अहम जानकारी: Google Maps पर समीक्षाएं, फ़ोटो, और रेटिंग सार्वजनिक हैं. आप Maps पर निजी तौर पर समीक्षाएं, फ़ोटो या रेटिंग पोस्ट नहीं कर सकते. जगहों की समीक्षा करने और उन्हें रेटिंग देने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
योगदान के बारे में जानकारी
कोई भी व्यक्ति आपकी प्रोफ़ाइल पर जाकर आपके सार्वजनिक योगदान देख सकता है.
Maps पर यह जानकारी सभी को दिखती है:
- नाम, फ़ोटो, और आपका परिचय
- समीक्षाएं, फ़ोटो, प्रकाशित सूचियां, और रेटिंग जिन्हें आपने Maps में जोड़ा है
- आपके योगदानों पर मिली पसंद और व्यू
- लोकल गाइड लेवल, पॉइंट, बैज, और योगदान
सलाह: आपके सार्वजनिक योगदान आपकी प्रोफ़ाइल पर अपने आप मिलेंगे. आप किसी भी समय अपनी प्रोफ़ाइल की सेटिंग बदल सकते हैं.
आपके पास यह विकल्प होता है कि आप प्रोफ़ाइल सेटिंग में बदलाव करके, Google Maps पर पब्लिश हो चुकी पोस्ट और योगदान पर रोक लगा सकें, ताकि वे दूसरे लोगों को न दिखें. योगदान पर रोक लगाने के बाद, आपको नए फ़ॉलोअर को अनुमति देनी होगी, ताकि वे आपकी सार्वजनिक प्रोफ़ाइल पर पोस्ट की गई समीक्षाएं, फ़ोटो, और अन्य कॉन्टेंट देख सकें.
प्रोफ़ाइल दिखने की सेटिंग अपडेट करना
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
- सेटिंग निजी कॉन्टेंट प्रोफ़ाइल की निजता पर टैप करें
- अपनी प्रोफ़ाइल दूसरों को दिखने से रोकने के लिए, इस स्विच बटन का इस्तेमाल करें.