गलत इस्तेमाल और कॉपीराइट उल्लंघन की रिपोर्ट करना

अगर आपको कोई ऐसा ऐप्लिकेशन या समीक्षा मिलती है जो Google Workspace Marketplace की सेवा की शर्तों का उल्लंघन करती है या अगर आपको ट्रेडमार्क या कॉपीराइट उल्लंघन का कोई मामला दिखता देता है, तो हमें बताएं.

आपत्तिजनक कॉन्टेंट वाले ऐप्लिकेशन की शिकायत करना

  1. Marketplace में साइन इन करें.
  2. ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें और सबसे नीचे आपत्तिजनक के तौर पर फ़्लैग करें पर क्लिक करें.
  3. ऐप्लिकेशन की शिकायत करने की वजह चुनेंऔर फिरहो गया पर क्लिक करें.

ऐप्लिकेशन पर की गई समीक्षा की शिकायत करना

  1. Marketplace में साइन इन करें.
  2. ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
  3. समीक्षा पर क्लिक करें और आपत्तिजनक समीक्षा के आगे,  ज़्यादा और फिरसमीक्षा की शिकायत करें पर क्लिक करें.
  4. समीक्षा की शिकायत करने की वजह चुनेंऔर फिरहो गया पर क्लिक करें.

शिकायत करने के बाद:

आपकी शिकायत, सहायता टीम के किसी विशेषज्ञ को समीक्षा के लिए भेजी जाती है. अगर विशेषज्ञ को लगता है कि ऐप्लिकेशन या समीक्षा, सेवा की शर्तों का उल्लंघन करती है, तो उसे Marketplace से हटा दिया जाएगा.

मिलते-जुलते विषय

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14417740669876376525
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false