आपके इलेक्ट्रिक वाहन में इंटिग्रेट किए गए Google Maps की सुविधाओं का इस्तेमाल करना

ज़रूरी जानकारी:  यह लेख सिर्फ़ आपकी कार के हिसाब से डेवलप किए गए Google Maps के लिए है. सुविधा का होना या काम करना, आपकी कार बनाने वाली कंपनी या इलाके और डेटा प्लान पर निर्भर करता है.

आप Google Maps पर अपने इलेक्ट्रिक वाहन के लिए उपयोगी जानकारी पा सकते हैं. आप अपनी कार के पहुंचने पर उसका बैटरी लेवल देख सकते हैं, ज़रूरी बैटरी अलर्ट पा सकते हैं और साथ काम करने वाले चार्जिंग स्टेशन ढूंढ सकते हैं.

सलाह: यह सुविधा सभी भाषाओं और देशों/इलाकों में उपलब्ध नहीं है.

पहुंचने पर बची बैटरी

जब आप Maps पर किसी जगह की खोज करते हैं, तो आपको अपनी कार की अनुमानित बैटरी पहुंचने पर बची बैटरी दिखाई देगी. नेविगेशन शुरू होने के बाद, आपके चलते-फिरते होने पर आपकी बैटरी लगातार अपडेट हो जाएगी.

चार्जिंग से जुड़ी सेवा

किसी मंज़िल की ओर नेविगेट करते समय:

  • अगर आप कार को चार्ज किए बिना मंज़िल तक नहीं पहुंच पाएंगे और आपको चार्जिंग के लिए सिर्फ़ एक बार रुकने की ज़रूरत है, तो आपको अपने रास्ते में आने वाले किसी एक चार्जिंग स्टेशन को चुनने के लिए कहा जाएगा. 
  • अगर आप कार को चार्ज किए बिना मंज़िल तक नहीं पहुंच पाएंगे और चार्जिंग के लिए आपको एक से ज़्यादा बार रुकने की ज़रूरत है, तो रास्ते में आने वाले सभी चार्जिंग स्टेशन अपने-आप जोड़ दिए जाएंगे. कार को चार्ज करने में लगने वाला समय, यात्रा के कुल समय में शामिल होगा.

रास्ते में आने वाले किसी चार्जिंग स्टेशन को जोड़ने के लिए:

  1. चार्जिंग स्टॉप जोड़ें पर टैप करें.
  2. किसी चार्जिंग स्टेशन को चुनें.

चार्जिंग स्टेशन के मौजूद न होने या उसकी जानकारी गलत होने पर, अपने मोबाइल डिवाइस से हमें शिकायत भेजें.

चार्जिंग स्टेशन खोजें

आप नीचे दी गई जानकारी डालकर, Maps पर अपनी कार के साथ काम करने वाले प्लग खोज सकते हैं. साथ ही, आप यह भी चुन सकते हैं कि नतीजों में क्या दिखे:

  • चार्जर के टाइप
  • पेमेंट नेटवर्क
  • चार्जिंग में लगने वाला समय

अपने रास्ते में चार्जिंग स्टेशन जोड़ने का तरीका जानें नेविगेशन शुरू करने से पहले या रास्ते में नेविगेशन के दौरान.

अगर आप रास्ते में चार्जिंग स्टेशन जोड़ते हैं, तो आपको सुझाया गया कम से कम चार्जिंग समय मिलेगा. चार्जिंग में लगने वाला समय इन बातों पर निर्भर करता है: 1. चार्जिंग स्टेशन पर पहुंचने के समय, कार में बैटरी कितनी है 2. कार की चार्जिंग स्पीड कितनी है 3. स्टेशन की चार्जिंग स्पीड कितनी है.

सलाह: पावर आउटपुट जैसी ज़्यादा जानकारी के लिए चार्जिंग स्टेशन पर टैप करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17630718160190389405
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false