Google Maps में आपदा की चेतावनियां

अगर आपके मौजूदा 'मैप व्यू' में कोई आपदा दिख रही है, तो आपको इस बारे में अपडेट के साथ चेतावनी और सुरक्षा से जुड़ी जानकारी मिल सकती है. इन आपदाओं में जंगल में लगी आग, बाढ़, और भूकंप शामिल हैं.

आपको मैप पर आपदा से जुड़ी चेतावनियां दिख सकती हैं, अगर:

  • आपने ऐसा इलाका खोजा हो जिसमें जंगल में आग लगी हो और आपने सही तरीके से ज़ूम किया हो
  • आपने नेविगेशन में उस रास्ते को चुना हो जिस पर किसी आपदा का असर है

आपदा की जानकारी की शीट का इस्तेमाल करना

चेतावनी में, आपदा शीट को बड़ा करने के लिए, आपदा के आइकॉन या चेतावनी के कार्ड पर टैप करें.

इस शीट में आपदा से जुड़ी ज़्यादा जानकारी, अपडेट, और समाचार हो सकते हैं.

आपदा के बारे में जानकारी पाना और शेयर करना

“जानकारी” में:
  • आपदा की खास जानकारी और आपदा के बारे में दूसरी जानकारी पाएं.
  • आपदा की जानकारी शेयर करने के लिए, शेयर करें  चुनें.
  • आपदा की जगह की जानकारी शेयर करने के लिए, जगह शेयर करें चुनें.
“सहायता और जानकारी” में, बाहरी संसाधनों की सूची खोजें.

नेविगेट करने में दूसरों की मदद के लिए सड़क बंद होने की सूचना देना

  1. Google Maps ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. आपदा की जानकारी की शीट खोलें. “नेविगेशन का असर” में, सड़क बंद होने के बारे में बताएं चुनें.
  3. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

आपदा की जानकारी की शीट को लेकर अपना सुझाव भेजना

  1. Google Maps ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. आपदा की जानकारी की शीट खोलें. "आपकी क्या राय है?" में, सुझाव भेजें चुनें.
  3. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

आपदा से जुड़ी चेतावनी के बारे में जानकारी

किसी आपदा के दौरान चेतावनी की सुविधा से स्थानीय, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से आपातकालीन जानकारी आसानी से मिल जाती है. आपको यह जानकारी Google Maps पर हाइलाइट की हुई दिख सकती है. इसमें कई तरह की जानकारी हो सकती है. जैसे, आपातकालीन फ़ोन नंबर, वेबसाइटें या पूरी जानकारी के लिए मैप विज़ुअलाइज़ेशन.

Google Maps इन प्राकृतिक आपदाओं से जुड़ी चेतावनियां दिखाता है:

  • भूकंप
  • बाढ़
  • तूफ़ान या चक्रवात 
  • चक्रवाती तूफ़ान
  • जंगल की आग
चेतावनी देखने और आपदा के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, मैप पर दिए गए आइकॉन को चुनें.
सलाह: ऐसा हो सकता है कि जंगल में लगी आग कहां तक फैली है, यह ज़ूम के हर स्तर पर न दिखे.

जंगल में लगी आग के बारे में जानकारी पाना

आप Google Maps पर, जंगल में लगी आग के बारे में कई तरीके से जानकारी पा सकते हैं. यह जानकारी, मैप पर अलग-अलग फ़ॉर्मैट में दिख सकती है.
जंगल में लगी आग के बारे में जानकारी पाना

मैप पर जंगल में लगी आग के बारे में जानकारी पाने के कई तरीके हैं:

  • जंगल में लगी आग की लेयर चालू करना: लेयर लेयर और फिर जंगल में लगी आग के बटन पर टैप करें.
  • आग की घटना की खोज करना: Google Maps के खोज बॉक्स में आग लगने से जुड़ी क्वेरी डालें, जैसे कि “जंगल में लगी आग” या किसी आग का नाम. लेयर देखने के लिए, नतीजे पर टैप करें.
  • आग की चेतावनी वाले बैनर पर टैप करना: अगर आग की जगह की जानकारी आपके मैप के दिख रहे हिस्से पर ओवरलैप होती है, तो आग की चेतावनी वाला बैनर, Maps की होम स्क्रीन पर 'एक्सप्लोर करें' शीट में दिखेगा. लेयर चालू करने के लिए, बैनर पर टैप करें.
सलाह: जंगल में लगी आग की जानकारी, मैप पर सिर्फ़ खास ज़ूम लेवल पर ही देखी जा सकती है. मैप पर आग से जुड़ी उपलब्ध जानकारी देखने के लिए, ज़ूम इन करना न भूलें.
जंगल में लगी आग के बारे में जानकारी पाना

जंगल में लगी आग का इलाका, मैप पर इस तरह से दिख सकता है:

  • जंगल में लगी आग का आइकॉन  या लाल रंग का छोटा गोला
  • लाल रंग का घेरा, उस इलाके की अनुमानित जानकारी देता है जहां तक आग का असर हो सकता है

जंगल में लगी आग के असर वाले इलाकों के बारे में ज़्यादा जानें.

सलाह: ऐसा हो सकता है कि लेयर में आग की कोई घटना न दिखे. 

अन्य जानकारी पाना

उपलब्ध होने पर, हम किसी खास घटना के बारे में ज़्यादा जानकारी दे सकते हैं. यह आपदा शीट में होती है. इसमें अन्य जानकारी भी हो सकती है, जैसे कि:

  • स्थानीय सरकारी विभागों से मिली सहायता और जानकारी
  • मुख्य समाचार
  • कंटेनमेंट की जानकारी

आपदा की जानकारी देने वाली शीट खोलने के लिए, मैप पर दिए गए आग के आइकॉन पर टैप करें.

जंगल में लगी आग की जानकारी के स्रोत

Google Maps, जंगलों में लगी आग की जानकारी देने वाली लेयर के लिए, कई स्रोतों से डेटा इकट्ठा करता है.

  • Google SOS Alerts: SOS Alerts का लक्ष्य, किसी भी आपदा के दौरान आपातकालीन जानकारी को ज़्यादा आसानी से उपलब्ध कराना है. हम वेब, सोशल मीडिया, और Google प्रॉडक्ट से काम का और भरोसेमंद कॉन्टेंट एक साथ लाते हैं. इसके बाद, हम Search और Maps जैसे Google प्रॉडक्ट पर उस जानकारी को हाइलाइट करते हैं. SOS alerts के बारे में ज़्यादा जानें.
  • Google की सार्वजनिक चेतावनियां: Google की सार्वजनिक चेतावनियों की मदद से, आपको सीधे दुनिया भर के सरकारी संस्थाओं की ओर से दी जाने वाली सुरक्षा से जुड़ी भरोसेमंद जानकारी का ऐक्सेस मिलता है. सार्वजनिक चेतावनियों के लिए कॉन्टेंट कौन उपलब्ध कराता है, इसके बारे में ज़्यादा जानें.
  • नैशनल इंटरएजेंसी फ़ायर सेंटर (एनआईएफ़सी): इस लेयर में, आग की कई घटनाओं की जानकारी एनआईएफ़सी की ओर से वाइल्डलैंड फ़ायर इंटरएजेंसी जियोस्पेशियल सर्विस (डब्ल्यूएफ़आईजीएस) के ज़रिए दी जाती है. आग की इन घटनाओं को मैप पर एक पॉइंट की मदद से दिखाया जाता है. इस पॉइंट से, रिपोर्ट की गई आग लगने की मूल जगह दिखती है. इनमें से आग की कुछ घटनाओं पर “जान-बूझकर लगाई गई आग” लेबल लगा हो सकता है. ऐसा जंगल को बचाने और प्राकृतिक तरीके से आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए किया जाता है. पांच एकड़ से कम इलाके में लगी आग की घटना की जानकारी नहीं दिखाई जाती है.

आग की कुछ घटनाओं के लिए, आपको लाल रंग की आउटलाइन दिखेगी. यह आग लगने से प्रभावित होने वाले अनुमानित इलाके की जानकारी देता है. बाउंड्री मैप के बारे में ज़्यादा जानें.

Google यहां से भी डेटा इकट्ठा करता है:

  • नैशनल ओशिऐनिक एंड एट्मॉस्फ़ियरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए)
  • नैशनल मेटेओरोलॉजिकल सैटलाइट सेंटर (एनएमएससी)
  • जापान मेटेओरोलॉजिकल एजेंसी (जेएमए)

Google Maps पर, जंगल में लगी आग की जानकारी सटीक नहीं होती है. Maps पर आग की आउटलाइन और आग की वास्तविक जगह में कुछ किलोमीटर का अंतर हो सकता है. असल हालात की जानकारी पाने के लिए, आधिकारिक स्रोत देखें.

आग की चेतावनियां देने के लिए हम कौनसा डेटा इस्तेमाल करते हैं?

आग की चेतावनियां देने के लिए, हम डीप लर्निंग मॉडल लागू करते हैं. इसमें हम सैटलाइट से ली गई रीयल-टाइम इमेज से आग की सीमा को ट्रैक करते हैं. यह मॉडल, तीसरे पक्ष के सैटलाइट से मिलने वाली अच्छी क्वालिटी की तस्वीरों के बेहतरीन फ़्यूज़न पर काम करता है. तीसरे पक्ष के सैटलाइट में ये शामिल हैं:

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
943055506529094797
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false