ऐसी जगहें ढूंढना जहां व्हीलचेयर लाने और ले जाने की सुविधा हो

Google Maps पर खोज के नतीजों में ऐसी जगहें फ़िल्टर करने के लिए जहां व्हीलचेयर लाने और ले जाने की सुविधा हो, आपको सुलभता सेटिंग में बदलाव करना होगा. Google Maps पर, 'व्हीलचेयर लाने और ले जाने की सुविधा' में दिखाया जाएगा कि व्हीलचेयर का इस्तेमाल करने वालों के लिए, किसी कारोबार के दरवाज़े, शौचालय, बैठने की जगह, पार्किंग, और लिफ़्ट का इस्तेमाल करने की सुविधा है या नहीं.

ऐसी जगहें ढूंढना जहां व्हीलचेयर लाने और ले जाने की सुविधा हो

ज़रूरी जानकारी: Google Maps पर, व्हीलचेयर लाने और ले जाने की सुविधा दिखाने वाली जगहों का विकल्प, सिर्फ़ कुछ ही देशों में है.

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल इसके बाद सेटिंग Settings इसके बाद सुलभता सेटिंग पर टैप करें.
  3. व्हीलचेयर लाने और ले जाने की सुविधा वाली जगहें दिखाने की सुविधा चालू करें.

खोज के नतीजों में जिन जगहों पर व्हीलचेयर लाने और ले जाने की सुविधा होगी उन पर व्हीलचेयर का आइकॉन Wheelchair accessible दिखेगा. अपनी पसंद की जगह चुनने के बाद, आपको उस जगह पर व्हीलचेयर लाने और ले जाने की सुविधा की खास जानकारी मिलेगी.

किसी कारोबार की 'व्हीलचेयर लाने और ले जाने की सुविधा' की जानकारी में बदलाव करना

अगर किसी जगह पर व्हीलचेयर लाने और ले जाने की सुविधा के बारे में गलत जानकारी है, तो आप सही सुझाव दे सकते हैं:

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. जिस कारोबार की जानकारी में आप बदलाव करना चाहते हैं उसकी प्रोफ़ाइल खोजें.
  3. इसके बारे में इसके बाद इस जगह के बारे में बताएं पर टैप करें.
  4. किसी विशेषता पर टैप करके उसमें बदलाव करें.
  5. जब बदलाव पूरा हो जाए, तो भेजें भेजें पर टैप करें.

व्हीलचेयर लाने और ले जाने की सुविधा के बारे में समझना

किसी कारोबार की विशेषता में 'व्हीलचेयर लाने और ले जाने की सुविधा' से जुड़ी जानकारी में बदलाव किया जा सकता है. इसके बारे में ज़्यादा जानकारी नीचे दी गई है:

कारोबार के अंदर व्हीलचेयर लाने और ले जाने की सुविधा

अगर कारोबार के अंदर जाने का रास्ता करीब तीन फ़ुट चौड़ा है और वहां सीढ़ियां नहीं हैं, तो यह विशेषता जोड़ें. तीन फ़ुट (एक मीटर) चौड़ी जगह में, दो लोग आराम से अगल-बगल खड़े हो सकते हैं. अगर अंदर जाने के रास्ते पर एक से ज़्यादा सीढ़ियां हैं, तो वहां एक स्थायी रैंप होना चाहिए. स्थायी रैंप न होने पर कम से कम एक ऐसा रैंप होना चाहिए जिसे ज़रूरत पड़ने पर इस्तेमाल में लाया जा सके. अगर कारोबार के अंदर जाने के लिए घूमने वाला दरवाज़ा लगा है, तो इस विशेषता पर "नहीं है" के तौर पर निशान लगाया जाना चाहिए.

शौचालय में व्हीलचेयर लाने और ले जाने की सुविधा

अगर शौचालय के अंदर जाने का रास्ता कम से कम एक मीटर चौड़ा है और वहां सीढ़ियां नहीं हैं, तो इस विशेषता को जोड़ें. अगर व्हीलचेयर इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को स्टॉल (शौचालय की सीट वाली जगह) का इस्तेमाल करना है, तो स्टॉल के अंदर जाने का रास्ता भी एक मीटर चौड़ा होना चाहिए. याद रहे, एक मीटर चौड़ी जगह में दो लोग आराम से अगल-बगल खड़े हो सकते हैं.

बैठने की जगह पर व्हीलचेयर लाने और ले जाने की सुविधा

अगर कारोबार की मुख्य जगह पर बिना सीढ़ियों के जा सकते हैं, तो इस विशेषता को जोड़ें. वहां इतनी जगह होनी चाहिए कि व्हीलचेयर पर बैठा व्यक्ति, किसी टेबल पर जाकर बैठ सके. अगर सभी टेबल ऊंची हैं (उदाहरण के लिए, टेबल का इस्तेमाल खड़े होकर करना पडे़), तो कारोबार को व्हीलचेयर का इस्तेमाल करने वालों के लिए अच्छा नहीं माना जाएगा.

पार्किंग में व्हीलचेयर लाने और ले जाने की सुविधा

अगर पार्किंग में किसी जगह पर ऐसा निशान है जिससे पता चलता है कि यह जगह खास तौर पर व्हीलचेयर इस्तेमाल करने वालों के लिए है, तो इस विशेषता को जोड़ें. इन जगहों को अक्सर ज़मीन पर खास तरह की पेंटिंग करके या पोस्टर वगैरह से दिखाया जाता है. ये निशान, देश और इलाके के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं.

लिफ़्ट में व्हीलचेयर लाने और ले जाने की सुविधा

अगर किसी बहुमंज़िला इमारत की लिफ़्ट में व्हीलचेयर लाने और ले जाने की सुविधा है, तो यह विशेषता जोड़ें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4857702757551245047
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false