो सकते.

मीटिंग लिंक से वीडियो मीटिंग में शामिल होना

  1. वह चैट मैसेज या ईमेल खोलें जिसमें मीटिंग का लिंक है > मीटिंग के लिंक पर क्लिक करें.
  2. शामिल होने के लिए पूछें पर क्लिक करें.
  3. जब मीटिंग में मौजूद कोई व्यक्ति आपको ऐक्सेस देगा, तो आप उसमें शामिल हो जाएंगे.

Meet से वीडियो मीटिंग में शामिल होना

  1. Meet.google.com पर जाएं.
  2. मीटिंग कोड का इस्तेमाल करें पर क्लिक करें.
  3. कोड डालें और जारी रखें पर क्लिक करें.
  4. शामिल होने के लिए पूछें पर क्लिक करें.
  5. जब मीटिंग में मौजूद कोई व्यक्ति आपको ऐक्सेस देगा, तो आप उसमें शामिल हो जाएंगे.

अन्य अहम जानकारी

  • जब आप किसी मीटिंग में शामिल होते हैं, तो समस्या हल करने और ऑडिट करने के लिए, हम आपके मीटिंग आइडेंटिफ़ायर को मीटिंग होस्ट करने वाले डोमेन के साथ शेयर करते हैं. अगर आप मीटिंग में फ़ोन से जुड़ते हैं, तो आपका ईमेल पता या फ़ोन नंबर ही आपका मीटिंग आइडेंटिफ़ायर होता है.
  • जब कोई ऐसा उपयोगकर्ता मीटिंग में शामिल होने की कोशिश करता है जिसके बुरे बर्ताव की शिकायत पहले किसी मीटिंग में की जा चुकी है, तो मॉडरेटर को यह मैसेज दिखता है: "संदेह है कि इस व्यक्ति ने पहले बुरा बर्ताव किया है."

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
Meet ऐप्लिकेशन को यहां या ऐप स्टोर से डाउनलोड करें

सभी डिवाइसों पर वीडियो कॉलिंग और मीटिंग करने के लिए, Google Meet का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें दिलचस्प फ़िल्टर और इफ़ेक्ट जैसी वीडियो कॉलिंग की सुविधाएं मिलती हैं. इसके अलावा, मीटिंग में सभी लोगों को शामिल करने के लिए, कॉल शेड्यूल किया जा सकता है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
3504219807087400074
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false