Marketplace से इंस्टॉल किए गए किसी ऐप्लिकेशन या ऐड-ऑन को अनइंस्टॉल करना

अगर आपको Google Workspace Marketplace से इंस्टॉल किए गए किसी ऐप्लिकेशन या ऐड-ऑन की अब ज़रूरत नहीं है या अब उसे अपने डेटा का ऐक्सेस नहीं देना है, तो उसे अनइंस्टॉल कर दें.

अगर आप एडमिन हैं, तो अपने संगठन के लिए Marketplace से इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करने का तरीका जानें.

अपने संगठन के लिए इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन की सूची देखना

कौनसे ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किए गए हैं, यह देखने के तरीके नीचे बताए गए हैं:

  • workspace.google.com/marketplace/myapps खोलें.
  • Google Docs, Google Sheets या Google Slides में, एक्सटेंशन इसके बाद ऐड-ऑन इसके बाद ऐड-ऑन मैनेज करें पर क्लिक करें. 

इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन की सूची इन कैटगरी में बंटी हुई दिख सकती है:

  • वे ऐप्लिकेशन जिन्हें आपके संगठन के एडमिन ने इंस्टॉल किया है– इन्हें कोई एडमिन ही अनइंस्टॉल कर सकता है.
  • वे ऐप्लिकेशन जिन्हें आपने इंस्टॉल किया है– आपके पास इन्हें अनइंस्टॉल करने का अधिकार होता है.
  • ऐसे ऐड-ऑन जो Google Workspace Marketplace पर उपलब्ध नहीं हैं– ये ऐसे ऐप्लिकेशन होते हैं जिन्हें Chrome Web Store से इंस्टॉल किया गया था और इनकी ऐप लिस्टिंग को Marketplace पर नहीं लाया गया है. फिर भी आपके पास ये ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने की सुविधा होती है, लेकिन अन्य लोग इन्हें इंस्टॉल नहीं कर सकते.

ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करना

  1. इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन की सूची खोलें. इसके लिए नीचे दिए गए तरीकों में से किसी एक का इस्तेमाल करें:
    1. workspace.google.com/marketplace/myapps खोलें.
    2. Google Docs, Google Sheets या Google Slides में, एक्सटेंशन इसके बाद ऐड-ऑन इसके बाद ऐड-ऑन मैनेज करें पर क्लिक करें.
  2. विकल्प  इसके बाद अनइंस्टॉल करें पर क्लिक करें. 
  3. ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करें पर क्लिक करें.

Marketplace पर ऐप लिस्टिंग खोलकर, अनइंस्टॉल करें पर क्लिक करके भी ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल किया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13519855286276900787
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false
false