कॉल के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लेगसी सेवा से Meet calling पर स्विच करना

अहम जानकारी: कॉल के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लेगसी सेवा (इसे पहले Duo कहा जाता था) को Meet calling में अपग्रेड किया जा रहा है. Meet calling में, लाइव कैप्शन, क्लाउड लेवल पर एन्क्रिप्शन, कॉल के दौरान चैट करने, एक साथ कई इफ़ेक्ट इस्तेमाल करने, और स्क्रीन शेयर करने के अलावा कई अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं. Meet calling पर स्विच करने के बाद, उपयोगकर्ताओं को लेगसी Duo ऐप्लिकेशन की अपग्रेड की गई कुछ सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. हालांकि, उन्हें फ़ैमिली मोड, यादगार पल, और सुनिए सुनिए जैसी कुछ सुविधाएं नहीं मिलेंगी.

Meet calling की सेवा, अगले कुछ महीनों में उपयोगकर्ताओं को मिल जाएगी. कॉल करने की इस नई सेवा को लॉन्च होते ही इस्तेमाल करने के लिए, अपने Meet ऐप्लिकेशन को अप-टू-डेट रखें. जब कॉल में शामिल सभी लोग, अपडेट किए गए Meet का नया वर्शन इस्तेमाल कर रहे होंगे, तब उन्हें ऐप्लिकेशन में एक प्रॉम्प्ट दिखेगा. इसमें उन्हें बताया जाएगा कि वे अब इस सेवा का नया वर्शन इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर उनमें से कोई उपयोगकर्ता पुराना वर्शन इस्तेमाल कर रहा होगा, तो कॉल डिफ़ॉल्ट रूप से पुराने वर्शन पर चलेगा. जब सभी उपयोगकर्ता, Meet ऐप्लिकेशन का अपडेट किया गया वर्शन इस्तेमाल करने लगेंगे, तब कॉल के लिए लेगसी सेवा इस्तेमाल नहीं की जा सकेगी.

नई Meet calling सेवा

क्विक लिंक (खास पेजों पर सीधे पहुंचाने वाले लिंक)

एक नज़र में तुलना

Meet calling का इस्तेमाल शुरू करना

लेगसी सेवा से किए जाने वाले कॉल Meet calling: नई सेवा

Meet को सेट अप करने के लिए निजी खाता चुनने पर, लेगसी सेवा में कॉल के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला आपका खाता अपने-आप रजिस्टर हो जाता है.

अगर आपने लेगसी सेवा में कॉल के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कोई खाता पहले से नहीं जोड़ा है, तो लेगसी सेवा में कॉल के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला खाता जोड़ने का तरीका जानें.

अहम जानकारी अगर “सेटिंग” पर टैप करने के बाद, सबसे नीचे “कॉल करने की सेटिंग (लेगसी)” दिखती है, तो इसका मतलब है कि आपके पास लेगसी सेवा में कॉल के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला खाता पहले से है. लेगसी सेवा में कॉल के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले खाते में बदलाव करने का तरीका जानें.
  • निजी खाता इस्तेमाल करने वाले लोग: अगर कॉल में शामिल सभी लोग, Meet का अपडेट किया हुआ नया वर्शन इस्तेमाल करते हैं, तो कॉल अपने-आप Meet calling पर स्विच हो जाता है.
  • Business या EDU खाता इस्तेमाल करने वाले लोग: Workspace के सभी उपयोगकर्ता Meet पर किसी Workspace खाते या फ़ोन नंबर पर कॉल करके 1:1 कॉल कर सकते हैं. ये कॉल क्लाउड लेवल पर एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किए जाते हैं. Meet से कॉल करने का तरीका जानें.
अहम जानकारी: Meet और Google की अन्य सेवाओं में, लोग आपके फ़ोन नंबर का इस्तेमाल करके भी आपसे संपर्क कर सकते हैं. अपना फ़ोन नंबर जोड़ने, उसकी पुष्टि करने या उसे बदलने का तरीका जानें.

एक नज़र में तुलना करने की सुविधा पर वापस जाएं

कॉल के दौरान मिलने वाली सुविधाएं

लेगसी सेवा से किए जाने वाले कॉल Meet calling: नई सेवा

फ़ैमिली मोड, यादगार पल, और सुनिए सुनिए सुविधा सिर्फ़ लेगसी कॉल में उपलब्ध है.

लेगसी कॉल में ये सुविधाएं सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हैं:

  • फ़ैमिली मोड
  • यादगार पल
  • मिरर मोड
  • कम रोशनी वाला मोड
  • 'डेटा बचाने वाला' मोड

अहम जानकारी: लेगसी सेवा में कॉल के लिए मिलने वाली ये सुविधाएं, Meet calling में नहीं मिलेंगी. हालांकि, हटाई जा रही कुछ सुविधाओं के विकल्प मिलेंगे.

कॉल के दौरान चैट करने, लाइव कैप्शन देखने और स्क्रीन शेयर करने के साथ ही, Meet की वे अन्य सुविधाएं भी इस्तेमाल की जा सकती हैं जो Enterprise वर्शन के साथ काम करती हैं.

Meet की नई सेवा में ये सुविधाएं हैं:

  • कॉल के दौरान मिलने वाले चैट मैसेज
  • लाइव कैप्शन
  • स्क्रीन शेयर करना
  • तरह-तरह के इफ़ेक्ट इस्तेमाल करने की सुविधा
  • ऐड-ऑन
  • सामान्य और फ़ोल्ड किए जा सकने वाले टैबलेट को बेहतर लेआउट में डिस्प्ले करने की सुविधा
  • हाथ ऊपर करें
  • Meet की प्रीमियम सुविधाएं, जो आपके Workspace वर्शन या Google One की सदस्यता पर निर्भर करती हैं

लेगसी वर्शन में मिलने वाली सुविधाओं के विकल्प:

लेगसी वर्शन में मिलने वाली ये सुविधाएं Meet calling में उपलब्ध नहीं हैं:

  • फ़ैमिली मोड
  • मिरर मोड
  • सुनिए सुनिए

एक नज़र में तुलना करने की सुविधा पर वापस जाएं

कॉल से पहले की स्क्रीन पर दिखने वाली सुविधाएं

लेगसी सेवा से किए जाने वाले कॉल Meet calling: नई सेवा

आपके पास लेगसी सेवा से कॉल करने और मैसेज, नोट या इमोजी भेजने की सुविधा होती है.

किसी ग्रुप पर टैप करने के बाद, डिफ़ॉल्ट रूप से लेगसी सेवा से कॉल किया जाता है. ऐसा तब तक होता है, जब तक ग्रुप कॉल में शामिल सभी लोग, Meet का अपडेट किया गया नया वर्शन इस्तेमाल न कर रहे हों. मौजूदा ग्रुप के कॉल, लेगसी सेवा से किए जाते रहेंगे.

लेगसी सेवा में कॉल से पहले दिखने वाली स्क्रीन पर, ये सुविधाएं सभी उपयोगकर्ताओं को मिलती हैं:

  • संदेश भेजें
  • नोट भेजें
  • इमोजी भेजना

अहम जानकारी: अपडेट किया गया वर्शन अभी आपके लिए उपलब्ध नहीं है:

  • अगर आपको कॉल से पहले दिखने वाली स्क्रीन पर, "इससे लेगसी सेवा से कॉल शुरू हो जाएगा. यह क्या है?" नहीं दिख रहा है. हालांकि, स्क्रीन का बाकी हिस्सा, ऊपर दी गई इमेज की तरह दिखता है.

आपके पास मैसेज या नोट भेजने और अतिरिक्त एन्क्रिप्शन लेयर की वैकल्पिक सुविधा वाला Meet कॉल शुरू करने की सुविधा होती है.

किसी संपर्क पर टैप करने या नया ग्रुप कॉल शुरू करने के समय कॉल से पहले दिखने वाली स्क्रीन पर, डिफ़ॉल्ट रूप से Meet calling दिखेगा. हालांकि, ऐसा तभी होगा, जब कॉल में शामिल सभी लोग Meet का अपडेट किया हुआ नया वर्शन इस्तेमाल कर रहे हों.

निजी खातों के बीच, Meet पर कॉल से पहले दिखने वाली स्क्रीन पर ये सुविधाएं मिलती हैं:

लेगसी वर्शन में मिलने वाली यह सुविधा अब नहीं मिलेगी:

  • कॉल से पहले दिखने वाली स्क्रीन से इमोजी भेजना: अब यह सुविधा कॉल के दौरान मिलेगी.

एक नज़र में तुलना करने की सुविधा पर वापस जाएं

एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने के तरीकों में अंतर

लेगसी सेवा से किए जाने वाले कॉल Meet calling: नई सेवा

लेगसी सेवा में कॉल को हमेशा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्ट (E2EE) किया जाता है. यह सुरक्षा का एक तरीका है, जो बातचीत के डेटा को सुरक्षित रखता है. एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2EE) का इस्तेमाल करके, डेटा को ऐसे कोड से मास्क किया जाता है जिसे कॉल में शामिल लोग ही ऐक्सेस कर सकते हैं.

आपको लेगसी कॉल में, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्ट (E2EE) किए जाने के ये सिंबल दिखेंगे:

  • एक शील्ड, जिसके अंदर लॉक लगा है Additional Encryption Icon.
    • इस आइकॉन पर टैप करने पर, आपको “एंड-टू-एंड एन्क्रिप्ट (E2EE) किया गया” दिखेगा.
  • लेगसी सेवा से किए जाने वाले कॉल के दौरान: फ़ुल स्क्रीन करने पर लॉक वाली वह शील्ड फ़ेड हो जाती है जिसमें “एंड-टू-एंड एन्क्रिप्ट (E2EE) किया गया” लिखा होता है.
कॉल और मीटिंग को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने की सुविधा के बारे में जानें.

Meet से किए गए कॉल के लिए, क्लाउड लेवल पर एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किए जाने की सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है. इससे, क्लाउड लेवल पर एन्क्रिप्ट की गई ज़्यादा सुविधाओं का फ़ायदा मिलता है. जैसे, कॉल के दौरान मैसेज भेजना, प्रतिक्रिया देना, ऐड-ऑन इस्तेमाल करना, पोल बनाना, सवाल-जवाब वाला सेशन चलाना वगैरह. आपकी जानकारी को एन्क्रिप्ट करके ही एक जगह से दूसरी जगह भेजा जाता है. वहीं, बाकी समय यह Google के डेटा सेंटर में होती है.

निजी खाता इस्तेमाल करने वाले लोग: एंड-टू-एंड एन्क्रिप्ट (E2EE) करने के लिए, कॉल से पहले दिखने वाली स्क्रीन पर, अतिरिक्त एन्क्रिप्शन लेयर की सुविधा को चालू करें.

  • यह सुविधा निजी खाता इस्तेमाल करने वाले लोगों के बीच किए जाने वाले कॉल में ही मिलती है. अगर यह सुविधा चालू करने के बाद Business या EDU खाते पर कॉल किया जाए, तो आपको गड़बड़ी का यह मैसेज दिखेगा: “इस व्यक्ति का संगठन, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्ट किए गए कॉल का जवाब देने की अनुमति नहीं देता है.
  • अतिरिक्त एन्क्रिप्शन लेयर का इस्तेमाल करने पर, क्लाउड लेवल पर एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) की गई ऐसी सुविधाएं धूसर हो जाएंगी जो काम नहीं करतीं. जैसे:
    • कॉल के दौरान मिलने वाले मैसेज
    • प्रतिक्रियाएं
    • पोल और सवाल-जवाब जैसी गतिविधियां
    • बुरे बर्ताव की शिकायत करने की सुविधा

Business या EDU खाता इस्तेमाल करने वाले लोग: क्लाउड लेवल पर कॉल हमेशा एन्क्रिप्ट किए जाते हैं और “अतिरिक्त एन्क्रिप्शन लेयर” वाला टॉगल उपलब्ध नहीं होता.

इन सिंबल से, एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने के तरीके के बारे में पता चलता है:

  • क्लाउड लेवल पर एन्क्रिप्शन:
    • खाली शील्ड Cloud Encryption Icon पर टैप करने पर, आपको “इस कॉल को क्लाउड लेवल पर एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किया गया है” दिखेगा.
  • अतिरिक्त एन्क्रिप्शन लेयर:
    • लॉक वाली शील्ड Additional Encryption Icon पर टैप करने पर, आपको "इस कॉल के लिए, अतिरिक्त एन्क्रिप्शन लेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है" दिखेगा.
    • अगर आप किसी कॉल में हैं, तो यह लॉक बैज Blue lock badge icon नीले रंग का होता है.

कॉल और मीटिंग को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने की सुविधा के बारे में जानें.

एक नज़र में तुलना करने की सुविधा पर वापस जाएं

ग्रुप कॉल

लेगसी सेवा से किए जाने वाले कॉल Meet calling: नई सेवा
मौजूदा ग्रुप के साथ कॉल करने के लिए, लेगसी सेवा मिलती रहेगी. नए ग्रुप के साथ कॉल करने के लिए, Meet calling का इस्तेमाल किया जाएगा.
  1. अपने डिवाइस पर, Meet ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नया इसके बाद ग्रुप कॉल पर टैप करें.
  3. खोज बार में, ग्रुप कॉल में शामिल करने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा 31 संपर्क चुने जा सकते हैं.
    • अगर किसी ऐसे संपर्क पर टैप किया जाता है जिसे Meet से किए गए कॉल नहीं मिल सकते, तो आपको "[संपर्क का नाम] सिर्फ़ लिंक की मदद से कॉल में शामिल हो सकता है" मैसेज दिखता है. कॉल शुरू होने के बाद, उनके साथ मीटिंग का लिंक शेयर करें." 
  4. आगे बढ़ें पर टैप करें. इसके बाद, इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
    • कॉल करें Camera पर टैप करें.
      • कॉल की घंटी उन उपयोगकर्ताओं के लिए बजती है जिन्हें Meet से किए गए कॉल मिल सकते हैं.
      • कॉल में शामिल होने के बाद, ग्रुप में जोड़े गए उन संपर्कों के लिए लिंक शेयर करें पर टैप किया जा सकता है जिन्हें Meet से किए गए कॉल नहीं मिल सकते.
        • वे आपके शेयर किए गए मीटिंग के लिंक से शामिल हो सकते हैं.
    • लिंक बनाएं और शेयर करें पर टैप करें.
      • इस विकल्प से पता चलता है कि ग्रुप में जोड़े गए सभी संपर्कों को Meet से किए गए कॉल मिल सकते हैं या नहीं. इसके बजाय, उनके साथ मीटिंग का लिंक शेयर करें, ताकि वे मीटिंग में शामिल हो सकें.
        1. लिंक को कॉपी करें या शेयर करें पर टैप करें.
        2. शामिल हों पर टैप करें.
        3. आपने जो लिंक शेयर किया है उसकी मदद से लोगों के कॉल में शामिल होने का इंतज़ार करें.

अहम जानकारी:

  • ग्रुप कॉल की जानकारी, कॉल में शामिल संपर्कों की सूची के तौर पर इतिहास में सेव होती है. शेयर किए गए लिंक से शामिल हुए संपर्कों को सूची में नहीं दिखाया जाता. इन ग्रुप के लिए नाम नहीं दिया जा सकता.
  • इतिहास में सेव किए गए आइटम में, उपयोगकर्ताओं को जोड़ा या हटाया नहीं जा सकता. हालांकि, अपने हिसाब से उपयोगकर्ताओं के साथ नया ग्रुप कॉल शुरू किया जा सकता है.
  • मौजूदा ग्रुप के साथ अब भी लेगसी ग्रुप कॉल किए जा सकते हैं. हालांकि, नए ग्रुप कॉल के लिए Meet ग्रुप कॉल की सुविधा का इस्तेमाल किया जाता है.

एक नज़र में तुलना करने की सुविधा पर वापस जाएं

मैसेज

लेगसी सेवा से किए जाने वाले कॉल Meet calling: नई सेवा

कॉल के दौरान: लेगसी सेवा में, कॉल के दौरान मैसेज करने की सुविधा नहीं मिलती है.

कॉल से पहले: लेगसी सेवा में, कॉल से पहले दिखने वाली स्क्रीन से सभी उपयोगकर्ता मैसेज भेज सकते हैं. मैसेज भेजने और देखने का तरीका जानें.

कॉल के दौरान: कॉल के दौरान चैट मैसेज भेजने के लिए, कॉल में सबसे नीचे दाईं ओर, ज़्यादा इसके बाद कॉल के दौरान मैसेज पर टैप करें.

अहम जानकारी: Business या EDU Workspace का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए इस सुविधा का ऐक्सेस, एडमिन कंट्रोल करता है. Meet की सेटिंग मैनेज करने का तरीका जानें.

कॉल से पहले: निजी खातों से लॉग इन करने वाले लोग ही, Meet पर कॉल से पहले दिखने वाली स्क्रीन से मैसेज भेज सकते हैं. मैसेज भेजने और देखने का तरीका जानें.

फ़िलहाल, हर डिवाइस पर सिर्फ़ एक खाते से वीडियो और ऑडियो मैसेज भेजे जा सकते हैं. यह सुविधा, Business वर्शन के उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं है.

मैसेज भेजने या पाने की सुविधा को किसी दूसरे खाते से इस्तेमाल किया जा सकता है.

अहम जानकारी: ऐसा करने पर, मौजूदा खाते के सभी मैसेज मिट जाते हैं. इसलिए, जो मैसेज सेव करने हैं उन्हें पहले एक्सपोर्ट कर लें.

  1. Google Meet ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. जिस खाते में मैसेज हैं उस पर, मेन्यू इसके बाद सेटिंग इसके बाद कॉल करने की सेटिंग (लेगसी) पर टैप करें.
    • सलाह: यह देखने के लिए कि मैसेज किस खाते में हैं, मेन्यू इसके बादसेटिंग पर टैप करें. अगर आपने सही खाते में साइन इन किया है, तो आपको मैसेज दिखेंगे.
  3. लेगसी सेवा से कॉल के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला खाता इसके बाद लेगसी सेवा से कॉल के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला खाता हटाएं पर टैप करें.
  4. जिस खाते में मैसेज नहीं हैं उस पर, मेन्यू इसके बाद सेटिंग इसके बाद कॉल के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला लेगसी खाता जोड़ें पर टैप करें.

एक नज़र में तुलना करने की सुविधा पर वापस जाएं

सेटिंग ढूंढना

लेगसी सेवा से किए जाने वाले कॉल Meet calling: नई सेवा
  • अगर आपके पास लेगसी सेवा से कॉल के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला खाता है, तो सिर्फ़ लेगसी वर्शन में उपलब्ध सुविधाओं की सेटिंग को ऐक्सेस करने के लिए, मेन्यू इसके बाद सेटिंग इसके बाद कॉल करने की सेटिंग (लेगसी) पर टैप करें.
  • कॉल करने की लेगसी सेवा में उपलब्ध सुनिए सुनिए, कम रोशनी वाला मोड, मिरर मोड, यादगार पल, और 'डेटा बचाने वाला' मोड जैसी सेटिंग ढूंढने के लिए:
    1. मेन्यू इसके बाद सेटिंग इसके बाद कॉल करने की सेटिंग (लेगसी) पर टैप करें.
    2. कॉल के दौरान उपलब्ध सेटिंग पर टैप करें.
  • लेगसी सेवा में कॉल के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला खाता बदलने के लिए:
    1. मेन्यू इसके बाद सेटिंग इसके बाद कॉल करने की सेटिंग (लेगसी) पर टैप करें.
    2. कॉल करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला खाता (लेगसी) पर टैप करें.

लेगसी सेवा में कॉल के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला खाता बदलने का तरीका जानें.

Meet calling या मीटिंग की ऐसी सेटिंग ढूंढने के लिए जो कॉल करने की लेगसी सेवा से नहीं जुड़ी है: मेन्यू इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.

एक नज़र में तुलना करने की सुविधा पर वापस जाएं

संपर्क

लेगसी सेवा से किए जाने वाले कॉल Meet calling: नई सेवा
लेगसी सेवा से कॉल करने के लिए, आपके डिवाइस में सेव किए गए संपर्क ही इस्तेमाल किए जाते हैं. Meet को अपने डिवाइस के संपर्क ऐक्सेस करने की अनुमति देने के लिए, आपको ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) को अनुमति देनी होगी.

Meet कॉल के लिए उपलब्ध संपर्कों की जानकारी, दो जगहों से ली जाती है:

निजी खाता इस्तेमाल करने वाले लोग, “सिर्फ़ मेरे संपर्क मुझे कॉल कर सकते हैं” को टॉगल करके चालू कर सकते हैं:

  1. मेन्यू इसके बाद सेटिंग इसके बाद सामान्य पर टैप करें.
  2. सिर्फ़ मेरे संपर्क मुझे कॉल कर सकते हैं को चालू करें.
    • अहम जानकारी: इसमें “अन्य संपर्क” में मौजूद संपर्क भी शामिल हैं.

Business या EDU:

  • एडमिन यह तय कर सकते हैं कि उनके उपयोगकर्ताओं को कौन Meet कॉल कर सकता है.
  • डिफ़ॉल्ट रूप से, उपयोगकर्ताओं को सिर्फ़ उनके संपर्क और संगठन के दूसरे उपयोगकर्ता Meet कॉल कर सकते हैं. अगर उपयोगकर्ताओं को डोमेन से बाहर के किसी व्यक्ति के साथ 1:1 वीडियो कॉल करने या उनका जवाब देने की अनुमति देनी है, तो एडमिन, एडमिन कंट्रोल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

    अहम जानकारी: एडमिन कंट्रोल सिर्फ़ Google Meet calling पर लागू होता है. इसका असर इन पर नहीं होता:

    • कॉल करने की लेगसी सेवाएं
    • Google Chat में कॉल की सुविधा
    • मीटिंग में शामिल होने की सुविधा

एक नज़र में तुलना करने की सुविधा पर वापस जाएं

कॉल इतिहास

लेगसी सेवा से किए जाने वाले कॉल Meet calling: नई सेवा

लेगसी सेवा से किए गए कॉल का इतिहास सिर्फ़ उस डिवाइस पर सेव होगा जिससे कॉल किया गया था.

लेगसी सेवा से किए गए कॉल का इतिहास देखने, मिटाने या एक्सपोर्ट करने के लिए:

  1. मेन्यू इसके बाद सेटिंग इसके बाद कॉल करने की सेटिंग (लेगसी) पर टैप करें.
  2. लेगसी सेवा से कॉल के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला खाता इसके बाद लेगसी सेवा से किए गए कॉल का इतिहास मैनेज करें पर टैप करें.
Google Meet पर मौजूद, कॉल का इतिहास मैनेज करने का तरीका जानें.

Meet से किए गए कॉल का इतिहास, Google के सर्वर पर एक ही जगह सेव होता है. साथ ही, कॉल के लिए इस्तेमाल किए गए खाते से लॉग इन किए गए सभी डिवाइसों पर सिंक होता है. उस खाते से लॉग इन किए गए किसी भी डिवाइस पर, Meet से किए गए सभी कॉल की जानकारी को ढूंढा, मिटाया, और एक्सपोर्ट किया जा सकता है.

Meet से किए गए कॉल का इतिहास देखने, मिटाने या एक्सपोर्ट करने के लिए: मेन्यू इसके बाद सेटिंग इसके बाद इतिहास पर टैप करें.

Google Meet पर मौजूद, कॉल का इतिहास मैनेज करने का तरीका जानें.

एक नज़र में तुलना करने की सुविधा पर वापस जाएं

'सुनिए सुनिए' सुविधा से देखें कि आपको किसका कॉल आ रहा है

लेगसी सेवा से किए जाने वाले कॉल Meet calling: नई सेवा

'सुनिए सुनिए' सुविधा सिर्फ़ लेगसी सेवा से किए जाने वाले कॉल में मिलती है.

जब किसी व्यक्ति को लेगसी सेवा से कॉल किया जाता है, तो डिवाइस की घंटी बजने के दौरान उसे आपकी झलक वाला लाइव वीडियो दिखता है. हालांकि, ऐसा तभी होता है, जब आपकी संपर्क जानकारी उसकी संपर्क सूची में सेव हो. जब तक वह व्यक्ति कॉल का जवाब नहीं देता, तब तक आपको उसकी झलक वाला लाइव वीडियो नहीं दिखेगा.
'सुनिए सुनिए' सुविधा को बंद करने का तरीका जानें.
लेगसी वर्शन में मिलने वाली यह सुविधा, Meet से किए गए कॉल पर नहीं मिलती है.

एक नज़र में तुलना करने की सुविधा पर वापस जाएं

Workspace के उपयोगकर्ताओं के लिए एडमिन कंट्रोल

लेगसी सेवा से किए जाने वाले कॉल Meet calling: नई सेवा

Business और EDU उपयोगकर्ताओं के लिए:

Meet के ऐक्सेस कंट्रोल के अलावा, एडमिन यह भी तय कर सकते हैं कि उनके उपयोगकर्ताओं को कौन Meet कॉल कर सकता है.

आपके पास अपने संगठन के उपयोगकर्ताओं को कॉल पाने से रोकने के लिए, कॉल से जुड़ी पाबंदियां लगाने का विकल्प है. इनमें से कोई विकल्प चुना जा सकता है:

  • डिफ़ॉल्ट रूप से, Meet पर उपयोगकर्ताओं को सिर्फ़ उनके संपर्कों और संगठन के दूसरे उपयोगकर्ताओं के कॉल आ सकते हैं.
  • उपयोगकर्ताओं को किसी के भी कॉल आ सकते हैं.
  • उपयोगकर्ताओं को किसी का कॉल नहीं आ सकता.

कॉल से जुड़ी पाबंदियों के बारे में जानें.

अगर आपको अपने संगठन के उपयोगकर्ताओं को कॉल करने से रोकना है, तो इनमें से कोई विकल्प चुनें:
  • उपयोगकर्ताओं के लिए, Meet कॉल करने की सुविधा बंद करें. इसके बाद, वे न तो कॉल कर पाएंगे और न ही मीटिंग शुरू कर पाएंगे. हालांकि, उनके पास अन्य लोगों की शुरू की गई मीटिंग और कॉल में शामिल होने की सुविधा बनी रहेगी.
  • मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट (एमडीएम) की मदद से, अपने संगठन में इस्तेमाल हो रहे डिवाइसों पर, Google Meet कॉल की सुविधा बंद करें.

अहम जानकारी:

  • कॉल से जुड़ी पाबंदियों का असर सिर्फ़ Meet calling पर पड़ता है. इन पर नहीं:
    • कॉल के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लेगसी सेवा (पहले इसे Duo कहा जाता था)
    • Google Chat में कॉल की सुविधा
    • मीटिंग में शामिल होने की सुविधा
  • ऐक्सेस पर लगाई गई पाबंदियों की वजह से, उपयोगकर्ताओं को सीमित कॉल आ सकते हैं. कॉल के लिए लेगसी सेवा का इस्तेमाल बंद करने का तरीका जानें.

एक नज़र में तुलना करने की सुविधा पर वापस जाएं

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
887959737505079259
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false