आपकी कार में इंटिग्रेट किए गए Google Maps में, ड्राइवर की सुरक्षा में मदद करने वाली सुविधाएं

ज़रूरी जानकारी:  यह लेख सिर्फ़ आपकी कार के हिसाब से डेवलप किए गए Google Maps के लिए है. सुविधा का होना या काम करना, आपकी कार बनाने वाली कंपनी या इलाके और डेटा प्लान पर निर्भर करता है.

आपकी कार में Google Maps के अलावा, ड्राइवर की सुरक्षा में मदद करने के लिए बनी सुविधाएं हो सकती हैं. स्टीयरिंग व्हील पर दिए वाहन के कंट्रोल या सूचना और मनोरंजन की सुविधा देने वाले डिवाइस से इन सुविधाओं को बंद या चालू किया जा सकता है. कार की तकनीक के इंटिग्रेशन, जैसे कि बाहरी कैमरा, कार चलाने में मदद करने के लिए बनी सुविधाएं जैसी और भी चीज़ों पर ये खास सुविधाएं निर्भर करती हैं. आपकी कार में क्या-क्या सुविधाएं हो सकती हैं, इस बारे में जानने के लिए ड्राइवर मैन्युअल पढ़ें या अपनी कार के डैशबोर्ड पर लगी स्क्रीन को एक्सप्लोर करें.

सलाह: यह सुविधा सभी भाषाओं और देशों/इलाकों में उपलब्ध नहीं है. दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर Assistant का इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

रफ़्तार की मौजूदा कानूनी सीमा की जानकारी

वाहन में लगे बाहरी कैमरे और Maps से मिली रफ़्तार सीमा की जानकारी के आधार पर, आपकी कार यह बता सकती है कि कार की मौजूदा कानूनी रफ़्तार सीमा कितनी है. जिस इलाके में रफ़्तार की सीमा के संकेत साफ़ तौर पर नहीं दिखते, वहां कार की रफ़्तार की सीमा का सुझाव देने के लिए, Maps की जानकारी का इस्तेमाल किया जा सकता है.
मौसम, समय, सीज़न या दूसरी स्थितियों की वजह से, रफ़्तार की कानूनी सीमा अलग-अलग हो सकती है. मौसम की मौजूदा स्थिति जैसी Maps से ली गई जानकारी, यह तय करने में इस्तेमाल की जा सकती है कि स्थिति के मुताबिक रफ़्तार की सीमा लागू होगी या नहीं.

आने वाले इलाके के लिए, वाहन की कानूनी रफ़्तार सीमा की जानकारी

आप अपनी कार से जिस जगह की यात्रा करने वाले हैं उसके आधार पर आपकी कार, रफ़्तार की लागू होने वाली कानूनी सीमा के बारे में बता सकती है. अगर आपने Google Maps में कोई मंज़िल सेट की है, तो उस जानकारी का इस्तेमाल किया जाएगा. अगर आपने कोई मंज़िल सेट नहीं की है, तो Google Maps, कार के सिस्टम को ठीक वैसे ही रास्ते का सुझाव दे सकता है, ताकि आने वाले इलाके में लागू रफ़्तार की कानूनी सीमा का अनुमान लगाया जा सके.

एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल

अपने-आप रफ़्तार बढ़ाने और आगे चल रहे किसी भी वाहन से सुरक्षित दूरी को बनाए रखने के लिए ब्रेक लगाने की सुविधाएं आपकी कार में हो सकती हैं. सड़क खाली दिखने पर ड्राइवर, वाहन की रफ़्तार में बदलाव कर सकता है. साथ ही, अनुमान के मुताबिक वाहन की रफ़्तार और रफ़्तार की कानूनी सीमा में भी बदलाव कर सकता है. Google Maps, इस सुविधा की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम को जानकारी दे सकता है.

ऑफ़लाइन मैप और गाड़ी में मैप इस्तेमाल करने की सुविधा (वीएमएस)

Google Maps, गाड़ी में मैप इस्तेमाल करने की सुविधा का इस्तेमाल करके आपकी कार को डेटा देता है. इस डेटा का इस्तेमाल आपकी कार में ड्राइवर की सुरक्षा से जुड़ी सुविधाओं के इस्तेमाल में मदद करने, जैसे कि वाहन की रफ़्तार सीमा की जानकारी देने और एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल (आगे चल रही गाड़ी के मुताबिक, अपने-आप स्पीड कंट्रोल करने की सुविधा) के लिए किया जाता है. ये सुविधाएंं, विशेष रूप से इंटरनेट कनेक्शन के बिना या खराब कनेक्टिविटी वाले इलाके में ऑफ़लाइन मैप डेटा पर निर्भर करती हैं.
ऑफ़लाइन मैप डेटा हमेशा उपलब्ध रहे, यह पक्का करने के लिए निजता केंद्र में “अपने-आप डाउनलोड करें” विकल्प को चालू करें. अगर आप ऑफ़लाइन मैप अपने-आप डाउनलोड करने का विकल्प चुनते हैं, तो आपकी कार अपनी जगह की जानकारी और पहले से डाउनलोड किए गए ऑफ़लाइन मैप जैसी जानकारी Google सर्वर से शेयर कर सकती है.
अगर आप ऑफ़लाइन मैप को मैन्युअल तरीके से डाउनलोड करने का विकल्प चुनते हैं और जिस इलाके में आप कार चला रहे हैं उस इलाके का ऑफ़लाइन मैप डाउनलोड नहीं करते हैं, तो हो सकता है कि आपकी कार की सुरक्षा की कुछ सुविधाएं काम न करें.
सलाह:  पहले से डाउनलोड किए गए मैप उपलब्ध होंगे, लेकिन वे अपने-आप अपडेट नहीं होंगे. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14006609643360198432
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false