'स्ट्रीट व्यू' के प्रकाशन से जुड़ी समस्याओं को सुलझाना

स्ट्रीट-लेवल की फ़ोटो को पब्लिश करते समय आपको सामान्य गड़बड़ी के कुछ मैसेज मिल सकते हैं. यहां इन गड़बड़ियों को ठीक करने का तरीका बताया गया है.

प्रकाशन नहीं हो सका

अगर कोई फ़ाइल बिना किसी खास वजह के प्रकाशित नहीं हो पाती, तो फ़ाइल को फिर से सबमिट करें. प्रकाशन से जुड़ी दूसरी समस्याओं में शामिल हैं:

  • इमेज का रिज़ॉल्यूशन बहुत कम है: इमेज का साइज़ ज़रूरी शर्तों को पूरा नहीं करता. अपने कैमरे के मेन्यू से बेहतर रिज़ॉल्यूशन चुनकर, फिर से इमेज कैप्चर करें.
  • फ़ाइल पहले ही प्रकाशित की जा चुकी है: फ़ाइल को फिर से अपलोड करने की कोशिश करने से पहले, यह पक्का कर लें कि आपने अपलोड की गई पिछली फ़ाइल मिटा दी हो.
  • जीपीएस पॉइंट गलत है: जीपीएस मेटाडेटा गलत है या पूरा नहीं है. पक्का करें कि आपका जीपीएस सिग्नल अच्छा हो. उसके बाद, आप फिर से इमेज कैप्चर करें.
  • जगह की जानकारी प्रोसेस नहीं की जा सकी: 'स्ट्रीट व्यू' को फिर से कैप्चर करें.
  • फ़ाइल में गड़बड़ी है: फ़ाइल को फिर से अपलोड करें. अगर यह फिर प्रकाशित नहीं हो पाता है, तो 'स्ट्रीट व्यू' को फिर से कैप्चर करें.
  • सिस्टम में गड़बड़ी हुई: फ़ाइल को फिर से अपलोड करें.
ज़रूरी जानकारी: हमने Street View की तस्वीरों को पहले से बेहतर करने और उन्हें ज़्यादा भरोसेमंद बनाने के लिए, इन्हें प्रोसेस करने के सिस्टम में कुछ बदलाव किए हैं. अगर आपको Street View के लिए 360 डिग्री वाला वीडियो पब्लिश करने में समस्या आ रही है, तो पक्का करें कि आपने तस्वीरों के संग्रह के लिए, नीचे दिए गए सबसे सही तरीके अपनाए हों. Street View के लिए 360 डिग्री वाला वीडियो कैप्चर करने के सबसे सही तरीकों के बारे में ज़्यादा जानें.

तस्वीरों के संग्रह को हटा दिया गया

अगर तस्वीरों का यह संग्रह Maps का इस्तेमाल करने वाले के योगदान से जुड़ी कॉन्टेंट की नीति का पालन नहीं करता है, तो इसे हटाया जा सकता है. पक्का करें कि आपका कॉन्टेंट दिशा-निर्देशों के मुताबिक हो और फ़ाइल को फिर से प्रकाशित करें. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7544211972050453278
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false