Google Maps को गुप्त मोड में इस्तेमाल करें

अब आप Google Maps पर अपनी निजता को कई तरीकों से नियंत्रित कर सकते हैं. जब आप खोजी जाने वाली जगहों या नेविगेट करने वाली जगहों जैसी जानकारी को Google खाते में सेव नहीं करना चाहें, तब गुप्त मोड का इस्तेमाल करें. 

ज़रूरी बात: गुप्त मोड चालू होने पर Maps उस डिवाइस पर ये काम नहीं करेगा:

  • आपके खाते में खोज या ब्राउज़ करने का इतिहास सेव नहीं करेगा और न ही सूचनाएं भेजेगा.
  • जगह की जानकारी का इतिहास या अगर आपने कोई जगह शेयर की है, तो वह अपडेट नहीं करेगा.
  • Maps को आपके मनमुताबिक बनाने के लिए आपकी गतिविधि का इस्तेमाल नहीं करेगा.

Maps में गुप्त मोड चालू करने से इस बात पर कोई असर नहीं पड़ता कि इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनियां, दूसरे ऐप्लिकेशन, बोलकर खोजने की सुविधा, और दूसरी Google सेवाएं आपकी गतिविधि कैसे इस्तेमाल या सेव करती हैं.

Google Maps के लिए गुप्त मोड चालू करना

  1. अपने iPhone या iPad पर Google Maps ऐप्लिकेशन Mapsखोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3.  गुप्त मोड चालू करें पर टैप करें.

Google Maps के लिए गुप्त मोड बंद करना

  1. अपने iPhone या iPad पर Google Maps ऐप्लिकेशन Mapsखोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. गुप्त मोड बंद करें पर टैप करें.
 

यहां कुछ सुविधाएं दी गई हैं जो गुप्त मोड में उपलब्ध नहीं हैं:

  • यात्रा
  • आप जिन्हें फ़ॉलो करते हैं
  • जगह की जानकारी का इतिहास
    • सलाह: जगह की जानकारी का इतिहास सिर्फ़ Maps के लिए ही नहीं, बल्कि आपके पूरे डिवाइस के लिए रोक दिया जाएगा.
  • जगह की जानकारी शेयर करना
  • सूचनाएं और मैसेज
  • खोज इतिहास
  • खोज पूरे होने के सुझाव
  • Google Maps योगदान
  • ऑफ़लाइन मैप
  • सेव की गई जगहें
  • मीडिया इंटिग्रेशन

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
iPhone और iPad Android
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13679529862182664479
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false