रास्ते के स्टॉप पता करने के लिए CarPlay इस्तेमाल करना

अपने रास्ते में स्टॉप खोजने और जोड़ने के लिए, Apple CarPlay पर Google Maps इस्तेमाल करें. इससे आपको अपने स्टॉप के बारे में जानकारी मिल सकती है. जैसे, पेट्रोल की कीमत और रास्ता बदलने पर यात्रा में लगने वाला समय.

आपके पास होना चाहिए

CarPlay के ज़रिए नेविगेट करना

  1. CarPlay पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. सबसे ऊपर दिए गए बार में, मंज़िल जोड़ें पर टैप करें. 
  3. कोई मंज़िल चुनें. 
  4. शुरू करें पर टैप करें.

नेविगेशन के दौरान स्टॉप खोजना

  1. अगर आपको सबसे ऊपर वाला मेन्यू बार देखना है, तो नेविगेट करते समय, स्क्रीन पर कहीं भी टैप करें.
  2. स्टॉप जोड़ें पर टैप करें.
  3. कोई मंज़िल चुनें:
    • पेट्रोल पंप 
    • रेस्टोरेंट रेस्टोरेंट
    • किराने की दुकानें किराने की दुकान
    • कॉफ़ी शॉप 
    • खोजें खोजें:
      • कोई खास जगह खोजें: McDonald's.
      • किसी खास तरह की जगह खोजें: मेडिकल स्टोर.
        ज़रूरी जानकारी: आप जिस जगह मौजूद हैं उसके आधार पर ये कैटगरी बदल सकती हैं.
  4. खोज के नतीजों पर नेविगेट करने के लिए, पिछला  या अगला उसके बाद पर टैप करें.
    ज़रूरी जानकारी: खोज के नतीजे एक से ज़्यादा होने पर ही ये ऐरो दिखेंगे.
  5. स्टॉप जोड़ें पर टैप करें.

स्टॉप हटाना

  • CarPlay पर: सबसे ऊपर दाईं ओर, बाहर निकलें इसके बाद स्टॉप हटाएं पर टैप करें.
  • iPhone पर: जिस स्टॉप को हटाना है उसके बगल में दिए गए X पर टैप करें.
    ज़रूरी जानकारी: अगर आपको iPhone पर अपने रास्ते की जानकारी नहीं मिल रही है, तो अपने स्टॉप खोजने के लिए, होम बटन पर टैप करें.

बोलकर खोजने की सुविधा का इस्तेमाल करना

  1. अगर आपको सबसे ऊपर वाला मेन्यू बार देखना है, तो नेविगेट करते समय, स्क्रीन पर कहीं भी टैप करें.
  2. स्टॉप जोड़ें इसके बाद माइक्रोफ़ोन Voice search पर टैप करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17095163781130731905
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false