आपकी कार में इंटिग्रेट किए गए Google Maps का ऑफ़लाइन इस्तेमाल करना

कार में इंटरनेट कनेक्शन खराब होने पर, सही नेविगेशन और सुरक्षा सुविधाओं के लिए, ऑफ़लाइन मैप का इस्तेमाल किया जा सकता है.

ऑफ़लाइन मैप, आपकी मौजूदा जगह की जानकारी और यात्रा के पैटर्न के आधार पर, अपने-आप डाउनलोड और अपडेट हो सकते हैं.

ज़रूरी जानकारी

  • यह लेख सिर्फ़ आपकी कार के हिसाब से डेवलप किए गए Google Maps के लिए है. सुविधा का होना या काम करना, आपकी कार बनाने वाली कंपनी या इलाके और डेटा प्लान पर निर्भर करता है. अपनी कार के लिए, Google Maps का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.
  • यह सुविधा सभी भाषाओं और देशों/इलाकों में उपलब्ध नहीं है. अगर आपकी कार ऑफ़लाइन मैप के दायरे से बाहर चली जाती है, तो हम आपको सूचित करेंगे.

Google Maps को अपने ऑफ़लाइन मैप मैनेज करने दें

Google Maps, कारों में ड्राइवर की मदद करने वाली सुरक्षा सुविधाओं को सपोर्ट करने के लिए, वीएमएस (गाड़ी में मैप इस्तेमाल करने की सुविधा) के ज़रिए डेटा देता है. इन सुविधाओं में सड़क के चिह्नों का इंटिग्रेशन और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल (आगे चल रही गाड़ी के मुताबिक स्पीड अपने-आप कंट्रोल होने की सुविधा) शामिल है. ये सुरक्षा सुविधाएं ऑफ़लाइन मैप डेटा पर निर्भर करती हैं. यह पक्का करने के लिए कि मैप डेटा हमेशा उपलब्ध रहे, निजता केंद्र में "अपने-आप डाउनलोड" की सुविधा चालू करें.

निजता केंद्र में, अपने-आप डाउनलोड होने की सुविधा चालू करना

अपने-आप डाउनलोड चालू करने के लिए:

  1. Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. सबसे नीचे, सेटिंग Settings पर टैप करें.
  3. निजता केंद्र इसके बाद ऑफ़लाइन मैप पर टैप करें.
  4. ऑफ़लाइन मैप अपने-आप डाउनलोड करें का विकल्प चुनें.
  5. पक्का करें कि आपका इंटरनेट कनेक्शन काम कर रहा हो और ऑफ़लाइन मैप डाउनलोड होने तक इंतज़ार करें.
अहम जानकारी: अगर आप अपने-आप डाउनलोड होने की सुविधा बंद कर देते हैं, तो पहले से डाउनलोड किए गए मैप सेव रहेंगे, लेकिन कोई नया मैप अपने-आप डाउनलोड नहीं होगा.

ऑफ़लाइन मैप को मैनेज करना

आपकी कार में, "ऑफ़लाइन मैप" के अंदर यह ऑफ़लाइन मैप दिखेंगे.

  1. अगर आपने पहले से ही अपने-आप डाउनलोड की सुविधा चालू कर रखी है, तो आपकी कार की गतिविधियों के आधार पर अपने-आप डाउनलोड हुए मैप दिखाई देंगे.
  2. ज़रूरी नहीं: अगर आपने साइन इन किया हुआ है, तो घर और दफ़्तर के मैप.
  3. ज़रूरी नहीं: मैन्युअल तरीके से डाउनलोड किए गए मैप.

ध्यान दें: घर और काम करने की जगह के मैप, आपके घर और काम करने की जगह के पते या आपके Google खाते की जगह की जानकारी के इतिहास के हिसाब से होते हैं.

ऑफ़लाइन मैप को डाउनलोड करना
सिर्फ़ डेटा प्लान की मदद से ही ऑफ़लाइन मैप डाउनलोड किए जा सकते हैं.

ऑफ़लाइन मैप डाउनलोड करने के लिए:

  1. Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. सबसे नीचे, सेटिंग Settings इसके बाद ऑफ़लाइन मैप पर टैप करें.
  3. अपना खुद का मैप चुनें मैप में अपना इलाका चुनें पर टैप करें.
  4. जिस जगह का मैप डाउनलोड करना है उसके हिसाब से मैप को एडजस्ट करें.
  5. डाउनलोड करें डाउनलोड करें पर टैप करें
ऑफ़लाइन मैप का नाम बदलना
  1. Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. सबसे नीचे, सेटिंग Settings इसके बाद ऑफ़लाइन मैप पर टैप करें.
  3. बदलाव करने के लिए मैप को चुनें, फिर बदलाव करें पर टैप करें.
ऑफ़लाइन मैप को अपडेट करना
  1. Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. सबसे नीचे, सेटिंग Settings इसके बाद ऑफ़लाइन मैप पर टैप करें.
  3. बदलाव करने के लिए कोई मैप चुनें. इसके बाद, अपडेट करें अपडेट करें पर टैप करें.
ऑफ़लाइन मैप हटाना
  1. Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. सबसे नीचे, सेटिंग Settings इसके बाद ऑफ़लाइन मैप पर टैप करें.
  3. बदलाव करने के लिए कोई मैप चुनें. इसके बाद, मिटाएं मिटाएं पर टैप करें
सलाह: अगर आप अपने-आप-डाउनलोड होने की सुविधा चालू होने के दौरान अपने-आप डाउनलोड किए गए मैप को मिटाते हैं, तो मिटाए गए मैप को बदलने के लिए आपकी वर्तमान जगह के आस-पास के इलाके का मैप अपने-आप डाउनलोड हो जाएगा.

मिलते-जुलते संसाधन

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1224151951517524383
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false