बिलिंग मैनेज करना और इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी को मॉनिटर करना

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:

बिलिंग की जानकारी

बिलिंग में कई लाइन हैं, जिसकी मदद से आपके इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी को मॉनिटर किया जाता है. साथ ही, ऑर्डर और बिलिंग खातों को भी मैनेज किया जाता है.

  सेल्स पार्टनर सेल्स पार्टनर क्लाइंट डायरेक्ट क्लाइंट
इस्तेमाल किए जाने से जुड़ी जानकारी के बारे में कॉन्टेंट खुद का संगठन देखते समय: आपके मुफ़्त/डेमो खातों के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी

क्लाइंट का संगठन देखते समय: इस्तेमाल और लागत से जुड़ी जानकारी
हर प्रॉडक्ट खाते के लिए इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी, लेकिन लागत से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं समरी कार्ड, मासिक इस्तेमाल का चार्ट, प्रॉपर्टी टेबल
ऑर्डर  के बारे में कॉन्टेंट क्लाइंट ऑर्डर नहीं दिख रहा है अपने ऑर्डर
बिलिंग खातों के बारे में कॉन्टेंट

बिलिंग खातों की सूची
किसी खाते के नाम पर क्लिक करने पर आपको चार कार्ड दिखते हैं:

बकाया रकम: खाते पर बकाया रकम

ट्रांज़ैक्शन: खाते के लिए सभी ट्रांज़ैक्शन

इनवॉइस: खाते को भेजे गए सभी इनवॉइस

सेटिंग: बिलिंग खाते के लिए सेटिंग

नहीं दिख रहा है अपना खाता
रेट कार्ड के बारे में कॉन्टेंट क्लाइंट रेट कार्ड नहीं दिख रहा है नहीं दिख रहा है

इस्तेमाल किए जाने से जुड़ी जानकारी

इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी में, Analytics 360 के लिए बिलिंग के लायक हिट की संख्या और किसी भी प्रॉडक्ट के लिए बिलिंग के लायक रकम जैसी चीज़ें शामिल होती हैं.

सेल्स पार्टनर इन चीज़ों से जुड़ी जानकारी देख सकते हैं:

  • हर प्रॉडक्ट के हिसाब से अपना इस्तेमाल
  • हर क्लाइंट के हिसाब से प्रॉडक्ट का इस्तेमाल

डायरेक्ट क्लाइंट, हर प्रॉडक्ट के हिसाब से अपना निजी इस्तेमाल देख सकते हैं. सेल्स पार्टनर क्लाइंट, हर प्रॉडक्ट के हिसाब से अपना निजी इस्तेमाल देख सकते हैं.

इस्तेमाल से जुड़ा डेटा देखने के लिए:

  1. Google Marketing Platform में साइन इन करें.
  2. एडमिन > संगठन पर क्लिक करें और अपनी ज़रूरत के हिसाब से संगठन चुनें.
  3. सेल्स पार्टनर: क्लाइंट पर क्लिक करें, फिर क्लाइंट के नाम पर क्लिक करें. इसके बाद, बिलिंग में जाकर, इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी पर क्लिक करें.
    क्लाइंट: बिलिंग में जाकर, इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी पर क्लिक करें.

प्रॉपर्टी के इस्तेमाल से जुड़ी टेबल में, प्रॉपर्टी का नाम और ट्रैकिंग आईडी शामिल होते हैं. साथ ही, इसमें हिट की कुल संख्या और बिलिंग के लायक हिट की संख्या भी शामिल होती है.

किसी '360 प्रॉपर्टी' के लिए, हिट की कुल संख्या और बिलिंग के लायक हिट की संख्या एक जैसी होती है. 

किसी स्टैंडर्ड प्रॉपर्टी के लिए, बिलिंग के लायक हिट की संख्या शून्य होती है.

बिलिंग के लायक हिट की संख्या से जुड़ी CSV फ़ाइल को एक्सपोर्ट करना

अपनी बिलिंग के लायक हिट की संख्या की CSV फ़ाइल एक्सपोर्ट करने के लिए:

बिलिंग के लायक हिट की संख्या कॉलम के ऊपर, CSV में एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करें.

इस्तेमाल से जुड़ी सूचनाएं

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के लिए, इस्तेमाल से जुड़ी सूचनाएं उपलब्ध नहीं हैं.

यह विकल्प चालू करने के लिए आपका बिलिंग एडमिन होना ज़रूरी है.

फ़िलहाल, यह विकल्प Analytics, Optimize, और Tag Manager के लिए सूचनाएं भेजता है.

आपकी बिलिंग सीमा बढ़ जाने पर ईमेल से सूचनाएं पाने के लिए, मुझे ईमेल से सीमा बढ़ जाने की चेतावनी भेजें चालू करें.

जब हर प्रॉडक्ट के लिए 70%, 90%, और 100% महीने का लक्ष्य पा लेने पर, Marketing Platform एक ईमेल सूचना भेजता है.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के लिए इस्तेमाल

GA4 प्रॉपर्टी के लिए Google Analytics 360, 2021 में लॉन्च होगा. अगर आपके संगठन ने Google Analytics 4 प्रॉपर्टी का इस्तेमाल और उसकी जांच शुरू कर दी है, तो संगठन और बिलिंग एडमिन के पास कुल इवेंट, बिल करने लायक इवेंट जैसी इस्तेमाल की मेट्रिक देखने की सुविधा होती है. साथ ही, यह झलक भी मिलती है कि GA4 की कीमत के स्ट्रक्चर पर महीने का बिल क्या होगा.

360 बिलिंग की झलक देखने के लिए:

  1. Google Marketing Platform में साइन इन करें.
  2. एडमिन > संगठन पर क्लिक करें.
  3. सही संगठन पर क्लिक करें.
  4. सेल्स पार्टनर: क्लाइंट पर क्लिक करें, फिर क्लाइंट के नाम पर क्लिक करें. इसके बाद, इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी पर क्लिक करें.
    क्लाइंट: इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी पर क्लिक करें.
  5. इस्तेमाल की रिपोर्ट में, GA4 प्रॉपर्टी के लिए, इस्तेमाल और कीमत का सैंपल देखें को चालू करें.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के लिए, Analytics 360 की कीमतें

GA4 प्रॉपर्टी के लिए Analytics 360 में एक तय मूल शुल्क होगा, जिसमें शुरुआती महीने के ढाई करोड़ इवेंट और इवेंट वॉल्यूम के आधार पर हर इवेंट के लिए अलग से शुल्क शामिल होगा (शुरुआती महीने के ढाई करोड़ इवेंट से अलग). वैरिएबल इवेंट वॉल्यूम शुल्क को वॉल्यूम टियर में बांटा जाता है. साथ ही, जैसे-जैसे हर महीने का वॉल्यूम बढ़ता है, हर इवेंट की लागत घट जाती है. इन टियर (महीने के लिए अब तक के बिल किए जा सकने वाले इवेंट) की पूरी जानकारी देखने के लिए, बिल की झलक की सुविधा चालू करने के बाद, 'जानकारी देखें' पर क्लिक करें.

GA4 के इस्तेमाल की झलक मोड में दिखाई गई कीमतें और दरें, स्टैंडर्ड दरें हैं. कृपया ध्यान दें, GA4 के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी की झलक में दिखाई गई कीमत, अनुबंध की दरों के मुताबिक नहीं है. यह कीमत बाज़ार के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है.

आपकी बिलिंग, करीब-करीब हर इवेंट के लिए की जाती है. हालांकि, उपयोगकर्ता के जुड़ाव, स्पैम, और छिपे हुए सिस्टम इवेंट के लिए बिलिंग नहीं की जाती. इन इवेंट को तब इकट्ठा किया जाता है, जब Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को 360 पर सेट किया गया हो. इन इवेंट की कुल संख्या हिट की कुल संख्या कॉलम में दिखाई गई है. साथ ही, बिलिंग के लायक इवेंट की संख्या से पता चलता है कि किसी प्रॉपर्टी को 360 पर सेट करने के दौरान कितने इवेंट इकट्ठा किए गए थे.

बिलिंग के लायक इवेंट की संख्या के लिए क्वेरी

बिलिंग के लायक इवेंट की संख्या से जुड़ी क्वेरी के लिए, Google Analytics डेटा एपीआई (GA4) का इस्तेमाल किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, नीचे दी गई क्वेरी, 1 से 31 जनवरी, 2022 तक की तारीख की सीमा के लिए सिर्फ़ ऐसे इवेंट दिखाती है जिनकी बिलिंग की जानी है.


  
  {
  "dateRanges": [
    {
      "startDate": "2022-01-01",
      "endDate": "2022-01-31"
    }
  ],
  "dimensions": [
    {
      "name": "date"
    }
  ],
  "metrics": [
    {
      "name": "eventCount"
    }
  ],
  "dimensionFilter": {
    "notExpression": {
      "filter": {
        "fieldName": "eventName",
        "stringFilter": {
          "matchType": "EXACT",
          "value": "user_engagement"
        }
      }
    }
  }
}

  
  

इस बात का ध्यान रखें कि आपकी क्वेरी, आपकी ओर से तय की गई तारीख की सीमा में दिखने वाले बिल के मुकाबले, बिलिंग के लायक ज़्यादा इवेंट दिखा सकती है: बिल को महीने के पहले दिन जनरेट किया जाता है. इससे पहले, Analytics पिछले महीने के आखिरी तारीख तक के सभी इवेंट प्रोसेस कर चुका होता है.

ऑर्डर

फ़िलहाल, सिर्फ़ Google के खाता मैनेजर और चैनल मैनेजर ऑर्डर बना सकते हैं और उनमें बदलाव कर सकते हैं. सेल्स पार्टनर और डायरेक्ट क्लाइंट को संगठन की सेटिंग में ये ऑर्डर दिखते हैं.

सेल्स पार्टनर को, उनके क्लाइंट के ऑर्डर की एक सूची दिखती है. डायरेक्ट क्लाइंट को अपने ऑर्डर दिखते हैं. ऑर्डर देखने के लिए:

  1. Google Marketing Platform में साइन इन करें.
  2. एडमिन > संगठन पर क्लिक करें और अपनी ज़रूरत के हिसाब से संगठन चुनें.
  3. सेल्स पार्टनर: क्लाइंट पर क्लिक करें, फिर क्लाइंट के नाम पर क्लिक करें. इसके बाद, ऑर्डर पर क्लिक करें.
    क्लाइंट: संगठन की सेटिंग पर क्लिक करें. इसके बाद, ऑर्डर पर क्लिक करें.

बिलिंग खाते की जानकारी

फ़िलहाल, सिर्फ़ Google के खाता मैनेजर और चैनल मैनेजर के पास, बिलिंग खाते बनाने और उनमें बदलाव करने का विकल्प है.

सेल्स पार्टनर अपने बिलिंग खाते और अपने क्लाइंट के बिलिंग खाते देख सकते हैं. डायरेक्ट क्लाइंट अपने बिलिंग खाते देख सकते हैं. बिलिंग खाते देखने के लिए:

  1. Google Marketing Platform में साइन इन करें.
  2. एडमिन > संगठन पर क्लिक करें और अपनी ज़रूरत के हिसाब से संगठन चुनें.
  3. सेल्स पार्टनर: क्लाइंट पर क्लिक करें, फिर क्लाइंट के नाम पर क्लिक करें. इसके बाद, बिलिंग खाते पर क्लिक करें.
    क्लाइंट: संगठन की सेटिंग पर क्लिक करें. इसके बाद, बिलिंग खाते पर क्लिक करें.
  4. खाते की प्रोफ़ाइल, लेन-देन की जानकारी, और बिल के साथ-साथ दूसरी जानकारी देखने के लिए कोई व्यक्तिगत खाता चुनें.

इनवॉइस की जानकारी

Google के बिक्री प्रतिनिधि, क्लाइंट के इनवॉइस देख सकते हैं और उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं.

इनवॉइस डाउनलोड करने के लिए:

  1. Google Marketing Platform में साइन इन करें.
  2. एडमिन > संगठन पर क्लिक करें और अपनी ज़रूरत के हिसाब से संगठन चुनें.
  3. सेल्स पार्टनर: क्लाइंट पर क्लिक करें, फिर क्लाइंट के नाम पर क्लिक करें. इसके बाद, बिलिंग खाते पर क्लिक करें.
    क्लाइंट: संगठन की सेटिंग पर क्लिक करें. इसके बाद, बिलिंग खाते पर क्लिक करें.
  4. बिलिंग खाते पर क्लिक करें.
  5. पेज के ऊपर, इनवॉइस देखें पर क्लिक करें.
  6. किसी भी इनवॉइस के बगल में मौजूद, डाउनलोड करें आइकॉन पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5247105400615836548
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100060
false
false