अहम जानकारी: कॉल के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लेगसी सेवा (इसे पहले Duo कहा जाता था) को Meet calling में अपग्रेड किया जा रहा है. Meet calling में, लाइव कैप्शन, क्लाउड लेवल पर एन्क्रिप्शन, कॉल के दौरान चैट करने, एक साथ कई इफ़ेक्ट इस्तेमाल करने, और स्क्रीन शेयर करने के अलावा कई अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं. Meet calling पर स्विच करने के बाद, उपयोगकर्ताओं को लेगसी Duo ऐप्लिकेशन की अपग्रेड की गई कुछ सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. हालांकि, उन्हें फ़ैमिली मोड, यादगार पल, और सुनिए सुनिए जैसी कुछ सुविधाएं नहीं मिलेंगी.
Meet calling की सेवा, अगले कुछ महीनों में उपयोगकर्ताओं को मिल जाएगी. कॉल करने की इस नई सेवा को लॉन्च होते ही इस्तेमाल करने के लिए, अपने Meet ऐप्लिकेशन को अप-टू-डेट रखें. जब कॉल में शामिल सभी लोग, अपडेट किए गए Meet का नया वर्शन इस्तेमाल कर रहे होंगे, तब उन्हें ऐप्लिकेशन में एक प्रॉम्प्ट दिखेगा. इसमें उन्हें बताया जाएगा कि वे अब इस सेवा का नया वर्शन इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर उनमें से कोई उपयोगकर्ता पुराना वर्शन इस्तेमाल कर रहा होगा, तो कॉल डिफ़ॉल्ट रूप से पुराने वर्शन पर चलेगा. जब सभी उपयोगकर्ता, Meet ऐप्लिकेशन का अपडेट किया गया वर्शन इस्तेमाल करने लगेंगे, तब कॉल के लिए लेगसी सेवा इस्तेमाल नहीं की जा सकेगी.
नई Meet calling सेवा
क्विक लिंक (खास पेजों पर सीधे पहुंचाने वाले लिंक)
- एक नज़र में तुलना
- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल: कॉल के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लेगसी सेवा (पहले इसे Duo कहा जाता था) से Meet calling पर स्विच करना
- अपने डिवाइस की घंटी नहीं बजने की समस्या हल करना
एक नज़र में तुलना
- Meet calling का इस्तेमाल शुरू करना
- कॉल के दौरान मिलने वाली सुविधाएं
- कॉल से पहले की स्क्रीन पर दिखने वाली सुविधाएं
- एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने के तरीकों में अंतर
- ग्रुप कॉल
- मैसेज
- सेटिंग ढूंढना
- संपर्क
- कॉल इतिहास
- 'सुनिए सुनिए' सुविधा से देखना कि आपको किसका कॉल आ रहा है
- Workspace के उपयोगकर्ताओं के लिए एडमिन कंट्रोल
Meet calling का इस्तेमाल शुरू करना
लेगसी सेवा से किए जाने वाले कॉल | Meet calling: नई सेवा |
---|---|
Meet को सेट अप करने के लिए निजी खाता चुनने पर, लेगसी सेवा में कॉल के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला आपका खाता अपने-आप रजिस्टर हो जाता है. अगर आपने लेगसी सेवा में कॉल के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कोई खाता पहले से नहीं जोड़ा है, तो लेगसी सेवा में कॉल के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला खाता जोड़ने का तरीका जानें. अहम जानकारी अगर “सेटिंग” पर टैप करने के बाद, सबसे नीचे “कॉल करने की सेटिंग (लेगसी)” दिखती है, तो इसका मतलब है कि आपके पास लेगसी सेवा में कॉल के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला खाता पहले से है. लेगसी सेवा में कॉल के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले खाते में बदलाव करने का तरीका जानें. |
|
एक नज़र में तुलना करने की सुविधा पर वापस जाएं
कॉल के दौरान मिलने वाली सुविधाएं
लेगसी सेवा से किए जाने वाले कॉल | Meet calling: नई सेवा |
---|---|
फ़ैमिली मोड, यादगार पल, और सुनिए सुनिए सुविधा सिर्फ़ लेगसी कॉल में उपलब्ध है. लेगसी कॉल में ये सुविधाएं सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हैं:
अहम जानकारी: लेगसी सेवा में कॉल के लिए मिलने वाली ये सुविधाएं, Meet calling में नहीं मिलेंगी. हालांकि, हटाई जा रही कुछ सुविधाओं के विकल्प मिलेंगे. |
कॉल के दौरान चैट करने, लाइव कैप्शन देखने और स्क्रीन शेयर करने के साथ ही, Meet की वे अन्य सुविधाएं भी इस्तेमाल की जा सकती हैं जो Enterprise वर्शन के साथ काम करती हैं.
Meet की नई सेवा में ये सुविधाएं हैं:
लेगसी वर्शन में मिलने वाली सुविधाओं के विकल्प:
लेगसी वर्शन में मिलने वाली ये सुविधाएं Meet calling में उपलब्ध नहीं हैं:
|
एक नज़र में तुलना करने की सुविधा पर वापस जाएं
कॉल से पहले की स्क्रीन पर दिखने वाली सुविधाएं
लेगसी सेवा से किए जाने वाले कॉल | Meet calling: नई सेवा |
---|---|
आपके पास लेगसी सेवा से कॉल करने और मैसेज, नोट या इमोजी भेजने की सुविधा होती है. किसी ग्रुप पर टैप करने के बाद, डिफ़ॉल्ट रूप से लेगसी सेवा से कॉल किया जाता है. ऐसा तब तक होता है, जब तक ग्रुप कॉल में शामिल सभी लोग, Meet का अपडेट किया गया नया वर्शन इस्तेमाल न कर रहे हों. मौजूदा ग्रुप के कॉल, लेगसी सेवा से किए जाते रहेंगे. लेगसी सेवा में कॉल से पहले दिखने वाली स्क्रीन पर, ये सुविधाएं सभी उपयोगकर्ताओं को मिलती हैं:
अहम जानकारी: अपडेट किया गया वर्शन अभी आपके लिए उपलब्ध नहीं है:
|
आपके पास मैसेज या नोट भेजने और अतिरिक्त एन्क्रिप्शन लेयर की वैकल्पिक सुविधा वाला Meet कॉल शुरू करने की सुविधा होती है. किसी संपर्क पर टैप करने या नया ग्रुप कॉल शुरू करने के समय कॉल से पहले दिखने वाली स्क्रीन पर, डिफ़ॉल्ट रूप से Meet calling दिखेगा. हालांकि, ऐसा तभी होगा, जब कॉल में शामिल सभी लोग Meet का अपडेट किया हुआ नया वर्शन इस्तेमाल कर रहे हों. निजी खातों के बीच, Meet पर कॉल से पहले दिखने वाली स्क्रीन पर ये सुविधाएं मिलती हैं:
लेगसी वर्शन में मिलने वाली यह सुविधा अब नहीं मिलेगी:
|
एक नज़र में तुलना करने की सुविधा पर वापस जाएं
एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने के तरीकों में अंतर
लेगसी सेवा से किए जाने वाले कॉल | Meet calling: नई सेवा |
---|---|
लेगसी सेवा में कॉल को हमेशा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्ट (E2EE) किया जाता है. यह सुरक्षा का एक तरीका है, जो बातचीत के डेटा को सुरक्षित रखता है. एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2EE) का इस्तेमाल करके, डेटा को ऐसे कोड से मास्क किया जाता है जिसे कॉल में शामिल लोग ही ऐक्सेस कर सकते हैं. आपको लेगसी कॉल में, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्ट (E2EE) किए जाने के ये सिंबल दिखेंगे:
|
Meet से किए गए कॉल के लिए, क्लाउड लेवल पर एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किए जाने की सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है. इससे, क्लाउड लेवल पर एन्क्रिप्ट की गई ज़्यादा सुविधाओं का फ़ायदा मिलता है. जैसे, कॉल के दौरान मैसेज भेजना, प्रतिक्रिया देना, ऐड-ऑन इस्तेमाल करना, पोल बनाना, सवाल-जवाब वाला सेशन चलाना वगैरह. आपकी जानकारी को एन्क्रिप्ट करके ही एक जगह से दूसरी जगह भेजा जाता है. वहीं, बाकी समय यह Google के डेटा सेंटर में होती है. निजी खाता इस्तेमाल करने वाले लोग: एंड-टू-एंड एन्क्रिप्ट (E2EE) करने के लिए, कॉल से पहले दिखने वाली स्क्रीन पर, अतिरिक्त एन्क्रिप्शन लेयर की सुविधा को चालू करें.
Business या EDU खाता इस्तेमाल करने वाले लोग: क्लाउड लेवल पर कॉल हमेशा एन्क्रिप्ट किए जाते हैं और “अतिरिक्त एन्क्रिप्शन लेयर” वाला टॉगल उपलब्ध नहीं होता. इन सिंबल से, एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने के तरीके के बारे में पता चलता है:
|
एक नज़र में तुलना करने की सुविधा पर वापस जाएं
ग्रुप कॉल
लेगसी सेवा से किए जाने वाले कॉल | Meet calling: नई सेवा |
---|---|
मौजूदा ग्रुप के साथ कॉल करने के लिए, लेगसी सेवा मिलती रहेगी. नए ग्रुप के साथ कॉल करने के लिए, Meet calling का इस्तेमाल किया जाएगा. |
अहम जानकारी:
|
एक नज़र में तुलना करने की सुविधा पर वापस जाएं
मैसेज
लेगसी सेवा से किए जाने वाले कॉल | Meet calling: नई सेवा |
---|---|
कॉल के दौरान: लेगसी सेवा में, कॉल के दौरान मैसेज करने की सुविधा नहीं मिलती है. कॉल से पहले: लेगसी सेवा में, कॉल से पहले दिखने वाली स्क्रीन से सभी उपयोगकर्ता मैसेज भेज सकते हैं. मैसेज भेजने और देखने का तरीका जानें. |
कॉल के दौरान: कॉल के दौरान चैट मैसेज भेजने के लिए, कॉल में सबसे नीचे दाईं ओर, ज़्यादा कॉल के दौरान मैसेज पर टैप करें. अहम जानकारी: Business या EDU Workspace का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए इस सुविधा का ऐक्सेस, एडमिन कंट्रोल करता है. Meet की सेटिंग मैनेज करने का तरीका जानें. कॉल से पहले: निजी खातों से लॉग इन करने वाले लोग ही, Meet पर कॉल से पहले दिखने वाली स्क्रीन से मैसेज भेज सकते हैं. मैसेज भेजने और देखने का तरीका जानें. फ़िलहाल, हर डिवाइस पर सिर्फ़ एक खाते से वीडियो और ऑडियो मैसेज भेजे जा सकते हैं. यह सुविधा, Business वर्शन के उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं है. मैसेज भेजने या पाने की सुविधा को किसी दूसरे खाते से इस्तेमाल किया जा सकता है. अहम जानकारी: ऐसा करने पर, मौजूदा खाते के सभी मैसेज मिट जाते हैं. इसलिए, जो मैसेज सेव करने हैं उन्हें पहले एक्सपोर्ट कर लें.
|
एक नज़र में तुलना करने की सुविधा पर वापस जाएं
सेटिंग ढूंढना
लेगसी सेवा से किए जाने वाले कॉल | Meet calling: नई सेवा | ||
---|---|---|---|
लेगसी सेवा में कॉल के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला खाता बदलने का तरीका जानें. |
Meet calling या मीटिंग की ऐसी सेटिंग ढूंढने के लिए जो कॉल करने की लेगसी सेवा से नहीं जुड़ी है: मेन्यू सेटिंग पर टैप करें. |
एक नज़र में तुलना करने की सुविधा पर वापस जाएं
संपर्क
लेगसी सेवा से किए जाने वाले कॉल | Meet calling: नई सेवा |
---|---|
लेगसी सेवा से कॉल करने के लिए, आपके डिवाइस में सेव किए गए संपर्क ही इस्तेमाल किए जाते हैं. Meet को अपने डिवाइस के संपर्क ऐक्सेस करने की अनुमति देने के लिए, आपको ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) को अनुमति देनी होगी. |
Meet कॉल के लिए उपलब्ध संपर्कों की जानकारी, दो जगहों से ली जाती है:
निजी खाता इस्तेमाल करने वाले लोग, “सिर्फ़ मेरे संपर्क मुझे कॉल कर सकते हैं” को टॉगल करके चालू कर सकते हैं:
Business या EDU:
|
एक नज़र में तुलना करने की सुविधा पर वापस जाएं
कॉल इतिहास
लेगसी सेवा से किए जाने वाले कॉल | Meet calling: नई सेवा |
---|---|
लेगसी सेवा से किए गए कॉल का इतिहास सिर्फ़ उस डिवाइस पर सेव होगा जिससे कॉल किया गया था. लेगसी सेवा से किए गए कॉल का इतिहास देखने, मिटाने या एक्सपोर्ट करने के लिए:
|
Meet से किए गए कॉल का इतिहास, Google के सर्वर पर एक ही जगह सेव होता है. साथ ही, कॉल के लिए इस्तेमाल किए गए खाते से लॉग इन किए गए सभी डिवाइसों पर सिंक होता है. उस खाते से लॉग इन किए गए किसी भी डिवाइस पर, Meet से किए गए सभी कॉल की जानकारी को ढूंढा, मिटाया, और एक्सपोर्ट किया जा सकता है. Meet से किए गए कॉल का इतिहास देखने, मिटाने या एक्सपोर्ट करने के लिए: मेन्यू सेटिंग इतिहास पर टैप करें. Google Meet पर मौजूद, कॉल का इतिहास मैनेज करने का तरीका जानें. |
एक नज़र में तुलना करने की सुविधा पर वापस जाएं
'सुनिए सुनिए' सुविधा से देखें कि आपको किसका कॉल आ रहा है
लेगसी सेवा से किए जाने वाले कॉल | Meet calling: नई सेवा |
---|---|
'सुनिए सुनिए' सुविधा सिर्फ़ लेगसी सेवा से किए जाने वाले कॉल में मिलती है. जब किसी व्यक्ति को लेगसी सेवा से कॉल किया जाता है, तो डिवाइस की घंटी बजने के दौरान उसे आपकी झलक वाला लाइव वीडियो दिखता है. हालांकि, ऐसा तभी होता है, जब आपकी संपर्क जानकारी उसकी संपर्क सूची में सेव हो. जब तक वह व्यक्ति कॉल का जवाब नहीं देता, तब तक आपको उसकी झलक वाला लाइव वीडियो नहीं दिखेगा.'सुनिए सुनिए' सुविधा को बंद करने का तरीका जानें. |
लेगसी वर्शन में मिलने वाली यह सुविधा, Meet से किए गए कॉल पर नहीं मिलती है. |
एक नज़र में तुलना करने की सुविधा पर वापस जाएं
Workspace के उपयोगकर्ताओं के लिए एडमिन कंट्रोल
लेगसी सेवा से किए जाने वाले कॉल | Meet calling: नई सेवा |
---|---|
Business और EDU उपयोगकर्ताओं के लिए:
|
Meet के ऐक्सेस कंट्रोल के अलावा, एडमिन यह भी तय कर सकते हैं कि उनके उपयोगकर्ताओं को कौन Meet कॉल कर सकता है. आपके पास अपने संगठन के उपयोगकर्ताओं को कॉल पाने से रोकने के लिए, कॉल से जुड़ी पाबंदियां लगाने का विकल्प है. इनमें से कोई विकल्प चुना जा सकता है:
कॉल से जुड़ी पाबंदियों के बारे में जानें. अगर आपको अपने संगठन के उपयोगकर्ताओं को कॉल करने से रोकना है, तो इनमें से कोई विकल्प चुनें:
अहम जानकारी:
|
एक नज़र में तुलना करने की सुविधा पर वापस जाएं