Google Maps पर किसी प्रोफ़ाइल को फ़ॉलो करना

Maps पर खास योगदान देने वाले व्यक्ति और पुष्टि किए गए खातों को ढूंढा जा सकता है और उन्हें फ़ॉलो किया जा सकता है.

ज़रूरी जानकारी: अगर आपकी प्रोफ़ाइल 'प्रतिबंधित' पर सेट नहीं है, तो Google Maps के अन्य उपयोगकर्ता यह देख सकते हैं कि आपने किन लोगों को फ़ॉलो किया है और आपको किसने फ़ॉलो किया है. अगर आपकी प्रोफ़ाइल 'प्रतिबंधित' पर सेट है, तो आपको फ़ॉलो करने वाले लोग ही यह देख पाएंगे कि आपने किन लोगों को फ़ॉलो किया है और आपको किसने फ़ॉलो किया है.

Maps में योगदान देने वाले या पुष्टि किए गए खाते को फ़ॉलो करना

  1. iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. अपडेट अपडेट इसके बाद फ़ॉलो किया जा रहा है पर टैप करें.
  3. नीचे स्क्रोल करके, उस कार्ड पर जाएं जिस पर लोगों को फ़ॉलो करने के सुझाव दिखते हैं. फ़ॉलो करें पर टैप करें.

सलाह: Maps पर योगदान देने वाले व्यक्ति को कई तरीकों से फ़ॉलो किया जा सकता है. जैसे, 'एक्सप्लोर करें' टैब पर, उनकी पोस्ट में फ़ॉलो करें पर टैप करके ऐसा किया जा सकता है.

जब आप Maps पर योगदान देने वाले या पुष्टि किए गए खाते को फ़ॉलो करना शुरू करते हैं, तो आपको "आप जिन्हें फ़ॉलो करते हैं" टैब में उनसे जुड़ी समीक्षाएं, रेटिंग, और फ़ोटो दिखती हैं. साथ ही, आपको Google Maps पर उनके सार्वजनिक योगदान भी दिखने लगते हैं. आप ज़्यादा से ज़्यादा 10,000 खातों या योगदान देने वाले लोगों को फ़ॉलो कर सकते हैं.

मिलने वाले सुझावों में बदलाव करना

इलाके की प्राथमिकताओं और सुझाए गए संपर्कों के आधार पर, कैरसेल में आपको लोगों का सुझाव दिया जाता है. संपर्क के तौर पर किसे सेव किया जाता है और किसका सुझाव दिया जाता है, इसमें बदलाव करने का तरीका जानें.

किसी दूसरे इलाके के सुझाव पाने के लिए, इलाके की प्राथमिकताएं अपडेट करें:

  1. iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. सबसे नीचे, अपडेट अपडेट पर टैप करें.
  3. नीचे की ओर स्क्रोल करके, सुझावों वाले कार्ड पर जाएं. इसके बाद, ज़्यादा और इसके बाद इलाके मैनेज करें पर टैप करें.
    सलाह: आपके पास, पसंद और नापसंद वाले इलाकों की सूची बनाने का विकल्प होता है.
  4. कोई विकल्प चुनें:
    • इस सूची से किसी इलाके को हटाने के लिए, हटाएं हटाना पर टैप करें.
    • नया इलाका जोड़ने के लिए, इलाका जोड़ें पर टैप करें और मैप को मूव करें.
    • इलाका चुनें पर टैप करें.

अहम जानकारी: हम आपको जान-पहचान के उन लोगों का सुझाव देते हैं जिनसे आपने Gmail और Photos जैसी Google की सेवाओं पर इंटरैक्शन किया है. सुझाए गए संपर्कों के बारे में ज़्यादा जानें.

अन्य लोगों को आपका सुझाव मिले या नहीं, यह तय करने का तरीका

हम इंटरैक्शन के हिसाब से भी 'सुझाव के कैरसेल' में लोगों के सुझाव भेजते हैं. आपको कौन फ़ॉलो कर पाए और किन लोगों को आपका सुझाव मिले, यह सीमित करने के लिए अपनी प्रोफ़ाइल दिखने की सेटिंग बदलें. अगर आपने अपनी प्रोफ़ाइल 'प्रतिबंधित' पर सेट की है, तो प्रोफ़ाइल अन्य लोगों को नहीं सुझाई जाएगी. साथ ही, कोई भी व्यक्ति यह नहीं देख पाएगा कि आपने किसे फ़ॉलो किया है. अपनी प्रोफ़ाइल दिखने की सेटिंग बदलने का तरीका जानें.

उन लोगों से जुड़े अपडेट पाना जिन्हें आपने फ़ॉलो किया है

  1. Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, अपडेट पर टैप करें.

ज़रूरी जानकारी: "फ़ॉलो किया जा रहा है" टैब पर पहले से ही 'चुने गए' का निशान होगा. साथ ही, आपको उन लोगों के अपडेट दिखेंगे जिन्हें फ़ॉलो किया जा रहा है.

अहम जानकारी: अगर हमें पता चलता है कि कॉन्टेंट हमारी नीतियों या लागू होने वाले कानूनों का उल्लंघन करता है, तो Google उसे हटा सकता है. दूसरी कंपनियों से होने वाले पेमेंट का असर, आपको मिलने वाले सुझावों पर नहीं होता है. Google Maps में, जिस कॉन्टेंट के लिए पैसे चुकाए गए हैं उस पर लेबल लगा होता है.

Google Maps में किसी प्रोफ़ाइल को अनफ़ॉलो करना

  1. iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर अकाउंट सर्कल इसके बाद आपकी प्रोफ़ाइल पर टैप करें.
  3. फ़ॉलो किया जा रहा है पर टैप करें.
  4. जिस प्रोफ़ाइल को अनफ़ॉलो करना है उसके बगल में, फ़ॉलो किया जा रहा है पर टैप करें.

Google Maps में किसी कारोबार को अनफ़ॉलो करना

  1. iPhone या iPad पर Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. सेव की गई जगह जगह सेव करना पर टैप करें. 
  3. सबसे नीचे की ओर, जिन्हें आप फ़ॉलो करते हैं पर टैप करें. आप जिन जगहों को फ़ॉलो करते हैं उनकी पूरी सूची आपको दिखेगी.
  4. सूची में उस जगह के नाम पर टैप करें जिसे आप अनफ़ॉलो करना चाहते हैं. इसके बाद, बॉक्स पर से 'सही का निशान' हटाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13060480687710975406
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false